क्या आप IIT जैसे भारत के Top qualified College में Admission लेना चाहते हैं? क्या आप Jee Main की परीक्षा से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ, तो आप सही जगह हैं.

आज हम आपको इस पोस्ट मे बताएंगे JEE Mains की तैयारी कैसे करे और Jee Mains के लिए क्या क्या पढ़ना पड़ता है की पूरी जानकारी.
साथ ही हम आपको Jee Mains की परीक्षा से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Jee Mains में कितने marks चाहिए, Jee Mains का Syllabus, Jee Mains कितने साल का होता है, इसका पेपर कितनी बार दे सकते हैं, Jee Mains के कितने पेपर होते हैं इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते है Article Jee Mains की तैयारी कैसे करे पढ़ने से….
Contents
- 1 JEE Mains Ki Taiyari Kaise Kare
- 2 JEE Mains Ke Baad Kya Hota Hai
- 3 Is JEE Mains Easy to Crack
- 4 JEE Mains Ka Online Exam Kaise Hota Hai
- 5 JEE Mains Ke Liye Best Book
- 6 JEE Mains Ka Syllabus
- 7 JEE Mains Ke Form Kab Bhare Jaenge
- 8 JEE Mains Kitne Saal Ka Hota Hai
- 9 JEE Mains Mein Kitne Question Hote Hain
- 10 JEE Mains Ka Result Kab Aayega
- 11 JEE Mains Me Kitne Marks Chahiye
- 12 JEE Mains Me Kitne Paper Hote Hai
- 13 JEE Mains Me Kitne Question Aate Hai
- 14 JEE Mains Me Kitne Number Ka Hota Hai
- 15 JEE Mains Ke Liye Qualification
- 16 JEE Mains NIT Opening and Closing Rank
- 17 JEE Mains Ka Exam Kab Hota Hai
- 18 JEE Mains Ka Exam Kab Hoga
- 19 JEE Mains Ka Result Kab Aayega
- 20 JEE Mains Kitne Marks Ka Hota Hai
- 21 JEE Mains Ka Exam Kab Hota Hai
- 22 JEE Mains Ke Kitne Attempt Hote Hain
- 23 JEE Mains Ka Form Kab Nikalta Hai
- 24 JEE Mains Kitne Bar De Sakte Hain
- 25 Is JEE Mains Easy to Crack
- 26 Is JEE Mains Enough for IIT
- 27 Can I Get NIT with JEE Mains
- 28 JEE Mains Ki Taiyari Ke Liye Best Book
JEE Mains Ki Taiyari Kaise Kare
- JEE Mains की तैयारी के लिए आपको सबसे पहले इसके सिलेबस की पूरी नॉलेज होनी चाहिए.
- JEE Mains की तैयारी आप 11th क्लास से ही कर सकते हैं.
- आप इस एग्जाम को 12TH क्लास की परीक्षा के साथ भी दे सकते हैं.
- इस परीक्षा को देने के लिए आपकी 11th और 12th क्लास की Physics, Chemestry और Maths में मज़बूत पकड़ होनी चाहिए.
- JEE Mains की तैयारी के लिए आपको सबसे पहले Time Management करना होगा.
- इसकी पढाई शुरू करने से पहले आपको सिलेबस की पूरी जानकारी होनी चाहिए.
- सबसे पहले आप कठिन टॉपिक्स को Clear करें, उसके बाद आप सरल Topics को Clear करें.
- इस परीक्षा में ज़्यादा तर सवाल NCERT की Physics, Chemestry एवं Mathematics की किताब से पढ़ाई करें।
- रोज मॉक टेस्ट लगाएं एवं पुराने पेपर को भी सॉल्व करते रहें।
- रोजाना Practice करने से आपका Exam किस तरह से आता है और कितने टाइम में सॉल्व करना है, आपको इसकी नॉलेज आपको हो जाती है.
JEE Mains Ke Baad Kya Hota Hai
Jee Mains की परीक्षा पास करने के बाद आपके पास दो Options होते है:
- या तो किसी NIT, IIIT College में Admission लेकर आपकी आगे की पढ़ाई शुरू करें.
- या फिर IIT College में Admission लेने के लिए Jee Advanced की तैयारी करें.
इनके अलावा आप और भी अन्य राह पर जा सकते है. ऐसा जरुरी नहीं की आपको इन 3 Category के College में Admisson नहीं मिला तो आप आपके Career से हाथ धो बैठे हैं. अगर आपके पास किसी एक काम को करने का बेहद Pure Experience है तो आप उसके दम पर किसी Iitian से कई गुना ज़्यादा Sucessfull हो सकते हैं.
Is JEE Mains Easy to Crack
JEE Mains को क्रैक करना आसान है, आइल लिए आपको इन बातों का विशेष ध्यान देना होगा :
- आपको JEE Mains की तैयारी पूरी मेहनत से करना होगा बिना किसी लापरवाही के साथ.
- सभी टॉपिक को अच्छे से क्लियर करना होगा.
- पढ़ाई करने का टाइम टेबल बनान होगा एवं उसे कठोरता से पालन करना होगा.
- हर रोज पढ़ाई के साथ साथ पुराने Topics का Revision भी करना होगा.
- हर हफ्ते मॉक टेस्ट अथवा पुराने साल के पेपर को solve करना होगा.
- पढाई के साथ साथ खेल कूद, अच्छा खान पान एवं व्यायाम भी करना होगा.
JEE Mains Ka Online Exam Kaise Hota Hai
JEE Mains का Exam ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके के करवाया जाता है, जब आप फॉर्म भरते हैं, उस समय आप अपने सुविधा अनुसार ऑफलाइन या ऑनलाइन एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- B.Tech (इंजीनियरिंग) एंट्रेंस एग्जाम देने के लिए ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन दोनों तरीकों से परीक्षा देने की सुविधा मिलती है.
- अगर आप ऑफलाइन एग्जाम का चुनाव करते हैं, तो आपको पेन पेपर पर आधारित पेपर देना होता है.
- वहीं अगर आप ऑनलाइन एग्जाम Choose करते हैं, तो आपको CBT (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) परीक्षा देने की सुविधा मिलती है.
- B.Arch (आर्किटेक्चर) एंट्रेंस एग्जाम देने के लिए आपको पेपर 2 का चुनाव करना होगा और यह एग्जाम ऑफलाइन होता है.
JEE Mains Ke Liye Best Book
JEE Mains की तैयारी के लिए NCRT की Books बहुत अच्छी मानी जाती है. NCERT की Books का कॉन्सेप्ट बहुत ही अच्छा होता है. इसके अलावा आप कई सारे अन्य Writers जैसे की: R.S. Agrawal, H.C. Verma, Arihant इत्यादि के किताबों से भी पढ़ाई कर सकते हैं.
JEE Mains Ka Syllabus
JEE Mains के सिलबस को 2 Papers मे बांटा गया है.
- Paper 1 BE/B.Tech.
- Paper 2 B.Arch or B.Plan के लिए.
Paper 1 का सिलेबस निम्न प्रकार से है
भौतिकी विज्ञान, रसायनिक विज्ञान और गणित.
JEE Mains के Paper 2 को दो भागों में बांटा गया है, Paper 2A जिसमें गणित, योग्यता और ड्राइंग है और Paper 2B जिसमें गणित, योग्यता और योजना है.
PAPER | SUBJECTS |
Paper 1 (B.Tech/B.E) | Physics, Chemistry, Mathematics. |
Paper 2A(B.Arch) | Mathematics, Aptitude, Drawing. |
Paper 2B(B.Plan) | Mathematics, Aptitude, Planning. |
JEE Mains Ke Form Kab Bhare Jaenge
JEE Mains का Exam एक साल मे दो बार होता है. इसका पहला सेशन जनवरी के महीने मे होगा जिसका फॉर्म नवंबर के महीने से शुरू हो जाता है. दूसरा सेशन अप्रैल के महीने मे होगा जिसका फॉर्म मार्च के महीने से मिलना शुरू हो जाता है.
JEE Mains Kitne Saal Ka Hota Hai
JEE Mains Enterance Exam को आप 3 साल तक दे सकते है. जब आप 12th क्लास में पढाई कर रहे हैं तब, इसके बाद 12th क्लास पास करने के बाद 2 साल तक आप इस Exam को दे सकते हैं. कुल मिलकर आपको इस Exam को Qualify करना का 6 मौका मिलता है.
JEE Mains Mein Kitne Question Hote Hain
Paper 1 (BE/B.Tech) मे 90 Question पूछे जाते है.
Paper 2 के B.Arch ऑर B.Plan दोनों पेपर मे अलग अलग Question पूछे जाते है
- B.Arch मे 82 Question पूछे जाते है.
- B.Plan मे 105 Question पूछे जाते है.
JEE Mains Ka Result Kab Aayega
JEE Mains का Exam जिस भी महीने मे होता है उस परीक्षा का Result उस महीने के अंत तक आ जाता है. अगर आपकी परीक्षा January के महीने में होती है तो आपका Result February महीने की शुरुआत में या उससे पहले ही आ जाता है.
JEE Mains Me Kitne Marks Chahiye
JEE Mains का Exam 360 नंबर का होता है जिसमे से आपको लगभग 240 से 280 के मार्क्स लाने होते है. इसके साथ ही एग्जाम के Cutoff के आधार पर आपके मार्क्स को निश्चय किया जाता है और कैटेगरी से भी कुछ Students का Selection किया जाता है.
JEE Mains Me Kitne Paper Hote Hai
JEE Mains मे 2 exam होते है. अगर आपको BE/B.Tech करना है तो पेपर 1 देना होगा.
इसके अलावा Paper 2 भी दो भागों मे बाटा गया है. अगर आप B.Arch करना चाहते है तो आपको Paper 2A देना होगा अगर आप B.Plan करना है तो आपको Paper 2B देना होगा.
इसके अतरिक्त आप इन सभी परीक्षाओं के Form एक साथ भी भर सकते हैं.
JEE Mains Me Kitne Question Aate Hai
- Paper 1 (BE/B.Tech) मे 90 Question पूछे जाते है.
- Paper 2A (B.Arch) मे 82 Question पूछे जाते है.
- Paper 2B (B.Plan) मे 105 Question पूछे जाते है.
JEE Mains Me Kitne Number Ka Hota Hai
Paper 1 (BE/B.Tech) का पेपर 300 मरकस का होता है.
Paper 2 के B.Arch और B.Plan दोनों पेपर मे अलग अलग मार्क्स के होते हैं.
- B.Arch का पेपर 400 मार्क्स का होता है.
- B.Plan का पेपर 400 मार्क्स का होता है.
JEE Mains Ke Liye Qualification
JEE Mains की परीक्षा के लिए आपको 11th तथा 12th क्लास में कम से कम 75% या उससे अंकों से पास होना होता है.
JEE Mains NIT Opening and Closing Rank
Jee Mains की परीक्षा के बाद किसी Nit College का Opening अथवा Closing Rank Fixed नहीं रहता है. यह Rank परीक्षा देने वाले कुल छात्र अथवा सबसे ज़्यादा अंक लाने वाले छात्र के कुल पाए जाने वाले अंक के हिसाब से बढ़ाया घटाया जाता है.
JEE Mains Ka Exam Kab Hota Hai
JEE Mains का exam एक साल मे दो बार होता है. 2030 में यह एग्जाम पहला सेशन एग्जाम जनवरी के महीने में होगा और दूसरा सेशन का एग्जाम अप्रैल के महीने में होगा.
JEE Mains Ka Exam Kab Hoga
2023 मै JEE Mains का पहला सेशन का एग्जाम जनवरी महीने में होगा वही दूसरे सेशन का एग्जाम अप्रैल महीने में होगा.
JEE Mains Ka Result Kab Aayega
JEE Mains के पहले सेशन का रिजल्ट जनवरी महीने में और दूसरे सेशन का रिजल्ट अप्रैल महीने में आएगा.
JEE Mains Kitne Marks Ka Hota Hai
JEE Mains मैं 2 पेपर होते हैं जिसमें पहला पेपर 300 मार्क्स और दूसरा पेपर जिसे दो पेपर में विभाजित किया गया है पेपर A जो 400 मार्क्स का होता हैऔर पेपर B 400 मार्क्स का होता है.
JEE Mains Ka Exam Kab Hota Hai
JEE Mains का एग्जाम 1 साल में दो बार होता है जिसने पहली सिस्टम का एग्जाम जनवरी के महीने में होता है और दूसरे सेशन का एग्जाम अप्रैल के महीने में होता है.
JEE Mains Ke Kitne Attempt Hote Hain
Jee Mains के कुल 6 Attempts होते हैं.
JEE Mains Ka Form Kab Nikalta Hai
JEE Mains का फॉर्म एक वर्ष मे दो बार होता है. पहला November के महीने में, दूसरा March के महीने में.
JEE Mains Kitne Bar De Sakte Hain
JEE Mains आप 6 बार दे सकते हैं.
Is JEE Mains Easy to Crack
JEE Mains को पास करना न ज़्यादा आसान है न ज़्यादा मुश्किल है. अगर आप JEE Mains के सिलेबस को अच्छे से समझ ले और पुराने Papers की ज़्यादा से ज़्यादा Practice करें.
उसके बाद टाइम टेबल बनाकर एक रूटीन के साथ डेली पढ़ाई करें तो आप आसानी से JEE Mains Exam को पास कर सकते हैं.
Is JEE Mains Enough for IIT
नहीं, Jee Mains की परीक्षा IIT Colleges में Admission लेने के लिए काफी नहीं होती है. इसके लिए आपको Jee Advance का Paper भी Qualify करना होता है.
Can I Get NIT with JEE Mains
हाँ जब आप Jee Mains का Exam पास कर लेते हैं, तो आपको NIT कॉलेग मे एडमिशन मिल जाता है.
JEE Mains Ki Taiyari Ke Liye Best Book
JEE Mains की तैयारी के लिए NCERT की BOOKS सब से अच्छी है.
आशा करते हैं की आपको Jee Mains की तैयारी कैसे करे और Jee Mains का Exam कैसे होता है हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी.
अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.
Leave a Reply