IFS क्या होता है – IFS की तैयारी कैसे करे, Salary, Qualification

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की IFS Kya Hota Hai और IFS Ki Taiyari Kaise Kare इसके साथ ही जानेंगे की इसकी Salary कितनी हैं.

अगर आपको IFS  बनना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

IFS Kya Hota Hai और IFS Ki Taiyari Kaise Kare

IFS Kya Hota Hai

आईएफएस क्या होता है: IFS का फूल फॉर्म Indian Foreign Service होता है इसको हिन्दी मे भारतीय विदेश सेवा या भारत का राजदूत कहते है IFS एग्जाम UPSC(Union Public Service Commission) के मध्यम से करवाया जाता है IAS.IPS,IFS ये तीनों जॉब का इग्ज़ैम एक ही होता है.

IFS Officer को ही Diplomates ऑर Ambassador कहते है, देश के विदेश मंत्रालय के कार्य को संभालने के लिए एक विभाग बनाया गया है उस विभाग में जो कार्य करते हैं उन्हें हम IFS Officer कहते हैं.

IFS Ki Taiyari Kaise Kare

आईएफएस की तैयारी कैसे करे: अगर आप IFS की तैयारी करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर IFS की तैयारी कर सकते हैं-

  • IFS की तैयारी करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से12th क्लास किसी भी स्ट्रीम से पास करनी होगी उसके बाद आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करनी है उसके बाद ही आप इस जॉब लिए अप्लाई कर सकते हैं.
  • IFS Officer बनने के लिए आपको सबसे पहले UPSC Exam के सिलेबस के बारे में अच्छे से जानकारी होनी चाहिए.
  • IFS Officer की तैयारी के लिएआपको डेली 7 से 8 घंटे study करनी होगी,एक सप्ताह मे कौन से दिन कौन सा सब्जेक्ट पढ़ना है इसके लिए आपको एक time table बनाएं जिससे आप study के सभी टॉपिक को complete कर पाएंगे. 
  • UPSC के ओल्ड पेपर को सॉल्व करे जिससे आपको यह समझ आ जाएगा की एग्जाम किस तरीके से होता है आपको इग्ज़ैम की तैयारी करने में आसानी होगी.
  • UPSC के Exam का सबसे इंपोर्टेंट पार्ट Current Affairs होता है इसलिए आपको हर रोज Current Affairs की तैयारी के लिए न्यूज पेपर को पढ़ें, न्यूज को सुने, जिससे आप   Current Affairs की तैयारी अच्छे से कर पायेगे. 

IFS Ke Liye Qualification

आईएफएस के लिए योग्यता: IFS की जॉब मे अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले भारत का नागरिक होना चाहिए,उसके बाद किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th क्लास किसी भी स्ट्रीम से पास करनी होगी. 

आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम से Graduation की डिग्री पास करनी होगी उसके बाद ही IFS Officer की जॉब लिए अप्लाई कर सकते हैं इस जॉब मे अप्लाई करने के लिए Graduation मे पास होना Compulsory है. 

IFS Age Limit

इस जॉब के लिए General Category के उम्मीदवार के लिए 21 वर्ष से 32 वर्ष आयु होनी चाहिए OBC Category के उम्मीदवार के लिए 21 वर्ष से 35 वर्ष आयु होनी चाहिए, SC/ST Category के उम्मीदवार के लिए 21 वर्ष से 37 वर्ष आयु होनी चाहिए. 

disabled candidates(डिसेब्लड उम्मीदवार) जैसे blind और deaf उम्मीदवार  मे General Category के उम्मीदवार को 37 साल, OBC Category के उम्मीदवार को 38 साल और SC/ST Category के उम्मीदवार को 40 साल तक maximum एज लिमिट होती है.

IFS Selection Criteria

आईएफएस चयन मानदंड: IFS Officer बनने के लिए आपको सबसे पहले UPSC के Exam को देना होगा,UPSC का Exam तीन स्तर पर होता है,

  • प्रीलिम्स परीक्षा(Prelims Exam)

UPSC के एग्जाम में सबसे पहले Prelims परीक्षा होती है इसमें 2 पेपर होते हैं,

  • Paper-I  मैं आपसे 100 question पूछे जाते है,
  • Paper-II मैं 80 क्वेश्चन पूछे जाते है

ये दोनों ही paper 200-200 मार्क्स के होते है,जब आप प्रीलिम्स की परीक्षा पास कर लेते हैं उसके बाद आपको मेंस के exam को देने के लिए बुलाया जाता है.

  • मेंस परीक्षा(Mains Exam)

जब आप Prelims परीक्षा में पास हो जाते हैं, उसके बाद आपको Mains की परीक्षा होती है,इस परीक्षा में आपके 9 Paper होते हैं जो 1750 marks के होते हैं,इस paper में merit list  7 Paper के Marks पर ही बनाई जाती है दो पेपर मैं आपको सिर्फ पास होना होता है उसके बाद आपका इंटरव्यू होता है.

  • इंटरव्यू(Interview)

जब आप Prelims और Mains दोनों Exam मे पास हो जाते हैं फिर उसके बाद आपको Interview के लिए बुलाया जाता है Interview में आपसे question पूछे जाते हैं जिससे आप मे कितनी knowledge है.

आपको कोई भी condition देते है आप उस condition को किस तरह से सॉल्व कर पते है इन सबकी जांच की जाती है जब आप Interview मे पास हो जाते है उसके बाद आप एक IFS Officer बन जाते हैं.

IFS Working Hours

आईएफएस काम के घंटे: एक IFS Officer की जॉब सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक की होती है इसके बाद अगर काम ज़्यादा है तो IFS Officer को समय से ज़्यादा भी काम करना पड़ता है

IFS Syllabus in Hindi

  • Prelims Paper 1
    • सामान्य विज्ञान.
    • पंचायती राज.
    • राजनीतिक व्यवस्था.
    • भारतीय राजनीति और शासन-संविधान.
    • पर्यावरणीय पारिस्थितिकी.
    • सार्वजनिक नीति,अधिकार मुद्दे आदि.
    • गरीबी, समावेश, जनसांख्यिकी.
    • सामाजिक क्षेत्र की पहल आदि.
    • भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन.
    • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएं.
    • भारत और विश्व का आर्थिक भूगोल.
    •  सामाजिक, भारतीय और विश्व भूगोल-भौतिक.
    • आर्थिक और सामाजिक विकास-सतत विकास,
    • जैव विविधता और जलवायु परिवर्तन पर सामान्य मुद्दे.
  • REET क्या होता है – REET की तैयारी कैसे करें,Salary,योग्यता
  • Bank Clerk क्या है, की तैयारी कैसे करे,Salary,योग्यता,Syllabus
  • Prelims Paper 2
    • रेखांकन.
    • तालिकाओं.
    • सामान्य मानसिक क्षमता.
    • बोधगम्यता.
    • निर्णय लेना और समस्या समाधान.
    • संचार कौशल सहित पारस्परिक कौशल.
    • तार्किक तर्क और विश्लेषणात्मक क्षमता.
    •  डेटा व्याख्या  पर्याप्तता आदि.
  • Mains
    • Mains paper 1 : निबंध
      • उम्मीदवारों को निबंध लेखन की अच्छी समझ होनी चाहिए क्यूकी इसमे आपको किसी भी subject पर निबंध लिखना होता है. 
    • Mains paper 2 : सामान्य अध्यन – 2
      • संस्कृति (Culture) और भारतीय विरासत(Indian Heritage), विश्व और समाज का इतिहास(History of the world and society)और भूगोल(Geography)आदि के बारे में आपसे पूछा जाता है. 
    • Mains paper 3 : सामान्य अध्ययन – 2
      • राजनीति (Politics), संविधान (Constitution), सामाजिक न्याय और अंतर्राष्ट्रीय संबंध (Social Justice and International Relations) से Related Questions पूछे जाते हैं.
    • Mains paper 4 : सामान्य अध्ययन – 3
      • जैव विविधता(Biodiversity), प्रौद्योगिकी(Technology), पर्यावरण(environment), आर्थिक विकास (Economic Development), सुरक्षा और आपदा प्रबंधन (Security and Disaster Management) से Related Questions पूछे जाते हैं.
    • Mains paper 5 : सामान्य अध्ययन – 4
      • नैतिकता(Ethics), योग्यता (Qualification)और अखंडता(Integrity).
    • Mains paper 6 और Mains paper 7
      • आपको 51 Subject में से किसी एक Subject का चुनाव करना होता हैं उस Subject के से ही इन दोनों Paper में Question पूछे जाते हैं.
IFS Officer Salary Per Month

आईएफएस अधिकारी वेतन प्रति माह: IFS Officer के starting की सैलरी 60,000 रुपए से 2.5 लाख रुपये तक होती है.IFA Officer की सैलरी Category, ऑर rank के अनुसार निश्चित की जाती है.

IFS Height and Weight

आईएफएस  ऊंचाई और वजन: IFS Officer के लिए General कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवार की हाइट 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए OBC, SC/ST कैटेगरी के उम्मीदवार की हाइट 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए.

IFS Officer के लिए General कैटेगरी की महिला उम्मीदवार की हाइट 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए OBC, SC/ST कैटेगरी की उम्मीदवार की हाइट 145 सेंटीमीटर होनी चाहिए.

Note:- IFS Officer की जॉब के लिए वजन का कोई भी लिमिट नहीं होती है बस आपको फिजिकली फिट होना चाहिए. 

FAQs-IFS 

IFS Salary Per Month

IFS Officer की सैलरी 60,000 रुपए प्रतिमाह होती है.

IFS Highest Salary

IFS Officer की Highest सैलरी 2.5 लाख रुपए प्रतिमाह होती है. 

IFS Qualification Eligibility

IFS Officer के लिए आपको किसी भी सब्जेक्ट से Graduation पास करनी होगी.  

IFS Ke Liye Height

IFS Officer की जॉब के लिए पुरुष उम्मीदवार की हाइट 160 सेंटीमीटर ऑर  महिला उम्मीदवार की हाइट 145 सेंटीमीटर होती है.

आशा करते हैं की आपको IFS Kya Hota Hai और IFS Ki Taiyari Kaise Kare हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.