MBA कैसे करें, एमबीए की तैयारी कैसे करें, Fees, Duration,2024

| | 6 Minutes Read

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की MBA Kaise Kare और MBA Ki Taiyari Kaise Karen इसके साथ ही जानेंगे की इसकी Salary कितनी हैं.

अगर आप MBA करना चाहते हैं तो इसके लिए क्या Percentage चाहिये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

MBA Kaise Kare

अगर आप MBA का Course करना चाहते हैं तो हम आपको बता दे की अगर अपने अपनी ग्रेजुएशन कम से कम 50% के साथ पूरी की हैं तो आप MBA कर सकते हैं अन्यथा आप MBA नहीं कर सकते हैं. यह Course करीब दो साल का होता है. MBA से आप Banking, Finance और Marketing, Retail, Foreign, Culture आदि में Skill प्राप्त कर सकते हैं और अपना Carrier बना सकते हैं.

MBA का Full Form Master of Business Administration होता है. MBA एक बहुत Polular Course हैं, जिसमें आपको कई सारी Skills सिखाई जाती है. MBA करके आप Private या फिर Government सेक्टर के अन्य क्षेत्रों में Management का Career बना सकते हैं

MBA Ki Taiyari Kaise Karen

  • अपनी 12th Class पास करें किसी भी Subject से
  • अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करे कम से कम 50% मार्क्स से
  • MBA के लिए Apply करे एंट्रेंस Exam दे और Clear करे
  • इसके बाद आपका MBA मैं Admission हो जायगा
  • फिर अपना MBA का 2साल का Course पुरा करे

MBA Me Admission Kaise Le

अगर आप MBA मैं एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ग्रेजुएशन कम से कम 50% के साथ पास करनी होगी जिसके बाद आपको MBA की प्रवेश परीक्षा देनी होगी. इसमें पास होने पर आपको MBA मैं एडमिशन मिल जाता है.

MBA Ke Liye Entrance Exam

MBA मैं छात्रों को प्रवेश पाने के लिए एक एक नेशनल लेवल की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती हैं जिसका नाम MAT है. इस Exam को अखिल भारतीय प्रबंधन संघ के द्वारा आयोजित किया जाती है जो साल में चार बार मई, सितंबर, फरवरी तथा दिसंबर मैं आयोजित कराया जाता है.

MBA Ke Subject
  • Managerial Economics
  • Accounting for Management
  • Business Communication
  • Information Technology Management
  • Marketing Management
MBA Ki Fees Kitni Hai

MBA का कोर्स करिव दो साल का होता हैं अगर हम भारत मैं MBA कोर्स की फीस की बात करे तो यह फीस करिव 20,000 रुपये से लेकर 40 लाख रुपये तक हो सकती हैं

अगर हम Private College और सरकारी College की MBA की फीस की बात करें तो Private College के मुकाबले में सरकारी कॉलेज में MBA की Fees काफी काम होती हैं

MBA Kis Field Se Kare

हम आपको बतादे की MBA का Course करिव 2 साल का Course होता हैं जिसमें आप अपनी पसंद के अनुसार बैंकिंग, फाइनेंस और मार्केटिंग, रिटेल, फोरेन, कल्चर आदि जैसी फील्ड से MBA कर सकते हैं

MBA Karne Ke Bad Salary

MBA Information TechnologyRs 10,000 से Rs 6,00,000
MBA Marketing ManagementRs 14,25,000 से Rs 20,43,000
MBA Finance की सैलरीRs 2,00,000 से Rs 14,70,000
MBA Human Resource ManagementRs 4,50,000 से Rs 15,50,000
MBA Logistics ManagementRs 6,25,000 से Rs 8,50,000
MBA Ke Liye Qualification in Hindi

अगर आप MBA करना चाहते हैं तो आप 12th Class पास होण चाहिए और आपके ग्रेजुएशन मैं कम से कम 50% Marks के साथ पास होना चाहिए अगर आप ग्रेजुएशन मैं पास हैं तो आप MBA कर सकते हैं

MBA Ke Liye Best Colleges in India
  • IIM Ahmedabad
  • IIM Bangalore
  • IIM Lucknow
  • IIM Calcutta
  • IIM Indore
  • FMS Delhi
  • SPJIMR Mumbai
  • ISB (Indian School of Business)
  • XLRI Xavier School of Management
  • MDI Gurgoan – Management Development Institute
MBA Ka Full Form Hindi Me

MBA का Full Form हिंदी मैं (मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) होता है जिसे इंग्लिश मैं Master of Business Administration कहते हैं

MBA Kiske Bad Hota Hai

MBA को आप 12th और ग्रेजुएशन दोनों के बाद कर सकते है जोकि करिव 2 साल का कोर्स होता हैं

आशा करते हैं आपको MBA Kaise Kare और MBA Ki Taiyari Kaise Karen पोस्ट अच्छी लगी होगी. अगर अच्छी लगी तो Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Maya है. मैं SarkariPot.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Exams के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी Exams की तैयारी से जुड़ी जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *