Nagrikta क्या है, नागरिकता किसे कहते हैं, प्रकार, अधिकार, अर्थ,2024

| | 2 Minutes Read

क्या आप भी Nagrikta से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगा Nagrikta Kya Hai और Nagrikta Kise Kahate Hain.

इसके साथ ही में आपको Nagrikta से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि: Nagrikta का अर्थ, Nagrikta प्राप्त करने की विधि, Nagrikta के प्रकार इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

Nagrikta Kya Hai

नागरिक समाज का एक सदस्य होता है जो समाज के सभी कामों में सम्मिलित होता है सभी लोगों के बराबर का अधिकार रखता है, इसका मतलब एक राज्य की सम्पूर्ण और विश्वसनीय पूर्ण शक्ति है. एवं नागरिक वह व्यक्ति होता है, जो अपनी शिक्षित बुद्धि को लोगों के हित के लिए इस्तेमाल करता है.

Nagrikta Kise Kahate Hain

नागरिकता एक व्यक्ति या व्यक्ति की कानूनी पहचान होती है, जो किसी देश या राज्य के नागरिक के रूप में प्राप्त होती है. नागरिक होने का अर्थ होता है कि आपको हमारे देश के संविधान, अधिकार और जिम्मेदारियों का पालन करना होता है. इसके साथ ही आप हमारे देश के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक जीवन का हिस्सा बन जाते हैं.

नागरिकता को किसी भी देश के नागरिक होने की पहचान के रूप में प्रस्तुत किया जाता है. यदि आप किसी देश के नागरिक हैं, तो आपको वहां के अधिकार और दायित्वों का अनुभव होता है, जैसे मतदान करने का अधिकार, व्यवसाय करने की अनुमति, व्यवसायी सुरक्षा और कानून की सुरक्षा. आपको नागरिक होने पर वहां के कानूनों का पालन भी करना पड़ता है.

Nagrikta Ka Arth

Nagrikta का अर्थ यह होता है की विश्व में प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी राज्य का निवासी या नागरिक को नागरिकता की अवधारणा सार्वभौमिक स्वरूप से ली गयी है नागरिकता वह स्थिति होती है जिसमे व्यक्ति को किसी भी राजनीतिक समुदाय का सदस्य होना पड़ता है.

और उसे सार्वजनिक जीवन में उसका हिस्सा बनना पड़ता है यह वह व्यक्ति होता है जिसे राज्य द्वारा संरक्षण दिया जाता है और जो राज्य के प्रति अपनी निष्ठा रखता हो.

दुसरे शब्दों में इसका अर्थ यह होता है की वह व्यक्ति जिसे उस नगर या राज्य में राजनीतिक अधिकार प्राप्त होते है. तथा उस व्यक्ति को जिसे उस राज्य से सम्बंधित सम्पूर्ण अधिकार होते है उस व्यक्ति को उस नगर या राज्य का नागरिक कहा जाता है.

अरस्तु के अनुसार नागरिक वह व्यक्ति होता है जो राज्य या किसी भी नगर के विचारात्मक कार्यो में और उसके अधिकारियों के चयन में भागीदार होता है.

Nagrikta Prapt Karne Ki Vidhiyan

1. जन्मजात नागरिकता: कुछ देशों में, अगर आप हमारे देश में जन्मे हैं तो आपको वहां की नागरिकता प्राप्त होती है.

2. परिवर्तित नागरिकता: अगर आप किसी दूसरे देश में रह रहे हैं और वहां के नागरिक बनना चाहते हैं, तो आपको वहां के सरकार के द्वारा नियमित तरीके से लाभ देना पड़ेगा. आम तौर पर, इसमें कुछ वर्ष तक के निवास का नियम होता है, और आपका सामाजिक, आर्थिक और भाषिक योग्यता प्रमाणन करना पड़ता है.

3. शादी के द्वार नागरिकता: कुछ देशों में, अगर आप किसी देश के नागरिक से विवाह करते हैं, तो आप वहां की नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं.

4. विदेशी विभाग के माध्यम से नागरिकता: कुछ देशों में, अगर आप विदेश से देश की सेवा करते हैं, तो आपको हमारे देश की नागरिकता मिल सकती है.

5. विशेष प्रयास वीजा: कुछ देश ऐसे वीजा प्रदान करते हैं जो विशेष परिस्थितियों के लिए होते हैं, जैसे कि राजनीतिक शरणार्थी (राजनीतिक शरण) वीजा, जिसे व्यक्ति नागरिकता प्राप्त कर सकते हैं.

6. अनिवार्य नागरिकता: कुछ देशों में, अगर आपके माता-पिता वहां के नागरिक हैं, तो आप उनके द्वारा विदेशी परिस्थितियों में भी नागरिकता प्राप्त कर सकते हैं.

Nagrikta Ka Adhikar

  • नागरिकता में उसे सामुदायिक जीवन में राजनैतिक कामो में भागीदारी लेने का अधिकार प्राप्त होता है.
  • उस व्यक्ति को मतदान देने का अधिकार होता है.
  • इसे समुदाय से विशेष संरक्षण प्राप्त करने का अधिकार प्राप्त होता है.
  • कानून से सम्बंधित सम्पूर्ण अधिकार उसे प्राप्त होते है.
  • आजादी का अधिकार प्राप्त होता है.
  • समानता का अधिकार.
  • नागरिकता का अधिकार व्यक्ति के जीवन की आजादी और जायदाद की हिफाजत करते है.
  • सामाजिक अधिकार किसी भी व्यक्ति के लिए शिक्षा और रोजगार को शुलभ बनाते है.

Nagrikta Ke Prakar

1. जन्मजात नागरिकता: जन्म के आधार पर नागरिकता दो प्रकार की होती है.

  • वंश अथवा रक्त सबंध के आधार पर नागरिकता: वह व्यक्ति जिसे जन्म के साथ नागरिकता दी जाती है वह जन्मजात या रक्त सबंधी नागरिक होता है इस नागरिकता में बच्चे को उस राज्य की नागरिकता प्राप्त होती है, जिस राज्य में उसका जन्म हुआ हो जहा उसके माता – पिता रहते हो.
  • जन्मजात का सिधांत: इसमें व्यक्ति या किसी भी बच्चे को वाही की नागरिकता मिलेगी जहा उसने जन्म लिया हो चाहे उसके माता पिता कही के भी रहने वाले हो.

2. देशीकरण नागरिकता: यह किसी भी देश की प्रक्रिया है जिसमें कोई भी व्यक्ति हो अथवा वह कही का भी निवासी हो या उसका जन्म कही भी हुआ हो वह उस देश की एक निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए उस देश की नागरिकता प्राप्त कर सकता है.

उस व्यक्ति को उस देश की नागरिकता प्राप्त करने के लिए कुछ कानून कार्यवाही के तहत उन कागजो की कुछ शर्तो पर विचार करके उन्हें मानना होता है. एवं उस व्यक्ति को उस देश के नियम और कानूनों का भी पालन करना होता है. जिनमे कुछ शर्ते इस प्रकार है.

  • वह व्यक्ति जो किसी और देश की नागरिकता चाहता है उसे अपनी पहले की नागरिकता को समाप्त करना पड़ता है.
  • उस व्यक्ति को नए राज्य के प्रति भक्ति और निष्ठां की शपथ लेनी पढ़ती है.
  • उस व्यक्ति को नए राज्य से सबंधित सभी कानूनों और उस देश के सविधान का पालन करना होता है.
  • वह व्यक्ति जो उस देश की नागरिकता चाहता है उसे उस देश के सविधान के प्रति अपनी निष्ठां दिखनी होती है.

इन सभी शर्तों का उस व्यक्ति को पालन करना होता है जहाँ का भी वह नागरिक बनना चाहता है. एवं नागरिकता प्राप्त करने के लिए सभी देशों की अलग-अलग प्रक्रिया एवं नियम होते है.

Nagrikta Ki Samapti

  • यदि कोई व्यक्ति अपनी इक्षा से राज्य की नागरिकता छोड़ना चाहता है तो वह अपने देश की सरकार की अनुमति लेकर एसा कर सकता है.
  • यदि कोई महिला देश में किसी और व्यक्ति से विवाह कर ले उस स्थिति मेभी उस स्त्री की नागरिकता समाप्त हो जाती है या वह खो देती है.
  • यदि कोई व्यक्ति सरकार की अनुमति के बीना किसी दुसरे देश में ज्यादा समय से रह रहा हो उस स्थिति में भी उस व्यक्ति की नागरिकता समाप्त कर दी जाती है.
  • देश द्रोह की स्थिति में भी उस व्यक्ति की नागरिकता समाप्त कर दी जाती है.
Nagrikta Ka Praman Kya Hai

वह व्यक्ति जो भारत में 26 जनवरी 1950 के बाद जन्मे हो वे भारत के नागरिक हैं.

Nagrikta Ki Paribhasha

नागरिक समाज का सदस्य है जो समाज के कार्यो से अवगत है और सत्ता के अधीन रह रहे सभी लोगो के बराबर का अधिकार रखता हो.

आशा करते हैं आपको Nagrikta Kya Hai और Nagrikta Kise Kahate Hain पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Sanjay है. मैं SarkariPot.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Job Positions के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी विभाग में उपलब्ध पदों की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *