आज आप इस पोस्ट में जानेंगे की MLC Kya Hota Hai और MLC Ka Chunav Kaise Hota Hai विधान परिषद् को कैसे चुना जाता है.
विधान परिषद का कार्यकाल, विधान परिषद की योग्यता, MLC कैसे बने एवं यदि आप एमएलसी बनना चाहते है तो उससे सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी आप इस पोस्ट में पढ़ सकते है

Contents
- 1 MLC Ka Matlab Kya Hota Hai
- 2 Mlc Ka Full Form
- 3 MLC Kya Hota Hai
- 4 MLC Ka Kya Kaam Hota Hai
- 5 Vidhan Parishad Ka Karyakal
- 6 MLC Ka Chunav Kaise Hota Hai
- 7 Mlc Ke Liye Yogyta
- 8 MLC Kise Kahate Hain
- 9 एमएलसी का कार्य क्या होता है
- 10 MLC Bihar Mobile Number
- 11 MLC Kaise Banta Hai
- 12 MLC -FAQs
- 13 एमएलसी का वेतन कितना होता है.
- 14 एमएलसी का कार्यकाल क्या होता है.
- 15 Vidhan Parishad Ka Karyakal Kitne Varsh Ka Hota Hai
- 16 MLC Ka Full Form in Hindi
- 17 MLC Meaning in Hindi
- 18 MLC Ka Full Form Kya Hai
MLC Ka Matlab Kya Hota Hai
MLC को हम विधान परिषद् का एक सदस्य कहते है. यह विधान सभा में बैठने वाला वह सदस्य होता है जो MLC के चुनाव के बाद चुना जाता है. इसे ही हम MLC कहते है.
विधान परिषद् में चुने जाने वाले इस व्यक्ति के बारे में हमने नीचे विस्तार से जानकारी दी है जिसे आप पढ़ के इसके बारे में और अधिक जानकारी इकठ्ठा कर सकते है.
Mlc Ka Full Form
MLC का full form Member of Legislative Council होता है.
MLC Kya Hota Hai
MLC विधान परिषद राज्य विधान मंडल का उच्च सदन माना जाता है विधान सभा के सदस्यों को MLC कहा जाता है विधान परिषद का एक सदस्य स्थानीय निकायों, राज्यपाल और राज्य विधानसभा, स्नातक तथा शिक्षकों द्वारा 6 साल की अवधि के लिए चुना जाता है. प्रत्येक 2 वर्ष में सदस्यों को सेवानिवृत्त किया जाता है, एमएलसी (MLC) भारत के नागरिक होते हैं,
भारत में केवल 6 राज्यों में विधान परिषद स्थापित किए गए हैं. जैसे कर्नाटक, बिहार, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, विधान परिषद में प्रत्येक वर्ष एक तिहाई सदस्य अपने पद से त्याग देते हैं इनके स्थान पर नए सदस्यों को नियुक्त किया जाता है. यदि विधानसभा में किसी की मृत्यु हो जाती है,
या कोई उमीदवार उस पद से अपना त्यागपत्र दे देता है तो इस स्थिति में अचानक हुई रिक्ति को भरने के लिए चुनाव कराया जाता है परंतु वह व्यक्ति उस पद पर जब तक रहेगा जब तक मरे हुए एवं त्यागपत्र बाले व्यक्ति का कार्यकाल होगा.
MLC Ka Kya Kaam Hota Hai
MLC के कार्य निम्नलिखित है जो इस प्रकार है.
- MLC मंत्री मंडल में कानून बनाने और समस्याओ पर चर्चा तथा अपना प्रस्ताब भी रखती है.
- MLC में विधान मंडल के सदस्य सामिल होते है.
- MLC विधान परिषद् के कार्यो पर विशेष ध्यान देता है.
- MLC का काम बिलों को स्वीकार और अस्वीकार करना भी होता है.
Vidhan Parishad Ka Karyakal
MLC का कार्यकाल 6 साल का होता है परन्तु प्रत्येक 2 वर्ष में विधान परिषद के एक तिहाई या कुछ सदस्य ख़तम हो जाते है MLC के कुछ सदस्यों को राज्यों के राज्यपाल के द्वारा नोमिनेट किया जाता है
MLC का चुनाव साधारण चुनाव नहीं होता है इसमें सदस्यों को अलग – अलग प्रक्रिया के द्वारा चुना जाता है जो इस प्रकार है.
- MLC के एक तिहाई सदस्यों को विधान सभा के सदस्यों के द्वारा चुना जाता है यह उन सदस्यों को चुनती है जो विधान परिषद के सदस्य नहीं है.
- नगर पालिका, जिला बोर्ड और अन्य प्रधिकरण के सदस्यों के द्वारा विधान परिषद के कुछ सदस्यों को चुनाव किया जाता है.
- एमएससी के चुनाव में उन लोगों को शामिल किया जाता है, जिन्होंने 3 साल तक राज्य के अंदर शैक्षणिक संस्थाओं में पढ़ाई की हो.
- एमएलसी के चुनाव में उन व्यक्तियों को भी शामिल किया जाता है जिन्होंने 3 साल पहले ही अपनी पढ़ाई पूरी कर ली हो.
- जो व्यक्ति विज्ञान कला, साहित्य और सामाजिक सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं उन सदस्यों को राज्यपाल द्वारा चुना जाता है.
- Sub Inspector क्या है – Sub Inspector की तैयारी कैसे करें
- LLB के लिए क्या करना पड़ता है -LLB की तैयारी कैसे करें,Salary
- PCS से क्या बनते है – PCS की तैयारी कैसे करे,Salary
Mlc Ke Liye Yogyta
एमएसजी बनने के लिए कई बातों का ध्यान रखना होता है
- एमएससी बनने के लिए उम्मीदवार का भारत का नागरिक होना आवश्यक है.
- वह व्यक्ति कम से कम 30 वर्ष का होना चाहिए.
- वह कैंडिडेट मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए एवं राज्य में मतदाताओं की सूची में उसका नाम होना चाहिए.
- वह उम्मीदवार मानसिक रूप से पागल या दिवालिया नहीं होना चाहिए.
- वह उम्मीदवार समान समय में वह संसद का सदस्य या किसी सरकारी पद पर नियुक्त नहीं होना चाहिए.
- वह क्षेत्र में एमएलसी बनना चाहता है उस क्षेत्र का निवासी होना चाहिए.
MLC Kise Kahate Hain
राज्य विधान परिषद, या विधान परिषद, या सासना मंडली भारत के उन राज्यों में उच्च सदन है जिनमें द्विसदनीय राज्य विधायिका है; निचला सदन राज्य विधान सभा है। इसकी स्थापना को भारत के संविधान के अनुच्छेद 169(Article 169) में परिभाषित किया गया है।
2022 तक, 28 में से 6 राज्यों में एक राज्य विधान परिषद है। ये कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, बिहार और उत्तर प्रदेश हैं।
एमएलसी का कार्य क्या होता है
- MLC विधान परिषद् के कार्यो पर विशेष रूप से ध्यान देता है.
- MLC का कार्य मंत्री मंडल में कानून बनाना तथा समस्याओ पर चर्चा और अपना प्रस्ताब भी रखती है.
- MLC में विधान मंडल के सदस्य भी सामिल होते है.
- MLC का काम बिलों को स्वीकार करना और अस्वीकार करना होता है.
MLC Bihar Mobile Number
MLC Mobile Number – 9431474791
MLC Kaise Banta Hai
विधान परिषद का सदस्य बनने के लिए उमीदवार को राज्य के अन्दर शैक्षणिक संस्थाओ में पड़ी करनी होती है जिससे वह विधान परिषद् का सदस्य बनने के लिए चुना जाये.
MLC बनने के लिए कुछ सदस्यों के नामो को जिन्हें बहुमत से पारित किया हो को सबसे पहले संसद में भेजा जाता है. विधान परिषद बनने के लिए एक तिहाई सदस्य राज्य की नगर पालिका.
जिला बोर्ड और स्थानीय संस्थाओं द्वारा निर्वाचित किए जाते हैं एवं कुछ व्यक्ति ऐसे होते हैं जो कम से कम 30 वर्ष तक ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी कर चुके हो.
विधानसभा क्षेत्र में मतदाता हो Article 171 के अनुसार लोकसभा और राज्यसभा के बहुमत के आधार पर इस प्रस्ताव को पारित किया जाता है इस पारित प्रस्ताव को राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के लिए भेजा जाता है.
जिसके बाद विधान परिषद का गठन करने के लिए वे मंजूरी देते है. राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद MLC का गठन होता है, MLC में सदस्यों की संख्या ज्यादा नहीं होती है.
- Private Bank की तैयारी कैसे करे| Bank में जॉब कैसे पाए,सैलरी
- Postman क्या है – Postman की तैयारी कैसे करे,Salary,Yogyata
- Para Commando क्या है – Para Commando की तैयारी कैसे करे
MLC -FAQs
एमएलसी का वेतन कितना होता है.
MLC का वेतन 250000 रुपय प्रति माह होता है, एवं MLC को कुछ वेतन भत्ता भी दिया जाता है.
एमएलसी का कार्यकाल क्या होता है.
MLC के सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष होता है.
Vidhan Parishad Ka Karyakal Kitne Varsh Ka Hota Hai
विधान परिषद्का का कार्यकाल 6 साल का होता है.
MLC Ka Full Form in Hindi
इसे हिंदी में विधान परिषद का सदस्य कहा जाता है.
MLC Meaning in Hindi
MLC का मीनिंग हिंदी में विधान परिषद सभासद होता है.
MLC Ka Full Form Kya Hai
MLC का full form विधान परिषद सभासद है
अगर आपको हमारी यह Mlc Kya Hota Hai और MLC Ka Chunav Kaise Hota Hai पोस्ट अच्छी लगी तो इसे शेयर करे एवं इससे जुड़े अन्य पोस्ट भी पढ़े. अगर आपके मन में कोई सवाल है, तो आप Comment करके पूछ सकते है.
Leave a Reply