GATE Exam क्या है, गेट की परीक्षा के लिए योग्यता, Syllabus, तैयारी,2024

| | 7 Minutes Read

क्या आप भी GATE Exam से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगा GATE Exam Kya Hai और GATE Exam Kaise Hota Hai.

इसके साथ ही मैं आपको GATE Exam से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि: GATE Exam के लिए योग्यता, GATE Exam में Selection Process, GATE Exam कौन दे सकता है इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

GATE Exam Kya Hai

GATE Exam IIT Institutes Conduct करवाते हैं. जैसे कि IISc (Indian Institute of Science), IIT Roorkee, Delhi, Guwahati, Kanpur, Kharagpur Madras, Bombay. इसे पास करने के बाद आप एक सर्टिफिकेट दिया जाता है जो की 3 साल के लिए Valid होता है. इसके बाद आप Higher Education के लिए Apply कर सकते हैं.

इसमें Computer Based Test होता है. इस टेस्ट को पास करने के बाद आपको MTech/ PhD करने के लिए किसी भी कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है. GATE Exam को पास करने के बाद आपको पढ़ाई करने के लिए Scholarship भी दी जाती है.

यह एग्जाम साल में एक बार होता है. GATE का Full Form Graduate Aptitude Test in Engineering होता है, यह एग्जाम National Level पर होता है.

GATE Exam Kaise Hota Hai

गेट एग्जाम ऑनलाइन कंप्यूटर के माध्यम से होता है, गेट एग्जाम में 23 पेपर होते हैं. जिसमें से आप किसी एक पेपर को दे सकते है, इस एग्जाम में 3 सब्जेक्ट में से प्रश्न पूछे जाते हैं,

  1. General Aptitude
  2. Engineering Mathematics
  3. Specific subject

यह पेपर 100 मार्क्स का होता है जिसमें टोटल 65 questionआते हैं-

  • General Aptitude मैं से 15 मार्क्स के क्वेश्चन पूछे जाते है.
  • Engineering Mathematics 15 मार्क्स के क्वेश्चन पूछे जाते हैं.
  • कोर (मुख्य शाखा)क्वेश्चन 70 से 72 मार्क्स के क्वेश्चन पूछे जाते हैं,आपने जिस branchसे इंजीनियरिंग ऑर ग्रेजुएशन किया है,उसी विषय से 70 मार्क्स के क्वेश्चन पूछे जाते हैं.
  • इस पेपर में क्वेश्चन मल्टीपल चॉइस और न्यूमेरिकल टाइप के होते हैं, एग्जाम को देने के लिए आपको 3 घंटे का समय दिया जाता है,इस एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होती है.

GATE Exam Selection Process

सबसे पहले Online Application आवेदन करें. ऑनलाइन आवेदन के बाद आपके Photo और Signature को Scan करके Upload किया जाता है. फिर आपको Application Fees जमा करनी होती है. Form भरने के बाद आपको Exam Date दी जाती है.

आपके एग्जाम की 5-6 दिन पहले आपका Admit Card आता है, जिसे आपको Download करना होता है. जब आप Admit Card Download कर सकते हैं. जिस दिन आपका Entrance Exam होता है. जब आप Entrance Exam को दे देते हैं, उसके कुछ समय बाद आपका Result आता है.

Result आने के बाद आपका Selection Process Cutoff के आधार पर होता है, उसके बाद Counselling होती है. उसके बाद आपको admission मिल जाता है.

GATE Exam Ka Syllabus
  1. General Aptitude
  2. Engineering Mathematics
  3. Specific Subject
GATE Form Fees
  • महिला उम्मीदवार से ₹750 रुपए फीस ली जाती है.
  • आरक्षण वर्ग और विकलांग उम्मीदवार से ₹750 रुपए ली जाती है.
  • पुरुष उम्मीदवार से ₹1,500 रुपए फीस ली जाती है.
  • इंटरनेशनल कैंडिडेट से $50 USD फीस ली जाती है.
GATE Ki Taiyari Kaise Kare
  •  GATE Exam को देने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th क्लास 50% मार्क्स से पास करनी होगी.
  •  11th, 12th क्लास आपने Math, Science सब्जेक्ट में से किसी एक सब्जेक्ट से पास करनी होगी
  •  GATE Exam के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से इंजीनियरिंग (BTech) की डिग्री  पास करनी होगी.
  • अगर आप GATE Exam की तैयारी करना चाहते हैं, तो उसके लिए सबसे पहले उस Exam के सिलेबस की जानकारी होना चाहिए.
  • Gate Exam देने से पहले आप उसके Exam Pattern को अच्छी तरह से समझ ले जिससे एग्जाम देते समय आपकी कोई भी छोटी-छोटी गलियां ना हो. क्योंकि इस एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होती है और अगर आप गलत answer देते हैं तो आपके मार्क्स काट लिए जाते हैं.
  • पुराने पेपर को सॉल्व करके देखें, जिससे आपको यह समझ आएगा कि पेपर किस टाइप का होता हैं, जब भी आप पुराने पेपर को सॉल्व करें तब टाइमिंग का ध्यान जरूर रखें क्योंकि इस पेपर में MCQ और Numerical टाइप के क्वेश्चन आते हैं जिन को सॉल्व करने के लिए आपको कम से कम समय लेना होगा.
  • जब आप पढ़ाई करें तो कम से कम 7 से 8 घंटेअच्छे से पढ़ाई करें.पढ़ाई कर रहे हो उस समय किसी भी काम को ना करें,एकाग्र होकर पढ़ाई करें जिससे आप अपने टॉपिक को अच्छी तरह से पूरा कर सके.
GATE Exam Question Pattern

Gate Exam में दो प्रकार प्रश्न पूछे जाते हैं. कुछ Multiple Choice Type और कुछ Numerical Type.

GATE Ka Full Form

GATE का फूल फॉर्म Graduate Aptitude Test in Engineering होता है.

GATE Exam Maximum Marks

GATE Exam मैं मैक्सिमम मार्क्स 45% होनी चाहिए यह सिर्फ पासिंग मार्क्स होते हैं इन मार्क्स से सिलेक्शन नहीं होता है.

GATE Exam Kaise Hota Hai

Gate Exam Online Computer के माध्यम से होता है. इसमें Multiple Choice Questions, Numerical Type Questions होते हैं.

GATE Exam Jobs Salary

इसमें आपकी सैलरी ₹20,000 प्रति महीने से शुरू होती है. यह आपके पोस्ट के आधार पर निश्चित किया जाता है.

GATE Exam Ke Liye Qualification

GATE Exam के लिए आपका 12th में Math, Science Subject से 50% Marks होना जरूरी है. इसके बाद आपका मान्यता प्राप्त University से Engineering BTech पास होना जरूरी है.

GATE Ka Exam Kon De Sakta Hai

अगर आपके पास इंजीनियरिंग BTech की डिग्री है तो आप Gate Exam दे सकते हैं.

आशा करते हैं आपको Sachiv Kya Hota Hai और Sachiv Kise Kahate Hain पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Maya है. मैं SarkariPot.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Exams के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी Exams की तैयारी से जुड़ी जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *