MPSC की तैयारी कैसे करें, जाने एमपीएससी के लिए योग्यता,2024

| | 3 Minutes Read

आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे MPSC Ki Taiyari Kaise Karen और MPSC Ke Liye Qualification की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको MPSC की परीक्षा से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: MPSC का Syllabus, इसका पेपर कितनी बार दे सकते हैं, MPSC के कितने पेपर होते हैं इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

MPSC Ki Taiyari Kaise Kare

MPSC महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन की तैयारी के लिए आपको सबसे पहले, इससे जुड़े सभी महत्वपूर्ण पुस्तकें और Materials को चुनने की आवश्यकता है. यह आपको पाठ्यक्रम, सामान्य ज्ञान, और सामान्य अध्ययन के अनुसार सहायता करता है.

MPSC की परीक्षा के पैटर्न को समझने के लिए पिछले सालों के प्रश्न पत्रों का अध्ययन करना भी महत्वपूर्ण है. समय प्रबंधन बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए आपको सही रूप से अपना समय व्यवस्थित करना होगा.

इसके लिए नियमित रूप से समीक्षा और Mock Test देना आपकी तैयारी को मजबूती देगा. आपको पढ़ाई के साथ-साथ समझदारी, स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति का भी ध्यान रखना होगा.

MPSC की तैयारी में सफलता प्राप्त करने के लिए आत्म-समर्पण और समर्पण के साथ काम करना आवश्यक है.

MPSC Ki Qualification

1. कॉमर्स/ आर्ट्स/ साइंस किसी भी एक स्ट्रीम से 12th पास होना आवश्यक है.

2. आपके पास BCA, BSC जैसे कोर्स से Graduation की Degree होना अनिवार्य है.

3. Graduation के Last सेमेस्टर में भी MPSC Exam के लिए Apply कर सकते है.

MPSC Ke Liye Eligibility Criteria

1. MPSC के लिए आपका भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है.

2. आपकी उम्र 18 वर्ष से 38 वर्ष होनी चाहिए.

3. BBA, BA, BCA, BSC इत्यादि में किसी भी एक कोर्स से Graduation कम्पलीट होना चाहिए

4. MPSC के लिए आपको अच्छी तरह से मराठी भाषा लिखना और बोलना दोनों आना चाहिए.

MPSC Ki Age Limit

MPSC के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष होनी चाहिए.

1. General Category के उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष होनी चाहिए.

2. OBC Category के उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 43 वर्ष होनी चाहिए.

3. SC/ST Category के उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 45 के बीच होनी चाहिए.

MPSC Kya Hota Hai

MPSC एक राज्य स्तरीय सरकारी आयोग है जो महाराष्ट्र राज्य में State Civil Services के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करता है. इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है. MPSC का फुल फॉर्म Maharashtra Public Service Commission होता है.

यह महाराष्ट्र पुलिस सब इंस्पेक्टर की परीक्षा भी आयोजित करता है. इसकी परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है. इसका मुख्य उद्देश्य राज्य की सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया में पात्रता और पात्र उम्मीदवारों का चयन सुनिश्चित करना है.

MPSC विभिन्न विभागों और संगठनों के लिए सरकारी नौकरियों के विज्ञापन, परीक्षा आयोजन और चयन प्रक्रिया को संचालित करता है. इसे हिंदी में महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग कहते है.

MPSC Ka Full Form

MPSC का Full Form Maharashtra Public Service Commission होता है.

MPSC Exam Kab De Sakte Hai

MPSC Exam देने के लिए BBA, BA, BCA, BSC इत्यादि में किसी भी एक कोर्स से Graduation पास होना चाहिए,

आशा करते हैं आपको हमारी MPSC Ki Taiyari Kaise Kare और MPSC Ke Liye Qualification पोस्ट अच्छी लगी होगी.

अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Maya है. मैं SarkariPot.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Exams के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी Exams की तैयारी से जुड़ी जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *