IBPS Recruitment 2020: बैंक क्लर्क के 1557 पदों पर रिक्तियां, Apply Online

IBPS Recruitment 2020 in Hindi – इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन ने 11 राष्ट्रीय कृत बैंकों बैंक ऑफ़ बड़ोदरा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूको बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में क्लर्क के कुल 1557 पदों के लिए भर्ती निकाली है। 23 सितम्बर आवेदन करने की अंतिम तिथि है।

पदों का विवरण

राज्यपदों की संख्या
आंध्र प्रदेश
अरुणाचल प्रदेश01
असम16
बिहार/झारखंड131
चंडीगढ़06
छत्तीसगढ़07
दादर एंड दमन04
दिल्ली (एनसीटी)67
गोवा17
गुजरात119
हरियाणा35
हिमाचल प्रदेश40
जम्मू एंड कश्मीर05
कर्नाटक29
केरल32
लक्षद्वीप02
मध्य प्रदेश75
महाराष्ट्र334
मणिपुर02
मेघालय01
मिजोरम01
नागालैंड05
ओडिशा43
पांडिचेरी03
पंजाब136
राजस्थान48
सिक्किम01
तमिलनाडु77
तेलंगाना20
त्रिपुरा11
उत्तर प्रदेश136
उत्तराखंड18
प. बंगाल125

शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।

आयु सीमा: सामान्य वर्ग के लिए 01 सितम्बर 2020 तक न्यूनतम उम्र 20 साल व अधिकतम 28 साल है। उम्मीदवारों का जन्म 02 सितम्बर 1992 से पहले और 01 सितम्बर 2000 के बाद नहीं हुआ हो। एससी, एसटी उम्मीदवारों को पांच साल, ओबीसी को तीन साल और पीडब्ल्यूडी को 10 साल की अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

वेतनमान: चयनित उम्मीदवारों को 7,200 से 19,300 रुपए प्रति माह वेतन के रूप में दिया जाएगा।

आवेदन शुल्क: जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस को 850 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा। जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी को 175 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।

कैसे करें आवेदन

इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.ibps.in माध्यम से आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया: इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में इंग्लिश लैंग्वेज, 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। न्यूमेरिकल एबिलिटी, रीजनिंग एबिलिटी से कुल 100 अंकों के 100 Objective Questions पूछें जायेंगे।

General FAQs

Q. IBPS Clerk 2020 परीक्षा कब आयोजित की जाएगी?

Ans. IBPS Clerk 2020-21 प्रीलिम्स परीक्षा 5.12.2020, 12.12.2020 और 13.12.2020 को आयोजित की जाएगी, जबकि मुख्य परीक्षा 24 जनवरी 2021 को होनी है।

Q. IBPS Clerk 2020-21 परीक्षा की आधिकारिक अधिसूचना कब जारी की जाएगी?

Ans. आईबीपीएस क्लर्क 2020-21 एग्जाम के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन 1 सितंबर 2020 को आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट यानी https://ibps.in पर जारी किया गया है।

Q. IBPS Clerk 2020 परीक्षा में कितनी रिक्तियां हैं?

Ans. IBPS Clerk CRP Exam में क्लर्कों की 1557 रिक्तियां हैं।

Q. इस भर्ती में कितने बैंक भाग ले रहे हैं?

Ans. इस साल IBPS Clerk भर्ती 2020 में सिर्फ 11 बैंक ही हिस्सा ले रहे हैं।

Q. किस बैंक में रिक्तियों की अधिकतम संख्या है?

Ans. महाराष्ट्र में गिनती 334 के साथ रिक्तियों की अधिकतम संख्या है।

Q. क्या आईबीपीएस क्लर्क 2020 परीक्षा द्विभाषी है?

Ans. सभी परीक्षण द्विभाषी हैं, यानी अंग्रेजी और हिंदी दोनों में उपलब्ध हैं।

Q. क्या IBPS Clerk Exam में कोई Negative Marking है?

Ans. हां, प्रारंभिक परीक्षा और मेन्स दोनों परीक्षा में गलत उत्तरों के लिए नकारात्मक अंकन होता है । परीक्षार्थी द्वारा गलत अंक प्राप्त प्रश्न के लिए कुल अंकों का एक चौथाई अंक काटा जाएगा।

Q. क्या विभिन्न वर्गों के लिए समय निर्धारित है?

Ans. हां, Prelims और Mains Exams दोनों में।

Q. CRP का Full Form क्या है?

Ans. CRP का full form – Common Recruitment Process है।