Mudra Yojna Kya Hai ? हर कोई खुद का बिज़नस करना चाहता है, पर बिज़नस को शुरू करने के लिए उन्हें रूपए की जरुरत होती है, बिना रूपए के कोई सा भी बिज़नस शुरू नहीं हो सकता है. इस कारन लोग बिज़नस नहीं कर पाते है.
पर सरकार लोगो को हमेशा जागरूक करती है की वह अपना खुद का बिज़नस करे, जिससे उस व्यक्ति के साथ देश की भी आर्थिक स्थिति ठीक हो जाये, इसके लिए सरकार समय समय पर योजना को लाती रहती है, जिससे लोग उसका फायदा लेकर अपना बिज़नस कर सके.
इसी वजह से सरकार इ एक योजना की शुरुआत की जिसका नाम है मुद्रा योजना. इस योजना का लाभ लेकर लोग अपना खुद का बिज़नस शुरू कर सकते है.
तो चलिए आज हम जानते है की Mudra Yojna Kya Hai, आप इसका लाभ कैसे ले सकते है, इसके लिए क्या एलिजिबिलिटी की आवश्यकता होती है. आप इसमें कैसे अप्लाई कर सकते है. इसमें आपको क्या प्रॉफिट मिलते है.
अगर आपको मुद्रा योजना क्या है के बारे में विस्तार से जानना है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े, इसको पढने के बाद आपको अच्छे से समझ में आ जायेगा की आप इसका उपयोग कैसे कर सकते है.
Contents
Mudra Yojna Kya Hai
माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी (जो कि MUDRA का फुल फॉर्म है) PMMY या प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ऋण योजना भारत सरकार की एक पहल है जो व्यक्तियों, ऋण प्रदान करती है.
इस योजना को 2015 में शुरू किया गया था और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित, MUDRA योजना को 3 ऋण योजनाओं के तहत पेश किया गया है जिनका नाम शिशु, किशोर और तरुण है.
इस योजना के तहत आप बैंक से लोन से लोन लोन ले सकते है और उसको आप 5 साल के अन्दर तक चुका सकते है.

Mudra Loan Details
प्रधानमंत्री ऋण योजना के तहत दिए जाने वाले लोन को शिशु, किशोर और तरुण के नाम से 3 लोन योजनाओं के तहत वर्गीकृत किया गया है. आप निचे तीनो योजना के बारे में विस्तार से पढ़ सकते है.
शिशु ऋण : मुद्रा शिशु ऋण योजना में 50,000 (स्टार्ट-अप और नए व्यवसायों के लिए) का लाभ उठाया जा सकता है.
किशोर ऋण : किशोर ऋण योजना में 5,00,000 (उपकरण / मशीनरी खरीदने के लिए, कच्चे माल, मौजूदा उद्यमों के लिए व्यापार विस्तार) उपलब्ध हैं.
तरुण ऋण : तरुण ऋण योजना के तहत 10,00,000 (स्थापित व्यवसायों और उद्यमों के लिए) तक का लोन ले सकते है.
यह भी पढ़े: EPF Yojna Kya Hai – Eligibility, Online Registration, Profit
Mudra Loan Ke Liye Kya Document Chahiye
मुद्रा लोन के लिए आपको निचे दिए हुए दस्तावेज की आवश्यकता होती है.
- स्व-लिखित व्यवसाय योजना
- 2 हाल के पासपोर्ट आकार के फोटो
- आवेदक और सह-आवेदकों के केवाईसी दस्तावेज
- पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविग लाइट, पैन कार्ड, उपयोगिता बिल (पानी / बिजली के बिल)
- एक विशेष श्रेणी, जैसे कि एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक, आदि (यदि लागू हो) का प्रमाण
- पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- बैंक द्वारा आवश्यक कोई अन्य दस्तावेज
Mudra Yojna Ke Kya Profit Hai
- मुद्रा ऋण प्रमुख रूप से दुकानदारों, व्यापारियों, विक्रेताओं, और MSMEs को विनिर्माण, व्यापार और सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में लगाया जाता है.
- ऋण की राशि का उपयोग टर्म लोन और ओवरड्राफ्ट सुविधाओं के रूप में भी किया जा सकता है.
- सभी गैर-कृषि बिज़नस, यानी छोटी या सूक्ष्म फर्में जो आय बढाने की गतिविधियों में लगी हैं, मुद्रा ऋण का लाभ उठा सकती हैं.
- एससी / एसटी वर्ग के लोगों को रियायती ब्याज दरों पर मुद्रा ऋण भी दिया जा सकता है.
- मुद्रा योजना का लाभ मुद्रा कार्ड के माध्यम से लिया जा सकता है.
यह भी पढ़े: Sukanya Yojna Kya Hai – Eligibility Criteria, Document Required
Mudra Yojna Kyo layi Gyi
- वाणिज्यिक वाहन: मशीनरी और उपकरणों के लिए मुद्रा वित्त का उपयोग ट्रैक्टर, ऑटो-रिक्शा, टैक्सी, ट्रॉली, टिलर, माल परिवहन वाहनों, 3-पहिया, ई-रिक्शा, आदि जैसे वाणिज्यिक परिवहन वाहनों की खरीद के लिए किया जा सकता है.
- सेवा क्षेत्र की गतिविधियाँ : सैलून, जिम, सिलाई की दुकानें, चिकित्सा दुकानें, मरम्मत की दुकानें, और ड्राई क्लीनिंग और फोटोकॉपी दुकानें आदि का व्यवसाय शुरू करना.
- खाद्य और वस्त्र उत्पाद क्षेत्र की गतिविधियाँ: संबंधित क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियाँ
- व्यापारियों और दुकानदारों के लिए व्यावसायिक गतिविधियाँ: दुकानों, सेवा उद्यमों, व्यापार और व्यावसायिक गतिविधियों और गैर-कृषि आय सृजन गतिविधियों की स्थापना.
- सूक्ष्म इकाइयों के लिए उपकरण वित्त योजना: अधिकतम ऋण रु। 10 लाख.
- कृषि-संबद्ध गतिविधियाँ: कृषि-क्लीनिक और कृषि व्यवसाय केंद्र, खाद्य और कृषि-प्रसंस्करण इकाइयाँ, मुर्गी पालन, मछली पालन, मधुमक्खी पालन, छँटाई, पशुधन-पालन, ग्रेडिंग, एकत्रीकरण कृषि उद्योग, डायरी, मत्स्य पालन, आदि व्यवसायों से संबंधित गतिविधियाँ.
Mudra Loan Yojna Me Apply Kaise Kare
मुद्रा लोन के अंतर्गत अगर आपको लोन लेना है तो आपको सबसे पहले आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना पड़ेगा. आप इस आवेदन फॉर्म को mudra.org.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते है.
इसमें बाद आपको उस फॉर्म को अच्छे से पढ़ लेना है और उसको बहुत ही सावधानी से सही जानकारी को भर देना है.
हर बैंक के अलग-अलग रूल हो सकते है लोन को देने के लिए. आप इस फॉर्म को अपने पास की ब्रांच में जाकर भर सकते है. इसके बाद आप उस बैंक की लोन की औपचारिकता को पूरा कर सकते है.
आज आपने जाना की Mudra Loan Yojna Kya Hai, अगर आपको इससे जुड़े कुछ और प्रश्न पूछने है तो आप हमसे निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है. अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे जिससे उनको भी इसके बारे में पता चल सके.
यह भी पढ़े: Ayushman Yojna Kya Hai In Hindi – Eligibility Criteria, Registration, Profit
Leave a Reply