IBPS की तैयारी कैसे करें, आईबीपीएस का Exam पास कैसे करें, Full Form,2024

| | 9 Minutes Read

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की IBPS Ki Taiyari Kaise Kare और IBPS Exam Kaise Pass Kare इसके साथ ही जानेंगे की इसकी Salary कितनी हैं.

अगर आपको IBPS में जाना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहिये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

IBPS Ki Taiyari Kaise Kare

  • आपको Current Affairs Banking, तथा वित्त उद्योग से जुडी सारी जानकारी होनी चाहिए
  • आपको Time टेवल बनाना होगा तथा अप-टू-डेट रहना होगा आपको सही Strategies से पढाई करना होगा
  • आपको सभी विषयों को एक निश्चित समय देना होगा और Practice करनी होगी
  • Exam मे सामान्य ज्ञान के कई सारे प्रश्न पूछे जाते हैं जिनकी तैयारी आप रोंज News Paper तथा सामान्य ज्ञान की Books पढ़ के कर सकते हैं
  • अगर आप IBPS के Exam मे अच्छे Number लाने के लिए आप Mock Test और Practice Test तथा पुराने प्रश्न पत्रों को Solved करके अच्छे Number ला सकते हैं
  • अपने Health का धयान रखे भर पुर नींद ले Time टेबल बना कर पढाई करें

IBPS Exam Kaise Pass Kare

IBPS के Exam को तीन Section में लिया जाता हैं इसमे आपसे रीजनिंग, अंग्रेजी भाषा और क्वांट से भी प्रश्न पुछे जाते हैं

English Language

Reading Comprehension, Fillers (double फिलर्स, Multiple सेंटेंस फिलर्स, Sentence फिलर्स), न्यू पैटर्न क्लोज टेस्ट, फ्रेज Replacement, ऑड सेंटेंस आउट कम पैरा जंबल्स, इंट्रेंस, सेंटेंस कंप्लीशन, कनेक्टर्स, पैराग्राफ निष्कर्ष, वाक्यांश क्रिया संबंधित Question, त्रुटि का पता लगाने वाले Question, शब्द उपयोग  वोकैब आधारित Question।

तार्किक क्षमता

दिशा निर्देश, पज़ल्स, बैठक व्यवस्था, रक्त सम्बन्ध, न्याय, ऑर्डर और रैंकिंग, मशीन इनपुट-आउटपुट, कोडिंग-डिकोडिंग, असमानता, अल्फा-न्यूमेरिकल-सिंबल सीरीज़, डाटा एफिशिएंसी, अल्फबेल रिलेटेड Question

संख्यात्मक अभियोग्यता

मात्रात्मक योग्यता, डाटा एफिशिएंसी, आकड़ों का विश्लेषण या DI (Bar Graph, Line Chart, Tabular, Caselet, Radar/ Web, Pie Chart), Inequality, अनुमान और साधारणीकरण, नम्बर सीरीज, डाटा पर्याप्तता, विविध अंकगणितीय समस्याएं (HFC और LCM, लाभ और हानि, SI और CI युगों की समस्या, कार्य और समय, गति-दूरी और संभावना, समय, क्षेत्रमाप, क्रमपरिवर्तन और संयोजन, औसत, अनुपात और प्रगति, भागीदारी, नाव और धारा से सम्बंधित समस्याएं, ट्रेनों की समस्या, और आरोप, Pipe, Tank और Mixture) 

IBPS Ki Puri Jankari

IBPS का Full Form Institute of Banking Personnel Selection होता है इसे हिंदी में बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान के नाम से भी जाना जाता हैं. इसका कार्य IBPS के लिए बैंक के कर्मचारियों की नियुक्ति करने के लिए परीक्षाओं का आयोजन करना होता है.

इस संस्था की मदत से आप भारत के 19 सार्वजानिक बैंकों में से किसी भी सार्वजानिक बैंक में Job कर सकते हैं इसमें कई सारी Post होती है. इसके लिए आपके पास कुछ Qualification होना जरूरी है.

जैसे आप भारत के नागरिक होना चाहिए, आपकी उम्र कम से कम 20 वर्ष से लेकर 30 वर्ष में होना चाहिए, आपको राज्य की भाषा और कंप्यूटर का ज्ञान होना अनिवार्य हैं, ग्रेजुएशन की Degree में आपके कम से कम 55% Marks होना अनिवार्य है.

IBPS Ke Liye Best Book
  • रानी Ahilya द्वारा कंप्यूटर
  • प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मात्रात्मक योग्यता (S.Chand) RS Agarwal
  • व्रेन एंड मार्टिन द्वारा अंग्रेजी व्याकरण
  • Rakesh Kumar द्वारा बैंकिंग और आर्थिक जागरूकता
  • RS Aggarwal द्वारा मौखिक तर्क के लिए आधुनिक दृष्टिकोण

IBPS Kya Hai

IBPS का Full Form (Institute of Banking Personnel Selection) होता है. यह एक संस्था है इसे बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान के नाम से भी जाना जाता हैं. जबकि IBPS बैंक के कर्मचारियों की नियुक्ति करने के लिए परीक्षाओं का आयोजन कराती है इस संस्था की मदद से आप भारत के 19 सार्वजनिक बैंकों में Job कर सकते हैं

IBPS संस्था प्रति वर्ष सार्वजनिक बैंकों में Clerk, IBPS RRB, PO, आदि जैसे Post पर राष्ट्रीय स्तर Exam को Conduct कराती हैं इसका कम सरकारी तथा Private बैंकों में कर्मचारियों को नियुक्त करना होता हैं

IBPS Kaise Bane

आप भारत के नागरिक होना चाहिए तभी आप IBPS के लिए Apply कर सकते हैं. इसके लिए आपकी उम्र कम से कम 20 वर्ष से लेकर 30 वर्ष में होना चाहिए. आपके पास University से मान्यता प्राप्त किसी भी विषय में एक Bachelor’s की Degree होना चाहिए.

ग्रेजुएशन में आपके कम से कम 55% Marks होना अनिवार्य हैं. आपको राज्य की भाषा और कंप्यूटर का ज्ञान होना अनिवार्य हैं.

IBPS Clerk Kya Hota Hai

IBPS एक प्रतिष्ठित बैंकिंग की परीक्षा हैं जोकि बैंकिंग क्षेत्र के उम्मीदवारों तथा जो इसमें जाना चाहते हैं उनके लिए बहोत ही ज्यादा लोकप्रिय है क्योकि इसमें एक अच्छा वेतन तथा अन्ये सुभिधाए भी दी जाती हैं और आपको इसमें job की सयूरिटी भी मिल जाती हैं

IBPS Po Kya Hota Hai

IBPS Po मैं Po का Full Form Probationary Office होता हैं जिस का काम बैंक कें उपभोक्ताओं को लोन प्रदान करना होता हैं Po लोन देने से पहले सभी जरुरी कागजात, दस्तावेज अदि के बारे मैं जाच करने का कार्ये करता हैं जिसके बाद उपभोक्ताओं को लोन प्रदान कर दिया जाता हैं

IBPS Ka Full Form

IBPS का Full Form Institute of Banking Personnel Selection होता है इसको हिंदी में बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान के नाम से जाना जाता हैं

IBPS Ke Liye Age Limit

अगर हम IBPS की Age Limit की बात करें तो आपकी कम से कम 20 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक होनी चाहिए

IBPS Bank Government Hai Ya Private

IBPS Bank एक Government Bank हैं जोकि भारत सरकार के स्वामित्व में एक केंद्रीय भर्ती एजेंसी है

IBPS All Bank List

UCO Bank
Bank of Baroda
Indian Overseas Bank
Punjab and Sind Bank
Punjab National Bank
Bank of Maharashtra
Canara Bank
Indian Bank
Union Bank of India
Bank of India
Central Bank of India etc.

IBPS Bank Name List

Bank of Baroda
UCO Bank
Indian Overseas Bank
Punjab and Sind Bank
Punjab National Bank
Canara Bank
Bank of Maharashtra
Indian Bank
Bank of India
Union Bank of India
Central Bank of India etc.

IBPS Ki Salary

IBPS की Salary ₹28,000 से ₹30,000 प्रति माह तक होती है. IBPS SO: ₹38,000 – ₹39,001, IBPS PO: ₹42,000 – ₹43,001, IBPS RRB (Senior Officer): ₹38,000 – ₹44,001.

आशा करते हैं आपको IBPS Ki Taiyari Kaise Kare और IBPS Exam Kaise Pass Kare पोस्ट अच्छी लगी होगी.

अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Maya है. मैं SarkariPot.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Exams के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी Exams की तैयारी से जुड़ी जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *