Government Teacher कैसे बने | की तैयारी कैसे करे,Salary

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Government Teacher Kaise Bane और Government Teacher Ki Taiyari Kaise Kare इसके साथ ही जानेंगे की इसमें Salary कितनी हैं.

अगर आपको Government Teacher बनाना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

Government Teacher Kaise Bane और Government Teacher Ki Taiyari Kaise Kare

Government Teacher Kaise Bane

शिक्षक को हमारे देश एवं समाज में हमेशा से ही एक उचा इस्थान प्राप्त हैं तथा इस स्थान को प्राप्त करना कई लोगों का सपना होता हैं कई छात्र बचपन से ही शिक्षक बनने का सपना देखते हैं अगर आप भी Government Teacher बनना चाहते हैं तो नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर में Government Teacher बन सकते हैं

12th Class पास करें

अगर आप Government Teacher बनना चाहते हैं तो आपको 10th के बाद 12th Class को पास करना होगा तथा आपको 12th Class में वही विषय का चयन करना चाहिए जिसमें आपकी रुचि बा जिस सब्जेक्ट को पढ़ाने में आपको अच्छा लगता हो

ग्रेजुएशन को पूरा करें

अगर आप Government Teacher बनना चाहते हैं तो आपको ग्रेजुएशन करना अनिवार्य है तभी आप Government Teacher बन सकते हैं तथा ग्रेजुएशन में आपको वही सब्जेक्ट का चयन करना चाहिए जिसमें आपकी रुचि हो और जिस सब्जेक्ट को पढ़ाने में आपको अच्छा लगता हो

B.Ed. के लिए Apply करें

ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद आप B.Ed. के लिए अप्लाई कर सकते हैं इसके लिए आपको ग्रेजुएशन में कम से कम 50% Marks लाना अनिवार्य है तभी आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं इस कोर्स की अवधि करीब 2 वर्ष की होती है इस कोर्स को करने के बाद आप टीचर की Job के लिए किसी भी स्कूल में Apply कर सकते हैं और Teacher की Job कर सकते हैं

CTET या फिर TET के Exam को Clear करें

अगर आप Government Teacher बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको B.Ed. Clear करने के बाद CTET या फिर TET Exam को Clear कर लेते हैं तो इसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार होती है जिसमें आप जितने अच्छे Marks लाते हैं आपको उतनी ही अच्छी पोस्ट मिलती है और इससे आप गवर्नमेंट स्कूल में भी जॉब कर सकते हैं और Government Teacher बन सकते हैं

Government Teacher Ki Taiyari Kaise Kare

अगर आप Government Teacher बनना चाहते हैं तो नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर Government Teacher बन सकते हैं

सबसे पहले आपको 12th Class किसी भी स्ट्रीम से पास करनी होगी

आपको जिस विषय में ज्यादा रूचि है उस विषय में ज्यादा ध्यान देना होगा और पूर्ण रूप से उसमे माहिर होना होगा क्योंकि जब आप शिक्षक बनेंगे और जिस सब्जेक्ट को आप पढ़ाएंगे उस सब्जेक्ट के हर सवाल का जवाब आपको देना होगा

इसके बाद आप जिस सब्जेक्ट में रुचि रखते हैं उस सब्जेक्ट से आपको ग्रेजुएशन करना चाहिए ग्रेजुएशन में आपके कम से कम 50% Marks होना चाहिए

इसके बाद आपको CTET का Exam देना होगा जिसमें आप के कुल 2 पेपर होते हैं पहले पेपर और दूसरे अगर आप कक्षा 1 से लेकर कक्षा पांचवी तक के विद्यार्थियों को बढ़ाना चाहते हैं तो पहला पेपर आपके लिए है

और अगर आप सेकेंडरी क्लास के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं तो आप दूसरा पेपर दे सकते हैं

और अगर आप एक से लेकर

और अगर आप कक्षा 1 से लेकर कक्षा दसवीं तक के विद्यार्थियों को पढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पेपर 1 और 2 दोनों ही देना होगा

Government Teacher Ke Liye Qualification

  • अगर आप गवर्नमेंट टीचर बनना चाहते हैं तो आपके पास कुछ क्वालिफिकेशन होना चाहिए जैसे
  • आप 12th Class पास होना चाहिए किसी भी स्ट्रीम से
  • ग्रेजुएशन में आपको कम से कम 50% Marks के साथ पास होना चाहिए
  • इसके बाद आपको B.Ed. Course करना होगा
  • इसके बाद आपको CTET या फिर TET के Exam को Clear करना होगा
  • अगर आप CTET के एग्जाम को देते हैं तो मैं आपके कुल 2 पेपर होते जिसमें से पहले पेपर को देने से आप कक्षा 1 से लेकर कक्षा पांचवी तक के बच्चों को पढ़ा सकते हैं
  • और अगर आप दूसरे पेपर खोल देते हैं तो आप सेकेंडरी क्लास के बच्चों को पड़ा सकते हैं
  • और अगर आप दोनों पेपर को देते हैं तो आप कक्षा 1 से लेकर कक्षा दसवीं तक के बच्चों को पढ़ा सकते हैं
Government Teacher Contact Number

Government School में शिक्षण और सीखने के मुद्दों के समाधान के लिए हाल ही में शिक्षकों के लिए एक नया टोल-फ्री हेल्पलाइन Number शुरू किया गया। हेल्पलाइन – 1800112028 – राष्ट्रीय राजधानी के सभी सरकारी प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों के लिए है।

Government Teacher – FAQs

Government Teacher Salary per Month

Government Teacher की सैलरी प्राइवेट टीचर के मुकाबले में ज्यादा होती है एक गवर्नमेंट टीचर की सैलरी लगभग ₹23000 से लेकर ₹120000 तक हो सकती है

Government Teacher Age Limit

( PGT ) पोस्ट ग्रेजुएशन टीचर के लिए – 40 वर्ष
( TGT ) Trained ग्रेजुएशन टीचर के लिए – 35 वर्ष
primary Teacher Posts के लिए – 30 वर्ष
और उपरी आयु सीमा में निम्नलिखित मामलों में कुछ छुट भी दी गई हैं

Government Teacher Salary in India

भारत सरकार के स्कूल शिक्षक का औसत वेतन ₹ 3.1 लाख प्रति वर्ष है 2 वर्ष से 18 वर्ष के बीच के अनुभव वाले कर्मचारियों के लिए भारत सरकार में स्कूल शिक्षक का वेतन ₹ 0.2 लाख से ₹ 8.4 लाख प्रति वर्ष के बीच है।

आशा करते हैं की आपको Government Teacher Kaise Bane और Government Teacher Ki Taiyari Kaise Kare हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी.

अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

About : SarkariPot

SarkariPot.com Provides Free Study Material, PDF Notes, Government Schemes (योजना), Result, Jobs Details in Hindi.

Reader Interactions

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *