LDC क्या होता है, एलडीसी में क्या होता है, कार्य, योग्यता
क्या आप भी LDC से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगा LDC Kya Hota Hai और LDC Me Kya Hota Hai.
इसके साथ ही मैं आपको LDC से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि: LDC में कैसे जाए, LDC की योग्यता, LDC का कार्य, LDC की Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

LDC Kya Hota Hai
Lower Division Clerk एक प्रशासनिक पद होता है, जिसका मुख्य कार्य कार्यालय में Data Entry और प्रशासनिक कार्यों को संभालना होता है. LDC एक संगठन या सरकारी विभाग में काम करता है. इस पद पर काम करने वाले व्यक्ति को क्लर्क के पद पर रखा जाता है. इसका मूल उद्देश्य कार्यालय के दिन-प्रतिदिन कार्यों में सहायता करना होता है.
Lower Division Clerk की मुख्य जिम्मेदारी कार्यालय के Record को Maintain करना और Files को आयोजित करना. इस पद पर काम करने वाला व्यक्ति अपने संवाद कौशल का इस्तेमाल करता है ताकि वह सही तौर पर जानकारी को Record कर सके. LDC पद पर काम करने वाले व्यक्ति को Basic Computer Skills और Typing Speed की आवश्यकता होती है.
LDC Me Kya Hota Hai
LDC में Data Entry Operator, Stenographer, Personal Assistant, Assistant Inspector, Computer Operator, Typist, Office Staff आदि के पदों पर जॉब मिलती है. LDC के एग्जाम में पास होने वाले आवेदक को जॉब अलग-अलग राज्यों के विभिन्न विभागों में मिल सकती है. मुख्य रूप से यह उम्मीदवार के एग्जाम और उसके परिणाम पर निर्भर करता है.
LDC Ka Kya Kaam Hota Hai
1. LDC का काम Records रखना, फाइलों और आधिकारिक दस्तावेजों को सुधारने और प्रबंधन करने की जिम्मेदारी होती है. इसके कार्यों संचित रूप से लिखना, विकल्पों को प्रशस्ति पत्र पर प्रशस्ति देना, फाइलों को सुरक्षित रूप रखना, टाइम पर Administrative Appropriate Conditions का पालन करना आता है.
2. LDC के लिए Data Entry भी महत्वपूर्ण होती है. वे कंप्यूटर का उपयोग करके प्रशासनिक कार्यों में Digital Record बनाते हैं.
3. LDC के विभिन्न प्रशासनिक कार्यों में अधिकारियों को सहायता प्रदान करने का भी दायित्व होता है. इसमें फोन पर संपर्क, पत्र लिखना और अधिकारियों के प्रशासनिक कार्यों में योगदान देना भी शामिल है.
4. पत्रों की तैयारी, सूचना पत्र और अन्य प्रशासनिक दस्तावेजों की तैयारी की जिम्मेदारी LDC की होती है.
5. LDC के पास सामान्य प्रशासनिक कार्यों में सहायता देना का भी दायित्व होता है. वे अधिकारियों के लिए अनुकूल प्रशासनिक सुझाव देते हैं और अपने दैनिक कार्यालय कार्यों में सहायता प्रदान करते हैं.
Lower Division Clerk Ke Liye Qualification
1. किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वी और 12वीं पूरी होनी चाहिए.
2. कंप्यूटर पर अंग्रेजी और हिंदी में 30 WPM Typing Speed होनी चाहिए.
4. मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से O Level Certificate का Course भी किया होना चाहिए.
5. बोर्ड या संस्थान से Computer Science/ Application में से किसी एक का प्रमाण पत्र होना चाहिए.
LDC Ka Syllabus Kya Hai
- General Intelligence
- English Language
- Numerical Ability
- General Awareness
Lower Division Clerk Kya Hai
Lower Division Clerk को LDC कहते है. यह एक एग्जाम है जिसे SSC द्वारा आयोजित किया जाता है. जिसमें पास होने वाले उम्मीदवार को कंप्यूटर Typing, फ़ाइलों का रख-रखाव, कार्यालय प्रबंधन में सहायता, Data Entry, Records इत्यादि के कार्य करने के लिए अलग-अलग कार्यालयों में नियुक्त किया जाता है.
LDC Ka Exam Pattern
LCD की परीक्षा तीन चरण मे पूर्ण होती है,
- Written Exam
- Computer Typing
- Interview
1. Written Exam: लिखित परीक्षा में चार विषय होते हैं. General Intelligence, English Language, Numerical Ability, General Awareness. इन सभी विषयों से 50-50 क्वेश्चन आते हैं. चारों विषयों को मिलाकर 200 प्रश्न होते हैं. प्रत्येक प्रश्न 1 नंबर का होता है और तो Total 200 नंबर होते हैं. यह परीक्षा 2 घंटे की होती है,
2. Computer Typing: लिखित परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों का Computer Typing Test होता है. इस Test में आपको English और हिंदी 30 WPM की रफ़्तार से लिखना होता है.
लिखित परीक्षा और Computer Typing पास करने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.
3. Interview: इंटरव्यू में उम्मीदवार की मानसिकता का Test लिया जाता है. उसके बाद उम्मीदवार के परिवार को देखा जाता है.
हां, राजस्थान में LDC के लिए CET परीक्षा अनिवार्य है.
LDC का वेतन 21,000 से ₹35,000 रुपए प्रति माह तक होता है.
आशा करते हैं आपको LDC Kya Hota Hai और LDC Ka Kya Kaam Hota Hai पोस्ट अच्छी लगी होगी.
अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)