HR क्या होता है, एचआर Human Resource के कार्य, कैसे बने,2024

| | 5 Minutes Read

क्या आप भी HR से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगा HR Kya Hota Hai और HR Ka Kya Kaam Hota Hai.

इसके साथ ही में आपको HR से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि: HR के अधिकार, HR की योग्यता, HR का कार्यकाल, HR की Age इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

HR Kya Hota Hai

HR का काम कंपनी या संगठन में Employee की भर्ती करना होता है और उनका Management करना होता है. Employee की भर्ती करना आसान भी है और कठिन भी. आपको आपके Organization के काम के और Skills के अनुसार कई संभावित उम्मीदवार में से कुछ को चुनना होता है.

HR Ka Kya Kaam Hota Hai

HR का काम कंपनी में काम कर रहे Employees पर ध्यान देना होता है और वह उनके काम करने के तरीके का निरीक्षण करता है. यह किसी भी संस्था में जरूरत पड़ने पर Employees को उनकी Skills के अनुसार Hire करता है.

यह कंपनी में होने वाली सभी गतिविधियों का ध्यान रखता है. किसी भी संस्था में हो रही Party, Event, Award Function, Meeting आदि Organize करने का काम करता है. यह कर्मचारियों के हित के लिए Policy और Procedure का निर्माण व Operation का काम करता है.

HR का काम पूरे Institute को Administer, Coordinate को Analyze करना होता है. HR Organization में Interview लेने की सम्पूर्ण प्रक्रिया को Manage करता है. यह कंपनी में Training Programs को आयोजन कराता है और Manage करता है.

HR Ke Liye Qualification

  • HR में Teamwork, HR Reporting Skill, Communication Skill होना चाहिए.
  • HR को English आनी चाहिए कंपनी के Employee को Deal करना भी आना चाहिए.
  • HR को Administrative Expert होना चाहिए. 
  • HR में संस्थान में होने वाले Conflict को मैनेज करने का काम होता है.   
HR Kaise Bane

HR बनने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास करनी होगी. इसके बाद किसी भी संस्था से आपके पास MBA की डिग्री होना चाहिए. MBA करके ही आपको मैनेजमेंट की Knowledge होती है.

HR बनने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से Bachelor की डिग्री लेनी होगी और उस व्यक्ति के पास कुछ Skills भी होना चाहिए. जैसे कि: Communication Skill, Management Skill, Leadership Skill, Mature, Positive Attitude, Adaptable आदि.

HR बनने के लिए Bachelors की डिग्री के साथ-साथ 5 साल का Experience भी होना चाहिए. 5 साल के Experience के साथ उसे 3 साल का Supervisory में Experience होना चाहिए.

HR Manager Kya Hota Hai

HR Manager वह व्यक्ति होता है जो Company के Human Resources को बढ़ावा देता है, एवं उसे ठीक तरह से चलाने में मदत करता है. HR किसी भी Company के कार्य करने के तरीके पर ध्यान रखता है और उसकी समय – समय पर जांच करता है की कार्य सही तरीके से चल रहा है या नहीं.

HR Ka Full Form

HR का फुल फॉर्म Human Resources होता है.

HR Ke Liye Konsa Course Kare

HR बनने के लिए Bachelor की डिग्री जैसे BBA in HR, BSC in HR, BA in HR कर सकते हैं.

आशा करते हैं आपको HR Kya Hota Hai और HR Ka Kya Kaam Hota Hai पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Sanjay है. मैं SarkariPot.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Job Positions के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी विभाग में उपलब्ध पदों की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *