Jharkhand Police कैसे बने, झारखण्ड पुलिस की तैयारी कैसे करें,2024

| | 6 Minutes Read

क्या आप भी Jharkhand Police बनने से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको इस Article की मदद से बताऊंगा Jharkhand Police Kaise Bane और Jharkhand Police Ki Taiyari Kaise Karen.

इसके साथ ही मैं आपको Jharkhand Police से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि Jharkhand Police का काम क्या होता है, Jharkhand Police की Salary, Jharkhand Police के लिए Height इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

Jharkhand Police Kaise Bane

Jharkhand Police के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th क्लास पास करनी होगी. इसके बाद आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduation की डिग्री प्राप्त करनी होगी. फिर आप Jharkhand Police बनने के लिए Jharkhand Daroga की परीक्षा दे सकते हैं.

इस परीक्षा को देने के लिए आपको Graduation में पास होना अनिवार्य है. जब आप Graduation पास कर लेते हैं, उसके बाद आप इस जॉब के लिए Apply कर सकते हैं.

Jharkhand Police Ki Taiyari Kaise Karen

Jharkhand Police के Exam की तैयारी के लिए आपको हर रोज कम से कम 5 से 6 घंटे पढ़ाई करनी होगी. 5 से 6 घंटे किस तरह से पढ़ाई करनी है, इसका टाइमटेबल खुद ही बनाना होगा. जो पढ़ा है उसका Revision करें और हफ्ते में एक दिन Mock Test जरूर दें.

Jharkhand Daroga के Exam में जब कुछ दिन बचा हो तब आप पुराने साल के Papers को Solve करें. इससे यह पता चलेगा कि आप की तैयारी कितनी हुई है. 

इसके बाद आपको यह पता लगेगा की आप ने कितनी तैयारी की हैं. जब आप पढ़ाई करने बैठे तो ध्यान से पूरा फोकस करें. इससे आप ज्यादा से ज्यादा Topic को Complete कर पाएंगे.

Jharkhand Daroga की तैयारी के लिए आपको फिजिकली फिट होना चाहिए, इस एग्जाम में आपका फिजिकल टेस्ट भी होता है जिसमें आपके हाइट, चेस्ट, रनिंग, आदि करवाए जाते हैं.

Jharkhand Daroga Ka Syllabus

Paper-1 (Hindi, English Language)

  • इस पेपर में आपसे 120 क्वेश्चन पूछे जाते हैं. इस पेपर को Solve करने के लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाता है
  • इसमें Hindi Language मैं से 60 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें 30 नंबर की पैराग्राफ और 30 नंबर की व्याकरण होती हैं.
  • इसमें English Language में से 60 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें 30 नंबर की पैराग्राफ और 30 नंबर की व्याकरण होती हैं.
  • इस पेपर से मेरिट नहीं बनता है, इस पेपर को सिर्फ Qualify करना होता है.

Paper-2 (Language)

Language जिसमें Urdu/ Santhali/ Bangla/ Mundari/ Ho/ Khadiya/ Kudukh/ Kurmali/ Khortha/ Nagpuri/ Panchpargania/ Oriya में से किसी एक भाषा का चुनाव करना होगा,

इसमें आपसे 100 प्रश्न पूछे जाएंगे इन पेपर को सॉल्व करने के लिए आपको 2 घंटे दिए जाएंगे. इस पेपर से आप की मेरिट लिस्ट बनाई जाती है.

Paper-3

इसके बारे में आप से 150 क्वेश्चन पूछे जाते हैं जिन्हें सॉल्व करने के लिए आपको 2 घंटे दिए जाते हैं.

  • General Studies (सामान्य अध्ययन) में से 30 नंबर के प्रश्न पूछे जाते हैं.
  • Science में से 20 नंबर के प्रश्न पूछे जाते हैं.
  • Mathematics में से 20 नंबर के प्रश्न पूछे जाते हैं.
  • Reasoning में से 20 नंबर के प्रश्न पूछे जाते हैं.
  • Computer में से 20 नंबर के प्रश्न पूछे जाते हैं.
  • Jharkhand GK में से 40 नंबर के प्रश्न पूछे जाते हैं.

इस पेपर के बाद आपकी मेरिट List बनाई जाती है

Jharkhand Daroga Ka Physical Efficiency Test

दौड

  •  इसमें पुरुष उम्मीदवार को 10 किलोमीटर की दौड़ 60 मिनट में पूरी करनी होगी.
  • महिलाओं उम्मीदवार को 5 किलोमीटर 40 मिनट में पूरी करनी होगी.

चेस्ट

  • पुरुष उम्मीदवार की छाती बिना फुलाए 83 cm फूलने के बाद 87 cm होनी चाहिए.
  • महिला उम्मीदवार के लिए Chest की Requirement नहीं होती है.

Jharkhand Ka Pratik Chinh Kya Hai

अशोक स्तंभ, 24 हाथी, 24 पलाश के फूल, सौर चित्रकारी के 48 नर्तक एवं अंतिम में चक्र में 60 सफेद वृत्त

Jharkhand Daroga Ka Syllabus Kya Hai

झारखंड दरोगा के एग्जाम सिलेबस में World GK Science, Mathematics, Computer, Reasoning, Jharkhand GK होते हैं.

Jharkhand Daroga Running

इसमें पुरुष उम्मीदवार को 10 km की दौड़ 60 मिनट में पूरी करनी होगी.
महिलाओं उम्मीदवार को 5 km 40 मिनट में पूरी करनी होगी.

Jharkhand Daroga Age Limit

Jharkhand Daroga के लिए आपकी Age 21 वर्ष से 28 वर्ष होनी चाहिए.

Jharkhand Daroga Question Paper

Jharkhand Daroga मैं 3 पेपर होते हैं.

Jharkhand Police Me Height Kitni Chahiye

General और OBC कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवार की Height 160 सेंटीमीटर, SC/ST की 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए. General, OBC और SC/ ST Category के महिला उम्मीदवार की Height 148 Cm होनी चाहिए. 

Jharkhand Daroga Ka Salary Kitna Hai

Jharkhand Police की सैलरी ₹9,300 से ₹34,800 प्रतिमाह तक होती है.

My Advice: इस Article में मैंने आपको Jharkhand Police का कार्य, Age Limit, Height, Tips इत्यादि जैसे Important सवाल के जवाब दिए हैं, जो अक्सर Competitive Exams में 5 से 10 Marks के आते हैं. इसलिए इस Article को ध्यान से पढ़ें और आपके Notes में इन सवालों को जोड़ना न भूलें.

आशा करते हैं आपको Jharkhand Police Kaise Bane और Jharkhand Police Ki Taiyari Kaise Karen पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Rohit है. मैं SarkariPot.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Jobs के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी विभाग में उपलब्ध Jobs की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *