Home Guard क्या होता है, होमगार्ड का क्या काम होता है, Salary,2024

| | 4 Minutes Read

क्या आप भी Home Guard बनने से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगा Home Guard Kya Hota Hai और Home Guard Ka Kya Kaam Hota Hai की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही में आपको Home Guard से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि: Home Guard Ka Form Kaise Bhare, Home Guard Ke Liye Documents, Home Guard Ki Salary Kitni Hoti Hai इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Home Guard Kya Hota Hai के बारे में पढ़ने से…

Home Guard Kya Hota Hai

Home Guard को एक भारतीय अर्धसैनिक बल कहा जाता है यह एक स्वैच्छिक बल होता है जिसे भारतीय पुलिस विभाग की सहायता का काम किया जाता है इसे गृह रक्षक voluntary बल भी कहते है इसकी स्थापना 1946 में मुंबई में हुई थी.

1962 में भारत चीन के युद्ध के बाद सभी राज्यों ने इस दल का गठन अपने – अपने राज्यों में किया, सभी राज्यों में अलग – अलग इकाइयों में इस पद पर नियुक्ति की गई है ये अस्थायी अवधि के लिए नियुक्त किये जाते है

यह एक आपात कालीन सेवा दल की तरह कार्य करता है. सभी राज्य सरकार अपने – अपने राज्यों में होमगार्ड की नियुक्ति करते है, व अवसर पड़ने पर कई तरह के सहायक कार्यों में उनकी मदद करते है.

Home Guard Ka Kya Kaam Hota Hai

1. होम गार्ड का काम पुलिस विभाग की सहायता करना होता है 

2. आवश्यक सेवाएं प्रदान करने के लिए जैसे स्वास्थ्य ,खाद्य सेवाएं, आपात कालीन परिस्थितियों में कार्यरत होते है

3. होम गार्ड को आंतरिक सुरक्षा बनाए रखने के लिए रखा जाता है 

4. यह देश की रक्षा के साथ – साथ प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े विशेष कार्यों के लिए आपात कालीन बल के रूप में कार्य करता है.

5. इंजीनियरिंग समूह, मोटर परिवहन, नर्सिंग, प्राथमिक चिकित्सा और जल प्रतिष्ठान आदि जैसी आवश्यक सेवाएं प्रदान करने के लिए ये एक कार्यात्मक इकाई है.

6. समुद्री इकाइयाँ भारतीय कोस्ट गार्ड के सहायक के रूप में कार्य करती है.

7. फायर ब्रिगेड की सहायता करता है.

Home Guard Ka Form Kaise Bhare

1. होम गार्ड के फार्म निकलने पर आप अपने नजदीकी कंप्यूटर सेंटर पर जाकर फार्म भर सकते है. आप खुद से भी यह फार्म Online भर सकते हैं.

2. सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिशियल साइट पर जाना है.

3. साईट पर दिए गए नोटिस फॉर्म को अच्छे से पढ़े और उसे भरना स्टार्ट करे.

4. Form भरते समय आपको इस बात का ध्यान रखना है की सभी जानकारी सही और स्पष्ट हो.

5. उम्मीदवार को अपनी जाति प्रमाण पत्र और दसवीं की मार्कशीट स्कैन करके Apply करना है.

6. उम्मीदवार को अपनी फोटो और Signature भी Scan करके अपलोड करने होते है.

7. Form भरने के बाद उसको दोबारा जांच करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.

Home Guard Ke Liye Documents

  • ID Proof: आधार कार्ड, पैन कार्ड etc. 
  • Address Details
  • Basic Details
  • Photo
  • Caste Certificate(जाति प्रमाण पत्र) 
Home Guard Job Is Permanent or Not

नहीं, होम गार्ड स्थायी कर्मचारी नहीं है.

Home Guard Ki Salary Kitni Hoti Hai

होम गार्ड की Salary ₹18,000 से  ₹21,000 प्रति माह तक होता है. हर राज्य में होमगार्ड की सैलरी अलग – अलग भी होती है.

Home Guard Me Height Kitni Chahiye

होम गार्ड के लिए पुरुषों की सामान्य वर्ग में लम्बाई 162 Cm, अन्य वर्ग में 152cm होना चाहिए.

आशा करते हैं आपको Home Guard Kya Hota Hai और Home Guard Ka Kya Kaam Hota Hai पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Sanjay है. मैं SarkariPot.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Job Positions के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी विभाग में उपलब्ध पदों की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *