Magistrate कैसे बने, मजिस्ट्रेट के लिए क्या करना पड़ता है, कार्य
क्या आप भी Magistrate से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगा Magistrate Kaise Bane और Magistrate Banne Ke Liye Kya Karna Padta Hai.
इसके साथ ही में आपको Magistrate से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि: Magistrate के अधिकार, Magistrate की योग्यता, Magistrate की Age इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

Magistrate Kaise Bane
मजिस्ट्रेट बनने के लिए सबसे पहले 12वीं किसी भी Stream से Pass करना पड़ेगा. उसके बाद आपको LLB की डिग्री करना पड़ेगा. फिर आप मजिस्ट्रेट के लिए तैयारी कर सकते हैं. इसके लिए आपको Civil Services का परीक्षा देना होता है. यह परीक्षा साल में एक बार होती है और यह परीक्षा हर राज्य में अलग-अलग लेवल पर होती है.
आप जिस राज्य में रहते हैं उस राज्य में सिविल सर्विसेज का एग्जाम दे सकते हैं और अपने ही राज्य में मजिस्ट्रेट बन सकते हैं. आपको सरकार द्वारा जारी मजिस्ट्रेट के लिए नोटिफिकेशन का इंतज़ार करना पड़ता है. यह परीक्षा 3 स्तर पर होती है.
- प्रारंभिक परीक्षा
- मुख्य परीक्षा
- इंटरव्यू
यह सभी परीक्षा पास करने के बाद आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. उसके बाद आपको मजिस्ट्रेट के लिए Training दी जाती है. Training पूरा होने के बाद इस पद के लिए नियुक्ति कर लिया जाता है.
Magistrate Banne Ke Liye Kya Karna Padta Hai
1. सुप्रीम कोर्ट का जज या न्यायाधीश बनने के लिए उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए.
2. कम से कम 5 साल तक उच्च न्यायालय न्यायाधीश के पद पर कार्य करने का Experience होना चाहिए या किसी भी उच्च न्यायालय में 10 साल तक अधिवक्ता रह चुका हो.
3. उसकी आयु 65 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिए.
4. जिला न्यायाधीश बनने के लिए आपके पास लॉ में PG की डिग्री होने चाहिए, उसके साथ 7 साल का अनुभव होना चाहिए.
Magistrate Ke Liye Qualification
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
- उम्मीदवार की आयु सीमा 21वर्ष से 35वर्ष तक होनी चाहिए.
- उम्मीदवार को 5 साल या 3 साल का LLB कोर्स पूर्ण करना अनिवार्य है.
Magistrate Ka Kya Kam Hota Hai
1. फैसला सुनाना: मजिस्ट्रेट का मुख्य कार्य संवैधानिक और कानूनी रूप से न्यायिक मामले को सुनना होता है. उन्हें प्रशस्ति पत्र और कानूनी प्राप्ति और विपक्षों के द्वार प्रमाण प्रत्ययों को सुनना होता है, जैसे वे व्यवस्थित तरीके से विचार करते हैं.
2. न्याय अधिकार की सुरक्षा: मजिस्ट्रेट प्रशासन और कानूनी अधिकार की सुरक्षा और उनका पालन करने का भी अधिकार रखा गया है. वे व्यक्ति या संस्था के न्याय अधिकार की रक्षा करते हैं.
3. गिरफ्तारी का आदेश देना: मजिस्ट्रेट गिरफ्तारी के लिए गिरफ्तारी वारंट और तलाशी वारंट जारी करते हैं, जैसे पुलिस और अधिकारियों को गिरफ़्तारी करने और धरना देना जारी रखते हैं.
4. कार्यान्वयन की अनुमति देना: मजिस्ट्रेट कानून दंड, सजा, या अन्य कार्यान्वयन के लिए अनुमति प्रदान करते हैं. उनका दायित्व होता है यह देखना कि कानून और न्यायिक प्रकृति के अनुशासन में संवेदनशीलता है.
5. न्यायाधिकरण की सहायता: मजिस्ट्रेट अन्य न्यायाधिकरणों की सहायता करते हैं, जैसे कि न्यायाधीश, न्यायिक सेवा और मुख्य न्यायाधीश, संवैधानिक और कानूनी मामलों को व्यवस्थित तरीके से समझने और व्यवस्था का फैसला करने में.
6. धरण पत्र जारी करना: मजिस्ट्रेट धरण पत्र जारी कर सकते हैं, जैसे व्यक्ति को कानून अधिकार और सुरक्षा प्रदान की जाती है.
Magistrate Kya Hota Hai
मजिस्ट्रेट एक सरकारी अधिकारी है जो जिला कोर्ट से लेकर उच्चतम न्यायालय में Cases की सुनवाई करता है. मजिस्ट्रेट को जज या न्यायाधीश भी कहते हैं. न्यायाधीश को बहुत ही सोच समझकर निर्णय लेना होता है. इसका काम बहुत कठिन होता है.
न्यायाधीश को लगभग ₹1,00,000 से ₹1,50,000 तक मिलता है. इस वेतन में अन्य सुविधाएं भी होती हैं. जैसे रहने के लिए बंगला, गाड़ी, गार्ड, चपरासी, महंगाई भत्ता, आदि.
न्यायाधीश बहुत प्रकार के होते हैं. इसमें 6 प्रमुख होते हैं
High Court, Supreme Court, District Criminal Court, Tribunal Court, Fast Track Court, Lok Adalat.
मजिस्ट्रेट वह होता है जो कोर्ट में अपना फैसला सुनाने का काम करता है यह न्याय करता है कि किसी व्यक्ति ने जुर्म किया है या नहीं किया है एवं सजा देने का अधिकार भी रखता है.
यह परीक्षा देने के लिए आपकी उम्र 35 साल या इससे कम होनी चाहिए.
एक मजिस्ट्रेट के लिए औसत वेतन ₹ 11,77,671/- प्रति वर्ष है एक मजिस्ट्रेट के लिए औसत वेतन सीमा ₹8,12,593 और ₹14,36,758 के बीच है .
आशा करते हैं आपको Magistrate Kaise Bane और Magistrate Banne Ke Liye Kya Karna Padta Hai पोस्ट अच्छी लगी होगी.
अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)