Gramin Bank क्या है, ग्रामीण बैंक की तैयारी कैसे करें, योग्यता,2024

| | 3 Minutes Read

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Gramin Bank Kya Hai और Gramin Bank Ki Taiyari Kaise Kare इसके साथ ही जानेंगे की इसकी Salary कितनी हैं.

अगर आपको Gramin Bank मैं job करना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहिए और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

Gramin Bank Kya Hai

Gramin Bank को Regional Rural Bank भी कहा जाता हैं Gramin Bank को भारत के कुछ हिस्सों मैं ही स्थापित किया गया हैं. छोटे किसान या किसानी से जुड़े मजदूरों को कृषि के कार्य के लिए, या कृषि प्रयोजनों, और अन्य संबंधित जरूरतों के लिए लोन प्रदान करना.

अक्टूबर 1983 में, ग्रामीण बैंक परियोजना को सरकारी कानून द्वारा एक स्वतंत्र बैंक में बदल दिया गया था. बंगाली में ‘ग्रामीण’ का अर्थ ‘गांव’ होता है. बैंक का स्वामित्व ग्रामीण गरीबों के पास है. बैंक के उधारकर्ता इसके 90% शेयर रखते हैं, जबकि शेष 10% सरकार के पास है.

Gramin Bank Ki Taiyari Kaise Kare

  • Syllabus और परीक्षा Pattern का विश्लेषण करें।
  • एक Study Plan Schedule करें और एक timetable के हिसाब से पढ़ना शुरू करें.
  • सर्वोत्तम अध्ययन सामग्री और पुस्तकें एकत्र करें.
  • Mock Test और पुराने साल के प्रश्न पत्र हल करें.
  • अधिक तनाव न लें.
  • सकारात्मक सोच के साथ तैयारी करें.

Gramin Bank Exam Syllabus

IBPS RRB पाठ्यक्रम में प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों के लिए मात्रात्मक योग्यता, तर्क क्षमता, कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य जागरूकता, हिंदी/ अंग्रेजी भाषा शामिल है. तो एक उम्मीदवार को इन सभी Subjects की Study करने की आवश्यकता है.

Gramin Bank Ki Sthapna Kab Hui

पहले क्षेत्रीय ग्रामीण BANK की स्थापना 2 October 1975 को हुई थी. भारत में क्षेत्रीय ग्रामीण BANK (आरआरबी) की स्थापना 26 September 1975 को अध्यादेश और 1976 के आरआरबी अधिनियम की शर्तों के तहत की गई थी.

Gramin Bank Ka Toll Free Number

Gramin Bank का Toll Free Number – 1800 180 0225 इस number पर आप Call कर सकते हैं.

ग्रामीण बैंक का मोबाइल नंबर

ग्रामीण बैंक के लिए मोबाइल नंबर: 1800 233 6295

ग्रामीण बैंक के संस्थापक कौन है

ग्रामीण बैंक के संस्थापक (Muhammad Yunus) मुहम्मद यूनुस हैं.

आशा करते हैं आपको Gramin Bank Kya Hai और Gramin Bank Ki Taiyari Kaise Karen पोस्ट अच्छी लगी होगी.

अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Pooja है. मैं SarkariPot.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में GK, GS और सरकारी विभाग के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी विभागों और GK Quizzes की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *