MSC क्या होता है – MSC की तैयारी कैसे करे,2024

| | 12 Minutes Read

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की MSC Kya Hota Hai और MSC Ki Taiyari Kaise Kare इसके साथ ही जानेंगे की इसकी Salary कितनी हैं.

अगर आपको MSC करना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

MSC Kya Hota Hai

MSC एक Post Graduation कोर्स है, MSC का फुल फॉर्म Master of Science है, यह 2 साल का होता है,इसमें 4 सेमेस्टर होते हैं. बहुत से कॉलेजों में यह तीन साल का कोर्स होता है. BSCआप जिन सब्जेक्ट से करते हैं उन्हीं में से किसी एक सब्जेक्ट सेआपको MSC करनी होती है.

MSC करने के बादआपको मास्टर डिग्री मिल जाती है ऑर MSC आप  जिस सब्जेक्ट से करते है. उस सब्जेक्ट की  संपूर्ण जानकारी आपको हो जाती है ,ऑरआप हॉस्पिटल, नर्सिंग, रिसर्च इंडस्ट्री, फार्मा इंडस्ट्री मे काम कर सकते है.

MSC Ki Taiyari Kaise Kare

अगर आप MSC की तैयारी करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर MSC की तैयारी कर सकते हैं-

  • MSC करने से पहले आपको BSC करना होता है.
  • MSC में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता है.
  • एंट्रेंस एग्जाम में पास होने के आपको MSC मे एडमिशन मिल जाता हैं.
  • आप अपने फेवरेट सब्जेक्ट से MSC कर सकते है.
  • एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने के लिए पढ़ने का समय निश्चित करें.
  •  आप BSC कर रहे है ऑर अपने निश्चित कर लिया की आपको MSC भी करना है तो आप MSC के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी BSC की स्टडी करने के साथ मे कर सकते है.

MSC Kaise Karte Hain

अगर आप MSC करना चाहते हैं तो MSC करने से पहले आपको BSC कम से कम 50% नंबर से पास होना चाहिए है. MSC में Admission एडमिशन लेने से पहले आपको Entrance exams देना होता है

  • BHU PET-(बनारस हिंदू विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा)
  • JNUEE-(जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा)
  • IIT JAAM-(भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान – संयुक्त प्रवेश परीक्षा)
  • IPU LET-(पंजाब यूनिवर्सिटी लेटरल इंजीनियरिंग एंट्रेंस टेस्ट)
  • TISS NET-(टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा)

इन सभी Entrance Exams के द्वारा आप MSC में Admission ले सकते हैं.बहुत से कॉलेजों में MSC मे Admission Merit Based पर होता है.

 MSC Me Kitne Subject Hote Hai
  • Math
  • Biology
  • Physics
  • Botany
  • Chemistry
  • Nursing
  • Computer Science
  • Master Of Zoology
  • Geography
  • Master Of Corporate communication
  • Master Of Anthropology
  • Master Of Operational Research, आदि MSC मे ऑर भी सब्जेक्ट होते है.

MSC ke Subject

आप जिस सब्जेक्ट से MSC कर रहे हैं,उस सब्जेक्ट में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं

MSC Mathematics के सब्जेक्ट

  • Elective 1 To 6
  • Algebra 1 To 2
  • Equations
  • Linear Algebra
  • Differential Geometry
  • Differential Geometry
  • Real Analysis
  • Complex Analysis
  • Fluid Mechanics
  • Differential Geometry
  • Mathematical Methods
  • Numeral Analysis
  • Advanced Differential
  • Advanced Abstract Algebra
  • Partial Differential Equations
  • Measure And Integration
  • Measure and Integration Geometry of Numbers

MSC Biology के सब्जेक्ट-

  • Genetics
  • Biochemistry
  • Cell Biology
  • Plant physiology
  • Clinical Immunology
  • Recent Advances in Biology
  • Recombinant DNA Technology
  • Molecules of living systems
  • Proteins and Proteomics
  • Animal Physiology
  • Microbiology
  • Biostatistics and Bioinformatics
  • Methods in Applied Sciences
  • Biophysics and Structural Biology
  • Introduction to Pharmacology
  • Genes and Genomics
  • Metabolism and Metabolomics
  • Organismic Biology and Cell Biology
  • Molecular Oncology and Molecular Medicine
  • Computational Biology and Bioinformatics

MSC Chemistry के सब्जेक्ट

  • Chemistry
  • Organic Chemistry
  • Biology
  • Analytical Chemistry
  • Physical Chemistry
  • Computational Chemistry
  • Group Theory and Spectroscopy
  • Macromolecules
  • Chemistry of Materials
  • Modern Techniques and Scope of Chemical
  • Inorganic Chemistry
  • Organic Synthetic Methods
  • Applications of Spectroscopy
  • Principles of Spectroscopy
  • Inorganic Reaction Mechanism and Organomettalics
  • Chemical Dynamics and Electrochemistry
  • Advanced Quantum Chemistry
  • Concepts in Organic Synthesis
  • Organic Reactions Mechanisms
  • Nuclear & Radiochemistry
  • Transition and Non-transition Metal Chemistry
  • Advanced Chemical Kinetics and Electrochemistry
  • Advanced Chemical Kinetics and Electrochemistry

MSC physics के सब्जेक्ट-

  • Electronics
  • Astrophysics
  • Radiation Theory
  • Nuclear and Particle Physics
  • Classical Mechanics
  • Classical Electrodynamics
  • Astrophysics
  • Advanced Optics
  • Atomic and Molecular Physics
  • Atomic Spectroscopy
  • Statistical Mechanics
  • Mathematical Methods
  • Solid State Physics
  • Relativity and Cosmology
  • Quantum Mechanics
  • Molecular Spectroscopy
  • Computer Applications in Physics
  • Advanced Quantum Mechanics

MSC Ki Fees Kitni Hai

MSC कॉर्से की फीस सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों मे अलग-अलग होती है सरकारी कॉलेजों में MSC की डिग्री करने पर 25000 से 70,000 तक की फीस हो सकती है, वही प्राइवेट कॉलेजों में MSC की फीस 100000 से 500000 लाख तक फीस हो सकती है.

MSC karne Ke Fayde

MSC करने से आप साइंस के किसी भी लाइन मे जॉब कर सकते है,बड़ी-बड़ी रिसर्च कंपनियों में जॉब कर सकते हैं इसके साथ ही,बेस्ट जॉब ऑप्शन मिल जाते है.अपने जिस सब्जेक्ट से MSC की है उस सब्जेक्ट के experts बन जाते है.

MSC करने से आप Post Graduation बन जाते है.MSC करने से आप साइंस से संबंधित कोई भी जॉब कर सकते है.MSC करने के बाद आप विदेशों मे भी जॉब कर सकते है.

MSC करने से आप PSC,UPSC,CBI,CID जैसी जॉब मे अप्लाई कर सकते है.MSC करने से आप प्रोफेसर,टीचर की जॉब कर सकते हैं.

MSC करने से आप रिसर्च कंपनी में जॉब कर सकते है.MSC करने से आप  किसी भी कंपनी में बड़ी पोस्ट पर जॉब कर सकते हैं.

MSC Ke Bad Job Option

MSC की पढ़ाई पूरी करने के बाद आपके पास बहुत सारे बेस्ट जॉब ऑप्शन खुल होते है, जो नीचे दिए गए है. इन सभी जॉब मे से आपको जो जॉब पसंद है उनमें जॉब मे  अप्लाई कर सकते हैं :-

  1. मेडिकल लेबोरेटरीज
  2. सरकारी हॉस्पिटल
  3. बायोमेडिकल केमिस्ट
  4. लेबोरेटरी असिस्टेंट
  5. लैब केमिस्ट
  6. इंडस्ट्रियल रिसर्च साइंटिस्ट
  7. फाइनेंशियल एडवाइजर
  8. ट्रेजरी मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट
  9. फूड एंड ड्रग इंस्पेक्टर
  10. वाइल्डलाइफ एंड फिशिंग डिपार्टमेंट
  11. एग्रीकल्चर रिसर्च आर्गेनाईजेशन
  12. रिसर्च एंड डेवलपमेंट मैनेजर
  13. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में बतौर स्टैटिस्टिकल रिसर्च ऑफिसर,जैसी आदि जॉब ऑप्शन मे आप अपना करियर बना सकते है. इन सभी जॉब की सैलरी आपके एक्सपीरियंस पर डिपेंड करती है.आप के पास कोई भी एक्सपीरियंस नहीं है तो,आप की सैलरी 3LPA से 6LPA हो सकती है. ऑर अगर आपको पास एक्सपीरियंस है तो आपकी सैलरी इससे ज्यादा भी हो सकती है.

MSC Ke Baad Kya Kare

MSC का कोर्स पूरा करने के बाद आप अपने करियर को ऊंचाइयों तक ले जा सकते है. आसानी से बड़ी पोस्ट पर जॉब मिल जाती है .MSC करने के बाद,अगर आप अपने नाम के आगे Dr.लगना चाहते है,तो आप PHD कर सकते है,

PHD करने के लिए आपको बायोलॉजी से स्टडी करने की जरूरत नहीं होती है आप ने किसी भी सब्जेक्ट से स्टडी की हो उसके बाद भी आप PHD कर सकते है,ऑर अपने नाम के आगे Dr.लगवा सकते हैं.

MSC FAQs

MSC Kitne Saal Ka Course Hai

MSC 2 साल का कोर्स होता है इसमें 4 सेमेस्टर होते हैं वही बहुत से कॉलेज में यह 3 साल का कोर्स होता है और 6 सेमेस्टर होते हैं.

MSC Kab Kar Sakte Hai

MSC करने के लिए आपको 12th कम से कम 45% से पास होना चाहिए है,साथ ही BSC भी कम से कम 50% से पास होना चाहिए उसके बाद आप MSC कर सकते है.

MSC Ka Matlab

MSC का मतलब Master Of Science होता है.

MSC Ki Fees Kitni Hai

हम आपको बता दें की MSC कोर्स की फीस प्राइवेट ऑर गवर्नमेंट कॉलेजों में अलग-अलग होती है प्राइवेट कॉलेजों मैं फीस 1 लाख से 3 लाख तक हो सकती है,वही सरकारी कॉलेजों में फीस 25000 से 60,000 तक हो सकती है.

आशा करते हैं की आपको MSC Kya Hota Hai और MSC Ki Taiyari Kaise Kare हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी.

अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Maya है. मैं SarkariPot.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Exams के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी Exams की तैयारी से जुड़ी जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *