MP Police क्या है, एमपी पुलिस कि पढ़ाई कैसे करें, Marks, Salary,2024

| | 7 Minutes Read

क्या आप भी MP Police से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगा MP Police Kya Hai और MP Police Ki Padhai Kaise Kare.

इसके साथ ही मैं आपको MP Police से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि: MP Police की योग्यता, MP Police की भर्ती, MP Police की Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

MP Police Kya Hai

मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारीयों को MP Police कहते है. मध्य प्रदेश और उसके शहरों में कानून की व्यवस्था को बनाए रखने में MP Police का बहुत योगदान है. कोई भी छात्र जिसने कक्षा 10वी या 12वीं पास कर ली है, वह MP Police की भर्ती पर आवेदन कर सकते है.

MP Police के उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसके साथ ही सन 2002 के बाद से 2 संतान से अधिक संतान नहीं होनी चाहिए. अगर आप पुरुष हैं तो आपकी लम्बाई 168 Cm और छाती 81 से 86 Cm होना चाहिए. महिलाओं की लम्बाई 155 CM होनी चाहिए.

मध्य प्रदेश पुलिस में Written Exam के साथ फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट भी होता है. आपको गोला फेक, दौड़, लंबी कूद आदी की Practice भी करनी होगी.

MP Police Ki Padhai Kaise Kare

मध्य प्रदेश पुलिस की पढ़ाई के लिए आप MP Police Exam के सिलेबस के अनुसार अपना timetable बना सकते है. जिसमें आप GK, Reasoning, General Hindi, General English, Maths आदि की पढ़ाई कर सकते है. आप अपनी पढ़ाई में MP की History, Politics और Current Affaris की भी पढ़ाई शामिल करें.

पिछले वर्षों के 3 से 5 Question Paper भी सोल्व करके देखते हैं. इससे आपको अपनी कमजोरी के बारे में पता चलेगा. जिसके पश्चात आप उस विषय की तैयारी कर पाएंगे. आप MP Police के हर हफ्ते Mock Test भी दे इससे आपको तैयारी करने में मदद मिलेगी.

सभी Subjects को एक निश्चित समय दे और Revision जरूर करें. ताकि आप जिन विषय की तैयारी कर रहे है. उनमें अच्छे नंबर ला सकें.

MP Police Ki Taiyari Kaise Kare

MP पुलिस में भर्ती होने के लिए आपको सही Study Material का चयन करना होगा. इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान, हिंदी और गणित से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. Study Material के साथ-साथ, आपको नियमित Practice करना भी आवश्यक है. Daily एक Fix समय निर्धारित करें जिसमें आप Focus के साथ पढ़ाई करें.

Regular Practice से Time Management में सुधार होगा. यह हर प्रतियोगी परीक्षा का एक महत्वपूर्ण पहलू है. अपनी तैयारी का मूल्यांकन करने के लिए Online Mock Tests भी एक अच्छा माध्यम है. इन Tests से आप अपने ज्ञान का स्तर जांच सकते हैं और कमजोरियों पर ध्यान दे सकते हैं.

इसके अलावा, आपको Written Exam के साथ-साथ Physical Fitness पर भी ध्यान देना होगा. MP Police की भर्ती में Physical Test का हिस्सा भी होता है. इसलिए आपको Running, Long Jump, High Jump इत्यादि में भी माहिर होना चाहिए.

एक महत्वपूर्ण Tip है कि Current Affairs पर ध्यान दे. पुलिस भर्ती की परीक्षा में सामान्य ज्ञान के प्रश्नों के अलावा Current Affairs से भी प्रश्न पूछे जाते हैं. इसलिए, समय-समय पर अखबार और Current Events पर Update रहना जरूरी है. अपने लक्ष्य को हमेशा याद रखें और उसके लिए मेहनत करें.

MP Police Ke Liye Yogyata

1. आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th Class पास करना होगा.

2. Constable जैसे पदों के लिए आपको ITI या 12th Class पास करना होगा.

3. आपकी मेडिकल Health पूरी तरह से अच्छी होनी चाहिए. आपको कोई जानलेवा बीमारी नहीं होनी चाहिए.

4. आपको गोला फेंक और दौड़, लंबी कूद आदी में पास होना होगा

MP Police Ka Paper Kaisa Aata Hai

MP Police के पेपर में 100 MCQs प्रश्न पूछे जाते हैं. इनमें 40 अंक सामान्य ज्ञान और तार्किक ज्ञान, 30 अंक बौद्धिक क्षमता और मानसिक अभिरुचि और 30 अंक विज्ञान और सरल अंक गणित के पूछे जाते हैं. इस परीक्षा में Negative Marking नहीं होती.

MP Police Ki Bharti
  • Physical Fitness
  • Criminal Record
  • Educational Qualification

1. Physical Fitness:

आपकी Medical Help पूरी तरह ठीक होनी चाहिए. आपको किसी भी प्रकार की गंभीर बीमारी नहीं होनी चाहिए. आपकी Physical Training भी अच्छी होनी चाहिए जैसे लॉन्ग जंप, दौड़, गोला फेक में भी आप अच्छे होने चाहिए

2. Educational Qualification

आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th क्लास पास होगा. अगर आपने 10th क्लास पास की है तो उससे भी आप पुलिस के लिए Form भर सकते हैं.

3. Criminal Record

अपराधिक रिकॉर्ड में आपके ऊपर किसी भी तरह का कोई पुलिस केस नहीं होना चाहिए.

MP Police Job
  • Police Constable
  • Police Head Constable
  • Police Inspector
  • Sub Inspector of Police
  • Assistant Police Sub Inspector
MP Police Ke Liye Height

MP Police में पुरुष की Height 168 Cm और महिला की Height 155 सेमी होनी चाहिए.

Mp Police Si Salary

Mp Police मैं Si की Salary 45,974 रुपए से लेकर Rs 51,544 तक होती है.

MP Police Me Passing Marks

एमपी पुलिस में पास होने के लिए आपको 45% अंक चाहिए.

MP Police Ki Salary Kya Hai

एमपी पुलिस की सैलरी 19,500 से 62,000 रुपये प्रतिमाह तक होगी है.

MP Police Me Kitni Height Chahiye

एमपी पुलिस में भर्ती के लिए पुरुष उम्मीदवार की लंबाई कम से कम 160 से 168 CM और महिला उम्मीदवार की लंबाई 155 CM हाइट होनी चाहिए.

आशा करते हैं आपको MP Police Kya Hai और MP Police Ki Padhai Kaise Kare पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Maya है. मैं SarkariPot.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Exams के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी Exams की तैयारी से जुड़ी जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *