आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की MP Si Kya Hota Hai और MP Si Ki Taiyari Kaise Karen इसके साथ ही जानेंगे की इसकी Salary कितनी हैं.
अगर आपको MP Si बनना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

Contents
- 1 MP Si Kya Hota Hai
- 2 MP Si Ki Taiyari Kaise Kare
- 3 MP Si Qualification
- 4 MP Si Ki Salary
- 5 MP Si Me Age Limit
- 6 MP Si Paper Pattern
- 7 MP Si Ka Syllabus
- 8 MP Si Selection Process in Hindi
- 9 MP Si Physical Eligibility
- 10 MP Si – FAQs
- 11 MP Si Female Height
- 12 MP Si Salary in Hand
- 13 MP Si Basic Pay
- 14 MP Si Technical Syllabus
- 15 MP Si Long Jump
- 16 MP Si Height
- 17 MP Si Running Time
- 18 MP Si Ka Paper
- 19 MP Si Syllabus Non Technical
MP Si Kya Hota Hai
MP Si का फुल फॉर्म Madhya Pradesh Sub Inspector होता है, सब इंस्पेक्टर निम्न रैंक वाला अधिकारी होता है जिसके अंतर्गत पुलिस चौकी और वहां कर रहे हेड कॉन्स्टेबल, कॉन्स्टेबल को निर्देश देना होता है|एक टीम के रूप में काम करना होता है,शहर में कोई घटना हुई है उसकी जांच करना उसके बारे में सब इंस्पेक्टर को ध्यान रखना यह सब इंस्पेक्टर का काम होता है सब इंस्पेक्टर अपनी एक ग्रुप बनाकर और अपराधिक घटना की जांच पड़ताल करता है|
MP Si Ki Taiyari Kaise Kare
अगर आप MP Si की तैयारी करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर MP Si की तैयारी कर सकते हैं-
- सबसे पहले आपको12Thपास होना होता है|
- ग्रेजुएशन कंप्लीट होनी चाहिए|
- आप अपने खुद के नोट्स बनाएं|
- पढ़ने का समय निश्चित करें|
- 5 से 6 घंटे रोज पढ़ें|
- किसी भी टॉपिक को अधूरा ना छोड़ें उसको अच्छे से पूरा करे|
- पुराने पेपर को सॉल्व करें देखे |
- टेस्ट लगाए|
- अपने कमजोर सब्जेक्ट पर ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करें|
- किस शब्द को कौन से दिन पढ़ना है उसका टाइम टेबल बनाएं
- अपने शरीर को फिट रखें|
- शारीरिक और मानसिक फिट रहें|
MP Si Qualification
MP Si बनने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले 12th पास होना चाहिए उसके बाद किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन मैं पास होना चाहिए,और ग्रेजुएशन में उम्मीदवार का कोई भी सब्जेक्ट हो उसके बाद भी उम्मीदवार इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकता है, ग्रेजुएशन में उम्मीदवार को सिर्फ पास होना जरूरी होता है|, एसआई में टेक्निकल और नॉन टेक्निकल दो प्रकार की जॉब होती है जिनके लिए उम्मीदवार क्वालिफिकेशन अलग-अलग मांगी जाती है|
MP Si Ki Salary
MP Si की सैलरी 9300 से 34800 तक प्रति माह होती है,इसके साथ ही उम्मीदवार को भत्ते भी दिए जाते है, सभी भत्तों को मिलकर si की सैलरी 45975 रु से लेकर 51545 तक हो जाती है|
MP Si Me Age Limit
MP Si की जॉब के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए, इसके साथ ही कैटेगरी के हिसाब से उनको एज में रिलैक्सेशन दिया जाता है
- MP Si मैं जनरल कैटेगरी के पुरुषों उम्मीदवार की एज लिमिट 18 से 25 साल होती है
- वही OBC को 3 साल की छूट मिलती है तो,OBC में पुरुष की एज लिमिट 18 से 28 साल हो जाती है|
- SC/ST को 5 साल की छूट मिलती है वही SC/ST में पुरुषों की एज लिमिट 18 से 33 साल हो जाती है|
- IAF क्या होता है- Indian Air Force की तैयारी कैसे करे,Salary
- Delhi Police कैसे बने-Delhi Police की तैयारी कैसे करें,Salary|Syllabus
MP Si Paper Pattern
एमपी एसआई की परीक्षा 3 स्टेप में पूर्ण होती है|
- लिखित परीक्षा
- फिजिकल
- इंटरव्यू
लिखित परीक्षा
अगर आप टेक्निकल और नॉन टेक्निकल दोनों पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो उसके लिए उम्मीदवार की दो परीक्षा होगी,यह परीक्षा एक ही दिन में दो समय में ली जाती है,Technical परीक्षा मॉर्निंग में ली जाती है,Non Technical परीक्षा आफ्टरनून में होती है|
Technical
Technical परीक्षा में 3 विषय में से क्वेश्चन आते हैं,Mathematics, Physics, and Chemistry
Mathematics के पेपर में से 34 नंबर केप्रश्न आते हैं वही Physics विज्ञान में 33 नंबर के प्रश्न आते हैं,और Chemistry मैं से 33 नंबर के प्रश्न आते हैं, इस पेपर में टोटल क्वेश्चन 100होते हैं,जो 100 नंबर के होते हैं, इस पेपर को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है|
Note:-Technical पेपर सिर्फ वही स्टूडेंट के लिए होता है जो Technical फील्ड के लिए अप्लाई करते हैं| और सभी के लिए Non Technical पेपर होता है|
Non Technical
Non Technical परीक्षा यह परीक्षा सभी Si उम्मीदवारों के लिए होती है,यह पेपर 200 नंबर का होता है जिसमें दो भागों में विभाजित किया गया है पहला भाग 1 मैं 100 क्वेश्चन के प्रश्न आते हैं जिसमें Hindi 70 नंबर की और English 30 नंबर की आती है|
भाग 2 मैं 100 नंबर के क्वेश्चन के प्रश्न आते हैं जिसमें Mathematics, Reasoning, MP GK, Science, History, Geography, Politics, Current Affairs इन सभी विषयों में से प्रश्न आते हैं|
- लिखित परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवार को फिजिकल के लिए बनाया जाता है फिजिकल में उम्मीदवार की शारीरिक क्षमता दौड़ लंबी कूद गोला फेंक इन सब के परीक्षण किए जाते हैं
- लिखित परीक्षा और फिजिकल परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है,इस पेपर में इंटरव्यू 10 नंबर का होता है|
लिखित परीक्षा और फिजिकल परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवार का इंटरव्यू होता है जिसे पास करने के बाद एक मेरिट लिस्ट बनाई जाती है जिसमें चुने गए उम्मीदवारों की नाम की लिस्ट निकाली जाती है|
MP Si Ka Syllabus
Technical Syllabus
- Mathematics
- Physics
- Chemistry
Non Technical
- Mathematics
- Reasoning
- MP GK
- Science
- History
- Geography
- Politics
- Current Affairs
MP Si Selection Process in Hindi
MP Si किस लक्षण के लिए उम्मीदवार कोMP Si की परीक्षा में पास होना होता है यह परीक्षा की लिस्ट भेजो मैं पूर्ण होती है इस परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवार कोMP Si के पद के लिए नियुक्त कर लिया जाता है|
MP Si Physical Eligibility
Height
इस पोस्ट के लिए पुरुष उम्मीदवार की हाइट 157.5 सेंटीमीटर होनी चाहिए,वही महिला उम्मीदवार के लिए 152.4 सेंटीमीटर होनी चाहिए|, पुरुष उम्मीदवार का सीना 81 सेंटीमीटर होना चाहिए,फूल आने के बाद 86 सेंटीमीटर होना चाहिए यह सिर्फ पुरुष उम्मीदवारी के लिए होता है|
दौड़
800 मीटर की दौड़ पुरुष उम्मीदवार को 2 मिनट 40 सेकेंड में पूरी करनी होती है,वही महिला उम्मीदवार को 800 मीटर की दौड़ 3 मिनट 30 सेकेंड में पूरी करनी होती है|
Long JuMP
पुरुष उम्मीदवार को 13 फीट ऑर महिला उम्मीदवार को10 फीट की Long JuMP करने के लिए महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवारों के लिए 3 चांस दिए जाते हैं|
गोला फेंकना
पुरुष उम्मीदवार को 19 फीट मैं7260 किलोग्राम वाले गोले को फेंकने के लिए तीन बार का चांस दिया जाता है, और महिला उम्मीदवार 15 फीट में 4 किलोग्राम वाले गोले को फेंकने के लिए तीन बार का चांस दिया जाता है|
MP Si – FAQs
MP Si Female Height
महिला उम्मीदवार के लिए 152.4 सेंटीमीटर होनी चाहिए|
MP Si Salary in Hand
MP si की सैलरी 45975 रुपए से लेकर 51545 तक होती है|
MP Si Basic Pay
ग्रेड पे ₹3600 होता है|
MP Si Technical Syllabus
Mathematics
Physics
Chemistry
MP Si Long Jump
पुरुष उम्मीदवार को 13 फीट,महिला उम्मीदवार 10 फीट की लंबी कूद होती है|
MP Si Height
पुरुष उम्मीदवार की हाइट 157.5 cm,महिला उम्मीदवार के लिए 152.4cm होनी चाहिए|
MP Si Running Time
800 मीटर की दौड़ पुरुष उम्मीदवार को 2 मिनट 40 सेकेंड ऑर महिला उम्मीदवार को 3 मिनट 30 सेकेंड में पूरी करना होता है|
MP Si Ka Paper
एमपी एसआई की परीक्षा 3 स्ट्रीट में होती है|
MP Si Syllabus Non Technical
गणित, रीजनिंग, एमपी जीके और साइंस होते हैं|
आशा करते हैं की आपको MP Si Kya Hota Hai और Mp Si Ki Taiyari Kaise Karen हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.
Leave a Reply