Latest Free Job Alert Goernment Today Sarkari Jobs in India – दोस्तों SarkariPot आज इस लेख के माध्यम से Latest Free Job Alert Goernment Today Jobs की जानकारी दे रहा है. आप इस लेख के माध्यम Upcoming Government Jobs की जानकारी Daily पाएंगे। आप इस Free Job Alert के द्वारा Company का नाम, पदों की संख्या, Eligibility Criteria, Salary Details, Age Limit, Apply Online Direct Link, Official Website Link, Notification आदि की जानकरी प्राप्त कर सकते है।
Contents
- 1 Today 7th October 2020 Free Job Alert Jobs
- 2 लेखा लिपिक के पदों पर आवेदन हुए प्रारंभ उत्तर प्रदेश पॉवर कोपरेशन लिमिटेड (UPPCL)
- 3 सहायक समीक्षा अधिकारी के पद रिक्त
- 4 स्किल्ड व अनस्किल्ड अभ्यर्थियों की है जरूरत
- 5 मैनेजर व असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर मौका
- 6 New Today Free Job Alert Government Job in All Over India
- 7 नौसेना में शामिल होने का मौका
- 8 जूनियर काउंसलर सहित कई पद खाली
- 9 अभियंत्रण विभाग में जल्द करें आवेदन
- 10 साइंटिस्ट ‘बी’ के पद रिक्त
- 11 एम्स में इंजीनियर बनने का मौका अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश (AIIMS)
- 12 गेस्ट लेक्चरर के पदों पर साक्षात्कार
- 13 अप्रेंटिस के लिए करें आवेदन
- 14 असिस्टेंट प्रोफेसर के पद खाली
- 15
- 16 Free Job Alert के माध्यम से क्या जानकारियां हमे प्राप्त होंगी?
- 17 ये Government Jobs की जानकारी आप कहाँ से प्राप्त करते है?
- 18 क्या ये Government Sarkari Job Notification Daily Update किया जाता है?
- 19 मैंने बीसीए किया है, आगे क्या करू?
- 20 बीएससी के बाद करियर की क्या संभावनाएं है?
- 21 बी फार्मा के बाद करियर का क्या विकल्प है?
- 22 मैं कॉलेज अध्यापन में करियर बनाना चाहती हूं, कैसे बना सकती हूँ?
Today 7th October 2020 Free Job Alert Jobs
लेखा लिपिक के पदों पर आवेदन हुए प्रारंभ उत्तर प्रदेश पॉवर कोपरेशन लिमिटेड (UPPCL)
पद : लेखा लिपिक
पदों की संख्या : 102
आयु सीमा : 21 से 40 वर्ष (01 जुलाई, 2020 को)
आवेदन शुल्क : 1,000 रु., 700रु. व 10 रु. (वर्गानुसार)।
वेतन : 27,200 से 86,100 रू
पात्रताएं : इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कॉमर्स में स्नातक, कंप्यूटर टाइपिंग (30 शब्द/मिनट) एवं अन्य पात्रताएं।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 27 अक्टूबर, 2020
नोट : अधिक जानकारी के लिए कृपया वेबसाइट पर जाएं।
Official Website : https://upenergy.in/
सहायक समीक्षा अधिकारी के पद रिक्त
उत्तर प्रदेश विधान परिषद सचिवालय, लखनऊ
पद : सहायक समीक्षा अधिकारी [असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (ARO)]
पदों की संख्या : 23
आयु सीमा : 21 से 40 वर्ष।
वेतन : 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये (Level-7)
चयन प्रक्रिया : निर्धारित प्रक्रिया द्वारा।
पात्रताएं : किसी भी विषय से स्नातक, नीलिट से ‘ओ’ लेवल कंप्यूटर सर्टिफिकेट अथवा समस्त एवं अन्य पात्रताएं।
आवेदन शुल्क : 1050 रुपये व 800 रुपये (वर्गानुसार)।
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि : 21 अक्टूबर, 2020
Official Website : www.upvpsrecruitment.org
स्किल्ड व अनस्किल्ड अभ्यर्थियों की है जरूरत
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL)
पदों का विवरण : स्किल्ड व अनस्किल्ड मैनपॉवर (इलेक्ट्रीशियन लाइनमैन इत्यादि)
पदों की संख्या : 1500
प्रशिक्षण स्थल : जौनपुर, बस्ती, मेरठ, बुलंदशहर व नोयडा।
शैक्षणिक योग्यताएं : 8वीं उत्तीर्ण/आईटीआई डिप्लोमा इत्यादि के साथ अन्य निर्धारित पात्रताएं।
वेतन : 9381 रु./माह व7613 रु./माह (स्किल्ड/अनस्किल्ड)
आवेदन : ऑनलाइन
शुल्क : 500 रु. एवं 250 रु. (वर्गानुसार)
आवेदन की अंतिम तिथि : 20 अक्टूबर, 2020
Official Website : www.becil.com
मैनेजर व असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर मौका
राइट्स लिमिटेड
पद : मैनेजर व असिस्टेंट मैनेजर (नेटवर्क इंजीनियर इत्यादि )
पदों की संख्या: 08
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष (01 सितंबर, 2020 को)
शैक्षणिक योग्यताएं : किसी भी विषय से बी.ई./बीटेक/कंप्यूटर साइंस से बी.ई./बीटेक आवश्यक अनुभव इत्यादि व अन्य पात्रताएं।
आवेदन शुल्क : 600 रुपये में 300 रुपये (वर्गानुसार)।
वेतन : 60,000 से 1,80,000 रुपये (मैनेजर) व 50,000 रुपये से 1,60,000 रुपये तक (असिस्टेंट मैनेजर)।
आवेदन की अंतिम तिथि : 13 अक्टूबर, 2020 (ऑनलाइन)
आवेदन पत्र ई-मेल करने की अंतिम तिथि : 20/10/2020
Official Website : www.rites.com
New Today Free Job Alert Government Job in All Over India
नौसेना में शामिल होने का मौका
भारतीय नौसेना
कोर्स : 10+2 (बीटेक) कैडेट एंट्री स्कीम (परमानेंट कमीशन) (कोर्स की शुरुआत जनवरी 2021 से) (अविवाहित पुरुषों के लिए)
पदों की संख्या : 34
आयु सीमा : व्यक्ति का जन्म 02 जुलाई 2001 से 01 जनवरी, 2004 के बीच हुआ हो।
पात्रताएं : उम्मीदवार के पास पीसीएम विषयों में 70% अंकों से 12वीं उत्तीर्ण का सर्टिफिकेट हो, जिसमें अंग्रेजी विषय में कम से कम 50% अंक मिले हों, जेईई (मेन) 2020 (बी.ई/बीटेक) एग्जाम दिया हो एवं अन्य पात्रताएं।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 20 अक्टूबर, 2020
Official Website : www.joinindiannavy.gov.in
जूनियर काउंसलर सहित कई पद खाली
भारतीय लोक प्रशासन संस्थान, नई दिल्ली
पदों का विवरण: जूनियर काउंसलर, सेक्टर एक्सपर्ट (लीगल, टेलीकॉम इत्यादि)
पदों की संख्या : 17
आयु सीमा : अधिकतम 65 वर्ष।
वेतन : 26,250 रुपये/माह एवं 18,340 रुपये/माह (पदानुसार अलग-अलग)।
पात्रताएं : स्नातक/परास्नातक के साथ अच्छी कंप्यूटर एवं कम्युनिकेशन स्किल/एलएलबी/ एलएलएम डिग्री आवश्यक अनुभव इत्यादि के साथ अन्य पात्रताएं।
साक्षात्कार की तिथि : 08 अक्तूबर, 2020
Official Website : https://iipa.org.in/
अभियंत्रण विभाग में जल्द करें आवेदन
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, बिहार
पद विवरण : जूनियर इंजीनियर (असैनिक), संविदा पर
आयु सीमा: 18 से 37 वर्ष (01 जनवरी, 2019 को)
शैक्षणिक योग्यताएं : मान्य सिविल इंजीनियर डिप्लोमा योग्यताधारी एवं अन्य पात्रताएं।
वेतन: नियमानुसार।
आवेदन शुल्क: अधिक जानकारी हेतु विज्ञप्ति देखें।
आवेदन आरंभ : 25/09/2020 से
कुल पद – 288
आवेदन की अंतिम तिथि : 15 अक्टूबर, 2020
आवेदन : ऑनलाइन
Official Website : www.phed.bih.nic.in
साइंटिस्ट ‘बी’ के पद रिक्त
Address : बीरबल साहनी पुरा विज्ञान संस्थान, लखनऊ (BSIP) पदों का विवरण : साइंटिस्ट ‘बी’
पदों की संख्या : 12
आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष (आवेदन की अंतिम तिथि को)
शैक्षणिक योग्यताएं : निर्धारित विषय में प्रथम श्रेणी से एमएससी, अनुभव इत्यादि अथवा पीएचडी व अन्य पात्रताएं। आवेदन शुल्क : 1,000 रुपये (ऑनलाइन माध्यम से अर्थात NEFT/RTGS/IMPS द्वारा) एवं एससी/एसटी/पीएच/महिला वर्ग के उम्मीदवारों के लिए निःशुल्क।
पे-स्केल : 56,100 से 1,77,500 रुपये (लेवल-10) ।
आवेदन की अंतिम तिथि : 12 अक्टूबर, 2020
Official Website : www.bsip.res.in
एम्स में इंजीनियर बनने का मौका अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश (AIIMS)
पदों का विवरण : असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल इत्यादि), जूनियर इंजीनियर (सिविल इलेक्ट्रिकल इत्यादि), मैकेनिक एवं सीनियर मैकेनिक
पदों की संख्या: 31
आयु सीमा : अधिकतम 30/35/40 वर्ष (पदानुसार)
पात्रतां : 10वीं उत्तीर्ण, निर्धारित विषय से इंजीनियरिंग/ डिप्लोमा/ आईटीआई आवश्यक अनुभव एवं अन्य पात्रताएं।
आवेदन शुल्क: वर्गानुसार 1,000 रुपये, 1,500 रुपये 2,000 एवं निःशुल्क (वर्गानुसार) ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 17 अक्तूबर, 2020
Official Website : www.aiimsrishikesh.edu.in
गेस्ट लेक्चरर के पदों पर साक्षात्कार
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर
पद का विवरण : गेस्ट लेक्चरर [एम.ए (ड्राइंग एंड पेंटिंग), बी.एफ.ए एवं एम.एम.ए (हिस्ट्री ऑफ आर्ट, पेंटिंग, अप्लाइड आर्ट, स्कल्पचर)] संविदा पर
पदों की संख्या : 17
पात्रताएं : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नियमानुसार।
साक्षात्कार की तिथि : 22 से 25 मार्च, 2021
स्थान : इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्ट सौएसजेएम यूनिवर्सिटी कानपुर।
साक्षात्कार का समय : प्रातः 11: 00 बजे (AM) नोट : साक्षात्कार के लिए किसी प्रकार का टीए/डीए देय नहीं हैं।
Official Website : www.kanpuruniversity.org
अप्रेंटिस के लिए करें आवेदन
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (THDC)
ट्रेड का विवरण :कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन इत्यादि।
पात्रताएं : 10वीं उत्तीर्णव निर्धारित ट्रेड से आईटीआई (रेगुलर) 2016, 2017, 2018, 2019 व वर्ष 2020 के अभ्यर्थी) एवं अन्य पात्रताएं होनी चाहिए।
आयु सीमा : 18 से 30वर्ष (आवेदन की अंतिमतिथि को)।
आवेदन : ऑनलाइन
कुल पद : 110
आवेदन की अंतिम तिथि : 20 अक्तूबर, 2020 (नोट – उत्तराखंड के अभ्यर्थी ही आवेदन करें।)
Official Website : www.thdc.gov.in
असिस्टेंट प्रोफेसर के पद खाली
मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जयपुर पदों का विवरण: असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-1 व ग्रेड-1 (मैथमेटिक्स, मेटालर्जिकल एवं मैटेरियल इंजीनियरिंग)
पदों की संख्या : 09
आयु सीमा : अधिकतम 60 वर्ष।
पात्रताएं : निर्धारित विषय में प्रथम श्रेणी से बीएससी एमएससी/ बीटेक/एमटेक/पीएचडी इत्यादि के साथ अन्य पात्रता।
आवेदन शुल्क : 1000 रुपये/250 रुपये (वर्गानुसार) व 25 डॉलर/10 डॉलर (देश से बाहर के आवेदनकर्ता के लिए वर्गानुसार) ऑनलाइन आवेदन पत्र करने के पश्चात हार्ड कॉपी भेजने की अंतिम तिथि: 06 नवंबर, 2020
आवेदन की अंतिम तिथि : 30 अक्टूबर, 2020 (ऑनलाइन)
Official Website: www.mnit.ac.in
Free Job Alert के माध्यम से क्या जानकारियां हमे प्राप्त होंगी?
आप Free Job Alert के द्वारा latest Today Upcoming Govt. Sarkari Jobs की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
ये Government Jobs की जानकारी आप कहाँ से प्राप्त करते है?
Govt. Jobs की जानकारी विभ्भिन Source जैसे rojgar samachar, Sarkari Result, NewsPapers आदि से कलेक्ट करते है।
क्या ये Government Sarkari Job Notification Daily Update किया जाता है?
हां हम यहाँ Today Upcoming Government Job Update करते है। आप इसे BookMark कर ले या हमे notification bell icon पर क्लिक करके सब्सक्राइब भी कर सकते है। Free Job Alert पाने के हमे अभी Subscribe करें।
मैंने बीसीए किया है, आगे क्या करू?
बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) के बाद आईटी क्षेत्र में आपके लिए अपार संभावनाएं हैं। अवसरों की बात करें तो, आप सिस्टम मैनेजमेंट, सिस्टम डेवलपमेंट, मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम, सॉफ्टवेयर डेवलपर, वेब डिजाइनिंग आदि क्षेत्रों में रोजगार के मौके तलाश सकते हैं। रही बात आगे कुछ करने की, तो आप एमबीए कर सकते हैं। एमसीए के आखिरी सेमेस्टर में आपको बीसीए के विषयों में से किसी एक में विशेषज्ञता हासिल करनी होती है। इसके अलावा आपके पास एमबीए करने का भी विकल्प है। एमबीए करने के बाद आपके लिए मैनेजमेंट सेक्टर में नौकरियों के दरवाजे खुल जाएंगे। चूंकि बीसीए एक स्नातक डिग्री है, तो आप स्नातक स्तर पर निकलने वाली नौकरियों एसएससी, बैंकिंग, आईएएस, पीसीएस आदि के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही आप यूपीएसएसएससी, यूपीएसएसएससी से निकलने वाली विज्ञप्तियों पर भी नजर बनाए रखें।
बीएससी के बाद करियर की क्या संभावनाएं है?
आपके लिए साइंटिफिक सेक्टर व नॉन साइंटिफिकेट सेक्टर दोनों क्षेत्रों में नौकरी के विकल्प मौजूद हैं। बेहतर होगा आप एमएससी कर पढ़ाई को जारी रखें, इससे नौकरी के अवसरों में इजाफा होगा। आप एग्रीकल्चर इंडस्ट्री, टेस्टिंग लेबोरेटरी, फॉरेंसिक क्राइम रिसर्च, वेस्टवाटर प्लांट, रिसर्च फर्स्ट, बायोटेक्नोलॉजी फर्स्ट, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, हॉस्पिटल, सीड एंड नर्सरी कंपनीज, स्पेस रिसर्च इंस्टीट्यूट, वाइल्ड लाइफ एंड फिशरीज डिपार्टमेंट, फूड इंस्टीट्यूट इत्यादि क्षेत्र में नौकरी ढूंढ सकते हैं। इसके अलावा आप रेलवे, बैंक, फाइनेंस तहत आवेदन कर सकते हैं। आप चाहें तो यूपीएसएसएससी एवं यूपीएसएसएससी द्वारा 12वीं स्तर तक की परीक्षाओं में आवेदन कर सकते हैं या फिर अध्यापन के क्षेत्र में जा सकते हैं, इसके लिए परास्नातक एवं नेट परीक्षा उत्तीर्ण करना जरूरी होता है।
बी फार्मा के बाद करियर का क्या विकल्प है?
बीफार्मा के बाद आप मास्टर ऑफ फार्मेसी (एम.फार्मा) कर सकते हैं। एम.फार्मा में आपको फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री, बायोकेमिस्ट्री, फार्मास्यूटिकल इंजीनियरिंग इत्यादि विषयों में से किसी एक विषय को चुनना अनिवार्य होगा। इसलिए अच्छा होगा कि आप स्नातक के दौरान निर्धारित विषय की जानकारी इकट्ठा करना शुरू कर दें।एम.फार्मा के लिए प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों/संस्थानों जैसे- दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल्स साइंसेज एंड रिसर्च, बीएचयू, गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ फार्मेसी, बंगलूरू में प्रवेश ले सकते हैं। एम.फार्मा के बाद आपके पास नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (टीईटी) उत्तीर्ण करने का विकल्प मौजूद होगा। इसके बाद आप पीएचडी कर बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर करियर की ठोस शुरुआत कर सकते हैं। आप चाहें तो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा संपूर्ण देश में आयोजित किए जाने वाले ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (जीपीएटी) के माध्यम से भी एम.फार्मा के कोर्स के लिए विचार कर सकते हैं।
मैं कॉलेज अध्यापन में करियर बनाना चाहती हूं, कैसे बना सकती हूँ?
कॉलेज में अध्यापन के लिए किसी भी उम्मीदवार का परास्नातक एवं नेट एग्जाम क्लीयर होना आवश्यक होता है। नेट यानी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी विषय में परास्नातक (निर्धारित अंकों से) होती है। आप सबसे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की वेबसाइट पर नेट हेतु योग्यता एवं आवेदन की तिथि का अवलोकन कर लें, क्योंकि परास्नातक द्वितीय वर्ष के अभ्यर्थी भी नेट में आवेदन कर सकते हैं। हालांकि नेट क्वालिफाई करने के बाद, 55 प्रतिशत अंकों से परास्नातक पूर्ण होने पर ही नेट क्वालिफाई का सर्टिफिकेट मिलता है या फिर आप निर्धारित अंकों से परास्नातक करने के बाद नेट एग्जाम में शामिल हो सकती हैं। चूंकि आप एमकॉम कर रही हैं, इसलिए आपको विषय के चयन के लिए अपनी रुचि को वरीयता देनी होगी। बीकॉम विद्यार्थी के 1. लिए कॉमर्स, स्टैटिस्टिक्स जैसे विषयों का चयन करना सही निर्णय साबित हो सकता है।
Leave a Reply