आज आप इस पोस्ट में जानेंगे की Nabi Kon Hota Hai और Nabi Ke Prakar, नबी के कार्य एवं यदि आप नबी से सबंधित सम्पूर्ण जानकारी चाहते है तो इस पोस्ट में पड़ सकते है.

Nabi Kon The
नबी लोगो के बीच रहकर धर्म की शिक्षा प्रदान करते है नबी इश्वर के द्वारा भेजे गए मनुष्य माने जाते है. नबी इश्वर और मानवजाति के बीच आधार है, ये इश्वर से सबंधित सम्पूर्ण जानकारी लोगो को प्रदान करते है. नबी सर्वशक्तिमान से संपर्क करके उनके संदेशवाहक की तरह कार्य करता है
नबी छोटे – छोटे समूह में रहा करते थे एवं ये लोगो से भिक्षा मांगकर या जनता के दानो पर अपना जीवन यापन करते थे. नबी छाल का लबादा पहनते थे इनके शरीर पर कई चोटे होती है एवं उनका शरीर क्षतिग्रस्त होता था क्योकि नबी तपस्या के रूप में अपने शरीर पर घाव कर लिया करते थे कुछ इश्वर में मुग्ध या उनमे लीन होकर समाधी की दशा में पहुच जाया करते थे
Nabi Kon Hota Hai
ईश्वर की शिक्षा एवं ईश्वर का गुणगान करने वाला तथा उनके आदेशों पालन करने वाला नबी होता है, अलग-अलग धर्मों में इनकी अलग-अलग परिभाषा बताई गई है. बाइबल के अनुसार आत्मा का मनुष्य और ईश्वर का मनुष्य नबी होता है. हिंदू धर्म, इस्लाम धर्म, ईसाई धर्म, प्राचीन यूनान, पारसी आदि
धर्म में एवं संस्कृतियों में विभिन्न नामों के होने का दावा किया गया है. ऐसा माना जाता है, कि ईश्वर ने किसी विशेष व्यक्ति से संपर्क किया है और उसे अपनी तरफ से संदेशवाहक बनाकर धरती पर भेजा है. नबी ईश्वर के प्रवक्ता होते हुये ईश्वर की इच्छा प्रकट करते हैं यह धर्म की शिक्षा प्रदान करते हैं कुछ ना भी भविष्यवाणी भी करते हैं परंतु इस आधार पर उन्हें भविष्य करता नहीं कहा जा सकता है.
नबी छोटे-छोटे समूह में रहां करते हैं नबी को कई नामों से जाना जाता है. जैसे परमेश्वर, गॉड, अल्लाह, पैगंबर आदि नबी मानव समाज को धर्म का ज्ञान देने वाले व्यक्ति होते हैं. पैगंबर, नबी, रसूल, इमाम शब्द का इस्तेमाल अलग – अलग धर्म में किया गया है. जो लगभग एक जैसे लगते हैं परंतु इनके प्रांतिक अर्थ और कार्य भिन्न होते है.
Nabi Ke Prakar
Navi अलग – अलग धर्म के अनुसार कई प्रकार के होते है.
- हिन्दू धर्म में पुजारी या साधू
- इस्लाम में नबी या रसूल
- इसाई धर्म में पैगंबर
इसी तरह कई एसे धर्म होते है जहा नबी को भिन्न – भिन्न नामो से संबोधित किया जाता है. ये अपना जीवन – यापन लोगो को अपना ज्ञान देकर या अलग – अलग जगह घूमकर करते है.
Nabi Ke Karya
नबी के कार्य निम्नलिखित है जो इस प्रकार है
- नबी के काम लोगों में ईश्वर के प्रति भावना जागरूक कराना है.
- नबी अपने ज्ञान के माध्यम से मनुष्य में धर्म और संस्कृति का प्रचार प्रसार करते हैं.
- नबी लोगों को उनके धर्म का ज्ञान देते हैं.
- नबी लोगो में रहकर उन्हें उनकी संस्कृति से अवगत कराते है
- नबी अपने द्वारा अर्जित किये गए ज्ञान को सामान्य मनुष्य के वीच में पहुचाते है
- ये गीता, बाइबल, कुरान जैसी पुस्तको से ज्ञान अर्जित कर उसे सभी लोगो के में पहुचाते है
- ये जगह घूम कर या किसी धार्मिक स्थान पर रहकर अपने ज्ञान को लोगो में बाटते है
Leave a Reply