Lekhpal की तैयारी कैसे करें, लेखपाल के लिए योग्यता, Age, Salary,2024

| | 7 Minutes Read

क्या आप भी Lekhpal से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको इस Article की मदद से बताऊंगा Lekhpal Ki Taiyari Kaise Kare और Lekhpal Ke Liye Kya Qualification Chahiye.

इसके साथ ही मैं आपको Lekhpal से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि Lekhpal के लिए Documents, Lekhpal Form Fees, Lekhpal का Syllabus, Lekhpal किसे कहते हैं इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

Lekhpal Ki Taiyari Kaise Kare

लेखपाल की तैयारी के लिए आपको सबसे पहले 12th पास करनी होगी. आप 12th किसी भी subject से pass से कर सकते हैं. बहुत से राज्यों में लेखपाल की जॉब के लिए ग्रेजुएशन पास करनी होगी. आपको कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए.

कंप्यूटर में अपने कोई भी कोर्स किया जा सकता है. जैसे कि: CPCT, CCC, O-Level इत्यादि. लेखपाल की तैयारी के लिए उसके Syllabus की अच्छी से जानकारी लें. अपने According Notes बनाएं. Daily Notes से पढ़ाई करें.

Lekhpal Ke Liye Kya Qualification Chahiye

Lekhpal की जॉब के लिए आपको 12th क्लास पास करनी होगी.

Lekhpal बनने के लिए 12th में आपका 60% होना अनिवार्य है.

12th आप Commerce Stream से कर सकते हैं.

आपकी उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए.

इसके साथ ही आपकी Typing Speed 35-40 WPM होना चाहिए

Lekhpal Ke Liye Document

1.E-mail ID
2.Aadhar Card
3.Mobile Number
4.High School Marksheet
5.Graduation Marksheet
6.Certificate of Computer Course

Lekhpal Form Fees

CategoryFEES
General Category₹200
OBC Category₹200
SC/ ST Category₹80
EWS Category₹80

Lekhpal Ka Syllabus

SubjectMarks
General Hindi25 Question
Mathematics25 Question
General Knowledge25 Question
Rural Society and Development25 Question
General HindiMathematics
रसPercentage
पर्यायवाची शब्दProfit Loss
विलोम शब्दआंकड़े
समासNumber System
अलंकारFrequency, Frequency Distribution
सन्धियांCumulative Frequency
संधि विच्छेदClassification of Facts
विलोमार्थी शब्दRepresentation of Facts
बहुवचनBar Chart, Pie Chart
तत्सम एवं तदभवMake Tables
लोकोक्तियाँ एवं मुहावरेHistogram
रचना एवं रचयिताFrequency Polygon
समानार्थी व पर्यायवाची शब्दSimultaneous Equations
वाक्यांशों के लिए शब्द निर्माणQuadratic Equations
क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनानाArea Theorem
अनेक शब्दों के लिए एक शब्दCircumference and Area of ​​circle
कहावतें व लोकोक्तियां के अर्थRectangle, Square
मुहावरा व उनका अर्थTriangles and Pythagoras Theorem
अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूपTrapezium
किसी वाक्य को अन्य लिंग में परिवर्तनPerimeter of Parallelogram
वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँCentral Measurement: Arithmetic Mean, Mean and Mode
शब्दों  के शब्द  रूपLCM and HCF
वाक्य संशोधन जैसे लिंग, वचन, कारक, वर्तनी,Relationship between LCM and HCF
त्रुटि से सम्बंधित अनेकार्थी शब्द, इत्यादि

General Knowledge:

  • भारत की भौतिक/ पारिस्थितिकी
  • भारतीय इतिहास
  • विश्व भूगोल और जनसंख्या
  • स्वतंत्रता आंदोलन
  • भारतीय राजनीति और अर्थशास्त्र
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व के करंट अफेयर्स
  • आर्थिक, सामाजिक और जनसांख्यिकीय मुद्दे
  • भारत के वित्तीय,
  • सामाजिक
  • राजनीतिक और धार्मिक संस्थानों से विभिन्न विषय
Rural Society and DevelopmentVillage Development के Plans
भारतीय ग्रामीण समाजप्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना
प्रकृति और विशेषताएंप्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
भारतीय समाज के कारकजवाहर ग्राम समृद्धि योजना
ग्रामीण प्रशासन- घटकसूखा विकास कार्यक्रम
राजस्व का कार्यआदर्श ग्राम योजना
Rural Institutional Systemअंत्योदय अन्न योजना
धार्मिक और सहयोगMgnrega
ग्रामीण सामाजिक परिवर्तनअन्नपूर्णा योजना
WesternizationNRLM
ग्रामीण सामाजिक परिवर्तनस्वजल धर योजना
Modernizationमध्याह्न भोजन कार्यक्रम
ग्रामीण रोजगार के स्रोतअम्बेडकर ऊर्जा कृषि सुधार योजना
राजस्व प्रशासन- घटक और कार्यकिसान पेंशन योजना
ग्रामीण विकास के लिए योजना-किसान रथ योजना
जिला योजना मशीनरीमॉडल सिटी योजना
ग्रामीण सामाजिक परिवर्तन-संजीवनी बीमा योजना
संस्कृतकरणप्रियदर्शनी योजना
कमजोर वर्गों की समस्याएंवन्देमातरम योजना
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजातिआम आदमी बीमा योजना
लोगों की भागीदारी
गैर सरकारी संगठन की भूमिका

Lekhpal Kise Kahate Hain

लेखपाल राजस्व विभाग में ग्रामीण क्षेत्र का अधिकारी होता है. लेखपाल कई स्थानों पर अलग-अलग नामों से भी जाना जाता है. जैसे कि शान भोगरु, लेखपाल (उत्तर प्रदेश), कारनामा अधिकारी, पटवारी आदि. यह भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार का प्रशासनिक पद होता है.

लेखपाल का कार्य ग्रामीण क्षेत्र के भूमि से संबंधित कार्यों जो करना. राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लिए बनाई गई योजनाओं को लागू कराने का काम लेखपाल का होता है. जैसे कि: कृषि गणना, पशु गणना, अन्य Economic सर्वेक्षण में सहयोग देना का काम इत्यादि भी लेखपाल ही देखता है.

अगर गांव में कोई भी आपदा हुई है, तो आपदा प्रबंधन के अभियानों लिए लेखपाल को भी सम्मिलित होना होता है.

Lekhpal Ke Liye Age

Lekhpal के लिए आपकी Age 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

Lekhpal Kon Hota Hai

Lekhpal राजस्व विभाग के निम्न स्तर का एक अधिकारी होता है, जो ग्रामीण क्षेत्र की, जमीन, विवादित या जमीन से संबंधित कार्य को संभालने का काम लेखपाल का होता है.

Lekhpal Job Salary

लेखपाल की सैलरी ₹5,200 से ₹20,000/- तक होती है.

Lekhpal Ko English Mein Kya Kahate Hain

Lekhpal को English में Accountant कहते हैं.

My Advice: इस Article में मैंने आपको लेखपाल की तैयारी से जुड़े जरूरी Tips, Age Limit, Exam Pattern इत्यादि के बारे में बताया है, जो अक्सर Competitive Exams में 5 से 10 Marks के आते हैं. इसलिए आपके Notes में इन सवालों को जोड़ना न भूलें और इस Article को ध्यान से पढ़ें.

आशा करते हैं आपको Lekhpal Ki Taiyari Kaise Kare और Lekhpal Ke Liye Kya Qualification पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Maya है. मैं SarkariPot.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Exams के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी Exams की तैयारी से जुड़ी जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *