Loco Pilot की तैयारी कैसे करें, लोको पायलट के लिए योग्यता, Salary
आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Loco Pilot Ki Taiyari Kaise Kare और Loco Pilot Ke Liye Qualification इसके साथ ही जानेंगे की इसकी Salary कितनी हैं.
अगर आपको Loco Pilot बनना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

Loco Pilot Ki Taiyari Kaise Kare
- सबसे पहले आपको 10Th पास होना होता है|
- 2 साल की ITI पास होना चाहिए|
- आप अपने खुद के नोट्स बनाएं|
- सिलेबस को अच्छे से जान लें|
- पढ़ने का टाइम निश्चित करें|
- 5 से 6 घंटे रोज पढ़ें|
- किसी भी टॉपिक को अधूरा ना छोड़ें|
- पुराने पेपर को सॉल्व करें|
- टेस्ट लगाए|
- मॉक टेस्ट लगाएं|
- अपने कमजोर सब्जेक्ट पर ज्यादा अभ्यास करें|
- किस शब्द को कौन से दिन पढ़ना है,उसका निश्चय करके पड़े|
Loco Pilot Salary Per Month
जब आप ALP की परीक्षा पास कर लेते हैं, तो आपको ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है ट्रेनिंग पूरी करने के बादआप सहायक लोको पायलट बन जाते हैं|सहायक लोको पायलट की बेसिक सैलरी ₹52700 से ₹20000 होती है, ग्रेड पे 1900, होता है और आपको बहुत सारे भत्ता भी दिए जाते हैं,
इन सभी को मिलाकर आपकी लगभग ₹32000 से ₹32000 प्रति माह मिलती है और इसके बाद आपके प्रमोशन होने पर आप सीनियर लोको पायलट बन जाते हैं तो आपकी सैलरी ₹50000 से ₹60000 प्रतिमाह तक होतीहै|
Loco Pilot Ki Age Limit
लोको पायलट के लिए एज लिमिट 18 से 28 साल होनी चाहिए,जो उम्मीदवार रिजर्वेशन कैटेगरी में आते हैं,उनके लिए विशेष छूट दी जाती है
SC/ST को 5 साल की छूट, OBC 3साल की छूट, PWD UR को 10 साल की छूट,PWD OBC को 13 साल की छूट ,PWD SC/ST खूब 15 साल की छूट दी जाती है|
Loco Pilot Duty Time
लोको पायलट की ड्यूटी का टाइम 8घंटे से 12घंटे तब का होता है, लोको पायलट की ड्यूटी का टाइमिंग हर जगह जरूरत के हिसाब से अलग-अलग होता है|
Loco Pilot Selection Process in Hindi
लोको पायलट की परीक्षा तीन चरणों में पूर्ण होती है
स्टेप-1
CBT- 1 कंप्यूटर बेसिक टेस्ट यह पेपर ऑनलाइन होता है, किस पेपर में चार विषय होते हैं, गणित, रीजनिंग, जनरल साइंस, करंट अफेयर होते हैं
गणित में से 20 क्वेश्चन आते हैं, रिजनिंग में से 25 क्वेश्चन आते हैं,जनरल साइंस में से 20 क्वेश्चन आते हैं,करंट अफेयर मैं ऐसे 10क्वेश्चन आते हैं| इन सभी विषयों के प्रश्नों को मिलाकर आपको 75 प्रश्न दिए जाते हैं जिन को सॉल्व करने का समय 60 मिनट यानी एक घंटा दिया जाता है|
स्टेप-2
CBT 2 मैं 2 part होते है,Part A, Part B होता है
part A, मैं 4 विषय होते हैं,मैथमेटिक्स, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, बेसिक साइंस एंड इंजीनियरिंग, जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयरइन सभी विषयों के प्रश्नों को मिलाकर आपको 100 प्रश्न दिए जाते हैं जिन को सॉल्व करने का समय 90 मिनट यानी एक घंटा दिया जाता है|
part B मैं आपने आईटीआई किस विषय से की है उसी विषय के बारे में आपसे इस पार्ट पार्ट बी में प्रश्न पूछे जाते हैं इस पेपर में 75 प्रश्न पूछे जाते हैं और उसे देने के लिए आपको 60 मिनट दिए जाते हैं
स्टेप-3 यह टेस्ट कंप्यूटर पर आधारित होता है जिसके द्वारा उम्मीदवार से कंप्यूटर,पर्सनालिटी डेवलपमेंट इसके बारे में प्रश्न पूछे जाते हैं|
इन तीनों स्टेप को फॉलो करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरीफाई होती है, जिसमें उम्मीदवार को अपने डॉक्यूमेंट वेरीफाई करवाना होता है
Physical Test
फिजिकल टेस्ट में उम्मीदवार की हेल्थ को देखा जाता है,जिसमें सबसे पहले उम्मीदवार की आंखें का टेस्ट किया जाता है,देखा जाता है कि आप दूर की और पास की वस्तुओं को देख पाते हैं कि नहीं,आप को कलर की पहचान है कि नहीं यह भी देखा जाता है,और भी बहुत सारे टेस्ट किए जाते हैं|
Loco Pilot Training Period
एग्जाम पास होने के बाद उम्मीदवार को टेक्निकल और ऑपरेटिंग ट्रेनिंग दी जाती है और लोकोमोटिव के बारे में सारी जानकारी दी जाती है,ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवार को जनरल और सभी तरह की नियमों की बुक पढ़ने के लिए दी जाती हैं,ताकि ड्राइवर को अच्छे से सारी जानकारी हो सके| लोको पायलट की ट्रेनिंग हर3 साल के बाद उम्मीदवार को दी जाती है जिससे की उम्मीदवार अप टू डेट रहेऑर सेफ्ली ट्रेन को चला सके|
Loco Pilot Job Qualification
लोको पायलट बनने के लिए उम्मीदवार को 10+2 th पास होना चाहिए, इसी के साथ उम्मीदवार को 2 साल की आईटीआई , मैकेनिकल इलेक्ट्रॉनिक्स या ऑटोमोबाइल इनमें से किसी से भी करी होनी चाहिए|
लोको पायलट syllabus
लोको पायलट एग्जाम में फर्स्ट पेपर में मैथमेटिक्स, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल साइंस, जनरल अवेयरनेस एंड करंट अफेयर्स होते है-
Mathematics
- Number system
- Bodmas
- Decimals
- Fractions
- LCM
- HCF
- Ratio and Proportion
- Percentages
- Mensuration
- Time and Work
- Time and Distance
- Simple and Compound Interest
- Profit and Loss
- Algebra
- Geometer and Trigonometry
- Elementary statistics
- Square Root
- Age Calculations
- Calender and Clock
- Pipes and Cistern etc.
Reasoning
- Analogies
- Alphabetical and Number Series
- Coding and Decoding
- Mathematical Operations
- Relationships
- Syllogism
- Jumbling
- Venn Diagram
- Data Interpretation and Sufficiency
- Conclusions and Decision Making
- Similarities and Differences
- Analytical reasoning
- Classiffication
- Directions
- Statement-Arguments and Assumptions etc
General Science
Physics, chemistry and Life Science मैसेज मैं से 10th क्लास तक के क्वेश्चन आते हैं|
- Current Affairs
- Science and Technology
- Sports
- Culture
- Personalities
- Economics
- Politics etc.
Loco Pilot Kya Hota Hai
Loco Pilot लोको पायलट इंडियन रेलवे मैं एक पोस्ट होती है जिसे हम लोगों पायलट कहते हैं,जिसका काम ट्रेन या मालगाड़ी को चलाना होता है,इसलिए लोको पायलट को ट्रेन ड्राइवर भी कहा जाता है|
लोको पायलट की जॉब बहुत जिम्मेदारी की जॉब होती है क्योंकि वह हर रोज हजारों यात्रियों को अपनी मंजिल तक सुरक्षित पहुंचाते है, लोको पायलट की जॉब आपको डायरेक्ट नहीं मिलते हैं,उससे पहले आपको असिस्टेंट लोको पायलट जो कि ग्रुप सी मैं आपको नियुक्त किया जाता है|
आपको ट्रेनिंग दी जाती है और आप उस ट्रेनिंग को पूरा कर लेते हैं उसके बाद आपको ग्रुप बी में प्रमोशन कर दिया जाता है इसके बाद आपको लोको पायलट की जॉब पर नियुक्त कर दिया जाता है|
- Loco Pilot क्या होता है, लोको पायलट कैसे बने, योग्यता, Salary
- RRB ALP क्या होता है, एएलपी की तैयारी कैसे करें, योग्यता, Salary
- Railway में नौकरी कैसे पाए, रेलवे के लिए योग्यता, Exam, Age
लोको पायलट में नियुक्त किए गए उम्मीदवारों की शुरुआत की इन हैंड सैलेरी ₹19900 होती है|
लोको पायलट की फसल 19900 से ₹35000 तक होती है|
असिस्टेंट लोको पायलट की सैलरी 35 हजार के लगभग होती है|
लोको पायलट की बेसिक सैलरी ₹5700 से शुरू होती है|
लोको पायलट में आपसे 8 से 12 घंटे काम करवाया जाता है|
लोको पायलट ट्रेन ड्राइवर को कहते हैं,जो कि ट्रेन को चलाता है|
ALP का फुल फॉर्म Assistant Loco Pilot होता है|
लोको पायलट की जॉब ग्रुप बी में आती है|
लोको पायलट की एज लिमिट 18 से 28 साल,रिजर्वेशन कैटेगरी OBC 3साल ,PWD OBC को 13 साल की छूट दी जाती है|
लोको पायलट बनने के लिए आपको सबसे पहले 10th क्लास, और आईआईटी पास होना चाहिए इसी के बाद आप लोको पायलट की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं|
आशा करते हैं आपको Loco Pilot Ki Taiyari Kaise Kare और Loco Pilot Ke Liye Qualification पोस्ट अच्छी लगी होगी.
अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)