MA में क्या होता है – MA की तैयारी कैसे करे,Fees,Subject

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की MA Me Kya Hota Hai और MA Ki Taiyari Kaise Kare इसके साथ ही जानेंगे की इसकी Fees कितनी हैं.

अगर आपको MA करना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

MA Me Kya Hota Hai और MA Ki Taiyari Kaise Kare

MA Me Kya Hota Hai

एम ए में क्या होता है: MA का फुल फॉर्म Master of Arts(मास्टर ऑफ़ आर्ट्स)होता है,MA एक मास्टर डिग्री होती है जिसे करने से आप अपने विषय के स्पेशलिस्ट बन जाते हैं, MA करने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th क्लास पास करनी होती है,12th मे आपका सब्जेक्ट आर्ट्स है,तो यह आपके लिए बहुत अच्छा प्लस प्वाइंट होता है|

ग्रेजुएशन की डिग्री पास करनी होगी,जवाब आप  ग्रेजुएशन पास कर लेते हैं,उसके बाद आप मास्टर डिग्री का कोर्स करते हैं,मास्टर डिग्री कोर्स करने के लिए आपको सबसे पहले एंट्रेंस एग्जाम देना होता है|

जब आप इंटर एग्जाम पास कर लेते हैं उसके बाद आपको MA कोर्स करने के लिए आपको कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है,MA का कोर्स 2 साल का होता है यह कोर्स गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों कॉलेज में होता है,कुछ कॉलेजों में  एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर एडमिशन होता है, कुछ कॉलेजों में डायरेक्ट ऐडमिशन हो जाता है|

बहुत से कॉलेजों में MA का कोर्स वार्षिक होता है, इसका मतलब यह है होता है कि आपके साल में एक बार पेपर होते हैं,वहीं कुछ कॉलेजों में यह कोर्स semester मे होता है, इसका मतलब यह है कि आपके हर 6 महीने में पेपर होते हैं,इसमें 4 semester  होते हैं,इस कोर्स को करने से आप उस विषय के  मास्टर बन जाते हैं|

MA Ki Taiyari Kaise Kare

एम ए की तैयारी कैसे करे:अगर आप MA की तैयारी करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर MA की तैयारी कर सकते हैं-

  • MA करने के लिए आपको 12thक्लास पास करने होगी|
  • 12th में आपके मिनिमम 50% मार्क्स से पास होने चाहिए|
  •  ग्रेजुएशन पास होना चाहिए|
  • उसके बाद आप MA के कोर्स को कर सकते है|
  • आप किसी भी विषय में मास्टर डिग्री कर सकते हैं|
  • यह कोर्स 2 साल का होता है|

MA Kitne Subject Hote Hai

एम ए कितने सब्जेक्ट होते हैं:MA मे बहुत सारे सब्जेक्ट होते है यह कोर्स हर कॉलेजों में अलग-अलग होते हैं जैसे-

  •  जियोग्राफी
  • पॉलिटिकल साइंस
  • राजनीति विज्ञान
  • समाजशास्त्र
  • अर्थशास्त्र
  • हिंदी
  • इतिहास
  • सोशल वर्क
  • इंटीरियर डिजाइन
  • कल्चर एंड मीडिया
  • डांस
  • योगा
  • संगीत

आदि विषयों से होती है,बहुत सारे कॉलेज में अलग-अलग विषय होते हैं|

MA Se Kya Hota Hai

एम ए से क्या होता है: MA का फुल फॉर्म Master of Arts(मास्टर ऑफ़ आर्ट्स)होता है,MA मास्टर कोर्स होता है जिसमें आप अपने फेवरेट सब्जेक्ट में मास्टर(स्पेशलिस्ट) कहलाते हैं, जिसमें आपको उस विषय की संपूर्ण जानकारी होती है, जैसे कॉलेज में लेक्चरर होते हैं जो जिस विषय के स्पेशलिस्ट होते हैं वह टीचर उस सब्जेक्ट के बारे में पढ़ाते हैं|

एम ए के बाद सरकारी नौकरी
  • MA करने के बाद आपके पास बहुत सारी जॉब की ऑप्शन होते हैं, इसके साथ इसमें सैलरी भी काफी अच्छी दी जाती है, एम ए करने के बाद आप रेलवे में आरआरबी ग्रुप डी, आरआरबी एनटीपीसी,असिस्टेंट स्टेशन मास्टर आदि रेलवे की जॉब की तैयारी कर सकते हैं|
  • अगर आप बैंक में जॉब करना चाहते हैं तो बैंक क्लर्क, बैंक पीओ की तैयारी कर सकते हैं|
  • अगर आप अपने देश के प्रति अपने कर्तव्य को पूरा करना चाहते हैं तो उसके लिए एनडीए, सीडीएस,आईएएस जैसे आदि एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं,आप IAS ,IPS या PCS जैसी बड़ी पोस्ट के अधिकारी बने की तैयारी कर सकते हैं|
MA Ki Fees Kitni Hai

एम ए की फीस कितनी है: MA की फीस प्राइवेट और गवर्नमेंट दोनों कॉलेज में अलग-अलग होते हैं,अगर आप प्राइवेट कॉलेज से MA का कोर्स करते हैं,तो आपकी फीस ₹15000 से ₹60000 तक के बीच हो सकती है|

अगर आप MA का कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं तो आपकी फीस 5000 से 8000 के बीच हो सकती है|

MA Kis Subject Se Kare

एम ए किस सब्जेक्ट से करे: MA मैं बहुत सारे सब्जेक्ट होते हैं आपको जिस सब्जेक्ट में इंटरेस्ट है उस सब्जेक्ट से आप MA कर सकते हैं,जैसे History(हिस्ट्री), Geography(ज्योग्राफी), Hindi Literature(हिंदी लिटरेचर), English Literature(इंग्लिश लिटरेचर), Sanskrit(संस्कृत),economics( इकोनॉमिक्स), sociology(समास्शास्त्र),yoga(योगा), Dance(डांस), music(संगीत),political science(पॉलिटिकल साइंस), जैसे आदि सब्जेक्ट से आप MA कर सकते हैं|

FAQs-MA

एम ए फुल फॉर्म इन एजुकेशन

MA का फुल फॉर्म (मास्टर ऑफ आर्ट्स) Master of Arts होता है|

आशा करते हैं की आपको MA Me Kya Hota Hai और MA Ki Taiyari Kaise Kare हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

About : SarkariPot

SarkariPot.com Provides Free Study Material, PDF Notes, Government Schemes (योजना), Result, Jobs Details in Hindi.

Reader Interactions

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *