HP TET की तैयारी कैसे करें, जाने एचपी टीईटी के लिए योग्यता, Age,2024

| | 16 Minutes Read

आज हम आपको इस पोस्ट मे बताएंगे HP TET Ki Taiyari Kaise Karen और HP TET Ke Liye Qualification की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको HP TET की परीक्षा से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: HP TET का Syllabus, इसका पेपर कितनी बार दे सकते हैं, HP TET के कितने पेपर होते हैं इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

HP TET Ki Taiyari Kaise Karen

HP TET की तैयारी करने के लिए इसके Exam Pattern और Syllabus के बारे में जानकारी लें. इससे एग्जाम फॉर्मेट और Question Type समझने में मदद मिलती है. Previous Year के Papers और Mock Test सोल्व करने की प्रैक्टिस कर सकते हैं. यह तैयारी में Helpful होता है.

सही आप Study Material को Collect करें और Notes बनाकर उसका Daily Revision करें. तैयारी के लिए Time Management सीखें. इसके लिए टाइम टेबल बना बनाएँ. Time Table में Test, Revision, Practice, Mock Test, Class आदि का दिन और समय तय करें.

डेली पढ़ाई के साथ थोड़ा थोड़ा Break लेते रहें. इससे Mind Refresh रहता है. आप तैयारी के लिए Coaching Institute भी join कर सकते हैं. यहाँ आपको Study Material के साथ Proper Guidance मिल जाता है. एग्जाम के लिए Positive Attitude और Self-Confidence बहुत जरूरी है.

आपको अपने आप पर विश्वास करके अपनी तैयारी पर Focus करना चाहिए. आप अपने Friends और Family Members से भी मदद ले सकते हैं. इन सभी Tips और Tricks को Follow करके आप HP TET के लिए तैयारी कर सकते हैं.

HP TET Ka Syllabus

Child Development & Pedagogy

  • Concept of Development and Its Relationship with Learning
  • Influence of Heredity and Environment
  • Eco-Development Theory
  • Concepts of Child-Centered and Progressive Education
  • Process of Socialization- Social World and Children
  • Addressing Gifted, Creative, Specially Abled Learners
  • Gender Roles, Gender-Bias and Educational Practice
  • Meeting the Needs of Children with Learning Difficulties, disadvantages.
  • Addressing Learners from Diverse Backgrounds Including the Disadvantaged and Underprivileged
  • Critical Perspectives on The Construction of Intelligence
  • Multiple Intelligence Language
  • Assessment and Evaluation

General Awareness

  • History and Culture of Himachal Pradesh
  • Indian Politics
  • Geography
  • Indian Economy
  • Famous Days and Dates, Game
  • Famous Books and Authors
  • Indian Parliament
  • Zoology, Botany, Chemistry
  • Physics
  • General Knowledge
  • Invention
  • Basic Computer

Physics

  • Rules of Speed
  • Nuclear Physics
  • Thermal Properties of Matter
  • Solid State Physics
  • Mathematical Physics
  • Statistical Mechanics
  • Units and Measurements
  • Work, Energy and Power
  • Physical World
  • Mechanical Properties of Solids
  • Speed in A Straight Line
  • Electricity, Magnetism
  • Mechanical Properties of Fluids
  • Speed in A Plane
  • Magnetism and Matter
  • Alternating Current
  • Electromagnetic Waves, Waves

Chemistry

  • Atomic Structure and Chemical Bonding
  • Periodic Classification
  • States of Matter – Gases and Liquids
  • General Principles of Metallurgy
  • Atomic Structure
  • Chemical Bonding and Molecular Structure
  • Chemical Equilibrium
  • Organic Reaction System
  • Amines, Amino Acids and Proteins
  • Chemistry of Natural Products
  • Separation Methods
  • Hydrogen and Its Compounds
  • Chemical Balance and Acid-Base
  • Source of Water Quality
  • Water Purification, Softening Method
  • Qualitative and Quantitative Analysis
  • Organic Chemistry, Surface Chemistry
  • S-Block Elements
  • P-Block Elements-Group 14 (carbon Family)
  • Classification of Elements and Periodicity in Properties
  • Solid State, General Principles of Metallurgy
  • P-Block Elements Group 13 (boron Family)
  • Chemistry In daily life

English Language

  • Passage Completion
  • Spelling Test
  • Sentence Arrangement
  • Substitution
  • Error Correction (underlined Part)
  • Transformation
  • Spotting Errors
  • Sentence Improvement
  • Joining Sentences
  • Prepositions
  • Active and Passive Voice
  • Direct and Indirect Speech
  • Word Formation
  • Para Completion
  • Synonyms & Antonyms
  • Homonyms
  • Idioms and Phrases
  • Data Interpretation

HP TGT (Non-Medical & Medical) Pedagogy Syllabus

  • How Children Think and Learn
  • Basic Processes of Teaching and Learning
  • Sensation and Emotions
  • Motivation and Learning
  • Children’s Learning Strategies
  • Learning as A Social Activity
  • Social Context of Learning
  • The Child as A Problem Solver and A ‘scientific Investigator’
  • Factors Contributing to Learning (personal and Environmental Factors)

HP TET Ke Liye Qualification

1. TGT Arts के लिए:

  • 12th कॉमर्स/ आर्ट्स/ साइंस किसी भी स्ट्रीम से कम से कम 45% Marks से पास होना चाहिए.
  •  ग्रेजुएशन डिग्री B.A. या B.Com. कोर्स से 50%  Marks से Complete होना जरूरी है.
  • Bachelor of Education (B.Ed.) की डिग्री 50% Marks से पास होनी चाहिए.

2. TGT Non-Medical के लिए:

  • 12th(कॉमर्स/ आर्ट्स/ साइंस) किसी भी स्ट्रीम से 50% Marks से पास होना जरूरी है.
  • B.Sc. कोर्स से ग्रेजुएशन के बाद B.Ed.कम्पलीट होना चाहिए.
  • B.Ed. 50% मार्क्स से पास होना चाहिए.

3. TGT Medical के लिए:

  • 12th किसी भी स्ट्रीम से 45% से 60% Marks से पास होना चाहिए.
  • B.Sc.(medical) से ग्रेजुएशन डिग्री 50%  Marks से Complete होना जरूरी है.
  • पोस्ट ग्रेजुएशन में B.Ed. कम्पलीट होना चाहिए.

4. Shastri के लिए:

  • 12th किसी भी स्ट्रीम से करने के बाद Shastri कोर्स से ग्रेजुएशन 50% Marks से कम्पलीट होना चाहिए.
  • ग्रेजुएशन के बाद B.Ed. करना Compulsory है.

5. JBT (Junior Basic Training) के लिए:

  • 12th किसी भी स्ट्रीम से 50% Marks से पास करना जरूरी है.
  • किसी भी कोर्स से ग्रेजुएशन/ डिप्लोमा Complete होना जरूरी है.
  • B.Ed. डिग्री 50% Marks से कम्पलीट होना चाहिए.
  • Government द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से दो साल का Junior Basic Training (JBT) Certificate कोर्स होना चाहिए.

6. Punjabi और Urdu के लिए:

  • उम्मीदवार के पास 50% Marks के साथ Respective Language में ग्रेजुएशन की Degree और Bachelor of Education (B.Ed.) की Degree होनी चाहिए.

7. TGT Physical Education के लिए:

  • 12th किसी भी स्ट्रीम से 50% Marks से पास  होना चाहिए.
  • ग्रेजुएशन Degree B.Sc.(Medical) या Physical Education से कम्पलीट होना चाहिए.
  • B.Ed. Degree 50% से पास करना जरूरी है.

नोट: Latest Updates के लिए Official Notification की मदद लें.

HP TET Mei Qualifying Marks

1. General Category के उम्मीदवारों के लिए 60% Marks 150 में से 90.

2. OBC Category के उम्मीदवारों के लिए 60% Marks -150 में से 90.

3. Reserved Category के उम्मीदवारों के लिए 55% Marks -150 में से 83 प्राप्त करने होते हैं.

नोट: HP TET (Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test) में Qualifying Marks सभी Category के लिए अलग अलग होते है.

HP TET Ki Age Limit

  1. TGT (Arts, Medical, Non-Medical)/के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए. इसकी कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है.
  2. JBT/ Punjabi/ Urdu/ TGT (physical Education) के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष होनी चाहिए.

HP TET Ka Full Form

HP TET का फुल फॉर्म Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test होता है.

आशा करते हैं आपको हमारी HP TET Ki Taiyari Kaise Karen और HP TET Ke Liye Qualification पोस्ट अच्छी लगी होगी.

अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Maya है. मैं SarkariPot.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Exams के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी Exams की तैयारी से जुड़ी जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *