Loksabha का अध्यक्ष कौन होता है, लोकसभा Speaker कैसे बनता है
क्या आप भी Loksabha से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगा Loksabha Ka Adhyaksh Kaun Hota Hai और Loksabha Speaker Kaise Banta Hai.
इसके साथ ही में आपको Loksabha से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि: लोकसभा अध्यक्ष के अधिकार, लोकसभा अध्यक्ष की योग्यता, लोकसभा अध्यक्ष का कार्य, लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव कौन करता है, लोकसभा अध्यक्ष इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

Loksabha Ka Adhyaksh Kaun Hota Hai
लोकसभा के सभापति को लोकसभा का अध्यक्ष कहा जाता है. लोकसभा अध्यक्ष का निर्वाचन लोकसभा चुनाव के बाद या लोकसभा की प्रथम बैठक में किया जाता है. लोकसभा का अध्यक्ष संसद के सदस्यों में से ही किसी एक को चुना जाता है. लोकसभा अध्यक्ष का निर्वाचन लोकसभा के सदस्यों के द्वारा किया जाता है.
लोकसभा के निर्वाचन की तिथि राष्ट्रपति के द्वारा निश्चित की जाती है. राष्ट्रपति के द्वारा निश्चित की गई तिथि की सूचना लोकसभा का महा सचिव लोकसभा के सदस्यों को देता है. लोकसभा अध्यक्ष अपने सदन के लोगों की Chairmanship Decide करता है फिर सभा में उनके क्रियाकलापों का Review लिया जाता है.
अध्यक्ष की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होती है अध्यक्ष संसद भवन में बहुत कम बोलता है एवं जब भी वह बोलता है तो वह सम्पूर्ण सदन के लिए बोलता है.
Loksabha Speaker Kaise Banta Hai
Speaker का चुनाव लोकसभा द्वारा अपने सदस्यों में से पहली बैठक के बाद किया जाता है. अध्यक्ष के चुनाव की तिथि राष्ट्रपति द्वारा निर्धारित की जाती है. संविधान के अनुसार Speaker को सदन का सदस्य होना अनिवार्य है. सदन अपने पीठासीन अधिकारी का चुनाव सदन में मतदान करने वाले उपस्थित सदस्यों के साधारण बहुमत से करता है.
आमतौर पर सत्ताधारी दल के सदस्य को अध्यक्ष चुना जाता है. अध्यक्ष चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री और विपक्ष के नेता अध्यक्ष को कुर्सी तक ले जाते हैं. जब लोकसभा भंग होती है, तो Speaker नई विधानसभा की पहली बैठक तक या नए Speaker के चुने जाने तक अपने कार्यालय में रहता है.
Loksabha Adhyaksh Ki Shaktiyan
1. लोकसभा का मुखिया और प्रतिनिधि
2. सदस्यों की शक्तियों और विशेषाधिकारों का संरक्षक
3. सदन का प्रमुख प्रवक्ता
4. सभी संसदीय मामलों में अंतिम निर्णयकर्ता
5. सदन का अनुशासन और मर्यादा बनाए रखना
6. विभिन्न प्रकार के प्रस्ताव और संकल्पों को लाने की अनुमति देना
7. Attention Notice देना
8. याचिकाएं पेश करने, बजट, विनियोग विधेयकों और वित्त विधेयकों पर सभा द्वारा विचार के लिए दिन और समय नियत करने संबंधी निर्णय लेना
9. कक्षों, संसदीय पत्र के मुद्रण और उनकी सप्लाई आदि जैसी विभिन्न प्रकार की सुविधाओं की व्यवस्था करना
10. संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करना
11. लोकसभा परिसर की सुरक्षा, सांसदों के अधिकार, सम्मान, मान देय आदि की ज़िम्मेदारी
12. राष्ट्रपति या संसद के अतिथियों का सत्कार
Loksabha Adhyaksh Ke Karya
- लोकसभा अध्यक्ष सदन की कार्यवाही की अध्यक्षता करता है.
- यह सदन की कार्यवाही को संचालित करता है.
- लोकसभा अध्यक्ष सदन में शांति व्यवस्था स्थापित करता है.
- सदन के सदस्यों के मध्य किसी भी विषय पर हो रहे हुए विचार-विमर्श के लिए समय निर्धारित करने का काम लोकसभा अध्यक्ष का होता है.
- लोकसभा अध्यक्ष संसद के संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता करता है.
- इसका कार्य कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं यह निर्धारित करना होता है.
- अध्यक्ष का कार्य लोक सभा की समितियों के अधिकारों का संरक्षण करना होता है.
Loksabha Ka Gathan Kaise Hota Hai
Loksabha के चुनाव पांच वर्ष में एक बार होता है. चुनाव के लिए प्रचार प्रसार होता है, जिसमें प्रत्येक राज्य और सांसद क्षेत्रों के उम्मीदवारों का प्रचार किया जाता है. चुनाव प्रक्रिया के दौरान, मतदाता अपने-अपने चयन क्षेत्र से Vote देते हैं. चुनाव के नतीजे के बाद, प्रतिनिधि को लोकसभा में जोड़ लिया जाता है.
फिर उस प्रधानमंत्री का पद दे दिया जाता है.
- Vidhayak किसे कहते हैं, विधायक का चुनाव कैसे होता है, कार्य, Salary
- Leader क्या होता है, लीडर किसे कहते हैं, गुण, कार्य, प्रकार
- MLC क्या होता है, एमएलसी के कार्य, चुनाव कैसे होता है, Salary
Loksabha Adhyaksh Ke Adhikar Kya Hai
1. वह सदन का प्रमुख प्रवक्ता होता है.
2. वह सदन का अनुशासन और मर्यादा बनाए रखता है.
3. वह सदन में बहस और चर्चाओं में सांसदों को भाग लेने और अपनी राय देने के लिए अनुमति देता है.
4. वह यह तय करता है कि सदन की बैठक में क्या एजेंडा लिया जाएगा.
5. वह विभिन्न प्रकार के प्रस्ताव और संकल्पों, जैसे No-Confidence Motion, Adjournment Motion, Censure Motion, को लाने की अनुमति देता है.
6. वह सदन में होने वाली बहस और चर्चाओं में सांसदों को भाग लेने और अपनी राय देने के लिए अनुमति देता है.
7. वह सदन के भीतर भारत के संविधान, लोकसभा की प्रक्रिया, कार्यसंचालन नियम तथा संसदीय पूर्वादाहरणों का अंतिम व्याख्याकार होता है.
8. वह संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक (Joint Sitting) की अध्यक्षता करता है.
9. वह सदस्यों की शक्तियों और विशेषाधिकारों का संरक्षक है.
10. वह सदन की कार्यवाही को सुचारु रूप से चलाने के लिए जिम्मेदार होता है.
- Lokayukta क्या होता है, लोकायुक्त के कार्य, अधिकार, योग्यता, अर्थ
- Lokpal क्या है, लोकपाल किसे कहते हैं, शक्तियां, कर्त्तव्य
- Protem Speaker क्या होता है, प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति कौन करता है
Loksabha Adhyaksh का Election लोकसभा के सदस्यों द्वारा किया जाता है.
लोकसभा, भारत की Bicameral Parliament का Lower House है.
लोकसभा अध्यक्ष को ₹1 लाख रुपये प्रति माह वेतन मिलता है.
लोक सभा के अध्यक्ष को Speaker कहते हैं.
आशा करते हैं आपको Loksabha Adhyaksh Kaun Hota Hai और Loksabha Speaker Kaise Banta Hai पोस्ट अच्छी लगी होगी.
अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते
Questions Answered: (0)