Lecturer कैसे बने, लेक्चरर बनने के लिए क्या करें, Job, Salary,2024

| | 4 Minutes Read

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Lecturer Kaise Bane और Lecturer Banne Ke Liye Kya Kare इसके साथ ही जानेंगे की इसकी Salary कितनी हैं.

अगर आपको Lecturer बनना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहिए और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.-

Lecturer Kaise Bane

आप लोगों में से ऐसे बहुत से स्टूडेंट होंगे जिन्होंने लेक्चरर का नाम तो सुना है लेक्चरर का नाम सुनते ही हमारे  माइंड में विश्वविद्यालय के टीचर के बारे में आता है, पर विश्वविद्यालय में पढ़ाने वाली टीचर को प्रोफ़ेसर कहते हैं.

लेक्चरर उन टीचर को बोला जाता है, जो टीचर स्कूल में 11 Th, 12 Th क्लास के स्टूडेंट को पढ़ाते हैं उन्हें लेक्चरर कहते हैं,

लेक्चरर का दूसरा नाम Pgt ( Post Graduation Teacher) भी कहते हैं. लेक्चर आप किसी एक ही शब्द जैसे बन सकते हैं आप कुछ इस सब्जेक्ट में रुचि है और जिस सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है.

उसी सब्जेक्ट के लेक्चरर बन सकते हैं. लेक्चरर स्कूल और कॉलेज दोनों में होते हैं

लेट्स दो प्रकार के होते हैं

  • स्कूल लेक्चरर
  • कॉलेज लेक्चरर

लेक्चरर का मतलब तो जान चुके हैं उस सब्जेक्ट का एक्सपर्ट हो ना जैसे कि 11 Th, 12 Th क्लास में हर सब्जेक्ट के टीचर अलग-अलग होती है क्योंकि लेक्चरर अपने सब्जेक्ट का एक्सपर्ट होता है

इसलिए हम उस स्कूल में 11 Th, 12 Th क्लास की टीचर्स को लेक्चरर भी कहते हैं. इसी तरह कॉलेज लेक्चरर भी होते हैं वह जिस सब्जेक्ट के एक्सपोर्ट होते हैं उसी सब्जेक्ट को कॉलेज पढ़ाते हैं

Lecturr kise Kahate Hain

अगर आप एक बहुत अच्छे प्रवक्ता है, और किसी भी टॉपिक को एक्सप्लेन बहुत ही आसान तरीके से सभी के सामने रख पाते है, तो आप मे एक अच्छे लेक्चरर बन सकते हैं

क्योंकि लेक्चर का काम किसी भी टॉपिक को सरल से सरल भाषा में एक्सप्लेन करना होता है. क्योंकि जिससे छात्रों को समझने में आसानी होती है और उन्हें पढ़ाई करने में भी बहुत आसानी होती है.

Lecturer ke liye Skills

लेक्चरर बनने के लिए  डिग्री के साथ स्किल्स भी होना चाहिए, जैसेकी –

  • Supporting Nature – लेक्चरर का सपोर्टिंग नेचर, हेल्पिंग नेचर, छात्रों की समस्याओं का समाधान करना., बहुत ही  शांत स्वभाव होना चाहिए, जिससे कोई भी विद्यार्थी आपसे अपनी समस्या का समाधान हो सके.
  • Subject Expart – लेक्चरर संबंधित विषय की अच्छी नॉलेज होना चाहिए. क्योंकि आप उस सब्जेक्ट के एक्सपर्ट होते हैं.
  • Patience -लेक्चरर को हमेशा पेशेंस बाला और सभी से मिलकर रहने वाला होना चाहिए.
  • Writing Skille -लेक्चरर की राइटिंग स्किल्स स्पीडिंग स्किल्स बहुत अच्छी होनी चाहिए.
  • Meeting Experience -लेक्चरर मीटिंग एक्सपीरियंस होना चाहिए जिससे वह अपनी बात को अच्छी से समझा सके, सभा में कार्य स्थलों पर इन सभी स्थानों पर आप अपने बात को रख सकें.
  • Public Speaking – पब्लिक स्पीकिंग में आपको अपनी बात रखना आना चाहिए जिससे सामने वाले को आपकी बात का मतलब आसानी से समझ में आ सके, आपकी बातों में एक अट्रैक्शन ऐसा होना चाहिए जिससे की वहां बैठे सभी विद्यार्थियों का मन ना भटके और आपकी बातों पर रहे.

Lecturer Banne Ke Liye Kya Kare

  • सबसे पहले आपको 12 Th पास होना होता है
  • ग्रेजुएशन मैं 50%अंक प्राप्त होना चाहिए
  • पोस्ट ग्रेजुएशन मैं भी 50% अंक प्राप्त होना चाहिए
  • लेक्चरर के लिए बीएड की डिग्री होना अनिवार्य है
  • अपने पसंदीदा संपूर्ण जानकारी प्राप्त करें.
  • आप अपने खुद के नोट्स बनाएं.
  •  पढ़ने का टाइम निश्चित करें.
  • 5 से 6 घंटे रोज पढ़ें.
  • किसी भी टॉपिक को अधूरा ना छोड़ें
  • पुराने पेपर के सॉल्व करें
  • टेस्ट लगाएं
Lecturer Banne Ke Liye Kya Qualification Chahiye

लेक्चरर के लिए आपको इंटर यानी 12th क्लास में कम से कम 50% मार्क्स से पास होना चाहिए. उसके बाद ग्रेजुएशन मैं भी आपको कम से कम 50% मार्क्स से पास होना चाहिए,

फिर पोस्ट ग्रेजुएशन मैं भी आपको कम से कम50% मार्क्स से पास होना चाहिए और इन सभी के साथ आपको डीएड D.Ed की डिग्री आपके पास होना कंपलसरी है.

आप चाहे किसी भी सब्जेक्ट से क्यों ना हो.इन सभी डिग्रियों को प्राप्त करने के बाद ही अब लेक्चरर करने के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Lecturer Kaise Bante Hain

अगर आपको सपना लेक्चरर बनने है, और 11 Th, 12 Th क्लास के छात्रों को पढ़ाने की रुचि है , तो लेक्चरर के लिए आपको पोस्ट ग्रेजुएशन किस सब्जेक्ट से करनी होती है साथ ही B.Ed करना बहुत आवश्यक है क्योंकि सरकार ने लेक्चरर बनने के लिए बीएड की डिग्री होना कंपलसरी कर दिया है.

लेक्चरर बनने के लिए आपको ग्रेजुएशन में और पोस्ट ग्रेजुएशन में सेम सब्जेक्ट होना चाहिए जैसे कि अगर आपका ग्रेजुएशन में पॉलिटिकल साइंस सब्जेक्ट है पोस्ट ग्रेजुएशन में भी पॉलिटिकल साइंस सब्जेक्ट है तो आप पॉलिटिकल साइंस के लेक्चरर बन सकते हैं.

Lecturer Ki Salary Kitni Hoti Hai

एक लेक्चरर की सैलरी उसके जॉब किस क्षेत्र में है उस पर डिपेंड होती है.एक लेक्चरर की सैलरी  40, 000 से 90, 000 per Month होती है, लेक्चरर को कितना एक्सपीरियंस है. उसके हिसाब से भी लेक्चरर की सैलरी होती है, एक अनुभवी लेक्चरर की सैलरी 90 हजार से ज्यादा भी  हो सकती है.

Lecturer Ka Matlab Kya Hota Hai

एक ऐसा वक्ता जो अपने सब्जेक्ट के बारे में विषय में संपूर्ण जानकारी रखता है, और विद्यार्थियों को उस सब्जेक्ट के बारे में संपूर्ण जानकारी देता है उसे ही लेक्चरर कहते हैं.

Lecturer Ke Liye Age Limit Kitni Hai

लेक्चरर बनने के लेक्चरर बनने के लिए  मिनिमम Age 28 वर्ष होनी चाहिए.

आशा करते हैं की आपको Lecturer Kaise Bane और Lecturer Banne Ke Liye Kya Kare हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी.

अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Arjun है. मैं SarkariPot.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Private Jobs के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक Private Jobs में Apply करने की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *