ISRO में Job कैसे पाये, Job कैसे करे, Qualification, नौकरी

इस आर्टिकल में इसरो के बारे में संपूर्ण जानकारी आपको मिलेगी .कि इसरो में जॉब कैसे पाए,इसरो क्या होता है,इसरो से जुडी सारी बातो को हम इस आर्टिकल में विस्तार से जानेगे .

ISRO में Job कैसे पाये -इसरो में जॉब कैसे करे

ISRO Me Job Kaise Paye

अगर आप इसरो में जॉब पाना चाहते है तो इसके लिए कुछ qualification चाहिए होती है .

  • आपको 12th PCM subject से करनी होगी .
  • आपको 12th बाद graduation में engineering करनी होगी .
  • आपकी उम्र 21 वर्ष से 33 वर्ष तक होनी चाहिए .

आपको इंडियन स्पेस इंस्टिट्यूट में एडमिशन मिलने के बाद आप डायरेक्ट साइंटिस्ट बन सकते है और आपको इसरो में ही जॉब मिल जाती है.

ISRO Me Job Kaise Kare

अगर आप जॉब करना चाहते है तो नीचे दिए गये step को follow करे .

  1. सबसे पहले आपको इंजीनियरिंग में कोई एक डिग्री करना पड़ेगी .
  2. उसके बाद आप इसरो में जॉब के लिए apply कर सकते है .
  3. आपको www.isro.gov.in पर जा कर apply करना होगा .
  4. उसके बाद आपको इसरो के द्वारा exam के लिए एडमिट कार्ड आयेगा .
  5. फिर आपको exam देना होगा जिसे अच्छे नंबर से पास करना रहेगा .
  6. उसके बाद आपको interview के लिए बुलाया जायेगा .
  7. आपसे technical सबालो के answer पूछे जायेगे .
  8. अगर आप interview में पास हो गये तो आपको इसरो में जॉब मिल जाएगी .
ISRO Me Scientist Kaise Bane

इसरो में साइंटिस्ट बनने के लिए आपको 12th में PCM Subject के साथ पास करनी होगी .उसके बाद आपको Engineering में graduation या post -graduation करना पड़ेगा या आप IIST में एडमिशन लेकर Direct scientist बन सकते है .इसके लिए आपको JEE (joint entrance exam ) की परीक्षा देनी पड़ती है .

12th Pass ISRO Me Job Kaise Paye in Hindi

12th पास करने के बाद इसरो में आसानी से जॉब मिल जाती है.आपको छोटे स्तर पर जॉब मिलेगी.12th करने के बाद आपको आसानी से जॉब नहीं मिल सकती है क्योंकि साइंटिस्ट बनने के लिए ग्रेजुएशन होना जरूरी है .

आपको जूनियर लेवल की जॉब मिलेगी. इसके लिए आपको इसरो की वेबसाइट पर जाकर 12वीं पास लोगों के लिए जितनी भी वैकेंसी हैं .

उन सभी के लिए आप अप्लाई कर सकते हैं और जब भी आप apply करेंगे .तो उसके बाद आपको आपके बायोडाटा के हिसाब से और आपकी स्क्रीनिंग के बाद ही आपको जॉब दी जाएगी.

ISRO Me Job Ke Liye Qualification

  • ISRO में नौकरी पाने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए
  • कंप्यूटर इंजीनियरिंग के बाद इसरो में नौकरी पाने के लिए आपको इस प्रक्रिया का पालन करना होगा:
  • आपको अपने BTech/ BE program में कम से कम 65% स्कोर करने की आवश्यकता है।
  • आपकी उम्र 35 years से कम होनी चाहिए।
  • आपको इसरो केंद्रीकृत भर्ती बोर्ड द्वारा Exam देनी होगी।
  • Exam में टीम में शामिल होने के लिए एक साक्षात्कार और एक लिखित परीक्षा शामिल है

ISRO Me Naukri Kaise Paye

इसरो में जॉब पाने के लिए आपको बीसीए / एमसीए- बीटेक या आप कोई भी इंजीनियरिंग डिग्री या पॉलिटेक्निक डिग्री ले सकते हैं और अगर आपके पास कोई डिग्री नहीं है तो आप 12 पास के बाद भी आपको जॉब मिल जाएगी.इसरो में जॉब समय -समय पर निकलती रहती है.

आपको इसरो का notification check करते रहना होगा .की जब भी notification आये आप उसमे जॉब के लिए apply कर पाए और आपको जॉब मिल जाएगी .

ISRO Me Kaise Jaye

आपको इसरो में जाने के लिए IIST ,NIT आदि exam देने होगे उसके बाद आपको इसके लिए एक entrance exam देना होगा अगर आप उसमे पास हो जाते है तो आपको इसरो में जाने के लिए मिल जायेगा और आप वहा से साइंटिस्ट की डिग्री ले सकते है .

ISRO Me Job Pane Ke Liye Kya Kare

अगर आप इसरो में जॉब करना चाहते है तो आपको इसके लिए ISRO के official website पर जाना होगा और उसी पर आपको जॉब के लिए apply करना होगा .
इसरो की वेबसाइट www.isro.gov.in है .इस वेबसाइट पर आपको सारी जानकारी मिल जाएगी .

ISRO Me Admission Kaise Le

इसरो में 12th के बाद एडमिशन ले सकते है. इसके लिए आपको 12th क्लास में math’s या science लेना पड़ेगा .उसके बाद आप इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्पेस टेक्नोलॉजी में एडमिशन के लिए परीक्षा देनी होगी .उसके बाद आपको इसमें  दाख़िला मिल सकता है और आप साइंटिस्ट बन सकते है .

ISRO Long Form

ISRO का long from है Indian Space Research Organization

ISRO Full Form in Hindi

Indian Space Research Organization इसको हिन्दी में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान कहते है .

ISRO India Me Kaha Hai

ISRO India में Bangalore ,Karnataka में है .

ISRO Ki Sthapna

इसरो की स्थापना 15 august 1969 में हुई थी .

इसरो की स्थापना किसने की

इसरो की स्थापना विक्रम सारा भाई ने की थी .जो एक भारतीय है.

ISRO Ke Adhyaksh Kaun Hai

ISRO के Adhyaksh वर्एतमान मैं (S Somanath) स सोमनाथ हैं 

ISRO Ki Sthapna Kab Hui

ISRO की स्थापना 15 अगस्त 1969 को हुई

About : SarkariPot

SarkariPot.com Provides Free Study Material, PDF Notes, Government Schemes (योजना), Result, Jobs Details in Hindi.

Reader Interactions

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *