आज हम आपको इस पोस्ट मे बताएंगे GNM Entrance Exam Ki Taiyari Kaise Karen और GNM Entrance Exam के लिए क्या क्या पढ़ना पड़ता है की पूरी जानकारी.
साथ ही हम आपको GNM Entrance Exam की परीक्षा से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: GNM Entrance Exam का Syllabus, इसका पेपर कितनी बार दे सकते हैं, GNM Entrance Exam के कितने पेपर होते हैं इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते है Article GNM Entrance Exam की तैयारी कैसे करे पढ़ने से….

Contents
GNM Entrance Exam Ki Taiyari Kaise Karen
- Syllabus को समझे: GNM Entrance Exam के लिए Syllabus को समझना बहुत जरूरी है. आपको पता होना चाहिए कि कौन से Subject आपको Cover करना होगा. आप Syllabus के हिसाब से Study Plan बनाएं और Exam के लिए तैयार करें.
- Previous Years के Papers का Analysis करें: आप Previous Years के Papers के साथ-साथ Sample Papers भी हल करें. इससे आपको Exam Pattern और Type of Questions के बारे में अच्छी जानकारी हो जाएगी.
- Time Management: Exam Time के हिसाब से Study Plan बनाएं और Time Management का ध्यान रखें. Time Management आपके लिए बहुत जरूरी है क्योंकि आपको Exam के लिए बहुत सारे Topics Cover करने होंगे.
- Online Test Series: Online Test Series Join करें, Online Test Series के द्वारा आप अपनी तैयारी को Test कर सकते हैं और अपनी गलतियों में सुधार कर सकते हैं.
- Books Refer करें: आप Nursing एंड Midwifery के Entrance Exam के लिए सही बुक्स को Refer करें. इसके लिए आप किसी Coaching Institute से भी मदद ले सकते हैं.
- Self Study और Revision: Self Study और Revision बहुत जरूरी है. अपने Study Material को Revise करें और Concept Clear करें. इससे आपका Confidence Exam के Time पर भी बढ़ेगा.
- Health और Fitness: Exam के Time पर अपनी Health और Fitness का ध्यान रखें. Exercise और स्वस्थ भोजन आपके लिए बहुत जरूरी है.
ऊपर दिए गए Tips को फॉलो करके आप Nursing एंड Midwifery के Entrance Exam के लिए तैयार कर सकते हैं.
GNM Entrance Exam Ka Syllabus
- भौतिकी (Physics).
- रसायन विज्ञान (Chemistry).
- जीव विज्ञान (Biology).
- अंग्रेजी भाषा (English Language).
- सामान्य जागरूकता (General Awareness).
- गणित (Mathematics).
GNM Entrance Exam का Syllabus किसी भी State या Institute के Entrance Exam के अनुसार अलग अलग हो सकता है. इसलिए, आपको अपने State या Institute की Official Website से जानकारी लेना चाहिए और वहां पर उपलब्ध Syllabus के हिसाब से Exam के लिए तैयार करना चाहिए.
GNM Ka Entrance Exam Kab Hota Hai
GNM (General Nursing and Midwifery) के Entrance Exam की Dates State और Institute के अनुसार अलग-अलग हो सकती है, आमतौर पर GNM Entrance Exam हर साल एक बार आयोजित किया जाता है. Notification State के Nursing Council या Nursing Examination Board के Official Website पर Publish कर दिया जाता है.
GNM Me Admission Kab Hota Hai
GNM मे Admission मई से जुलाई के आसपास शुरू होती है, GNM की Admission Dates संस्थान (Institution) या राज्य के आधार पर अलग अलग होते हैं.
GNM Entrance Exam Total Marks
GNM Entrance Exam Total 100 Marks का होता है, इसमे में Multiple Choice प्रकार के Questions होते हैं.
GNM Kitni Baar De Sakte Hain
GNM Entrance Exam आप 17 साल की उम्र से लेकर 35 साल की उम्र तक दे सकते हैं.
GNM Me Passing Marks
GNM Qualify करने के लिए आपको Practical अथवा Theory परीक्षा में कम से कम 50% अंक लाने होते हैं.
आशा करते हैं की आपको GNM Entrance Exam Ki Taiyari Kaise Karen और GNM Entrance Exam Kya Hota hai हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी.
अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.
Leave a Reply