Lok Sabha का अध्यक्ष कौन है- लोकसभा अध्यक्ष का निर्वाचन,कार्ये,शक्ति

आज आप इस पोस्ट में जानेंगे की Lok Sabha Ka Adhyaksh Kaun Hai और Lok Sabha Adhyaksh Ka Nirvachan, लोकसभा के कार्य, लोकसभा की शक्तियां, लोकसभा के कार्य एवं यदि आप लोकसभा अध्यक्ष बनना चाहते है तो उससे सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी आप इस पोस्ट में पढ़ सकते है.

Lok Sabha का अध्यक्ष कौन है – Lok Sabha अध्यक्ष का निर्वाचन

Lok Sabha Ka Adhyaksh Kaun Hai

लोकसभा के सभापति को लोकसभा का अध्यक्ष कहा जाता है लोकसभा अध्यक्ष का निर्वाचन लोकसभा चुनावो के बाद या लोकसभा की प्रथम बैठक में किया जाता है लोकसभा का अध्यक्ष संसद के सदस्यों मेसे ही किसी एक को चुना जाता है

लोकसभा अध्यक्ष का निर्वाचन लोकसभा के सदस्यों के द्वारा किया जाता है एवं लोकसभा के निर्वाचन की तिथि राष्ट्रपति के द्वारा निश्चित की जाती है राष्ट्रपति के द्वारा निश्चित की गई तिथि की सूचना लोकसभा का महासचिव लोकसभा के सदस्यों को देता है लोकसभा अध्यक्ष अपने सदन के लोगो की अध्यक्षता करता है सभा में उनके क्रियाकलापों की सविक्षा की जाती है

अध्यक्ष की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होती है अध्यक्ष संसद भवन में बहुत कम बोलता है एवं जब भी वह बोलता है तो वह सम्पूर्ण सदन के लिए बोलता है.

Lok Sabha Adhyaksh Ka Nirvachan

लोकसभा अध्यक्ष का निर्वाचन लोकसभा के सदस्यों के द्वारा किया जाता है, लोकसभा के निर्वाचन की तिथि राष्ट्रपति के द्वारा तय की जाती है. अध्यक्ष के निर्वाचन के तिथि से 1 दिन पूर्व से ही किसी सदस्य द्वारा, किसी अन्य सदस्य को अध्यक्ष चुने जाने का प्रस्ताव महासचिव को लिखित रूप में दिया जाता है एवं यह प्रस्ताव किसी तीसरे सदस्य द्वारा समर्पित किया जाता है

अध्यक्ष के निर्वाचन के दिन एक या एक से अधिक प्रस्ताव पेश किए जा सकते हैं परंतु यदि एक ही प्रस्ताव संसद में पेश किया जाता है तो उस अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मत होता है. यदि संसद में एक से अधिक प्रस्ताव पेश किए जाते हैं, तो उनके लिए मतदान कराया जाता है एवं इस मतदान में लोकसभा के सदस्य भी शामिल होकर अपने लोकप्रिय अध्यक्ष को चुनते है

Lok Sabha Ke Karya

लोकसभा अध्यक्ष के कार्य निम्नलिखित है

  • लोकसभा अध्यक्ष सदन की कार्यवाही की अध्यक्षता करता है
  • यह सदन की कार्यवाही को संचालित करता है
  • लोकसभा अध्यक्ष सदन में शांति व्यवस्था स्थापित करता है
  • सदन के सदस्यों के मध्य किसी भी विषय पर हो रहे हुए विचार-विमर्श के लिए समय निर्धारित करने का काम लोकसभा अध्यक्ष का होता है
  • लोकसभा अध्यक्ष संसद के संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता करता है
  • इसका कार्य कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं यह निर्धारित करना होता है
  • अध्यक्ष का कार्य लोक सभा की समितियों के अधिकारों का संरक्षण करना होता है
Lok Sabha Ka Head Ki Shakti

भारत में संसदीय प्रणाली को अपनाने की बजह से लोकसभा को अधिक शक्तिया प्रदान की गई है जो इस प्रकार है

वैधानिक शक्ति: संसद की वैधानिक शक्तियों का प्रयोग लोकसभा करती है जिसमे लोकसभा की इक्षा के विरुद्ध कोई भी कानून पास नहीं हो सकता है लोकसभा संघीय सूचि एवं समवर्ती सूचि विषयों पर राज्यसभा के साथ कानून बनाती है साधारण विधेयक को संसद में प्रस्तुत किया जा सकता है परन्तु सभी महत्वपूर्ण विधेयक लोकसभा में प्रस्तुत किये जाते है.

कार्यकारिणी पर नियंत्रण: लोकसभा का अध्यक्ष लोकसभा के सदस्य मंत्रियो एवं उनके कार्यो के सबंध में प्रश्न पूछ सकते है एवं उन मंत्रियो को उनके प्रश्न का जवाब देना होता है

चुनाव सबंधी कार्य: लोकसभा के अध्यक्ष उपराष्ट्रपति एवं राष्ट्रपति के चुनाव में भाग लेते है

Lok Sabha Ka Head Ki Yogyata

लोकसभा अध्यक्ष को ही लोकसभा का हेड कहा जता है जिनकी योग्ताये निम्नलिखित है

  • वह उमीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • वह उमीदवार लोकसभा का सदस्य होना चाहिए.
  • लोकसभा का अध्यक्ष बनने के लिए उस व्यक्ति को देश के कानून की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए.
  • उस व्यक्ति की आयु 25 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
  • विधानसभा का अध्यक्ष बनने लिए उस व्यक्ति को प्रक्रिया नियमो और संसद की परिपाटियो की अच्छी तरह से समझ होना चाहिए.
लोकसभा से सबंधित – FAQ

Lok Sabha Adhyaksh Ka Vetan Kitna Hai

लोकसभा अध्यक्ष को 50 हजार रुपय सैलरी प्रति माह दी जाती है एवं 45 हजार रुपय निर्वाचन भत्ता मिलता है.

Lok Sabha Adhyaksh Ka Chunav Kaise Hota Hai

लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव लोकसभा के सदस्यों द्वारा किया जाता है एवं निर्वाचन की तिथि राष्ट्रपति द्वारा निश्चित की जाती है.

Lok Sabha Adhyaksh Ke Liye Nyuntam Aayu

लोकसभा के अध्यक्ष की आयु 25 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.

अगर आपको हमारी यह Lok Sabha Ka Adhyaksh Kaun Hai और Lok Sabha Adhyaksh Ka Nirvachan पोस्ट अच्छी लगी तो इसे शेयर करे एवं इससे जुड़े अन्य पोस्ट भी पढ़े. अगर आपके मन में कोई सवाल है, तो आप Comment करके पूछ सकते है.

About : SarkariPot

SarkariPot.com Provides Free Study Material, PDF Notes, Government Schemes (योजना), Result, Jobs Details in Hindi.

Reader Interactions

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *