MNS क्या है, मिलिट्री नर्सिंग की तैयारी कैसे करें, योग्यता, Age
क्या आप भी Military Nursing Service से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगा Military Nursing Service Kya Hai और Military Nursing Ki Taiyari Kaise Kare.
इसके साथ ही मैं आपको MNS से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि: MNS की योग्यता, MNS का कार्य, MNS की Age, MNS की Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

Military Nursing Service Kya Hai
MNS एक तरह का Entrance एग्जाम है, जो भारतीय सेना में नर्सिंग के पद के लिए पाठ्यक्रम की सुविधा प्रदान करता है. मिलिट्री नर्सिंग सर्विस में महिला उम्मीदवारों का चयन भारतीय थल सेना के द्वारा किया जाता है. इस एग्जाम के माध्यम से छात्रों को Armed Force के Medical कॉलेज में प्रवेश मिलता है.
MNS का Full Form Military Nursing Service होता है. MNS Service में चयनित उम्मीदवारों को तीनों सेना की किसी भी Force में तैनात किया जा सकता है.
Military Nursing Ki Taiyari Kaise Kare
छात्रों को तैयारी के लिए एग्जाम Pattern और Syllabus की सही जानकारी होना आवश्यक है. हर दिन एक target बनाएं और MNS परीक्षा के लिए Topic Wise Syllabus कवर करें. विषय के हिसाब से Timetable बनाएं और रोज इसके अनुसार पढ़ाई करें. ध्यान रखे प्रतिदिन हर विषय के कुछ-कुछ Topics की पढ़ाई करना अनिवार्य है.
Short Notes बनाएं और लंबे Answers को Pointers में बदलें, इससे आपको एग्जाम के अंतिम समय की तैयारी में आसानी होगी. विभिन्न प्रकार के प्रश्नों को समझने के लिए आप पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को हल कर सकते हैं. Self-Study के साथ-साथ पुराने Topics का Revision बहुत जरूरी है.
अपने Study Material को Revise करें और Concepts को Clear रखें. सभी विषयों की तैयारी के साथ-साथ Physically और Medical एग्जाम की तैयारी करना भी अनिवार्य है. Physical की तैयारी के लिए प्रतिदिन कम से कम 45 मिनट सुबह और शाम Running की Practice और Exercise करना चाहिए.
तैयारी के वक्त अपनी Health और Fitness का ध्यान रखें. स्वस्थ भोजन के साथ-साथ Break लेना आपके लिए बहुत जरूरी है.
MNS Kya Hota Hai
MNS एक तरह का Entrance एग्जाम है, जो भारतीय सेना में नर्सिंग के पद के लिए पाठ्यक्रम की सुविधा प्रदान करता है. मिलिट्री नर्सिंग सर्विस में महिला उम्मीदवारों का चयन भारतीय थल सेना के द्वारा किया जाता है. इस एग्जाम के माध्यम से छात्रों को Armed Force के Medical कॉलेज में प्रवेश मिलता है. MNS का Full Form Military Nursing Service होता है. MNS Service में चयनित उम्मीदवारों को तीनों सेना की किसी भी Force में तैनात किया जा सकता है.
MNS Ke Liye Qualification
अभ्यर्थी Biology Stream से 12वीं पास होना चाहिए. 12वीं में कम से कम 50% से 60% अंकों से पास होना चाहिए. MNS कोर्स में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की उम्र कम से कम 17 साल से 25 साल के बीच होना चाहिए.
महिला उम्मीदवार की Height कम से कम 148cm से 152cm तक होना चाहिए. ध्यान रहें आरक्षित वर्ग के लिए Height में नियमानुसार छुट दी जाती है.
ध्यान रहें केवल महिला उम्मीदवार ही MNS Entrance एग्जाम के लिए आवेदन कर सकती हैं. महिला उम्मीदवार, तलाक शुदा/ कानूनी रूप से अलग / अविवाहित / विधवा हैं, वह भी MNS बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकती हैं.
MNS Exam Ka Syllabus
General English | General Intelligence |
---|---|
Synonyms/ Homonyms | Logical Ability |
Antonyms | Intellectual Ability |
Spelling | Number Series |
Detect Misspelled Words | Arithmetic Computation |
Idioms and Phrases | Space Visualization |
Error Spot | To Decide |
Fill in The Blanks | Analysis |
One Word Substitution | Problem-Solving |
Rearrangement of Sentences in Passage | Similarities and Differences |
Improvement | Figure Classification |
Cloze Passage | Relationship Concepts |
Shuffling of Sentence Parts | Non-Verbal Series |
Comprehension Passage | Analytical Work |
Science-Physics | Science-Chemistry | Science- Biology |
---|---|---|
Laws of Motion and Work | Atomic Structure | Reproduction |
Energy and Power | Coordination Chemistry and Solid-State Chemistry | Genetics and Evolution |
Properties of Matter | Organic Nitrogen Compounds and Biomolecules | Cell and Molecular Biology |
Radiation and Nuclear Physics of Dual Nature | Thermodynamics, Chemical Equilibrium and Chemical Kinetics | Human Health and Disease |
Electrostatics | Electrochemistry | Plant Physiology |
Magnetic Effect of Electric Current | Isomerism in Organic Compounds | Human Physiology |
Electromagnetic Induction and Alternating Current | Alcohols and Ethers | Biochemistry |
Optics | S. P, D and F- Block Elements | Biotechnology and Its Applications |
Current Electricity | Carbonyl Compound | Biodiversity, Ecology and Environment |
Nuclear Physics | Carboxylic Acids and Their Derivatives. | |
Semiconductor Devices and Their Applications |
- Merchant Navy में कैसे जाए, मर्चेंट नेवी Join कैसे करें, Salary
- BSc Nursing की तैयारी कैसे करें, बीएससी नर्सिंग के लिए योग्यता
- OT Technician क्या है, ओटी टेक्नीशियन Course कैसे करें, कार्य
MNS के लिए महिला उम्मीदवार की Height 148cm से 152cm तक होना चाहिए.
MNS के लिए महिला उम्मीदवार की आयु कम से कम 17 साल से अधिकतम 25 साल होना चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार का जन्म 01 अक्टूबर 1997 और 30 सितंबर 2005 के बीच होना चाहिए.
MNS ऑफिसर की सैलरी 10,000 रुपये से 15,000 रुपये प्रतिमाह तक होती है. 4 साल से 10 साल के कार्य अनुभव के बाद MNS ऑफिसर की सालाना सैलरी 8 लाख से 12 लाख रुपये तक हो जाती है.
आशा करते हैं आपको Military Nursing Service Kya Hai और Military Nursing Ki Taiyari Kaise Kare पोस्ट अच्छी लगी होगी.
अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)