GDS क्या है, जीडीएस का क्या काम होता है, तैयारी, Salary
क्या आप भी GDS बनने से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको इस Article की मदद से बताऊंगा GDS Kya Hai और GDS Ka Kya Kaam Hota Hai.
इसके साथ ही मैं आपको GDS से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि GDS की तैयारी कैसे करें, इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

GDS Kya Hai
GDS को (Gramin Dak Sevak) ग्रामीण डाक सेवक कहते है. GDS वह व्यक्ति होता है जो की Post Office में आय किसी व्यक्ति के नाम के पत्र को उस व्यक्ति के घर तक पहुंचाने का कार्य करता है. इसके अलावा GDS लोगों तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाना एवं उनका फॉर्म भरवा कर डाक घर में जमा करवाने में उनकी मदद भी करते है.
GDS ही Branch Postmaster (BPM) और Assistant Branch Postmaster (ABPM) के मेल करियर, मेल डिलीवरी और पैकर जैसे विभिन्न कार्यों को सँभालते है.
GDS Ka Kya Kaam Hota Hai
GDS का काम ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को चिट्ठियां और उनकी मेल करियर, मेल डिलीवरी पहुँचना होता है. यह Stamps/ Stationery, Conveyances and Doorstep पर मेल की डिलीवरी भी करते है. जहाँ इन्हें प्रतिदिन 4-5 घंटे तक काम करना होता है.
GDS Ki Taiyari Kaise Kare
GDS बनने के लिए आपको 10th पास होना जरूरी है. इसके बाद सरकार द्वारा समय-समय पर GDS की Vacancy के लिए Notification जारी की जाती है, जिसमें आप आवेदन कर सकते है. आवेदन करने के बाद आप GDS पद की नौकरी के लिए पोस्ट ऑफिस जा सकते हैं.
इसमें आपकी भर्ती Merit List के आधार पर होती हैं. अगर आपके 10th Class में अच्छे नंबर आते हैं तो आपको यह Job आसानी से मिल सकती है. Merit List कितने अंको पर निकली जाएगी यह पोस्ट ऑफिस डिपार्टमेंट तय करता है.
GDS Ke Liye Document
कक्षा 10वीं का प्रमाण पत्र
आयु प्रमाण पत्र (जन्म प्रमाण पत्र/ आधार कार्ड/ आदि)
जाति प्रमाण पत्र/ श्रेणी प्रमाण पत्र
Medically Fit प्रमाण पत्र
4 पासपोर्ट Size फोटो
GDS Ke Liye Kitne Percentage Chahiye
ग्रामीण डाक सेवक के लिए आपका 10th क्लास में कम से कम 35% से पास होना जरूरी है. इस पद के लिए कोई निश्चित परसेंटेज तय नहीं होती. क्योंकि GDS का सिलेक्शन मेरिट लिस्ट के आधार पर होता है.
यह मेरिट लिस्ट आपके 10th Class के Marks को देखकर तैयार की जाती है. जिसमें आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों की मार्कशीट के आधार पर ही निर्णय लिए जाते है.
GDS का Full Form (Gramin Dak Sevak) ग्रामीण डाक सेवक होता है.
शुरुआत में GDS की सैलरी ₹10,000 रुपये महीने होती है एवं Branch पोस्ट मास्टर की सैलरी 14,500 रुपये महीने रहती है. जो की प्रमोशन के बाद बढ़ जाती है.
My Advice: इस Article में मैंने आपको GDS का कार्य, जरूरी दस्तावेज Percentage इत्यादि जैसे Important जवाब दिए हैं, जो अक्सर Competitive Exams में 5 से 10 Marks के आते हैं. इसलिए इस Article को ध्यान से पढ़ें और आपके Notes में इन सवालों को जोड़ना न भूलें.
आशा करते हैं आपको GDS Kya Hai और GDS Ka Kya Kaam Hota Hai पोस्ट अच्छी लगी होगी.
अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)