JEE Advanced क्या है – JEE Advanced की तैयारी कैसे करें

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की JEE Advanced Kya Hai और JEE Advanced Ki Taiyari Kaise Kare इसके साथ ही जानेंगे की JEE Advanced की तैयारी कैसे करे और JEE Advanced का Syllabus क्या है.

अगर आपको JEE Advanced clear करना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीए और आपके पास क्या Qualification होनी चाहिए. आज हम इन सब के बारे में इस पोस्ट में पढ़ कर जानेंगे.

JEE Advanced क्या है – JEE Advanced की तैयारी कैसे करें

JEE Advanced Kya Hai 

JEE Advanced एक entrance exam है जिसके जरिए हमें इंजीनियरिंग college में admission मिलता हैं यह exam को हमारे भारत की सबसे कठिन exams में से एक माना जाता हैं.

JEE Advanced का exam देने के लिये आपको सबसे पहले JEE Mains का exam clear करना होगा तभी आप JEE Advanced का exam दे सकते हैं.

JEE Advanced के exam को IIT council के  द्वारा conduct कराया जाता है हर साल अलग अलग IIT colleges JEE Advanced के exam के प्रश्न पत्र को तैयार करते हैं.

JEE Advanced exam को भारत के सबसे कठिन exams मे से एक माना जाता हैं इस बात का अंदाजा आप इसकी success rate को देख कर लगा सकते हैं इसकी success rate 0.92% हैं यानी की इस में RANK लाना बहोत कठिन हैं,

JEE Advanced Ki Taiyari Kaise Kare

अगर आप JEE Advanced का exam clear करना चाहते हो तो इसके लिये आपको कड़ी मेहनत करनी होगी क्यूकी JEE Advanced के exam को भारत के सबसे कठिन EXAMS में से एक माना जाता है.

इस exam को clear करने के लिये आपको self study पर जादा धयान देना होगा आपको रोज 5 से 6  घंटे तक तक  पढाई करनी होगी.

सबसे पहले आपको कठिन टॉपिक को clear करना होगा उस के बाद सरल टॉपिक को clear करना होगा आपको टाइम टेबल बना कर रोज हर subject के QUESTIONS को सोल्व करना होगा तथा डेली study करनी होगी. 

JEE Advanced Ke Liye Qualification
  • आपको JEE Mains का exam clear करना होगा
  • 12th class में आपको कम से कम 75% marks के साथ पास होना चाहिए और यह percentage ,जाती पर भी आधारीत हैं
  • Gen और OBC वर्ग के बच्चो लिए याहे 75% है तथा SC, ST PWD वर्ग के बच्चो लिए याहे 65% हैं
JEE Advanced Ke Kitne Paper Hote Hain
  • JEE Advanced के exam 2 चरण में होते हैं
  • पहले चरण में आपसे कुल 360 अंक के  प्रश्न पूछे जाते हैं
  • दुसरे चरण में भी आप से कुल 360 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं
  • पहले तथा दुसरे चरण को मिलाकर आपसे कुल 720 अंक ( number ) के प्रश्न पूछे जाते हैं
JEE Advanced Paper pattern

इस exam को ऑनलाइन के माध्यम से आयोजीत कराया जाता हैं जिसमे आपसे objective type  question पूछे जाते हैं और इसमे negative marking भी होती हैं.

इस exam को दो भागो मे आयोजीत कराया जाता हैं जिस में से प्रत्यक paper मे  Maths, Chemistry, Physics, के question होते हैं.

यह exam को भारत के सबसे कठिन exams में से एक माना जाता हैं इस exam को clear करने के लिये आपको कड़ी मेहनत तथा लगन की जरुरत होती हैं इस exam को pass करने के लिए आपको सही मार्गदर्शन की सबसे ज्यादा जरुरत होती हैं,

jee advanced syllabus

1 Math

  • Straight Line
  • Permutation Combination
  • The Complex Number and Quadratic Equation
  • Set Relation Function
  • Ellipse, Circle, Mathematical Induction Sequence, Binomial Theorem,  and Series Probability, Three-dimensional
  • Hyperbola, Parabola
  • Definite Integral, तथा Differentiation Integration,और Indefinite Integral Application of Derivative Differential Equation
  • Geometry, Vector, Algebra, और Limit Continuity Differentiability,

2  Chemistry

  • Atomic Structure Ionic Equilibrium Chemical Kinetics
  • Some Basic Concept of Chemistry
  • Gaseous स्टेट  Liquid State Solid-state
  • Chemical Bonding
  • Chemical Thermodynamics Solution Electrochemistry
  • Coordination Compound

3  Physics

  • Rotational Motion, मोशन, तथा Gravitational Thermodynamics Property ऑफ Solid और Liquid
  • Kinematics, और Unit and Dimension,और और Law of Motion Work Energy and Power
  • Electrostatic, Magnetism, Electromagnetism, Electromagnetic, Wave,  Circular
  • Magnetic Effect of Current and Magnetism
  • Current Electricity, Kinetic Theory of the Gas
  • Nuclei Electronic Device Atoms और Atoms  और Communication System
  • Optics Dual Nature of Matter and Radiation, तथा Simple Harmonic Motion,
  • Oscillation and Waves
JEE Advanced Helpline Number

हमने आपके लिए JEE Advanced के कुछ Helpline Number नीचे दिये हैं.

  • North-East IIT Guwahati का  –  +91 361 2692795
  • South IIT Hyderabad का       –   +91 40 23016157
  • North-Central IIT Delhi का    – +91 11 26591785
  • West IIT Bombay का      – +91 22 25769093
जेईई मेन और जी एडवांस में क्या अंतर है

अगर आप JEE Mains करते हो तो आपका चयन IIT’s को छोड़ कर जितने भी Engineering College हैं जेसे IIITs, NITs, GFTI, में आप का चयन हो जाता हैं.

JEE Advanced के exam को देने के लिए students को JEE Mains के cut-off से ज्यादा मार्क्स लाने पड़ते हैं JEE Advanced का exam  JEE Mains के एग्जाम से कठिन होता है इस exam का उद्देश्य IIT के छात्रों को select करना हैं.

JEE Advanced – FAQs

JEE Advanced Full Form

JEE एडवांस्ड का full form : Joint Entrance Examination है.

JEE Advanced Kitni Baar De Sakte Hain

आप JEE advanced के exam को कम से कम 2 बार ही दे सकते हैं.

JEE advanced Me Kitne Marks Chahiye

अगर आप JEE advanced करना चाहते हैं तो आपको 12th class में कम से कम 75% marks के साथ पास होना जरूरी हैं यह % Gen & OBC के लिए 75% हैं तथा SC, ST और PWD के लिए 65%  होती हैं.

JEE Advanced Age Limit

अगर आप JEE advanced करना चाहते हो तो आप की उम्र 18 से 25 बर्ष मे होनी चाहीए तभी आप JEE advanced कर सकते हैं.

आशा करते है की आपको JEE Advanced Ki Taiyari Kaise Kare और JEE Advanced Kya Hai हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को शेयर करे और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

About : SarkariPot

SarkariPot.com Provides Free Study Material, PDF Notes, Government Schemes (योजना), Result, Jobs Details in Hindi.

Reader Interactions

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *