आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Lekhpal Kya Hota Hai और Lekhpal Ki Taiyari Kaise Karen इसके साथ ही जानेंगे की इसकी Salary कितनी हैं.
अगर आपको Lekhpal बनना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

Contents
- 1 Lekhpal Kya Hota Hai
- 2 Lekhpal Ki Taiyari Kaise Karen
- 3 Lekhpal Ke Liye Kya Qualification Chahiye
- 4 Lekhpal Ke Liye Document
- 5 Lekhpal Form Fees
- 6 लेखपाल भर्ती के लिए सिलेबस
- 7 Lekhpal Ke Liye Age Limit
- 8 Lekhpal Job Salary
- 9 लेखपाल ग्रेड पे
- 10 FAQs – Lekhpal
- 11 Lekhpal Ke Liye Age
- 12 Lekhpal Full Form
- 13 Lekhpal Ke Liye Yogyata
- 14 Lekhpal Job Qualification
- 15 Lekhpal Kon Hota Hai
- 16 लेखपाल कैसे बनते हैं
Lekhpal Kya Hota Hai
लेखपाल क्या होता है: लेखपाल राजस्व विभाग में ग्रामीण क्षेत्र का अधिकारी होता है.लेखपाल को कई स्थानों पर अलग अलग नामों से भी जाना जाता है जैसे- शानबोगरु,लेखपाल(उत्तर प्रदेश) कारनाम अधिकारी,पटवारी आदि.
यह भारतीय के ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार का प्रशासनिक पद होता है.लेखपाल का कार्य ग्रामीण क्षेत्र के भूमि से सम्बंधी कार्यों करता है. राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लिए बनाई गई योजनाओं को लागू कराने का काम लेखपाल का होता है.
कृषि गणना,पशु गणना तथा अन्य economic सर्वेक्षण में सहयोग देना का काम भी लेखपाल का होता है. अगर गांव में कोई भी आपदा हुई है,तो आपदा प्रबंधन अभियानों में सामान्य रूप से सम्मिलित होना होता है.
Lekhpal Ki Taiyari Kaise Karen
लेखपाल की तैयारी कैसे करें: अगर आप Lekhpa की तैयारी करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर Lekhpa की तैयारी कर सकते हैं-
- लेखपाल की तैयारी के लिए आपको सबसे पहले 12th पास करनी होगी.
- आप 12th किसी भी subject से pass से कर सकते हैं.
- बहुत से राज्यों में लेखपाल की जॉब के लिए ग्रेजुएशन पास करनी होगी.
- आपको कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए.
- कंप्यूटर में अपने कोई भी कोर्स किया हो जैसे CPCT.
- लेखपाल की तैयारी के लिए उसके सिलेबस की अच्छी से जानकारी ले.
- अपने अकॉर्डिंग नोट्स बनाएं.
- डेली नोट्स से पढ़ाई करें.
Lekhpal Ke Liye Kya Qualification Chahiye
लेखपाल के लिए क्या योग्यता चाहिए: अगर आप Lekhpal बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बहुत से 12th क्लास पास करनी होगी,12th क्लास आपकी किसी भी subject से कर सकते हैं.
उसके बाद भी Lekhpal की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.बहुत से राज्यों में लेखपाल की जॉब के लिए ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य होता है,इसके साथ ही कंप्यूटर की जानकारी या कोई कंप्यूटर कोर्स भी होना चाहिए.
Lekhpal Ke Liye Document
लेखपाल के लिए दस्तावेज़: लेखपाल की जॉब मे डॉक्यूमेंट निम्न प्रकार से लगाई जाते है जैसे:-
- ईमेल आईडी(E mail ID)
- आधार कार्ड(Aadhar card)
- मोबाइल नंबर(mobile number)
- हाई स्कूल मार्कशीट(high school marksheet)
- ग्रेजुएशन मार्क शीट(graduation mark sheet)
- कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट(Certificate of Computer Course)
- GATE Exam से क्या होता है, की तैयारी कैसे करें, Syllabus, योग्यता
- RRB Group D क्या होता है – RRB Group D की तैयारी कैसे करें,Salary
Lekhpal Form Fees
लेखपाल फॉर्म शुल्क:Lekhpal के फॉर्म में अप्लाई करने के लिए फीस कैटेगरी वाइज विभाजित होती है.
- जनरल कैटेगरी स्टूडेंट को Rs.200 एग्जाम फीस देनी होती है.
- ओबीसी कैटेगरी स्टूडेंट को Rs.200 एग्जाम फीस देनी होती है.
- एससी एसटी कैटेगरी स्टूडेंट को Rs.80 एग्जाम फीस देनी होती है.
- ईडब्ल्यूएस कैटेगरी स्टूडेंट को Rs.80 एग्जाम फीस देनी होती है.
लेखपाल भर्ती के लिए सिलेबस
लेखपाल के एग्जाम में 4 Subject में से Question पूछे जाते हैं
- सामान्य हिंदी(General Hindi) मे से 25 question आते हैं.
- गणित(Mathematics) मे से 25 question आते हैं.
- सामान्य ज्ञान( General Knowledge) मे से 25 question आते हैं.
- ग्रामीण समाज एवं विकास(Rural Society and Development) मे से 25 question आते हैं.
इस पेपर में 100 question 100 number के होते हैं,एक question 1 मार्क्स का होता है इस पेपर को सॉल्व करने के लिए 90 मिनट यानी डेढ़ घंटा दिए जाते हैं.
सामान्य हिंदी(General Hindi)मे से
- रस
- पर्यायवाची शब्द
- विलोम शब्द
- समास
- अलंकार
- सन्धियां
- संधि विच्छेद
- विलोमार्थी शब्द
- बहुवचन
- तत्सम एवं तदभव
- लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे
- रचना एवं रचयिता
- समानार्थी व पर्यायवाची शब्द
- वाक्यांशों के लिए शब्द निर्माण
- क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना
- अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
- कहावतें व लोकोक्तियां के अर्थ
- मुहावरा व उनका अर्थ
- अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप
- किसी वाक्य को अन्य लिंग में परिवर्तन
- वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ
- शब्दों के शब्द रूप
- वाक्य संशोधन जैसे लिंग, वचन, कारक, वर्तनी,
- त्रुटि से सम्बंधित अनेकार्थी शब्द, इत्यादि
गणित(Mathematics)मे से
- प्रतिशत
- लाभ हानि
- आंकड़े
- संख्या प्रणाली
- आवृत्ति
- आवृत्ति वितरण
- तथ्यों का वर्गीकरण
- संचयी आवृत्ति
- तालिका बनाना
- बार चार्ट
- पाई चार्ट
- तथ्यों का निरूपण
- हिस्टोग्राम
- आवृत्ति बहुभुज
- युगपत समीकरण
- द्विघातीय समीकरण
- क्षेत्रफल
- क्षेत्र प्रमेय
- आयत
- वर्ग
- समलंब
- परिधि और वृत्त का क्षेत्र
- त्रिभुज और पाइथागोरस प्रमेय
- केंद्रीय माप: समानांतर माध्य, माध्य और मोड
- समांतर चतुर्भुज की परिधि
- एलसीएम और एचसीएफ
- एलसीएम और एचसीएफ के बीच संबंध
सामान्य ज्ञान( General Knowledge)मे से
- भारत की भौतिक/ पारिस्थितिकी
- भारतीय इतिहास
- विश्व भूगोल और जनसंख्या
- स्वतंत्रता आंदोलन
- भारतीय राजनीति और अर्थशास्त्र
- राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व के करंट अफेयर्स
- आर्थिक, सामाजिक और जनसांख्यिकीय मुद्दे
- भारत के वित्तीय,
- सामाजिक
- राजनीतिक और धार्मिक संस्थानों से विभिन्न विषय
ग्रामीण समाज एवं विकास(Rural Society and Development)मे से
- भारतीय ग्रामीण समाज-
- प्रकृति और विशेषताएं
- भारतीय समाज के कारक
- ग्रामीण प्रशासन- घटक
- राजस्व का कार्य
- ग्रामीण संस्थागत प्रणाली-
- धार्मिक और सहयोग
- ग्रामीण सामाजिक परिवर्तन-
- पश्चिमीकरण
- ग्रामीण सामाजिक परिवर्तन-
- आधुनिकीकरण
- ग्रामीण रोजगार के स्रोत
- राजस्व प्रशासन- घटक और कार्य
- ग्रामीण विकास के लिए योजना-
- जिला योजना मशीनरी
- ग्रामीण सामाजिक परिवर्तन-
- संस्कृतकरण
- कमजोर वर्गों की समस्याएं
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति
- लोगों की भागीदारी
- गैर सरकारी संगठन की भूमिका
ग्राम के लिए कुछ विकास केंद्र सरकार की योजनाएं
- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना
- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
- आदर्श ग्राम योजना
- सूखा विकास कार्यक्रम
- जवाहर ग्राम समृद्धि योजना
- अन्नपूर्णा योजना
- अंत्योदय अन्न योजना
- एमजीएनआरईजीए
- एनआरएलएम
- स्वजल धर योजना
- मध्याह्न भोजन कार्यक्रम
- अम्बेडकर ऊर्जा कृषि सुधार योजना
- किसान पेंशन योजना
- किसान रथ योजना
- मॉडल सिटी योजना
- संजीवनी बीमा योजना
- प्रियदर्शनी योजना
- वन्देमातरम योजना
- आम आदमी बीमा योजना
Lekhpal Ke Liye Age Limit
लेखपाल के लिए आयु सीमा: लेखपाल कि जॉब में अप्लाई करने वाली उम्मीदवार की Age limit 18 वर्षों से 40 वर्ष की भी होनी चाहिए, इसके साथ ही कुछ कैटेगरी को विशेष छूट दी जाती है,जैसे OBC कैटेगरी के स्टूडेंट को 3 साल की छूट,SC/ST कैटेगरी के स्टूडेंट को छूट दी जाती है.
Lekhpal Job Salary
लेखपाल नौकरी वेतन: Lekhpal की सैलरी ₹5200 से शुरू होकर ₹20000 तक होती है.
लेखपाल ग्रेड पे
एक लेखपाल की सैलरी सातवें वेतन Pay के अनुसार 21700 से 69100 Pay Grade के हिसाब से होती है,लेखपाल की जॉब Group C के अंतर्गत आती है,इसमे बहुत सारे भत्ते व अन्य सुविधाएं भी दी जाती है.
- PGT क्या है- PGT की तैयारी कैसे करें,PGT Full Form,सैलरी,योग्यता
- TT क्या होता है – TT कैसे बने,TT की तैयारी कैसे करे,Salary,job
FAQs – Lekhpal
Lekhpal Ke Liye Age
Lekhpal के लिए आपकी Age 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
Lekhpal Full Form
Lekhpal का Full Form लेखपाल होता है.
Lekhpal Ke Liye Yogyata
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों को 12 वीं कक्षा या किसी समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। यूपी लेखपाल के इस पद के लिए किसी भी विषय से स्नातक उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
पद का नाम: राजस्व लेखपाली
योग्यता : 12वीं पास
आधिकारिक वेबसाइट: www.upsssc.gov.in
Lekhpal Job Qualification
Lekhpal की जॉब के लिए आपकी क्वालिफिकेशन में12th क्लास पास करनी होगी.
Lekhpal Kon Hota Hai
Lekhpal राजस्व विभाग के निम्न स्तर का एक अधिकारी होता है,जो ग्रामीण क्षेत्र की ,जमीन, विवादित या जमीन से संबंधित कार्य को संभालने का काम लेखपाल का होता है.
लेखपाल कैसे बनते हैं
लेखपाल बनने के लिए आपको सबसे पहले लेखपाल एग्जाम पास करनी होगी, उसके बाद आप लेखपाल बन सकते हैं.
आशा करते हैं की आपको Lekhpal Kya Hota Hai और Lekhpal Ki Taiyari Kaise Karen हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.
Leave a Reply