आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की IAF Kya Hota Hai और IAF Ki Taiyari Kaise Kare इसके साथ ही जानेंगे की इसकी Salary कितनी हैं.
अगर आपको Indian Air Force मैं जाना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

Contents
IAF Kya Hota Hai
IAF का फुल फॉर्म (Indian Air Force) कहते हैं, इंडियन एयर फोर्स का काम आसमान से होने वाले आतंकी हमलों से हमारे देश की रक्षा करना होता है, हमारे देश में जल सेना, थल सेना और वायुसेना तीनों सेनाएं अपने अपने क्षेत्र में देश की सुरक्षा के लिए कार्य करते हैं,
IAF Ki Taiyari Kaise Kare
अगर आप IAF (Indian Air Force) की तैयारी करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर IAF की तैयारी कर सकते हैं-
- सबसे पहले आपको12Thपास होना होता है,
- ग्रेजुएशन कंप्लीट होनी चाहिए,
- सिलेबस को अच्छे से समझ ले,
- रोज न्यूज पेपर पड़े,
- डेली करंट अफेयर पर ध्यान दें
- आप अपने खुद के नोट्स बनाएं,
- पढ़ने का टाइम निश्चित करें,
- 5 से 6 घंटे रोज पढ़ें,
- किसी भी टॉपिक को अधूरा ना छोड़ें,
- पुराने पेपर को अच्छे से सॉल्व करें,
- अपने कमजोर सब्जेक्ट पर ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करें,
- सप्ताह मे किस दिन कोन सा सब्जेक्ट पड़े,
- मॉक टेस्ट लगाएं,
- टेस्ट लगाए,
IAF Exam Eligibility
Group X टेक्निकल होता है, इस ग्रुप की जॉब के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th क्लास पास होनी चाहिए इसके लिए आपको 12th क्लास में50% मार्क्स होना जरूरी है,
12th में आपका विषय फिजिक्स,केमिस्ट्री और गणित होना चाहिए, इस ग्रुप के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए, अगर आपने B.Ed किया है तो आपकी एज लिमिट 20से 25 साल होनी चाहिए, अगर आपने पोस्ट ग्रेजुएशन कंप्लीट की है,तो आपकी एज लिमिट 20 से 28 साल होनी चाहिए,
Group Y नॉन टेक्निकल होता है, इस ग्रुप की जॉब के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th क्लास की परीक्षा पास होनी चाहिए,आपको ट्वेल्थ में 50% मार्क्स से पास होना जरूरी है,
12th में आपका कोई भी विषय हो उसके बाद भी आप इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं, इस ग्रुप के लिए उम्मीदवार की आयु 17 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए , कुछ पोस्ट के लिए 17 वर्ष से 25 वर्ष रखी गई है,
Flying Branch
फ्लाइंग ब्रांच मे पुरुष उम्मीदवार की हाइट 162.5 सेंटीमीटर होनी चाहिए,
Ground Duty Branch
ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच के पुरुष उम्मीदवार की हाइट 157.5 सेंटीमीटर होगी चाहिए वही महिला उम्मीदवार की हाइट 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए सीना उम्मीदवार के लिए एक 81 सेंटीमीटर से 86 सेंटीमीटर तक होना चाहिए,
वजन उम्मीदवार की हाइट के अकॉर्डिंग होता है, इन सभी के साथ आपसे इस पोस्ट मैं pus up ,set up 20 होते हैं जिनमें से आपको मिनिमम 8 करने होते हैं,प्रोक्लाइमिंग मिनिमम 3 से 4 मीटर तक की करवाई जाती है और स्विमिंग 25 मीटर होती है,दौड़ मैं आपको 4 किलोमीटर की दौड़ 15 मिनट में पूरी करनी होती है,
IAF Ka Paper
Indian Air Force मैं दो ब्रांच होती है,पहली ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच Ground Duty Branch होती है,और दूसरी फ्लाइंग ब्रांच Flying Branch होती है,
Flying Branch के अंदर सभी प्रकार के हवा में उड़ने वाले उपकरणों को जो व्यक्ति उड़ाता है उन सभी पायलटों की जॉब फ्लाइंग ब्रांच के अंतर्गत आते हैं,
Ground Duty Branch को दो ग्रुपों में बांटा गया है,Group X, Group Y
Group X Exam
- Group X मैं आपको तीन विषय आते हैं,
- English आपकी 20 नंबर की होती है,
- Physics आप की 25 नंबर की होती है,
- Maths आप की 25 नंबर की हो गई है,
यह पेपर टोटल 70 नंबर का पेपर होता है,इस पेपर को देने के लिए आपको 60 मिनट का समय दिया जाता है,IAF की जॉब के लिए आप NDA का एग्जाम फॉर्म भर के IAF की जॉब के लिए एग्जाम को दे सकते हैं,
Group Y Exam
Group Y मैं आपको 2 विषय होते हैं Reasoning(General Awareness) मैं आपको 30 नंबर के प्रश्न आते है,
English मैं आपको 50 नंबर के प्रश्न आते हैं,आपको यह परीक्षा देने के लिए 45 मिनट का समय दिया जाता है पेपर में 0.25 नंबर की नेगेटिव मार्किंग भी होती है,
IAF Kaise Banec
आईएएस मैं दो ग्रुप होते हैं,Group X और Group Y इन जो नीचे दी गई है दोनों में अलग-अलग पोस्ट होती है, इन सभी पोस्टों में से आम कोशिश पोस्ट किए हुए तैयारी करनी है उस पोस्ट के लिए आपको आई है कि एग्जाम देना होगा,
Group X Technical post
- Airframe Fitter
- Propulsion Fitter
- Weapon Fitter
- Electrical Fitter
- Electronic Fitter
- Mechanical Fitter
- Automobile Fitter
- Workshop Fitter
Group Y Non Technical post
- Account Assistant
- Administrative Assistant
- Logistic Assistant
- Operation Assistant
- Medical Assistant
- IAF Police & Security
- Ground Training Instructor
- Environmental Support Service Assistant
- Metrological Assistant
- Musician
- Cryptographer
IAF Ki Salary
IAF की ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवार को ₹ 14600 की सैलरी दी जाती है,और जब आप इस जॉब के इग्ज़ैम पास कर लेते हो तो आपकी सैलरी अलग-अलग होती है,
Post | Group-X | Group-Y |
Aircraftmen | 33101 | 30501 |
Leading Aircraftmen | 33101 | 30501 |
Corporall | 36901 | 34301 |
Surgeant | 40601 | 38001 |
Junior Warrant ऑफिसर | 46801 | 44201 |
Warrant officer | 56301 | 53701 |
Master Warrant officer | 59001 | 56601 |
FAQs- IAF
IAF Contact Number
भारतीय वायु सेना का टोल फ्री नंबर 1800-11-2448 है,
IAF Day Date
भारतीय वायुसेना दिवस 8 अक्टूबर को मनाया जाता है,
IAF Exam Time
Group X Exam टाइम 60 मिनट, Group y Exam टाइम 45 मिनट का समय दिया जाता है,
IAF Y Group Salary
IAF ग्रुप y के पोस्ट की सैलरी 30500 से 56600 तक होती है यह सैलरी पोस्ट के हिसाब से अलग अलग होती है,
IAF Y Group Age Limit
IAF ग्रुप Y की आगे लिमिट 17 साल से 25 साल होती है,
IAF Full Form in Hindi
IAF फुल फॉर्म भारतीय वायु सेना होता है,
IAF Training Period
आईपीएस की ट्रेनिंग 6 महीने की होती है,
आशा करते हैं की आपको IAF Kya Hota Hai और IAF Ki Taiyari Kaise Kare हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.
Leave a Reply