आज हम आपको इस पोस्ट मे बताएंगे Hindi Medium Se UPSC Ki Taiyari Kaise Karen और Hindi Medium Se UPSC के लिए क्या क्या पढ़ना पड़ता है की पूरी जानकारी.
साथ ही हम आपको Hindi Medium Se UPSC की परीक्षा से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Hindi Medium Se UPSC का Syllabus, इसका पेपर कितनी बार दे सकते हैं, Hindi Medium Se UPSC के कितने पेपर होते हैं इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते है Article Hindi Medium Se UPSC की तैयारी कैसे करे पढ़ने से…..

Contents
- 1 Hindi Medium Se UPSC Ki Taiyari Kaise Kare
- 2 UPSC Ki Taiyari Kaise Karen
- 3 UPSC Hindi Medium Subject
- 4 UPSC Hindi Medium Ke Liye Newspaper
- 5 UPSC Kab Kar Sakte Hain
- 6 UPSC Ki Salary
- 7 UPSC Mei Positions
- 8 UPSC Ke Baad Kaun Si Naukari Milti Hai
- 9 UPSC Ke Liye Age Limit
- 10 UPSC Mains Ki Taiyari Kaise Karen
- 11 Kya Hindi Medium Se UPSC Ki Taiyari Kar Sakte
- 12 UPSC Ki Taiyari Hindi Mein Kaise Karen
Hindi Medium Se UPSC Ki Taiyari Kaise Kare
- हिंदी मीडियम से UPSC की तैयारी करने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th क्लास किसी भी Subject से पास करनी होगी
- Uppsc के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduation किसी भी Subject से पास करनी होगी.
- हिंदी मीडियम से UPSC की तैयारी करने के लिए सबसे पहले Syllabus और Exam Pattern के बारे में जानकारी होनी चाहिए.
- रोज 6 से 7 घंटे में किस तरह से Study करनी है इसका Time Table बनाना होगा जिससे आप Study अच्छे से कर पाएंगे.
- आपको Study मे पूरी कोशिश करनी है की आपसे कोई भी Topic अधूरा ना छूट पायेगा,जिससे आपके Exam में अच्छे नंबर आ सके.
- रोज Study ऑर रिवीजन करे,इसके साथ ही Week में एक दिन Test जरूर ले जिससे आपको यह समझ आ जाएगा कि आपकी तैयारी कितनी हुई है.
- आप हर रोज करंट अफेयर, न्यूज़पेपर को पढ़ें जिससे आपको नए और पुराने टॉपिक को क्लियर करने में आसानी होगी आपके डाउट भी क्लियर हो जाएंगे.
UPSC Ki Taiyari Kaise Karen
- Syllabus और Exam Pattern को अच्छे से समझ लें.
- Books और Study Material को ध्यान से चुनें.
- Current Affairs को नियमित रूप से Track करते रहें और Newspaper पढ़ें.
- Study Schedule बनाएं और उसे Follow करें.
- Mock Tests और Previous Year के Question Papers Solve करते रहें.
- एक Mentor या Study Group Join करें.
- अपनी कमजोरियों पर काम करें और ताकत को बढ़ाएं.
- Physical और Mental Health को बनाए रखें.
UPSC की तैयारी Challenging है, लेकिन इसमें लगे रहने से सफलता मिल सकती है.
UPSC Hindi Medium Subject
- भारतीय इतिहास (Indian History)
- भूगोल (Geography)
- राजनीति विज्ञान (Political Science)
- भारतीय संविधान (Indian Constitution)
- समाज शास्त्र (Sociology)
- हिंदी साहित्य (Hindi Literature)
- संस्कृत साहित्य (Sanskrit Literature)
- जनरल स्टडीज (General Studies)
- अर्थशास्त्र (Economics)
- विज्ञान और प्रौद्योगिकी (Science and Technology)
Candidates को अपनी रुचि और Knowledge के आधार एक Subject चुनना चाहिए.
UPSC Hindi Medium Ke Liye Newspaper
- दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
- हिंदुस्तान (Hindustan)
- अमर उजाला (Amar Ujala)
- नवभारत टाइम्स (Navbharat Times)
- जनसत्ता (Jansatta)
- पंजाब केसरी (Punjab Kesari)
- राजस्थान पत्रिका (Rajasthan Patrika)
Newspapers में करंट अफेयर्स(Current Affairs), राष्ट्रीय समाचार(National News), अंतरराष्ट्रीय समाचार(International News), अर्थशास्त्र(Economics), विज्ञान(Science) और प्रौद्योगिकी(Technology), खेल(Sports) आदि के Subject शामिल होते हैं.
UPSC Kab Kar Sakte Hain
UPSC करने के लिए आपको Graduation पास करना होगा उसके बाद आप Graduation के लिए Apply कर सकते हैं
UPSC Ki Salary
UPSC Employees की Salary उनकी Position और Grade के अनुसार अलग-अलग होती है. एक IAS, IPS, IFS या IRS Officer की प्रारंभिक Salary 56,100 per Month होती है. Seniority और Position के आधार पर per Month 2,50,000. Government Policies और 7th Pay आयोग की Recommendations के कारण वास्तविक वेतन भिन्न हो सकता है.
UPSC Mei Positions
- Indian Administrative Service (IAS)
- Indian Police Service (IPS)
- Indian Foreign Service (IFS)
- Indian Revenue Service (IRS)
- Indian Forest Service (IFS)
- Indian Information Service (IIS)
- Indian Trade Service (ITS)
- Indian Audit and Accounts Service (IAAS)
- Indian Corporate Law Service (ICLS)
- Indian Defense Accounts Service (IDAS)
- Indian Economic Service (IES)
- Indian Statistical Service (ISS)
UPSC Ke Baad Kaun Si Naukari Milti Hai
UPSC के बाद IAS, IPS, IFS, IRS जैसी Group A और Group B के पद प्राप्त हो सकते हैं.
UPSC Ke Liye Age Limit
UPSC की Age Limit 21 से 32 वर्ष है, कुछ Categories के लिए Relaxation भी दिया जाता है.
UPSC Mains Ki Taiyari Kaise Karen
- UPSC Mains के लिए तैयारी के लिए आपको सबसे पहले Syllabus और Exam Pattern समझना होगा.
- UPSC Mains की Study करने के लिए आपको Notes बनाना चाहिए.
- UPSC Mains में भी आप Previous Years के Papers Solve करना चाहिए.
- Essay और Answer Writing Practice करना चाहिए.
- Time Management बनाए रखना जिससे आपके Exam देते समय आपका Time Manage हो जाएगा.
- Current Affairs के लिए Newspapers और Magazines पढ़ना. Mock Tests देना मे मददगार होता है.
- Competition Exam कैसे पास करें, Pass करने के उपाय, टोटके
- UPPSC की तैयारी कैसे करें, Qualification, Age Limit, Salary
Kya Hindi Medium Se UPSC Ki Taiyari Kar Sakte
हां, आप हिंदी मीडियम से UPSC की तैयारी कर सकते हैं. UPSC के लिए कोई विशिष्ट माध्यम नहीं है, उम्मीदवार किसी भी माध्यम से तैयारी कर सकते हैं. लेकिन, UPSC (यूपीएससी) के Exam की Official Language English और Hindi है. इसलिए, आपको English और Hindi दोनों Language में अच्छी तरह से पढ़ना होगा.
UPSC Ki Taiyari Hindi Mein Kaise Karen
UPSC की तैयारी के लिए कुछ Tips हैं:
Exam Pattern और Syllabus समझना, Previous Years के Papers Solve करना, Newspapers पढ़ना, Notes बनाना, Mock Tests देना और Discipline बनाए रखना. Coaching और Online Resources भी इस्तमाल किए जा सकते हैं.
आशा करते हैं की आपको Hindi Medium Se UPSC Ki Taiyari Kaise Karen पोस्ट अच्छी लगी होगी.
अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं
Leave a Reply