NASA में जॉब कैसे पाए – NASA में Scientist कैसे बने

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की NASA Me Job Kaise Paye और NASA में Scientist कैसे बने तथा NASA का Full Form क्या हैं और इसके साथ ही जानेंगे की इसकी Salary कितनी हैं और NASA की पूरी जानकारी क्या हैं

अगर आपको NASA मैं job करना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

NASA Me Jane Ke Liye Kya Karna Chahiye

आज कल सभी लोगो ने NASA का नाम तो सुना ही होगा, और हर किसी की इच्छा होगी की वह इसमें जॉब करे, पर हम नासा में जॉब कैसे पाए, क्या आपको पता है की आप इसमें जॉब कैसे ले सकते है, और क्या एसा हो सकता है की आप भी इसमें जॉब पा सकते है.

इसका जवाब है, हां. एसा हो सकता है, आप नासा में जॉब पा सकते है, पर कैसे? तो चलिए आज हम जानते है की आप NASA Me Job Kaise Paye, इसमें आपको वह सारी जानकारी प्राप्त होगी जो आपको नासा में जॉब के लिए चाहिए होती है.

इसके अलावा आप इसमें नासा के बारे में भी जानेंगे, इसमें आपको नासा के बारे में बताया गया है, और इसमें आपको साइंटिस्ट बनने के बारे में भी पूरी जानकारी दी हुए है, इससे आपको सही से समझ में आएगा की आप इसमें जॉब कैसे पाए.

NASA Me Job Kaise Paye
NASA Me Job Kaise Paye

NASA Kya Hai

NASA का मतलब (National Aeronautics and Space Administration ) है। नासा की शुरुआत 1 अक्टूबर 1958 को संयुक्त राज्य सरकार के एक हिस्से के रूप में हुई थी। नासा अमेरिकी विज्ञान और प्रौद्योगिकी का प्रभारी है जिसका हवाई जहाज या अंतरिक्ष से लेना-देना है।

NASA Kya Hota Hai

नासा एक एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन है, इसमें विमान जो की अंतरिक्ष में जाते है उनको बनानें का काम करता है, इसके साथ ही वह एलियन की खोज पर भी काम करता है, इसके अलावा भी उसके बहुत सारे काम है,

जैसे की वह अंतरीक्ष में जरुरी चीजो की खोज करता है, और वह किसी दुसरे गृह पर जीवन की सम्भावना की भी खोज करता है. और कुछ एसी भी जरूरतो की सामान की खीज करता है जिससे मानव जीवन को आसान बनाया जा सके.

NASA Ka Full Form in Hindi

NASA का फुल फॉर्म हिंदी में नैशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन होता है, अगर आप इसका हिंदी में मतलब जानना चाहते है तो इसका हिंदी में मतलब राष्ट्रीय वैमानिकी और अन्तरिक्ष प्रबंधन है.

NASA Ki Sthapna Kab Hui Thi

NASA की स्थापना 29 July 1958 को United States मैं हुई थी

NASA Me Kaise Jaye

योग्य आवेदकों के पास पहले विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग या गणित के क्षेत्र में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। उसी क्षेत्र में पीजी और कार्य अनुभव भी जरूरी है।

आपको पता होना चाहिए कि नासा ने पहले सभी तरह की पृष्ठभूमि वाले अंतरिक्ष यात्रियों को प्रशिक्षित किया है, जैसे कि मेडिकल डॉक्टर, पशु चिकित्सक, समुद्र विज्ञानी, और बहुत कुछ।

NASA Me Job Kaise Paye

अगर आप चाहते है की आप नासा में जॉब पाए तो आपको उसके लिए कुछ एलिजिबिलिटी की आवश्यकता होती है.

इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी 12th को पूरा करना पड़ता है वह भी साइंस के सब्जेक्ट के साथ, इसके साथ ही आपको इसमें अच्छे मार्क्स भी लाना जरुरी होता है.

12th के बाद अब आपको इसकी फील्ड साइंस एंड टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन करने की आवश्यकता होती है,

इन सब के अलावा आपके पास पोस्ट ग्रेजुएशन भी होना चाहिए, इसी के साथ आपको काम करने का भी थोडा बहुत एक्सपीरियंस होना चाहिए, यह एक प्लस पॉइंट होता है, इसमें जॉब पाने का.

इन सब के होने के बाद आप नासा की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है, अप्लाई करने के बाद आपको इसकी एग्जाम देना होता है, एग्जाम के बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.

यह सब कुछ सही होने के बाद वो आपको इसमें ट्रेनिंग पर रख लेते है, इसमें आपको नासा में काम कैसे करना है इसके बारे में सिखाते है, इसके बाद आपको आपकी पोस्ट दे दी जाती है, जिसके बाद आप भी इसमें काम कर सकते है.

यह भी पढ़े: RTO में जॉब कैसे पाए – RTO में Officer कैसे बने

NASA Ke Adhyaksh Kaun Hai

वर्तमान में NASA के अध्यक्ष बिल नेल्सन (Bill Nelson) हैं

NASA Me Scientist Kaise Bane

अगर आप नासा में साइंटिस्ट बनना चाहते है तो आपको इसके लिए पहले 12th की पढाई साइंस से करनी होगी, इसके बाद फिर आपको अपनी ग्रेजुएशन को पूरा करना होगा, ग्रेजुएशन आपको स्पेस साइंस से B-Tech या फिर Bsc. करना होगा,

इसने बाद ही आप इसमें जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है, इसके अलावा आपको इसमें जॉब पाने के लिए खूब मेहनत करने की आवश्यकता होती है, क्योंकि नासा की जॉब के लिए लाखो लोग अप्लाई करते है, और सिर्फ कुछ गिनती के लोगो को ही रखा जाता है.

इसलिए अगर आप चाहते है की आप इसमें जॉब पाए तो आपको इसके लिए शुरू से ही बहुत ज्यादा पढाई और साइंस के प्रति आगे रहना होगा, जिसके बाद ही आपकी सफलता रंग लाएगी और आप इसमें जॉब पा सकते है.

NASA Ki Tayari Kaise Kare

नासा में जाने के लिए आपको इसकी तैयारी करना बहुत जरुरी है, आ निचे दिए पॉइंट को पढ़ कर यह समझ सकते है की आप इसकी तैयारी कैसे कर सकते है.

नासा में जॉब पाने के लिए आपको क्लास 10th से ही इसकी मेहनत करने की आवश्यकता होती है. इसके लिए आपको साइंस का ही सब्जेक्ट लेना पड़ता है.

अब आपको इसके कुछ पुराने पेपर को भी हल करने की आवश्यकता होती है, जिससे की आपको पता लग सके की इसकी एग्जाम में कैसे प्रश्न पूछे जाते है, ताकि आप उनको हल कर सके.

NASA Ka Mukhyalay Kahan Hai

NASA का मुख्यालय Washington, D.C., United States मैं है

NASA Scientist Salary per Month

NASA के Scientist की Per Month Salary करिव 4,55,000 रुपए होती हैं

NASA Salary per Month

नासा में औसत वार्षिक वेतन INR 54.6 लाख है। वेतन का अनुमान नासा के विभिन्न कर्मचारियों से प्राप्त 22 नासा वेतन पर आधारित है।NASA मैं Per Month Salary करिव 4,55,000 रुपए होती हैं

तो यही कुछ फेक्टर थे जिनसे आपको नासा में जॉब पाने में आसानी हो सकती है, तो आज आपने जाना की आप NASA Me Job Kaise Paye, अगर आपको इससे जुड़े कुछ और प्रश्न पूछना है तो आप हमसे निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है,

अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसको लाइक और शेयर जरुर करे, जिससे आपके किसी दोस्त को भी इससे फायदा हो सके और वह इसकी तैयारी कर सके.

यह भी पढ़े: Forest Department Me Job Kaise Paye- Qualification, Selection Process, Online Apply

About : SarkariPot

SarkariPot.com Provides Free Study Material, PDF Notes, Government Schemes (योजना), Result, Jobs Details in Hindi.

Reader Interactions

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *