IBPS क्या है – IBPS की तैयारी कैसे करे,Salary,Full Form

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की IBPS Kya Hai और IBPS Ki Taiyari Kaise Kare इसके साथ ही जानेंगे की इसकी salary कितनी हैं.

अगर आपको IBPS में जाना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस post में विस्तार से जानेंगे.

IBPS Kya Hai और IBPS Ki Taiyari Kaise Kare

IBPS Kya Hai

IBPS का Full Form ( Institute of Banking Personnel Selection ) होता है यह एक संस्था है इसे बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान के नाम से भी जाना जाता हैं

जोकि IBPS बैंक के कर्मचारियों की नियुक्ति करने के लिए परीक्षाओं का आयोजन कराती है इस संस्था की मदत से आप भारत के 19 सार्वजानिक बैंकों मे Job कर सकते हैं

IBPS संस्था प्रति वर्ष सार्वजनिक बैंकों में Clerk, IBPS RRB, PO, आदि जैसे Post पर राष्ट्रीय स्तर Exam को Conduct कराती हैं इसका कम सरकारी तथा Private बैंकों में कर्मचारियों को नियुक्त करना होता हैं

IBPS Ki Taiyari Kaise Kare

अगर आप IBPS करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर IBPS कर सकते हैं

  • आपको Current Affairs Banking, तथा वित्त उद्योग से जुडी सारी जानकारी होनी चाहिए
  • आपको Time टेवल बनाना होगा तथा अप-टू-डेट रहना होगा आपको सही Strategies से पढाई करना होगा
  • आपको सभी विषयों को एक निश्चित समय देना होगा और Practice करनी होगी
  • Exam मे सामान्य ज्ञान के कई सारे प्रश्न पूछे जाते हैं जिनकी तैयारी आप रोंज News Paper तथा सामान्य ज्ञान की Books पढ़ के कर सकते हैं
  • अगर आप IBPS के Exam मे अच्छे Number लाने के लिए आप Mock Test और Practice Test तथा पुराने प्रश्न पत्रों को Solved करके अच्छे Number ला सकते हैं
  • अपने Health का धयान रखे भर पुर नींद ले Time टेबल बना कर पढाई करें

IBPS Ka Syllabus

IBPS के Exam को तीन Section में लिया जाता हैं इसमे आपसे रीजनिंग, अंग्रेजी भाषा और क्वांट से भी प्रश्न पुछे जाते हैं

English Language

Reading Comprehension, Fillers (double फिलर्स, Multiple सेंटेंस फिलर्स, Sentence फिलर्स), न्यू पैटर्न क्लोज टेस्ट, फ्रेज Replacement, ऑड सेंटेंस आउट कम पैरा जंबल्स, इंट्रेंस, सेंटेंस कंप्लीशन, कनेक्टर्स, पैराग्राफ निष्कर्ष, वाक्यांश क्रिया संबंधित Question, त्रुटि का पता लगाने वाले Question, शब्द उपयोग  वोकैब आधारित Question।

तार्किक क्षमता

दिशा निर्देश, पज़ल्स, बैठक व्यवस्था, रक्त सम्बन्ध, न्याय, ऑर्डर और रैंकिंग, मशीन इनपुट-आउटपुट, कोडिंग-डिकोडिंग, असमानता, अल्फा-न्यूमेरिकल-सिंबल सीरीज़, डाटा एफिशिएंसी, अल्फबेल रिलेटेड Question

संख्यात्मक अभियोग्यता

मात्रात्मक योग्यता, डाटा एफिशिएंसी, आकड़ों का विश्लेषण या DI

( बार ग्राफ, लाइन चार्ट, टेबुलर, केसलेट, रडार/वेब, पाई चार्ट), असमानता

(द्विघातीय समीकरण),

अनुमान और साधारणीकरण, नम्बर सीरीज, डाटा पर्याप्तता, विविध अंकगणितीय समस्याएं

(HFC और lcm, लाभ और हानि, SI और CI युगों की समस्या, कार्य और समय, गति-दूरी और संभावना, समय, क्षेत्रमाप, क्रमपरिवर्तन और संयोजन, औसत, अनुपात और प्रगति, भागीदारी, नाव और धारा से सम्बंधित समस्याएं, ट्रेनों की समस्या, और आरोप, पाइप और टंकी औरमिश्रण ) 

IBPS Ki Puri Jankari

IBPS का Full Form Institute of Banking Personnel Selection होता है इसे हिंदी में बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान के नाम से भी जाना जाता हैं

इसका कार्ये Bps के लिए बैंक के कर्मचारियों की नियुक्ति करने के लिए परीक्षाओं का आयोजन करना होता हैं

इस संस्था की मदत से आप भारत के 19 सार्वजानिक बैंकों मे से किसी भी सार्वजानिक बैंक में Job कर सकते हैं इसमें कई सारी Post होती हैं

इसके लिए आपके पास कुछ Qualification होना जरुरी हैं जैसे आप भारत के नागरिक होना चाहिए, आपकी उम्र कम से कम 20 वर्ष से लेकर 30 वर्ष मे होना चाहिए, आपको राज्य की भाषा और कंप्यूटर का ज्ञान होना अनिवार्ये हैं, ग्रेजुएशन की Degree में आपके कम से कम 55% Marks होना अनिवार्ये हैं

IBPS Ke Liye Best Book
  • रानी Ahilya द्वारा कंप्यूटर
  • प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मात्रात्मक योग्यता (S.Chand) RS Agarwal
  • व्रेन एंड मार्टिन द्वारा अंग्रेजी व्याकरण
  • Rakesh Kumar द्वारा बैंकिंग और आर्थिक जागरूकता
  • RS Aggarwal द्वारा मौखिक तर्क के लिए आधुनिक दृष्टिकोण

IBPS Kaise Bane

आप भारत के नागरिक होना चाहिए तभी आप IBPS के लिए Applay कर सकते हैं

इस के लिए आपकी उम्र कम से कम 20 वर्ष से लेकर 30 वर्ष मे होना चाहिए

आपके पास University से मान्यता प्राप्त किसी भी विषय में एक Bachelor’s की Degree होना चाहिए

ग्रेजुएशन में आपके कम से कम 55% Marks होना अनिवार्ये हैं

आपको राज्य की भाषा और कंप्यूटर का ज्ञान होना अनिवार्ये हैं

IBPS Ki Salary

अगर हम IBPS की Salary की बात करें तो इसकी शरुआती वेतन 28000 हजार से लेकर 30000 हजार रुपए प्रति माह तक हो सक ती हैं और ज्वाइनिंग के समय आपको IBPS Clerk के रुपमें आपकी शरुआती वेतन 19901 रुपए तक हो सकती हैं

IBPS so – 38,000-39,001

IBPS Po – 42-43,001

IBPS RRB (senior Officer) – 38-44,001

IBPS Bank Full Form

IBPS Bank का Full Form Institute of Banking Personnel Selection होता है

IBPS Clerk Kya Hota Hai

IBPS एक प्रतिष्ठित बैंकिंग की परीक्षा हैं जोकि बैंकिंग क्षेत्र के उम्मीदवारों तथा जो इसमें जाना चाहते हैं उनके लिए बहोत ही ज्यादा लोकप्रिय है क्योकि इसमें एक अच्छा वेतन तथा अन्ये सुभिधाए भी दी जाती हैं और आपको इसमें job की सयूरिटी भी मिल जाती हैं

IBPS Po Kya Hota Hai

IBPS Po मैं Po का Full Form probationary office होता हैं जिस का काम बैंक कें उपभोक्ताओं को लोन प्रदान करना होता हैं Po लोन देने से पहले सभी जरुरी कागजात, दस्तावेज अदि के बारे मैं जाच करने का कार्ये करता हैं जिसके बाद उपभोक्ताओं को लोन प्रदान कर दिया जाता हैं

IBPS – FAQs

IBPS Ka Full Form

IBPS का Full Form Institute of Banking Personnel Selection होता है इसको हिंदी में बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान के नाम से जाना जाता हैं

IBPS Ke Liye Age Limit

अगर हम IBPS की Age Limit की बात करें तो आपकी कम से कम 20 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक होनी चाहिए

IBPS Bank Government Hai Ya Private

IBPS Bank एक Government Bank हैं जोकि भारत सरकार के स्वामित्व में एक केंद्रीय भर्ती एजेंसी है


IBPS All Bank List

UCO Bank
Bank of Baroda
Indian Overseas Bank
Punjab and Sind Bank
Punjab National Bank
Bank of Maharashtra
Canara Bank
Indian Bank
Union Bank of India
Bank of India
Central Bank of India etc.

IBPS Bank Age Limit

IBPS Bank के exam को देने के लिए आपकी Age Limit कम से कम 20 वर्ष से लेकर 30 वर्ष मैं होना चाहिए इसमें आरक्षित श्रेणियों के लिए कुछ छुट भी मिल जाती हैं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लोगो को इसमें 5 वर्ष की छुट भी मिल जाती हैं और OBC के उम्मीदवार को 3 वर्ष की 

IBPS Bank Name List

Bank of Baroda
UCO Bank
Indian Overseas Bank
Punjab and Sind Bank
Punjab National Bank
Canara Bank
Bank of Maharashtra
Indian Bank
Bank of India
Union Bank of India
Central Bank of India etc.

IBPS Me Kitne Bank Aate Hai

IBPS मैं कई सारे बैंक आते हैं जैसे बैंक ऑफ बड़ौदा, यूको बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, आदि कई सारे बैंक आते हैं

IBPS Bank Exam Age Limit

अगर अगर आप IBPS करना चाहते हैं इसको इसके लिए आपकी Age Limit 20 वर्ष से लेकर 30 वर्ष में होनी चाहिए

IBPS Bank Manager Salary

IBPS बैंक मैनेजर की सैलरी करीब ₹20000 से लेकर ₹60000 प्रति माह तक हो सकती है सैलरी के साथ आपको कई अन्य सुविधाएं भी मिलती है 

IBPS Bank Salary

IBPS बैंक मैं आपको करीब ₹20000 से लेकर ₹60000 प्रति माह तक की सैलरी मिल सकती हैं यह सैलरी आपकी पोस्ट पर भी निर्भर करती हैं यह सैलरी पोस्ट के हिसाब से कम या ज्यादा भी हो सकती हैं इसमैं आपको सैलरी के साथ साथ कई अन्य सुविधाएं भी मिलती है 

IBPS Bank Clerk Age Limit

आईबीपीएस क्लर्क के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 20 वर्ष होनी चाहिए और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आशा करते हैं की आपको IBPS Kya Hai और IBPS Ki Taiyari Kaise Kare हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी.

अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

About : SarkariPot

SarkariPot.com Provides Free Study Material, PDF Notes, Government Schemes (योजना), Result, Jobs Details in Hindi.

Reader Interactions

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *