MBBS क्या है – MBBS की तैयारी कैसे करे, Fees, Age Limit

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की MBBS Kya Hai और MBBS Ki Taiyari Kaise Kare इसके साथ ही जानेंगे की MBBS की Fees कितनी हैं.

अगर आपको MBBS करना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीए और आपके पास क्या Qualification होनी चाहिए. आज हम इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

MBBS Kya Hai और MBBS Ki Taiyari Kaise Kare

MBBS Kya Hai

MBBS का पुरा नाम ( Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery ) होता है अगर आपका सपना Doctor बनने का है

तो अपने इस Course के बारे में जरुर सुना होगा यह एक Undergraduate Degree कोर्स है इस Course की Duration क़रीब 5 ,साढ़े 5 साल की होती है

जिसमे आपका क़रीब 4.5 साल का College होता है और आपको इसमे क़रीब 1 साल की Internship भी करना पड़ता है

यह एक ऐसा Bachelor Course है जो दो Bachelor Degree Course को होल्ड करता है जिसमे से पहला Bachelor of Medicine और दूसरा Bachelor of Surgery है

यह दोनों Course Doctor बनने के लिये Most Popular डिजाईन डिग्री Course है अगर कोई भी Student इस Course को करता तो यह Course उस Student को Doctor डोमेन मे जाने की योग्यता देता है.

MBBS Ki Taiyari Kaise Kare

  • अगर आप MBBS करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर MBBS कर सकते हैं
  • आपको 10th और 12th Class अनिवार्य विषयों जैसे Physics, Chemistry और Biology से पास करना होगा
  • आपको Neet के Exam मे Rank लाना होगा
  • उम्मीदवारों को इंटरमीडीएट के Exam मे कम से कम 50% अंक प्राप्त करना होगा यह Persent अलग-अलग वर्ग के लोगो के लिए अलग-अलग हो सकती है जैसे आरक्षित वर्ग के लोगो के लिए यह न्यूनतम 40% होती है
  • MBBS मे आवेदन करने के  लिए आपकी उम्र कम से कम 17 वर्ष की होनी चाहिए
  • प्रवेश के लिए आपको Entrance Exam भी देना पड़ता है

MBBS Me Kya Hota Hai

बैसे तो MBBS की डिग्री बाकि डिग्रीयो से काफी ज्यादा महंगी होती है अगर हम बात करे MBBS को करने में कितनी फीस लगती है

तो हम आपको बतादे की यह फीस निर्भर करती है की अपने किस College मे एडमिशन लिया है अगर आपने किसी सरकारी College मे एडमिशन लिया है

तो आपको इसमे बाकि College के मुक़ाबले मे काफी कम फीस देनी पड़ती है जैसे अगर आप एम्स में एडमिशन लेते है तो आपको लगभग 7000 हजार रूपए से लेकर 8000 हजार रूपए प्रति वर्ष तक फीस देनी पढ़ती है और अगर आप किसी राज्ये स्तर के किस सरकारी College में एडमिशन लेते हे

तो इसमें आपको करिव 10 हजार से लेकर 50 हजार तक फीस देनी पड़ती है और अगर हम Private Colleges की तो इसमें आपको करिव 12 लाख से लेकर 25 लाख तक फीस देनी पढ़ सकती है

Private College मे यह फीस अलग अलग हो सकती है किसी College मे ज्यादा तो किसी College मे कम यह Fees पूरी तरह से College पर निर्भर करती है

MBBS Ki Salary

अगर आप डॉक्टर बनना चाहते हो तो आपके मन मे एक सबाल जरुर आया होगा की MBBS से डॉक्टर बनने के बाद आपके लिए कितनी सेलरी मिलेगी

बैसे तो ज्यादा तर विद्यार्थी MBBS करने के बाद सरकारी डॉक्टर ही बनना चाहते हैं हमारे भारत मे दो प्रकार के सरकारी डॉक्टर होते है

एक वो जो केंद्र सरकार के अंतर्गत आने बाले Hospital मे Doctor होते है दुसरे वो जो राज्य सरकार के अधीन होते हैं दोनों प्रकार के Doctor को सामान Grade Pay मिलने के कारण इन दोनों की सैलरी मे कोई ज्यादा अंतर नहीं होता है

एक सरकारी MBBS Doctor को करिव 60 हजार रूपए प्रति माह तक और स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स को करिव 1 लाख रूपए तक और Specialist Degree बाले सरकारी डॉक्टर को करिव 125000 रूपए प्रति महीने तक की सैलरी मिल जाती है इसके साथ ही आपको Grade Pay भी अलग से मिलता है

MBBS Ke Liye Qualification

अगर आप MBBS करना चाहते है तो आपके पास कुछ Qualification होना जरुरी है जैसे

आपको 10+12th Class पास करना होगा जिसमें आपको Chemistry, Physics और Biology विषये लेना अनिबर्ये है 

इसके बाद आपको Internship के Exam को कम से कम 50% के साथ पास कर न होगा इसमें आरक्षित वर्ग के लोगो के लिए कुछ छुटमिलती है आरक्षित वर्ग के लोगो के लिए यह 40% है

MBBS मे आवेदन करने के लिए आपकी Minimum Age 17 वर्ष की होनी चाहिए

 MBBS Me Kitna Paisa Lagta Hai

अगर हम MBBS की फीस की बात करें तो इसकी फीस College पर निर्भर करती है किसी College मे इसकी फीस ज्यादा होती है तो किसी College मे कम बैसे तो MBBS की डिग्री बाकि डिग्रीयो से ज्यादा महँगी अगर हम Government Medical College मे MBBS करने की बात करें तो इसकी फीस 50 हजार से 5 लाख रूपए प्रति वर्ष तक हो सकती है और Private Medical College मे यह फीस क़रीब 5 लाख से 15 लाख तक हो सकती है

MBBS – FAQs

MBBS Ka Full Form Kya Hai

MBBS का Full Form ( Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery ) होता है इस Course को करके आप Doctor बन सकते हैं

MBBS Ki Fees Kitni Hai | MBBS की फीस कितनी है

अगर हम Government Medical College में MBBS करने की फीस की बात करें तो यह फीस 50 हजार से लेकर 5 लाख रूपए प्रति वर्ष तक हो सकती हैं जबकि Private Medical College मे में MBBS करने की फीस लगभग 5 लाख रूपए से लेकर 15 लाख रूपए तक हो सकती है

MBBS Age Limit

MBBS करने के लिए आपकी Minimum Age Limit 17 वर्ष होनी चाहिए इस Course को करने के लिए आपको Neet Clear करना पड़ता है तभी आप MBBS कर सकते है

MBBS Kitne Saal Ka Hota Hai

MBBS का Course करिव 5 ,साढ़े 5 साल की होती है जिसमें आपका क़रीब 4.5 साल का College होता है और इसमें आपको  क़रीब 1 साल की Internship भी करना पड़ता है

आशा करते हैं की आपको MBBS Kya Hai और MBBS Ki Taiyari Kaise Kare  हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी.

अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

About : SarkariPot

SarkariPot.com Provides Free Study Material, PDF Notes, Government Schemes (योजना), Result, Jobs Details in Hindi.

Reader Interactions

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *