IAS क्या है- IAS की तैयारी कैसे करें, IAS कैसे बने, Salary

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की IAS Kya Hai और IAS Ki Taiyari Kaise Karen इसके साथ ही IAS interview में किस तरह question पूछे जाते है. एवं IAS की Salary क्या है.

अगर आपको IAS बनना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहिए और आपके पास क्या Qualification होनी चाहिए हम इन सब के बारे में इस Post में हम विस्तार से जानेंगे.

IAS Kya Hai और IAS Ki Taiyari Kaise Karen
IAS Kya Hai और IAS Ki Taiyari Kaise Karen

IAS Kya Hai

कई सारे लोगो को नहीं पता होता की IAS क्या हैं IAS का क्या काम होता है तो चलीए जानते हैं IAS का full Form Indian Administration Service भारतीय प्रशासनिक सेवा होता हैं.

सिविल Service Exam मे जो Student Exam मे Top Rank लाते हैं उन Student को IAS पद के लिए चुन लिया जाता हैं.

इस पद को संभाल ने वाले व्यक्ति के ऊपर काफ़ी सारी जिम्मेदारी होती हैं जेसे एक जिले District को संभालना तथा जिले  शांति बनाए रखना और संसद मे बनने वाले कानून के लिए जनपद मे लागू करना तथा लोगो को उसी कानून के दायरे मे चलाना.

अगर कोई नया कानून बनता हैं तो उसे पुरी तरह से लागू कराने मे IAS Officer की अहम भूमिका होती है उस कानून को बनाए रखने मे एक IAS officer का बहुत बड़ा योगदान होता है.

IAS Ki Taiyari Kaise Karen

अगर आप IAS की तैयारी करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिऐ निर्देशों का पालन करना होगा:

  • आपको सबसे पहले 12th class पास करना होगा.
  • उसके बाद आपको Graduation करना होगा
  • इसके बाद आपको UPSC के लिए apply करना होगा
  • आपको आवेदन करने से पहले UPSC IAS पाठ्यक्रम की पूरी जानकारी लेनी होगी.
  • इसके बाद आपको Prelims और MAINS के एग्जाम पास करना होगा.
  • इसके बाद आपका इंटरव्यू होगा जिसे आपको clear करना होगा.
  • इसके बाद सबसे अंत में आपकी LBSNAA Training मैं आपकी ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी.
  • Training पुरी होने के बाद आप IAS बनने के लिए योग्य हो जायेंगे.
  • इसके बाद आपको IAS पद पर भर्ती कर लिया जाता है.

IAS Kaise Bante Hain

एक IAS Officer बनने के लिए आपको सिविल Service Exam मे Top Rank लानी पढ़ती हैं जो Student इसमें रैंक लाते हैं उन Student को IAS पद के लिए चुन लिया जाता हैं. अगर आप एक IAS Officer बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले 12th Class पास करनी होगी जिसके बाद आपको Graduation पूरी करना होगा फिर आपको UPSC के लिए Apply करना होगा जिसके बाद आपका Prelims और Mains के Exam, को पास करना होगा जिसे पास करने के बाद आपको Interview के लिए बुलाया जाता हैं

जिसमैं आपसे कई सारे कठिन तथा सरल और जथिल तराह के प्रश्न पूछे जाते हैं अगर आप इस Interview मैं पास हो जाते हैं तो आपको IAS Officer बनाने की तैयारी शुरु हो जाती हैं और आपको LBSNAA Training सेंटर मैं IAS की Training के लिए भेज दिया जाता है जिसमे आपको एक IAS Officer बनाने के लिए Training दी जाती हैं एक बार जब आपकी Training पूरी हो जाती हैं तो फिर आप IAS के पद पर कार्ये कर सकते हैं

IAS Ke Liye Kitni Rank Chahiye

अगर आप IAS Officer बनना चाहते हैं तो इसके लिए अगर आप सामान्य वर्ग से हैं तो आपकी रैंक कम से कम 90रैंक कें अंदर होनी चाहिए यह रैंक OBC और EWS वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 300रैंक हैं अगर आपकी रैंक 300 रैंक के अन्दर आती हैं तभी आप एक IAS Officer बन सकते हैं

IAS Kya Kaam Karte Hain

एक IAS Officer बहोत सारे कार्ये करता हैं जेसे एक जिले District को संभालना तथा जिले मैं शांति बनाए रखना और संसद मे बनने वाले कानून के लिए जनपद मे लागू करना और लोगो को उसी कानून के दायरे मैं चलाना. तथा अगर कोई नया कानून बनता हैं तो उसे पुरी तरह से लागू कराने मे IAS Officer की अहम भूमिका होती है उस कानून को बनाए रखने मैं एक IAS Officer का बहुत बड़ा योगदान होता है.

IAS Kya Hota Hai Puri Jankari

(IAS) Officer भारतीय प्रशासनिक सेवा को पहले इंपीरियल सिविल सर्विस (IAS) के रूप में जाना जाता था, सिविल सेवा एक परीक्षा है और भारत में सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक है। यह अखिल भारतीय प्रशासनिक सिविल सेवा के लिए अधिकारियों की भर्ती के लिए संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित किया जाता है।

IAS Banne Ke Liye Kya Padhna Padta Hai

हमने आपके लिए कुछ बेस्ट बुक्स के नाम दिए हैं जीने पढ़कर आप IAS की तैयारी कर सकते हैं 

NCERT Books, करंट अफेयर्स,अर्थव्यवस्था,आधुनिक भारत,( राजनीति ) द्वारा सिविल सेवा Paper के लिए भारतीय राजनीती,भारतीय कला और संस्कृति

IAS Ke Liye Konsi Degree Chahiye

IAS बनने के लिये आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी stream में Graduation की degree होना जरूरी हैं.

और अगर आप final year मे हैं और आपका result अभी तक नहीं आया तो भी आप IAS का exam दे सकते हैं.

IAS Ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye

  • लगभग सभी विद्यार्थी दसवीं कक्षा पास करने के बाद लक्ष्य को चुन लेते हैं और लक्ष्य की प्राप्ति के लिए तैयारी करना शुरू कर देते हैं.
  • जिन विद्यार्थियों का सपना IAS ऑफिसर बनना होता हैं उन के मन में एक प्रश्न जरूर आता है कि दसवीं कक्षा पास करने के बाद 11वीं कक्षा में कौन सा सब्जेक्ट चुने जिससे उनकी IAS की तैयारी अच्छे से हो सके.
  • जैसा कि आप जानते हैं हम किसी भी विषय की पढ़ाई तभी करते हैं जब हमारी उस subject मैं रूचि होती है अगर आपका सपना IAS बनना हैं तो आप उसी विषय का चुनाव करे जिस में आपकी रूची हैं.
  • अगर आप Arts विषय में रुचि रखते हैं. तो आप 11th class मे Arts विषय चुन सकते है और अगर आप विज्ञान विषय में रुचि रखते हैं तो आप 11th class मे विज्ञान विषय चुन सकते है.
  • आप जिस भी विषय में रुचि रखते हैं तो आप उस विषय को चुन सकते हैं क्योंकि IAS की परीक्षा देने के लिये यह मायने नहीं रखता की आप किस विषय से हैं बलकी यह मायने रखता है.
  • की आप graduation की डिग्री पास किए हुए हो चाहें अपने कोई सा भी subject चुना हो आप इसके बाद IAS की परीक्षा दे सकते हैं.
IAS Ki Taiyari Ke Liye Books Name

अगर आप IAS की तैयारी करना चाहते हैं IAS की तैयारी के लिए Best Books ढूंढ रहे हैं तो हमने आपके लिए नीचे दिए गए लिस्ट में कुछ बेस्ट बुक्स के नाम दिए जिनसे पढ़कर आप IAS की तैयारी कर सकते हैं.

  • NCERT Books
  • ( राजनीति ) द्वारा सिविल सेवा paper के लिए भारतीय राजनीती
  • अर्थव्यवस्था
  • आधुनिक भारत
  • करंट अफेयर्स
  • भारतीय कला और संस्कृति

IAS Kise Kahate Hain

IAS ( भारतीय प्रशासनिक सेवा ) यह भारत सरकार की अखिल भारतीय सेवाओं की प्रशासनिक शाखा है। इसको भारत की एक प्रमुख केंद्रीय सिविल सेवा माना जाता है, IAS Indian Police Service और Indian Forest Service के साथ-साथ अखिल भारतीय सेवाओं की तीन भुजाओं में से एक मानी जाती हैं

IAS Ke Liye Qualification

एक IAS Officer बनने के लिए आपकी न्यूनतम ऊंचाई 160 सैंटीमीटर से 165 सैंटीमीटर होनी चाहिए जोकी लगभग 5 फीट 5 इंच के बराबर होती हैं और आपकी Age कम से कम 21वर्ष से लेकर 32वर्ष मैं होनी चाहिए इसमें अलग अलग वर्ग के लोगो के लिए Age Limit अलग अलग हैं जैसे EWS वर्ग के लोगो के लिए – 32 वर्ष,General वर्ग के लोगो के लिए – 32 वर्ष,OBC वर्ग के लोगो के लिए – 35 वर्ष,SC/ST वर्ग के लोगो के लिए – 37 वर्ष,विकलांग वर्ग के लोगो के लिए – 42 वर्ष हैं और और आपकी शैक्षिक योग्यता मैं आप किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से, किसी भी Subject से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए

IAS Ki Age Limit

IAS बनने के लिए Age Limit

  • General वर्ग के लोगो के लिए – 32 वर्ष
  • OBC वर्ग के लोगो के लिए – 35 वर्ष
  • SC/ST वर्ग के लोगो के लिए – 37 वर्ष
  • EWS वर्ग के लोगो के लिए – 32 वर्ष
  • विकलांग वर्ग के लोगो के लिए – 42 वर्ष
IAS Ki Salary Kitni Hoti Hai

एक IAS Officer को काफी अच्छी सलरी मिलती हैं जिसमे एक IAS Officer को 7 वें वेतन आयोग के अनुसार मूल वेतन 56,101 होती हैं. इसमें जैसे – जैसे आपका प्रमोशन होता है वैसे – वैसे आपकी Salary भी बढ़ती जाती हैं और अगर कोई IAS अधिकारी केबिनेट सेक्रेट्रीरी की Post तक पहुंच जाता है तो उसकी Salary  करिव ₹2,50,000 रूपए प्रति महीने तक पहुंच जाती है साथही IAS एक IAS Officer को Salary के साथ – साथ और भी कई सारी सुभिधाए दी जाती हैं  जैसे यात्रा भत्ता और महंगाई भत्ता रहने के लिए एक बंगला आने जाने के लिए गाड़ी फ्री मोबिल इन्टरनेट और अदि सुख सुभिधाए भी प्रदान की जाती हैं

IAS Ke Bare Mein Jankari

IAS Officer के पद को संभाल ने वाले व्यक्ति के ऊपर बहुत सारी जिम्मेदारी होती हैं जेसे एक जिले District को संभालना तथा जिले मैं शांति बनाए रखना और अगर संसद मैं कोई नया कानून बनता हैं तो उसे पुरी तराह से लागू कराने मे एक IAS Officer की अहम भूमिका होती है

IAS Ki Height Kitni Honi Chahiye

अगर आप IAS बनना चाहते हैं तो आपकी आवश्यक न्यूनतम ऊंचाई 160 से 165 सेमी होनी चाहिए जोकी लगभग 5 फीट 5 इंच के बराबर होती हैं

IAS Ki Taiyari Kaise Karte Hain

IAS की तैयारी करने की लिए सबसे पहले अपनी 12th class पास करें और उसके बाद Graduation करे और IAS बनने के लिए UPSC के Exam के लिए Apply करे जिसको clear करने के बाद आपको IAS के MAINS के एग्जाम तथा इंटरव्यू को clear करना होगा अगर आप इंटरव्यू को clear कर लेते हैं तो आप IAS के लिए select हो जाते हैं और आपकी LBSNAA मैं Training शुरु हो जाती हैं एक बार जब आपकी Training पूरी हो जाती हैं तो आप IAS पद पर भर्ती हो जाते हैं और आपका कर्येकाल शुरु हो जाता हैं

IAS – FAQs

IAS Ka Full Form

IAS का Full Form Indian Administration Service( भारतीय प्रशासनिक सेवा ) होता हैं.

IAS Ke Liye Kitne Percentage Chahiye

अगर आपको IAS ऑफिसर बनना हैं तो आपके लिए ग्रेजुएशन मैं कम से कम 50% marks से पास होना चाहिए

IAS Ki Salary Per Month

एक IAS अधिकारी का वेतन 7वें वेतन आयोग के अनुसार प्रति माह 56,100 रुपये से शुरू होता है। जोकि (TA, DA, और HRA अतिरिक्त हैं) इसी के साथ एक IAS Officer को और भी कई अन्ये सुविधाएं भी मिलती हैं जैसे यात्रा भत्ता और महंगाई भत्ता आदि

IAS Ke Liye Kitni Height Chahiye

अगर आप एक IAS Officer बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपकी न्यूनतम ऊंचाई 160 से 165 CM होनी चाहिए

IAS Ki Puri Jankari

IAS के पद को संभाल ने वाले व्यक्ति के ऊपर काफी सारी जिम्मेदारी होती हैं जेसे एक जिले District को संभालना और जिले मैं शांति कायम रखना और अगर संसद मैं कोई नया कानून बनता हैं तो उसे पुरी तराह से लागू कराने मे एक IAS Officer का बाहोत बड़ा यागदान होती है

IAS Ke Liye Konsi Book Padhe

1.IAS Officer बनने के लिए आप इन बुक्स को पढ़ कर अपनी तैयारी कर सकते हैं
2.करंट अफेयर्स
3.( राजनीति ) द्वारा भारतीय राजनीती
4.NCERT Books
5.अर्थव्यवस्था
6.आधुनिक भारत
7.भारतीय कला और संस्कृति

IAS Ke Interview Ke Sawal

अगर आपके पास 10 रूपए है तो आप ऐसा क्या खरीदेगे जिससे आप पूरा कमरा भर सखे
जबाब 10 रूपए में मे एक धूप अगरबत्ती खरीदूगा जिसकी ख़ुशबू से में पुरा कमरा भर सकता हू
या फिर मे 10रूपए की Candle खरीदूगा जिसकी रोशनी से में पुरा कमरा भर सकता हू

आशा करते है की आपको IAS Kya Hai और IAS Ki Taiyari Kaise Kare हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को शेयर करे और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

About : SarkariPot

SarkariPot.com Provides Free Study Material, PDF Notes, Government Schemes (योजना), Result, Jobs Details in Hindi.

Reader Interactions

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *