आज हम आपको इस पोस्ट मे बताएंगे IELTS Ki Taiyari Kaise Karen और IELTS के लिए क्या क्या पढ़ना पड़ता है की पूरी जानकारी.
साथ ही हम आपको IELTS की परीक्षा से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: IELTS का Syllabus, इसका पेपर कितनी बार दे सकते हैं, IELTS के कितने पेपर होते हैं इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते है Article IELTS की तैयारी कैसे करे पढ़ने से….

Contents
IELTS Exam Kya Hai
IELTS का फुल फॉर्म International English Language Testing System हैं. यूके, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यूएसए और कनाडा इत्यदि देशों की यूनिवर्सिटीज में दाखिले के लिए IELTS को स्वीकार किया जाता है. IELTS India Exam में IELTS टेस्ट के दौरान कैंडिडेट की English पढ़ने, Speaking, Listening, Writing Skill का Test लिया जाता है.
IELTS एक तरह का Entrance Exam होता है. यह एक English Exam है, इस Exam को देने के बाद आप विदेशो मे Study या Job कर सकते है. इस Exam के माध्यम से आपको English की कितनी Knowledge यह जानकारी ली जाती है. जिससे की आप Usa, Canada, New Zealand, Australia इत्यदि जैसे देशों के लोगों के साथ मिलकर आसनी से Job या Study कर सकते है.
IELTS Ki Taiyari Kaise Karen
- सबसे पहले आपको एग्जाम के Syllabus के बारे मे जानकारी एकत्र करना होगी.
- Study Material को तैयार करें जैसे कि Books, Notes, Sample Questions इत्यादि.
- डेली Study करने के लिए Time Table बनाए , जिससे आप English Subject को ज़्यादा से ज़्यादा Time दे पाएंगे.
- English में अपने Reading, Writing, Speaking ऑर Listening के Skill को सुधारने पर ध्यान दें.
- अपनी Understanding और Vocabulary को बेहतर बनाने के लिए Books, Newspapers को पढ़ें.
- English Language के English Tv Show और Movies देखें जिससे आपकी English और बेहतर होगी.
- Syllabus Complete होने के बाद या रोज एक Topic होने के बाद रोज Mock Test लगाए.
- अपने जिस भी Topic मे Weak है उस पर ज़्यादा ध्यान लगाने का प्रयास करें.
- अगर आपको कोई भी Topic समझ में नहीं आ रहा है, तो आप किसी Teacher या Senior से Help लें.
IELTS Exam Kaise Hota Hai
- Readings: reading Section में 3 Reading Passage पर आधारित 40 Question होते हैं. इस Section को पूरा करने के लिए आपको 60 मिनट का समय दिया जाता है.
- Writing: writing Section में दो कार्य होते हैं. पहला कार्य Letter और Essay लिखने का और दूसरा Graph और Chart से जानकारी को Connect करने का कार्य होता है. इस सेक्शन को पूरा करने के लिए आपको 60 मिनट का समय दिया जाता है.
- Speak: Speak वाले Section में IELTS Examiner के साथ आमने-सामने Interview होता है. Interview लगभग 11-14 मिनट तक चलता है.
- Listening– Listening Section में चार Audio Recordings पर आधारित 40 Question शामिल होते हैं. इस Section को पूरा करने के लिए आपको 30 मिनट का समय दिया जाता है.
- यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि IELTS Exam भारत में Official Test Centers पर ही आयोजित की जाती है, और आपको IELTS Website पर जाकर या पास के Exam Center से Contact करके अपने Exam को Advance बुक करना होगा.
IELTS Ka Course
International English Language Testing System (IELTS) एक Popular English Language Skill Exam है. यह उन लोगों के लिए आयोजित की जाती है जो Study, Job या उन देशों में रहना चाहते हैं, जहां English Communications की प्राथमिक Language है.
भारत में, कई संस्थान और कोचिंग सेंटर हैं जो IELTS तैयारी Syllabus प्रदान करते हैं. इन Syllabus में आमतौर पर IELTS Exam में Testing किए गए 4 Skills पर Lesson शामिल होते हैं. Skills में Reading, Writing, Speaking और Listening , साथ ही Practice Test और Exam लेने की Strategies इत्यदि होती है.
IELTS परीक्षा की the Best तैयारी के लिए एक प्रतिष्ठित और अनुभवी संस्थान का चयन करना महत्वपूर्ण है.
IELTS Exam Syllabus
- Readings: Reading के Section में 3 Lesson और 40 Question होते हैं. ग्रंथ विभिन्न स्रोतों जैसे Newspapers, Magazines और Books से आ सकते हैं. मुख्य विचारों, विस्तृत जानकारी, Opinion और Author के Point of View को समझने की उम्मीदवार की क्षमता का परीक्षण कर सकते हैं.
- Writing: Writing Section में दो कार्य होते हैं. Task 1 में, उम्मीदवारों को एक ग्राफ, टेबल, चार्ट या डायग्राम का विवरण लिखने के लिए कहा जाता है. Task 2 में, उम्मीदवारों को दिए गए विषय पर निबंध लिखने के लिए कहा जाता है. ये कार्य उम्मीदवार की English Lesson लिखने की क्षमता का परीक्षण करते हैं.
- Speaking: Speaking Section में एक प्रमाणित IELTS Examiner के साथ एक Interview होता है. उम्मीदवार से उनकी Background, Interests और Opinion के बारे में सवाल पूछे जाते हैं.
- कार्य उम्मीदवार की Fluent, Accurate और Compatible रूप से बोलने की क्षमता का परीक्षण करता है.
- Listening: Listening Section में चार Audio Recordings पर Based 40 Question होते हैं. इस Section को पूरा करने के लिए आपको 30 मिनट का समय दिया जाएगा.
- Listen: Listen Section में 40 Question के साथ चार Recordings Based और संवाद होते हैं. कार्य उम्मीदवार की मुख्य विचारों, विस्तृत जानकारी, राय और Speakers के Approach को समझने की क्षमता का परीक्षण करता है.
कुल मिलाकर, IELTS Exam का उद्देश्य उम्मीदवार की वास्तविक जीवन स्थितियों में अंग्रेजी का उपयोग करने की क्षमता का परीक्षण करना और भाषा में उनकी Skill का आकलन करना है.
IELTS Exam Pattern
- पढ़ना: 60 मिनट का समय दिया जाता है.
- लिखना: 60 मिनट का समय दिया जाता है.
- सुनना: 40 मिनट का समय दिया जाता है.
- बोलना: 11-15 मिनट का समय दिया जाता है.
IELTS Kab Kar Sakte Hai
IELTS का Exam हर महीने होता है और यह Exam 1 महीने मे 4 बार होता है, तो आप इस एग्जाम को कभी भी दे सकते है
- CSC की तैयारी कैसे करे, Qualification, Age Limit, Salary
- Online Competition की तैयारी कैसे करे, Practice, Syllabus
- CCC Exam की तैयारी कैसे करे, Syllabus, Exam, Fee, फायदे
IELTS Ke Liye Kya Qualification Chahiye
इस Test के लिए उम्मीदवार के पास Valid Passport होना अनिवार्य है. IELTS Exam में Qualification की बात करें तो इसके Exam के लिए आपकी Age 16 वर्ष या उससे ज़्यादा होनी चाहिए. अगर आप इन दोनों Condition में से एक भी पूरी नहीं होने पर आप Exam को नहीं दे सकते है.
- NEET की तैयारी कैसे करे घर पर, Exam कैसे होता है, Documents, Age
- Competition Exam की तैयारी कैसे करें, Time Table, Course, Fee
IELTS Exam को पास करने के बाद आप विदेश मे Study, Job या Permanent रहना, विदेश जाना चाहते है तो यह Exam आपके लिए बहुत फायदे मंद है.
IELTS का फुल फॉर्म International English Language Testing System हैं.
IELTS Exam की Fee 15500 रुपए तक होती है.
आशा करते हैं की आपको IELTS Ki Taiyari Kaise Karen और IELTS Exam Kaise Hota Hai हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी.
अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.
Leave a Reply