GNM Entrance Exam की तैयारी कैसे करें, जीएनएम का Paper, Syllabus,2024

| | 7 Minutes Read

क्या आप भी GNM Entrance Exam से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगा GNM Entrance Exam Ki Taiyari Kaise Karen और GNM Ka Paper Kaisa Hota Hai.

इसके साथ ही हम आपको GNM Entrance Exam की परीक्षा से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: GNM Entrance Exam का Syllabus, इसका पेपर कितनी बार दे सकते हैं, GNM Entrance Exam  के कितने पेपर होते हैं इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

GNM Entrance Exam Ki Taiyari Kaise Karen

1. Syllabus समझें: GNM Entrance Exam के लिए Syllabus को समझना बहुत जरूरी है. आपको पता होना चाहिए कि कौन से Topics आपको Cover करना है. आप Syllabus के हिसाब से Study Plan बनाएं और Exam के लिए तैयारी करें.

2. Previous Years के Papers Solve करें: आप Previous Years के Papers के साथ-साथ Sample Papers भी हल करें. इससे आपको Exam Pattern और Type of Questions के बारे में अच्छी जानकारी हो जाएगी.

3. Time Manage करें: Exam Time के हिसाब से Study Plan बनाएं और Time Management का ध्यान रखें. Time Management आपके लिए बहुत जरूरी है क्योंकि आपको Exam के लिए बहुत सारे Topics Cover करने होंगे.

4. Online Test Series लगाएं: Online Test Series Join करें, Online Test Series के  द्वारा आप अपनी तैयारी को Test कर सकते हैं और अपनी गलतियों में सुधार कर सकते हैं.

Nursing एवं Midwifery के Entrance Exam के लिए सही Books का चयन करें. इसके लिए आप किसी Coaching Institute से मदद ले सकते हैं. Self-Study और Revision बहुत जरूरी है. अपने Study Material को Revise करें और Concept Clear रखें, इससे आपका Confidence बढ़ता है.

Exam के Time अपनी Health और Fitness का ध्यान रखें. इसके लिए Exercise और स्वस्थ भोजन बहुत जरूरी है.

GNM Entrance Exam Ka Syllabus

  • भौतिकी (Physics).
  • रसायन विज्ञान (Chemistry).
  • जीव विज्ञान (Biology).
  • अंग्रेजी भाषा (English Language).
  • सामान्य जागरूकता (General Awareness).
  • गणित (Mathematics).

GNM Entrance Exam का Syllabus किसी भी State या Institute के Entrance Exam के अनुसार अलग अलग हो सकता है. इसलिए, आपको अपने State या Institute की Official Website से जानकारी लेना चाहिए और वहां पर उपलब्ध Syllabus के हिसाब से Exam के लिए तैयार करना चाहिए.

GNM Me Kon Kon Se Subject Hote Hai

Anatomy and Physiology, Microbiology, Fundamentals of Nursing First Aid, Community Health Nursing, Health Education, Nutrition, Personal and Environmental Hygiene

GNM Karne Ke Fayde

GNM के बाद आप प्राइवेट Hospital में जॉब कर सकते हैं.
इसके बाद आप सरकारी नौकरियों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.
आप होम नर्स या स्वतंत्र GNM सलाहकार के रूप में स्व-रोज़गार भी कर सकते हैं.
आप Master’s Degree के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं.
आप गर्भवती महिलाओं और मरीजों की देखभाल करना सीखते हैं.
इसके बाद आप अस्पताल सेटिंग में काम करने के लिए ज़्यादा आत्मविश्वास पाते हैं.

GNM Ka Paper Kaisa Hota Hai

GNM Course में Direct प्रवेश होता है. इस Course में किसी भी Stream का छात्र Admission ले सकता है.

GNM Karne Ke Liye Qualification

12वीं पास होना चाहिए, 12वीं में PCB विषय होने चाहिए एवं 12वीं में 50% मार्क्स लाना ज़रूरी है.

GNM Ki Fees Kitni Hai

भारत में GNM Course की Fees सरकारी कॉलेजों में ₹30,000- ₹45,000 प्रति वर्ष होती है.

GNM Kitne Saal Ka Hota Hai

GNM कोर्स 3 साल की अवधि का है, 6 महीने की Internship करना अनिवार्य है.

GNM Ka Full Form

GNM का Full फॉर्म General Nursing and Midwifery होता है.

GNM Entrance Exam Total Marks

 GNM Entrance Exam Total 100 Marks का होता है, इसमे में Multiple Choice प्रकार के Questions होते हैं.

GNM Kitni Baar De Sakte Hain

GNM Entrance Exam आप 17 साल की उम्र से लेकर 35 साल की उम्र तक दे सकते हैं.

GNM Me Passing Marks

GNM Qualify करने के लिए आपको Practical अथवा Theory परीक्षा में कम से कम 50% अंक लाने होते हैं.

आशा करते हैं आपको GNM Ki Taiyari Kaise Kare और GNM Ka Paper Kaisa Hota Hai पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Maya है. मैं SarkariPot.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Exams के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी Exams की तैयारी से जुड़ी जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *