Manrega Yojna Kya Hai – आप इस योजना का लाभ कैसे ले सकते है

Manrega Yojna Kya Hai ? आज कल गाँव के लोग शहर की तरफ प्रस्थान करते जा रहे है क्योंकि उनको गाँव में वो सुख सुविधा नहीं मिलती है जो उनको शहर में मिल सकती है. इस वजह से गाँव की जनसँख्या कम होती जा रही है और शहर में रहने के लिए जगह की बहुत कमी हो गयी है.

इस वजह से सरकार गाँव के लोगो को शहरो की तरफ जाने से रोकने के बहुत प्रयास करती है. इस वजह से वह गाँव के लोगो के लिए बहुत सारी योजना को लाती है जिनसे गाँव के लोगो को फायदा हो सके. वह उनको काम करने से लेकर मजदूरी देती है.

इन्ही योजना में से एक योजना है Manrega Yojna, तो चलिए आज हम जानते है की Manrega Yojna Kya Hai. इस योजना के अंतर्गत किन लोगो को इसका लाभ मिल सकता है. इस योजना में क्या मिल सकता है.

अगर आपको मनरेगा योजना क्या है के बारे में विस्तार से जानना है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े, इसको पढने के बाद आपको अच्छे से समझ में आ जायेगा की आप इसका लाभ कैसे ले सकते है.

Manrega Yojna Kya Hai

भारत में अधिकतर लोग गाँव में ही निवाश करते है, पर इन लोगो को गाँव में रोजगार प्राप्त नहीं होता है इसलिए वह रोजगार के लिए शहर की और प्रस्थान कर रही है. केंद्र सरकार ने इस पलायन को रोकने के लिए लोगों को ग्रामीण क्षेत्र में ही रोजगार प्रदान करने का निर्णय लिया है, यह मनरेगा योजना के माध्यम से ही सम्भव हो पाया है.

यह केंद्र सरकार के द्वारा चलायी गयी एक प्रमुख योजना है, इस योजना का मुख्य उद्देश्य गाँव का विकास और गाँव के क्षेत्रों के लोगों को रोजगार देना है, इस योजना के द्वारा गाँव को शहर के अनुसार सुख-सुविधा प्रदान करना है, जिससे गाँव में लोगो का पलायन करने से रोक सके.

Manrega Yojna Kya Hai
Manrega Yojna Kya Hai

Manrega Ka Full Form Kya Hai In Hindi

मनरेगा का पूरा नाम महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना है, इस योजना को पहले राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना (एनआरईजीए) नरेगा के नाम से जाना जाता था. इस योजना का नाम 31 दिसम्बर 2009 को बदल दिया गया था.

यह भी पढ़े : Yuva Swabhiman Yojna Kya Hai – युवा योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करे

Manrega Yojna Kab Layi Gyi

भारत की केंद्र सरकार ने इस योजना को 2 अक्टूबर 2005 को शुरू किया थी, सबसे पहले इस योजना को राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी अधिनियम के नाम से जाना जाता था, इसके बाद 31 दिसंबर 2009 को इस योजना के नाम बदल कर महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना कर दिया गया.

Manrega Me Kya Kam Hote Hai

इस योजना के अंतर्गत बहुत से कार्य आते है, जिनसे गाँव में लोगो को फायदा हो सके. आप निचे दिए हुए मुख्य कार्य को पढ़ सकते है

  • बाढ़ नियंत्रण
  • सूखे की रोकथाम के अंतर्गत वृक्षारोपण
  • जल संरक्षण
  • ग्रामीण सम्पर्क मार्ग निर्माण
  • भूमि विकास
  • विभिन्न तरह के आवास निर्माण
  • लघु सिंचाई
  • बागवानी

यह भी पढ़े: Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna Kya hai – Eligibility, Apply, Document

Manrega Yojna Ke Kya Profit Hai

मनरेगा योजना के गाँव के लोगो को उनकी रूचि के हिशाब से ही काम मिल जाता है, इस योजना के अंतर्गत भारत की सरकार गाँव के लोगो को 100 दिनों तक काम देती है, जिसकी आपको हर दिन के हिशाब से मजदूरी मिलती है.

भारत के छत्तीसगढ़ राज्य में महात्मा मनरेगा योजना के अंतर्गत 100 दिनों को बढ़ा कर 150 दिन कर दिया गया है, 50 दिन और काम करने का फैसला वहा की राज्य सरकार ने लिया है. जिससे यहा के लोगो को और प्रॉफिट हो सके.

इस योजना में जो व्यक्ति घर का में व्यस्क है, उसके द्वारा आवेदन किया जाता है. आवेदन के 15 दिनों के अन्दर व्यक्ति को रोजगार प्रदान कर दिया जाता है, अगर किसी कारनवश केंद्र सरकार रोजगार देने में असफल रहती है तो वह व्यक्ति को बेरोजगारी का भत्ता देती है, यह भत्ता पहले 30 दिन का एक चौथार्इ होता है, 30 दिन के बाद यह न्यूनतम मजदूरी दर का पचास प्रतिशत प्रदान किया जाता है.

इस योजना में मजदूरी का भुगतान बैंक, डाकघर के बचत खातों के माध्यम से किया जाता है, आवश्यकता पड़ने पर नगद भुगतान की व्यस्था विशेष अनुमति लेकर की जा सकती है.

यह भी पढ़े: Pradhan Mantri Rojgar Yojna Kya Hai – Eligibility, Apply, Document

Manrega Me Kitni Majduri Milti Hai

भारत के अलग अलग राज्य में मजदूरो को अलग-अलग सैलरी दी जाती है, आप निचे हर राज्य की सैलरी के बारे में पढ़ सकते है.

  • आंध्र प्रदेश- 205 रूपए प्रति दिन
  • जम्मू कश्मीर- 186 रूपए प्रति दिन
  • गोवा- 254 रूपए प्रति दिन
  • कर्नाटक- 249 रूपए प्रति दिन
  • केरल- 271 रूपए प्रति दिन
  • मध्य प्रदेश- 174 रूपए प्रति दिन
  • उत्तर प्रदेश- 175 रूपए प्रति दिन
  • राजस्थान- 192 रूपए प्रति दिन
  • हरियाणा- 281 रूपए प्रति दिन
  • बिहार- 168 रूपए प्रति दिन
  • असम- 189 रूपए प्रति दिन
  • उत्तराखंड- 175 रूपए प्रति दिन
  • मेघालय- 181 रूपए प्रति दिन
  • अरुणाचल प्रदेश- 177 रूपए प्रति दिन
  • छत्तीसगढ़- 174 रूपए प्रति दिन
  • गुजरात- 194 रूपए प्रति दिन
  • हिमाचल प्रदेश- 184 (गैर अनुसूचित क्षेत्र) रूपए प्रति दिन
  • हिमाचल प्रदेश- 230 (अनुसूचित क्षेत्र) रूपए प्रति दिन
  • झारखण्ड- 168 रूपए प्रति दिन
  • महाराष्ट्र- 203 रूपए प्रति दिन
  • मणिपुर- 209 रूपए प्रति दिन
  • मिजोरम- 194 रूपए प्रति दिन
  • नागालैंड- 177 रूपए प्रति दिन
  • ओडिशा- 182 रूपए प्रति दिन
  • पंजाब- 240 रूपए प्रति दिन
  • सिक्किम- 177 रूपए प्रति दिन
  • तमिलनाडु- 224 रूपए प्रति दिन
  • तेलंगाना- 205 रूपए प्रति दिन
  • त्रिपुरा- 177 रूपए प्रति दिन
  • पश्चिमी बंगाल         – 191 रूपए प्रति दिन
  • अंडमान और निकोबार- 250 (अंडमान जिला) रूपए प्रति दिन
  • अंडमान और निकोबार- 264 (निकोबार जिला) रूपए प्रति दिन
  • चंडीगढ़- 273 रूपए प्रति दिन
  • दादरा और नागर हवेली- 220 रूपए प्रति दिन
  • दमन और दीव- 197 रूपए प्रति दिन
  • लक्ष्यद्वीप- 248 रूपए प्रति दिन
  • पंडूचेरी- 224 रूपए प्रति दिन

आज आपने जाना Manrega Yojna Kya Hai, अगर आपको इससे जुड़े कुछ और प्रश्न पूछने है तो आप हमसे निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है, अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे, जिससे उनको भी इसके बारे में पता चल सके.

यह भी पढ़े: PM Kisan Man Dhan Yojna Kya Hai – Eligibility, Registration, Profit

About : SarkariPot

SarkariPot.com Provides Free Study Material, PDF Notes, Government Schemes (योजना), Result, Jobs Details in Hindi.

Reader Interactions

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *