आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की झारखण्ड दरोगा कैसे बने और Jharkhand Daroga की तयारी कैसे करें इसके साथ ही जानेंगे की इसकी Salary कितनी हैं.
अगर आपको Jharkhand Daroga बनना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

Contents
- 1 Jharkhand Daroga Kaise Bane
- 2 Jharkhand Daroga Ki Taiyari Kaise Karen
- 3 Daroga Banne Ke Liye Kya Karen
- 4 Jharkhand Daroga Exam Syllabus
- 5 Jharkhand Daroga Age Limit
- 6 Jharkhand Police Daroga Salary
- 7 FAQs-Jharkhand Daroga
- 8 Jharkhand Daroga Ka Syllabus Kya Hai
- 9 Jharkhand Daroga Running
- 10 Jharkhand Daroga Age
- 11 Jharkhand Daroga Question Paper
- 12 Jharkhand Daroga Height
- 13 Jharkhand Daroga Ka Salary Kitna Hai
Jharkhand Daroga Kaise Bane
झारखंड दरोगा कैसे बने: Jharkhand Daroga को सब-इंस्पेक्टर (Sub-Inspector) या झारखंड पुलिस उपनिरीक्षक भी कहते हैं, Jharkhand Daroga के अंडर में police Station होता है Police Station में होने वाले सारे कार्य Daroga की देखरेख में होते हैं.
Jharkhand Daroga बनने के लिए आपको Jharkhand Daroga की परीक्षा देनी होगी,इस परीक्षा को देने के लिए आपको Graduation में पास होना अनिवार्य है,जब आप Graduation पास कर लेते हैं उसके बाद आप इस जॉब के लिए apply कर सकते हैं.
Jharkhand Daroga Ki Taiyari Kaise Karen
अगर आप Jharkhand Daroga की तैयारी करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर Jharkhand Daroga तैयारी कर सकते हैं-
- झारखंड दरोगा की तैयारी कैसे करें: अगर आप Jharkhand Daroga बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th क्लास किसी भी Subject से पास करनी होगी.इसके बाद आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduation की डिग्री किसी भी Subject से पास करनी होगी
- Jharkhand Daroga के Exam की तैयारी के लिए आपको हर रोज कम से कम 5 से 6 घंटे पढ़ाई करनी होगी,5 से 6 घंटे किस तरह से पढ़ाई करनी है,इसका टाइम टेबल बनाना होगा,जो पढ़ा हो उसका रिवीजन करें और हफ्ते में एक दिन टेस्ट जरूर ले.
- Jharkhand Daroga के Exam में होने मे कुछ समय बचा हो तब आप Jharkhand Daroga के पुराने पेपर को उठाकर सॉल्व करें. जिससे यह पता चलेगा कि आप की तैयारी कितनी हुई है.
- इससे आपको यह पता लग जाएगा की आप ने कितनी तैयारी की है.जब आप पढ़ाई करने बैठे तो ध्यान से पूरा फोकस करके पढ़ाई करें जिससे आप ज्यादा से ज्यादा Topic को complete कर पाएंगे.
- Jharkhand Daroga की तैयारी के लिए आपको फिजिकली फिट होना चाहिए, क्योंकि इस एग्जाम में आपका फिजिकल टेस्ट भी होता है जिसमें आपके हाइट, चेस्ट,रनिंग, आदि करवाए जाते हैं.
Daroga Banne Ke Liye Kya Karen
दरोगा बनने के लिए क्या करें: Jharkhand Daroga बनने के लिए सबसे पहले आपको झारखंड के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th क्लास किसी भी सब्जेक्ट से पास करनी होती है,
इसके बाद आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduation पास करनी होती है,Graduation पास होने के बाद आप Jharkhand Daroga की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं|
- Tahsildar क्या होता है – तहसीलदार कैसे बने-कार्य,Salary,Exam
- Jail Prahari क्या होता है, कैसे बने, तैयारी कैसे करे,Salary,Yogyta
Jharkhand Daroga Exam Syllabus
झारखंड दरोगा परीक्षा सिलेबस: Jharkhand Daroga बनने के लिए आपको Graduation कंप्लीट करना होता है, उसके बाद ही आप दरोगा के जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं दरोगा की परीक्षा 3 स्टेप में होता है.
- Physical efficiency test(शारीरिक दक्षता परीक्षा)
- Written exam(लिखित परीक्षा)
- Medical Test(चिकित्सीय जांच)
Physical efficiency test
दोड
- इसमें पुरुष उम्मीदवार को 10 किलोमीटर की दौड़ 60 मिनट में पूरी करनी होगी.
- महिलाओं उम्मीदवार को 5 किलोमीटर 40 मिनट में पूरी करनी होगी.
चेस्ट
- पुरुष उम्मीदवार की छाती बिना फुलाए 83 cm फूलने के बाद 87 cm होनी चाहिए.
- महिला उम्मीदवार के लिए चेस्ट की Requirement नहीं होती है.
Written exam(लिखित परीक्षा)
लिखित परीक्षा इस मे 3 पेपर होते है-
Paper-1(Hindi, English Language)
- इस पेपर में आपसे 120 क्वेश्चन पूछे जाते हैं, इस पेपर को सॉल्व करने के लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाता है
- इसमें Hindi Language मैं से 60 प्रश्न पूछे जातेहैं जिसमें 30 नंबर की पैराग्राफ और 30 नंबर की व्याकरण होती हैं.
- इसमें English Language मैं से 60 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें 30 नंबर की पैराग्राफ और 30 नंबर की व्याकरण होती हैं.
- इस पेपर से मेरिट नहीं बनता है,इस पेपर को सिर्फ क्वालीफाई करना होता है
Paper-2(Language)
Language जिसमें उर्दू/संथाली/बंगला/मुंडारी/हो/खड़िया/कुडुख/कुरमाली/खोरठा/नागपुरी/पंचपरगानिया/उड़िया में से किसी एक भाषा भाषा का चुनाव करना होगा,
इसमें आपसे 100 प्रश्न पूछे जाएंगे इन पेपर को सॉल्व करने के लिए आपको 2 घंटे दिए जाएंगे. इस पेपर से आप की मेरिट लिस्ट बनाई जाती है
Paper-3
इसके बारे में आप से 150 क्वेश्चन पूछे जाते हैं जिन्हें सॉल्व करने के लिए आपको 2 घंटे दिए जाते हैं.
- General Studies(सामान्य अध्ययन) में से 30 नंबर के प्रश्न पूछे जाते हैं.
- Science में से 20 नंबर के प्रश्न पूछे जाते हैं.
- Mathematics में से 20 नंबर के प्रश्न पूछे जाते हैं.
- Reasoning में से 20 नंबर के प्रश्न पूछे जाते हैं.
- Computer में से 20 नंबर के प्रश्न पूछे जाते हैं.
- Jharkhand GK में से 40 नंबर के प्रश्न पूछे जाते हैं.
इस पेपर से आप की मेरिट लिस्ट बनाई जाती है
Jharkhand Daroga Age Limit
झारखंड दरोगा आयु सीमा: Jharkhand Daroga बनने के लिए आपकी एज लिमिट 21 वर्ष से 28 वर्ष तक होनी चाहिए, कुछ कैटेगरी को आरक्षण के तहत विशेष छूट दी जाती है,
अगर आप OBC कैटेगरी के उम्मीदवार हैं तो आपको 3 साल की छूट दी जाती है वही SC/ST कैटेगरी के उम्मीदवार को 5 साल की छूट दी जाती है.
Jharkhand Police Daroga Salary
झारखंड पुलिस दरोगा वेतन: Jharkhand Daroga की सैलरी ₹9300 से ₹34800 प्रति माह तक हो सकती है, वेतन के साथ दरोगा को Grade Pay ₹4200 प्रति महा मिलती है, इसके साथ ही बहुत सी सरकारी सुविधाएं भी दी जाती हैं.
- Daroga क्या होता है – Daroga की तैयारी कैसे करें ,Salary
- Nayab Tehsildar क्या होता है- नायब तहसीलदार कैसे बने,Salary
FAQs-Jharkhand Daroga
Jharkhand Daroga Ka Syllabus Kya Hai
झारखंड दरोगा के एग्जाम सिलेबस में World GK Science, Mathematics, Computer, Reasoning, Jharkhand GK होते हैं.
Jharkhand Daroga Running
इसमें पुरुष उम्मीदवार को 10 km की दौड़ 60 मिनट में पूरी करनी होगी.
महिलाओं उम्मीदवार को 5 km 40 मिनट में पूरी करनी होगी.
Jharkhand Daroga Age
Jharkhand Daroga मैं अप्लाई करने के लिए आपकी Age 21वर्ष से 28 वर्ष होनी चाहिए.
Jharkhand Daroga Question Paper
Jharkhand Daroga मैं 3 पेपर होते हैं.
Jharkhand Daroga Height
अगर आप General और OBC कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवार हैं तो आपकी हाइट 160 सेंटीमीटर,SC/ST कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवार हैं तो आपकी हाइट 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए.अगर आप General ,OBC और SC/ST कैटेगरी के महिला उम्मीदवार हैं तो आपकी हाइट 148 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
Jharkhand Daroga Ka Salary Kitna Hai
Jharkhand Daroga की सैलरी ₹9300 से ₹34800 प्रति माह तक होती है.
आशा करते हैं की आपको झारखण्ड दरोगा कैसे बने और Jharkhand Daroga की तयारी कैसे करें हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.
Leave a Reply