Human Resource कौन होता है – Hr कैसे बने उनके कार्य

आज हम इस पोस्ट मे जानेंगे की Hr Kon Hota Hai और Hr Manager Kya Hota Hai, Hr का फुल फॉर्म, Hr की responsibility, Hr कैसे बने, Hr के लिए Qualifications एवं यदि आप Hr बनना चाहते है तो उससे सबंधित सम्पूर्ण जानकारी आप इस पोस्ट में पढ़ सकते है.

Hr Ka Full Form

Hr का फुल फॉर्म Human Resources होता है. इसे हिंदी मे मानव संस्थान भी कहते है यह Human Resources Management HRM मे आता है जिसे हिंदी मे मानव संस्थान प्रबंधन कहते है.

Hr Kya Hai

Hr किसी ओर्गनाइजेशन या संस्थान में कुछ लोगो का ग्रुप होता है जो उस संस्थान के सभी कामो को सही तरीके से चल रहा है या नहीं का ध्यान रखता है इसका काम किसी भी कंपनी में बहुत महत्वपूर्ण होता है. Hr किसी भी कंपनी में Employees  या Workers को भर्ती करता है उनके काम को देखता है और संस्थान का पूरा मैनेजमेंट संभालता है. ये लोगो के एवं संस्थान के विकास में सहायता करता है.  

Hr Kon Hota Hai

Hr मेनेजर या hr किसी भी संस्थान मे एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है Hr का काम administration , employees को hire करना होता है और यह संस्थान मे भिन्न – भिन्न तरह की policies जिससे company व उनके employees को benefits हो को manage करता है.

Hr Kaise Bane

Hr बनने के लिए आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होता है जो इस प्रकार है

  • Hr बनने के लिए आपको 12th किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से करना होती है.
  • यदि आप Hr बनना चाहते है किसी भी संस्थान में तो आपके पास MBA की डिग्री होना चाहिए. क्योकि MBA करके ही आपको मैनेजमेंट की knowledge हो सकती है.
  • Hr बनने के लिए उमीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से Bachelor की डीग्री प्राप्त करनी होगी.
  • उस व्यक्ति के पास कुछ skills भी होना चाहिए जैसे Communication skill, Management skill, Leadership skill, Mature, Positive Attitude, Adaptable आदि.
  • Hr बनने के लिए bachelors की डिग्री के साथ – साथ 5 साल का experience होना चाहिए.
  • 5 साल के Experience के साथ उसे 3 साल का Supervisory में experience होना चाहिए.
Hr Manager Kya Hota Hai

Hr Manger वह व्यक्ति होता है जो company के human recourses को बढावा देता है, एवं उसे ठीक तरह से चलाने में करता है. Hr किसी भी कम्पनी के कार्य करने के तरीके पर ध्यान रखता है और उसकी समय – समय पर जाँच करता है की कार्य सही तरीके से चल रहा है या नहीं,

Hr किसी भी कम्पनी के लिए सबसे महत्वपूर्ण Employee होती है. जो उस संस्थान के सभी कामो को सुचारू रूप से करने काम करता है. और यह कम्पनी में Employee of the award Organize कराता है.

Hr ke kary

Hr के कार्य निम्नलिखित है

  • Hr का काम कम्पनी में काम कर रहे Employees पर ध्यान रखना होता है और वह उनके काम करने के तरीके का निरिक्षण करता है.
  • यह किसी भी संस्थान में जरूरत पढ़ने पर Employees को उनकी skills के अनुसार hire करता है.
  • यह कम्पनी हो रही सभी गतिविधियों का ध्यान रखता है.
  • किसी भी संस्थान में हो रही party, event, award function, meeting आदि organize करने का काम करता है.
  • यह कर्मचारियों के हित के लिए पॉलिसीस और procedure निर्माण व संचालन का काम करता है.
  • Hr का काम पुरे संस्थान को administer, coordinate व analyze करना होता है.
  • Hr organization में interview लेने की सम्पूर्ण प्रक्रिया को manage कराता है.
  • यह कम्पनी मे training programs का आयोजन कराता है
Hr Roles And Responsibilities

Hr की जॉब बहुत ही responsibility वाली होती है. इसके ऊपर किसी भी संस्थान को सही तरीके से manage करने का काम होता है. यह किसी भी संस्थान में अलग –  अलग डिपार्टमेंट के लिए employees hire करता है और उनका interview लेता है. यह कम्पनी को चलाने और उसके विकास में अपनी अहम भूमिका निभाता है.

यदि संस्थान में किसी Employee की तबियत ख़राब हो जाती है तो उसका एलाज कराने एवं उसे सही सलामत घर भेजने की जिम्म्मेदारी Hr की होती है. एवं यदि किसी Employee को काम करते समय किसी तरह की चोट लग जाती है तो उसकी देखभाल या एलाज करना भी Hr की जिम्मेदारी होती है.

Hr Ke Liye Yogyta 

Hr मेनेजर बनने के लिए आपके पास कई योग्यताये होना चाहिए 

  • Hr में Teamwork, Hr Reporting Skill, Communication skill होना चाहिए 
  • Hr को English आना चाहिए उसे कम्पनी के Employee से deal करते भी आना चाहिए.
  • Hr Administrative Expert होना चाहिए 
  • Hr में संस्थान में होने वाले Conflict को मैनेज करने का काम होता है.   
Hr Qualifications

Hr Qualification में ग्रेजुएशन का होना जरुरी है ग्रेजुएशन में आपके 50% से अधिक मार्क्स आने चाहिए. और साथ ही Hr फील्ड में कुछ सालो का experience भी होना चाहिए.

HR बनने के लिए bachelor की डिग्री जैसे BBA in HR, BSC in HR, BA in HR कर सकते है  एवं HR के लिए कुछ master डिग्री की जरुरत भी होती है जैसे MSC in HR, MA in HR, MBA in HR course. Human Resource बनने के लिए कुछ certificate की जरुरत भी होती है. जैसे PHR, SPHR CPLP, SHRM ये सभी certificate और इसके साथ ही कुछ सालो का Experience जरुरी होता है.

Hr से सबंधित – FAQ

Hr Ki Salary

Hr की Average सैलरी 50,000 रुपय या इससे भी ज्यादा हो सकती है.

SHRM Ka Full Form

SHRM का full form Senior SHRM Certified Professional होता है.

About : SarkariPot

SarkariPot.com Provides Free Study Material, PDF Notes, Government Schemes (योजना), Result, Jobs Details in Hindi.

Reader Interactions

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *