LDC क्या होता है – LDC की तैयारी कैसे करें, Salary,Full Form

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की LDC Kya Hota Hai और LDC Ki Taiyari Kaise Karen इसके साथ ही जानेंगे की इसकी Salary कितनी हैं.

अगर आपको LDC करना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

LDC क्या होता है – LDC की तैयारी कैसे करें, Salary,Full Form

LDC Ka Full Form

LDC का फुल फॉर्म Lower Division Clerk होता है, Lower Division Clerk (LDC) भारत सरकार के कार्यालयों में एक Clerk पद है। इस पद को सरकार द्वारा चलाए जाने वाले सभी विभिन्न प्रकार के संगठन में क्लर्क का प्रथम स्तर माना जाता है।

LDC Kya Hota Hai

एलडीसी एक सरकार द्वारा बनाया गया सरकारी संगठन है, इस संगठन के अंतर्गत अलग-अलग डिपार्टमेंट के लिए अलग-अलग जॉब उपलब्ध कराई जाती हैं, यह जॉब सर्वजनिक परीक्षा के माध्यम से पूरी कराई जाती हैं, इस जॉब में योग्यता के अनुसार उम्मीदवार को जॉब के लिए वर्गीकृत किया जाता है,

यह परीक्षा हर साल आयोजित की जाती हैं, बहुत सारे उम्मीदवार इस परीक्षा को देते हैं, परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवार को क्लर्क की पोस्ट पर नियुक्त किए जाता हैं, Lower Division Clerk ऐसी पद होते है जो प्रथम और तृतीय श्रेणी के कर्मचारी के रूप में होती है,

जिसमें उम्मीदवार की योग्यता अनुसार उसे पद पर नियुक्त किया जाता है बहुत से उम्मीदवार को अलग अलग डिपार्टमेंट में जॉब दी जाती है,जैसे- शैक्षणिक संस्थाओं में, बैंकों में, मंत्रालयो में, पुलिस विभाग में, जैसेआदि दूसरे सरकारी संस्था मैं भी दी जाती है, यह परीक्षा देने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12TH पास होनी चाहिए,

आपने 12TH किसी भी विषय से की हो उसके बाद भी आप इस फॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं, इस परीक्षा फॉर्म के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 28 वर्ष की होनी चाहिए,इसके साथ ही SC/ST कैटेगरी वाले उम्मीदवार को 5 साल की छूट मिलती है,ऑर OBC कैटेगरी वाले उम्मीदवार को 3साल की छूट मिलती है,

फिजिकल हैंडीकैप वाले उम्मीदवार को कुछ विशेष छूट दी जाती है जैसे-OBC हैंडीकैप उम्मीदवार को 10 साल की छूट ही जाती है वहीSC/ST कैटेगरी वाले उम्मीदवार को 13 साल की छूट मिलती है,

LDC Ki Salary Kitni Hoti Hai

एक LCD मैं नियुक्त उम्मीदवार की सैलरी ₹9200 से 20201 के लगभग मिलती है, इसके साथ ही ₹1900 की ग्रेड पे भी मिलती है, कई प्रकार के भी दिए जाते हैं जैसे मकान किराया भत्ता(HRA),महंगाई भत्ता(DA),जैसे आदि भत्ता देने के लिए,

आप किस शहर में रहते हैं ,किस जगह पर रहते हैं, इन सभी बातों को ध्यान में रखकर आपको भत्ता दिया जाता है,आपकी सैलरी और भत्ते को मिलाकर आपकी सैलरी 21000 से 25000 तक प्रति महा दी जाती है,

LDC Ki Taiyari Kaise Karen

अगर आप LDC की तैयारी करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर LDC की तैयारी कर सकते हैं-

  • सबसे पहले आपको (10+2Th) पास होना होता है,
  • 12th मे आप किसी भी सब्जेक्ट हो उसके बाद भीआप अप्लाए कर सकते है,
  • आपको टायपिंग करना आना चाहिए,
  • रोज टायपिंग करके टायपिंग स्पीड बड़ा ले ,
  • आप अपने खुद के नोट्स बनाएं,
  • पढ़ने का टाइम निश्चित करें,
  • 5 से 6 घंटे रोज पढ़ें,
  • किसी भी टॉपिक को अधूरा ना छोड़ें,
  • पुराने पेपर को सॉल्व करें,
  • अपने कमजोर सब्जेक्ट पर ज्यादा अभ्यास करें,
  • किस सब्जेक्ट को कौन से दिन पढ़ना है उसका निश्चय करके पड़े,
  •  मॉक टेस्ट लगाएं,
  • टेस्ट लगाए,
LDC Ka Exam Pattern

LCD की परीक्षा तीन चरण मे पूर्ण होती है,

  • लिखित परीक्षा
  • कंप्यूटर टाइपिंग
  • इंटरव्यू

 लिखित परीक्षा

लिखित परीक्षा में चार विषय होते हैं, General Intelligence, English Language, Numerical Ability, General Awareness. इन सभी विषयों में से 50-50 क्वेश्चन आते हैं, चारों विषयों की प्रश्न मिलाकर 200 प्रश्न हो जाते हैं और प्रत्येक प्रश्न एक नंबर का होता है तो टोटल 200 नंबर होते हैं,यह परीक्षा 2 घंटे की होती है,

कंप्यूटर टाइपिंग

लिखित परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार का कंप्यूटर टाइपिंग का टेस्ट होता है, इस टाइपिंग टेस्ट में आपको इंग्लिश में पर मिनट में 35 वर्ड लिखने होते हैं वही हिंदी में पर मिनट 30 वर्ड लिखने होते हैं,

अगर आपने लिखित परीक्षा और कंप्यूटर टाइपिंग दोनों पास होने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है,

इंटरव्यू

जब आप लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट को पास कर लेते हैं तो उसके बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है,इंटरव्यू में उम्मीदवार की मानसिकता का टेस्ट लिया जाता है,उसके बाद उम्मीदवार के परिवार को देखा जाता है,

जब उम्मीदवार इंटरव्यू में पास हो जाता है तो केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा एलसीडी पदों के रूप में उम्मीदवार को चुन लिया जाता है, जिस पद के लिए उम्मीदवार को चुना जाता है उस पद पर उम्मीदवार को नियुक्त कर दिया जाता है,

LDC Ka Syllabus Kya Hai

LDC का सिलबस निम्नानुशार है-

  • General Intelligence
  • English Language
  • Numerical Ability
  • General Awareness
LDC Ke Liye Qualification in Hindi

LDC क्वालिफिकेशन मैं सबसे पहले आपको(10+2)किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना चाहिए,इसके साथ ही उम्मीदवार को कंप्यूटर टाइपिंग आनी चाहिए,टाइपिंग करने का समय 1 मिनट में हिन्दी के 30 शब्दों ऑर इंग्लिश के 35 शब्दों को लिखना होता है,

LDC – FAQs

LDC Ka Kya Matlab Hota Hai

LCD द्वारा Lower Division Clerk की जॉब होती है,जिसमे आपको फाइल का रख रखब  करना होता है,वरिष्ठ अधिकारी द्वारा किए गए कार्यों की टाइपिंग करना,डाटा इंट्री,जैसे आदि काम इस जॉब में होते हैं,

LDC Ki Yogyata

LDC मे (10+2) पास होना चाहिए,

एलडीसी का वेतन कितना है

एलडीसी की वेतन 21000 रुपए प्रति माह होती है,

LDC Age Limit For OBC

LDC मे OBC कैटेगरी वाले उम्मीदवार को 18 से 28 साल के साथ 3साल की विशेष छूट दी जारी है,,ऑर हैंडीकैप उम्मीदवार को 10 साल की छूट ही जाती है,

एलडीसी की फुल फॉर्म

LDC का फूल फॉर्म Lower Division Clerk होता है,

आशा करते हैं की आपको LDC Kya Hota Hai और LDC Ki Taiyari Kaise Karen हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.