आज आप इस पोस्ट में जानेंगे की Home Guard Kya Hota Hai और Home Guard Ka Kaam Kya Hota Hai, होमगार्ड जॉब, होमगार्ड eligibility, होमगार्ड की तैयारी कैसे करे, होमगार्ड का form कैसे भरे, होमगार्ड कैसे बने एवं यदि आप होमगार्ड बनना चाहते है तो उससे सबंधित सम्पूर्ण जानकारी आप इस पोस्ट में पढ़ सकते है.

Contents
- 1 Home Guard Kya Hota Hai
- 2 होमगार्ड जॉब
- 3 Home Guard Ka Kaam Kya Hota Hai
- 4 Home Guard Eligibility
- 5 Home Guard Ki Taiyari Kaise Karen
- 6 Home Guard Ke Liye Documents
- 7 Home Guard Ka Form Kaise Bhare
- 8 Home Guard Kaise Bane
- 9 Home Guard से सबंधित – FAQs
- 10 होमगार्ड का दौड़
- 11 Home Guard Ka Admit Card
- 12 Home Guard Ka Result
- 13 होमगार्ड की भर्ती
- 14 Home Guard Ke Liye Height
- 15 Home Guard Ki Salary Kitni Hoti Hai
Home Guard Kya Hota Hai
Home Guard को एक भारतीय अर्धसेनिक बल कहा जाता है यह एक स्वेच्छिक बल होता है जिसे भारतीय पुलिस विभाग की सहायता का काम दिया जाता है इसे गृह रक्षक voluntary बल भी कहते है इसकी स्थापना 1946 मे मुंबई मे हुई थी.
1962 मे भारत चीन के युध के बाद सभी राज्यों ने इस दल का गठन अपने – अपने राज्यों मे किया, सभी राज्यों में अलग – अलग इकाईयों में इस पद पर नियुक्ति की गई है ये अस्थायी अवधि के लिए नियुक्त किये जाते है
यह एक आपातकालीन सेवा दल की तरह कार्य करता है. सभी राज्य सरकार अपने – अपने राज्यों में होम गार्ड की नियुक्ति करते है, व अवसर पड़ने पर कई तरह के सहायक कार्यो में इनकी मदद करते है.
- SSC क्या है – SSC की तैयारी कैसे करे,Salary, Age Limit, Book
- UGC Net क्या है – UGC Net की तैयारी कैसे करें, Salary, Fayde
- Para Commando क्या है – Para Commando की तैयारी कैसे करे
होमगार्ड जॉब
Home Guard जॉब सभी स्टेट्स में अलग – अलग टाइम पर होती है इसके लिए MP, UP, Rajasthan ये सभी स्टेट्स भर्ती निकालती है जिसमे उन्हें online फॉर्म भरना पढ़ता है.
Home Guard Ka Kaam Kya Hota Hai
Home Guard के काम निम्नलिखित है जो इस प्रकार है
- होम गार्ड का काम पुलिस विभाग की सहायता करना होता है
- आवश्ययक सेवाए प्रदान करने के लिए जैसे स्वाथ्य ,खाद्य सेवाएं, आपातकालीन परिस्थितियों मे कार्यरत होते है
- होम गार्ड को आंतरिक सुरक्षा बनाये रखने के लिए रखा जाता है
- यह देश की रक्षा के साथ – साथ प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े विशेष कार्यो के लिय आपातकालीन बल के रूप में कार्य करता है.
- इंजीनियरिंग समूह, मोटर परिवहन, नर्सिंग, प्राथमिक चिकित्सा और जल प्रतिष्ठान आदि जैसी आवश्यक सेवाए प्रदान करने के लिए ये एक कार्यात्मक इकाई है.
- समुद्री इकाइयाँ भारतीय कोस्ट गार्ड के सहायक के रूप में कार्य करती है.
- फायर ब्रिग्रेड की सहायता करता है.
Home Guard Eligibility
Home Guard बनने के लिए आपमें कुछ योग्यताये होना चाहिए जो इस प्रकार है.
उमीदवार के पास 3 साल का Experience भी होना चाहिए.
उमीदवार का 10th कक्षा में पास होना अनिवार्य है.
उमीदवार का शारीरिक रूप से फिट रहना अनिवार्य है.
Home Guard बनने के लिए आपको भारत का नागरिक होना अनिवार्य है.
Age Limit:
- पुरुष उमीदवार के लिए मिनिमम आयु 20 वर्ष और मैक्सिमम आयु 47 वर्ष है.
- महिला उमीदवार के लिए मिनिमम आयु 20 वर्ष और 42 वर्ष के बीच होना चाहिए.
Height: Male के लिए height 168cm और Female के लिए 152cm होना चाहिए.
Weight: महिलाओ का weight 47.5 kg होना चाहिए.
Home Guard Ki Taiyari Kaise Karen
Home Guard की तैयारी करने के लिए आपको पता होना चाहिए इसकी परीक्षा कैसे होती है और कब होती है online form निकलने के बाद आपको syllabus चैक करना है की क्या – क्या परीक्षा में पूछा जाता है उसी के आधार पर अपनी तैयारी करना शुरु कर दे. सभी राज्यों में होम गार्ड के लिए परीक्षा pattern और syllabus अलग – अलग होता ई आपको उसके अनुसार अपनी तैयारी करना है. सबसे पहले उमीदवार को होम गार्ड से सबंधित सम्पूर्ण जानकारी होना चाहिए.
उमीदवार को पिछले वर्ष के पेपर पड़ना चाहिए जिससे उन्हें एक आइडिया हो जायेगा की exam में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है. आपको सामान्य ज्ञान से सबंधित किताबे, अख़बार पढना चाहिए एवं हिंदी भाषा पर विशेष ध्यान देना होगा व हिंदी व्याकरण का अभ्यास करना होगा.
उमीदवार को अपनी numerical ability पर भी विशेष ध्यान देना होगा.
Home Guard Ke Liye Documents
होम गार्ड के आवेदन में निम्नलिखित document की आवश्यकता होती है
- ID Proof: आधार कार्ड, पैन कार्ड etc.
- Address Details
- Basic Details
- Photo
- Cast Certificate(जाती प्रमाण पत्र)
Home Guard Ka Form Kaise Bhare
Home Guard फॉर्म भरने के लिए कुछ बातो का ध्यान रखना होता है जो इस प्रकार है इस form को सही तरीके से भरा जाना आवश्यक है अन्यथा आपका application form रिजेक्ट हो सकता है
- होम गार्ड के फॉर्म निकलने पर आप अपने नजदीकी कम्प्यूटर सेंटर पर जाकर फॉर्म भर सकते है. एवं आप खुद भी घर से online भर सकते है.
- सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिसियल साईट पर जाना है.
- साईट पर दिए गए नोटिस फॉर्म को अच्छे से पड़े और उसे भरना स्टार्ट करे.
- form भरते समय आपको इस बात का ध्यान रखना है की सभी जानकारी सही और स्पष्ट हो.
- उमीदवार को अपने जाती प्रमाण पत्र और दसवी की मार्कशीट स्कैन करके apply करना है.
- उमीदवार को अपनी फोटो और signature भी scan करके अपलोड करने होते है.
- form भरने के बाद इसकी दोवारा जाँच करे और सबमिट बटन पर क्लीक करे.
Home Guard Kaise Bane
Home Guard बनने के लिए उमीदवार को दो परिक्षाए देनी होती है जिन्हें पास करके आप Home Guard बन सकते है
- होम गार्ड बनने के लिए उमीदवार का 10वी कक्षा में पास होना जरुरी है
- सबसे पहले शारीरिक परीक्षा में उमीदवार को फिजिकल एबिलिटी का टेस्ट देना होता है
- दूसरी परीक्षा लिखित परीक्षा होती है. इस लिखित परीक्षा में उमीदवार से सामान्य हिंदी, राज्य से सबंधित और जनरल नॉलेज से सबंधित प्रश्न पूछे जाते है
- ये सभी परीक्षा पास करने के बाद उमीदवार को training सेंटर भेजा जाता है.
Home Guard से सबंधित – FAQs
होमगार्ड का दौड़
Home Guard की दौड़ में 1 किलोमीटर को 3.10 मिनट में पूरा करना होता है.
Home Guard Ka Admit Card
Home Guard का admit card exam होने के कुछ दिनों बाद आता है.
Home Guard Ka Result
Home Guard का result January महीने में आ जाता है.
होमगार्ड की भर्ती
होमगार्ड की भर्ती हर साल सरकार जून – जुलाई में निकलती है.
Home Guard Ke Liye Height
होम गार्ड के लिए पुरुषो की सामान्य वर्ग में लम्बाई 162cm होनी चाहिए , व अन्य वर्ग में आवेदन देने के लिए 152cm होना चाहिए.
Home Guard Ki Salary Kitni Hoti Hai
होम गार्ड की salary 18000 से 21000 प्रति माह तक हो सकता है हर राज्य में होम गार्ड की सैलरी अलग – अलग भी हो सकती है.
अगर आपको हमारी यह Home Guard Kya Hota Hai और Home Guard Ka Kaam Kya Hota Hai पोस्ट अच्छी लगी तो इसे शेयर करे एवं इससे जुड़े अन्य पोस्ट भी पढ़े. अगर आपके मन में कोई सवाल है, तो आप Comment करके पूछ सकते है.
Leave a Reply