Forest Guard की तैयारी कैसे करें, Physical Test, दौड़, Job

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Forest Guard Me Kya Hota Hai और Forest Guard Ki Taiyari Kaise Karen इसके साथ ही जानेंगे की इसकी Salary कितनी हैं.

अगर आपको Forest Guard करना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

Forest Guard की तैयारी कैसे करें, वन रक्षक, Salary, job,Exam

Forest Guard Me Kya Hota Hai

अगर आप प्रकृति से प्रेम करते हैं और आपको प्रकृति से जुड़ा रहना अच्छा लगता है|आप  प्रकृति की रक्षा करना चाहती हैं तो आपके लिए फॉरेस्ट गार्ड(वनरक्षक) की जॉब बहुत अच्छी है क्योंकि इस जॉब में आप अपने प्रकृति की सुरक्षा कर सकते हैं|

किस जॉब में आपको प्रकृति के साथ जीव जंतुओं की सुरक्षा करने का भी मौका मिलता है| फॉरेस्ट गार्ड की जॉब हर राज्य में सरकार द्वारा निकाली जाती है जिससे हर जंगल मैं उपस्थित प्रकृति की सुरक्षा की जा सके| और इस जॉब के लिए आपको सिर्फ 10+12 मान्यता प्राप्त संस्था के करनी होती है|

अगर आपने 12th पास कर ली है तो आप इस फॉर्म को भरने सकते हैं| फारेस्ट गार्ड की जॉब के लिए आपकी 18 वर्ष से 25 वर्ष तक की आयु होनी चाहिए , और इसमें अलग-अलग राज्यों में SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को 2 वर्ष से 5 वर्ष तक की छूट दी जाती है| यह पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होता है|फॉरेस्ट गार्ड की परीक्षा तीन चरणों में होती है

  • लिखित परीक्षा
  • फिजिकल टेस्ट
  • इंटरव्यू

लिखित परीक्षा

फॉरेस्ट गार्ड में सबसे पहले आपको लिखित परीक्षा दी है|लिखित परीक्षा में परीक्षा मैं सामान्य ज्ञान में से 30 प्रश्न पूछे जाते हैंदी है, गणित में से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं पर्यावरण, सामान्य विज्ञान, पारिस्थतिकी, जैव विवधता से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं हिंदी में से 20 प्रश्न पूछे जाते हैं,

इस परीक्षा में माइनस मार्किंग होती है माइनस मार्किंग में गलत क्वेश्चन होते हैं उनके नंबर सही क्वेश्चन ओं में से काटे जाते हैं इसलिए इस परीक्षा को ध्यान से पढ़ कर देना चाहिए|आप लिखित परीक्षा में पास हो जाते हैं उसके बाद आपको फिजिकल देना होता है|

फिजिकल टेस्ट-

फॉरेस्ट गार्ड में लिखित परीक्षा पास करने के बाद आपको फिजिकल टेस्ट देना होता है, फिजिकल टेस्ट में हाइट,लंबी कूद, दौड़, चेस्ट की चौड़ाई, चिन अप्स / फुल अप्स लगाना होता है, फिजिकल टेस्ट पास होने के बाद आपका मेडिकल होता है, मेडिकल में पास होने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है|

इंटरव्यू-

फॉरेस्ट गार्ड में लिखित परीक्षा और फिजिकल को पास करने के बाद इंटरव्यू देना होता है और आप इंटरव्यू में पास हो जाते हैं | आपको आपकीजॉब ज्वाइन करने से पहले आपको ट्रेनिंग दी जाती है ट्रेनिंग पूर्ण करने के बाद आप अपनी जॉब को ज्वाइन कर सकते हैं|

Forest Guard Ki Taiyari Kaise Karen

अगर आप Forest Guard की तैयारी करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर Forest Guard की तैयारी कर सकते हैं-

  • सबसे पहले आपको (10+12)Th पास होना होता है|
  • आप अपने खुद के नोट्स बनाएं|
  • पढ़ने का टाइम निश्चित करें|
  • 5 से 6 घंटे रोज पढ़ें|
  • किसी भी टॉपिक को अधूरा ना छोड़ें|
  • पुराने पेपर को सॉल्व करें|
  • टेस्ट लगाए|
  • अपने कमजोर सब्जेक्ट पर ज्यादा अभ्यास करें|
  • किस शब्द को कौन से दिन पढ़ना है उसका निश्चय करके पड़े|
  •  मॉक टेस्ट लगाएं|
  • अपनी फिट्नस का भी ध्यान रखे जिससे आपको फिजिकाल निकाल जाए|

Forest Guard Total Marks

फॉरेस्ट गार्ड की परीक्षा मे 100 नंबर का पेपर होता है| इसके साथ इसमें 100 क्वेश्चन होते हैं प्रत्येक क्वेश्चन एक नंबर का होता है, इस परीक्षा को देने का समय 2 घंटे का होता है इसी के साथ इस परीक्षा में माइनस मार्किंग होती है|

वनरक्षक का फिजिकल कैसे होता है

वन संरक्षण किस जॉब में फिजिकल के लिए सबसे पहले आपकी हाइट नापी जाती है हाइट में पुरुषों की लंबाई 163 सेंटीमेटेर होती है वहीं महिला उम्मीदवार की लंबाई153| सेंटीमीटर होती है|

की उसके बाद सीने की लंबाई की जाती है, पुरुष उम्मीदवार का सीना 79 सेंटीमीटर सीना होना चाहिए ऑर  सीना फुलाने पर 84 सेंटीमीटर होना चाहिए महिला उम्मीदवारों के लिए ऐसे कोई रिक्वायरमेंट नहीं है|

दौड़ कराई जाती है, दौड़ में पुरुष उम्मीदवार को 10 किलो का वजन लेकर 25 किलोमीटर 4 घंटे में पूरा करना होता है वही महिला उम्मीदवार को 5 किलो का वजन लेकर 14 किलोमीटर 4 घंटे में पूरा करना होता है|

फारेस्ट गार्ड क्या होता है

फॉरेस्ट गार्ड जंगल रक्षा करने वाला एक सैनिक होता है| जो प्रकृति की रक्षा के साथ-साथ जंगल के जीव जंतु की भी रक्षा करता है| प्रकृति के द्वारा या कृत्रिम रूप से आई पर विपत्तियों का सामना फॉरेस्ट गार्ड करते हैं और जंगल की रक्षा करते हैं|

Forest Guard Ka Syllabus Kya Hai
  • Mathematics(मैथमैटिक्स)
  • General Hindi(जनरल हिन्दी)
  • General Knowledge (सामान्य ज्ञान)
  • General English(जनरल इंग्लिश)
  • General Science(जनरल साइंस)                                                                                                                    फॉरेस्ट गार्ड का सिलेबस हर राज्य के हिसाब से होता है| इसलिए अपने राज्य के अकाउंट सिलेबस की संपूर्ण जानकारी लेने|
वनरक्षक में दौड़ कितनी है

दौड़ में पुरुष उम्मीदवार को 10 किलो का वजन लेकर 25 किलोमीटर 4 घंटे में पूरा करना होता है वही महिला उम्मीदवार को 5 किलो का वजन लेकर 14 किलोमीटर 4 घंटे में पूरा करना होता है|

Forest Guard – FAQs

फॉरेस्ट गार्ड की सैलरी कितनी है

वन संरक्षण की सैलरी ₹5200 से लेकर ₹20200 तक होती है और इसके साथ कई सारे भत्ते भी मिलते  हर राज्य में अलग-अलग भत्ते होते हैं|

Forest Guard Me Kitni Height Chahiye

फॉरेस्ट गार्ड मैं पुरुषों उम्मीदवार की हाइट165CM ऑर महिला उम्मीदवार की हाइट 150CM होती है|

Forest Guard Yogyata

फॉरेस्ट गार्ड में 10th ऑर 12th पास होना चाहिए|

वनरक्षक में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए

वनरक्षक की परीक्षा में पास होने के लिए, आपके Caste Category के अनुसार आपको कम से कम 60 से लेकर 70 अंक लाने होते हैं.

आशा करते हैं की आपको Forest Guard me Kya Hota Hai और Forest Guard Ki Taiyari Kaise Karen पोस्ट अच्छी लगी होगी.

अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

About : SarkariPot

SarkariPot.com Provides Free Study Material, PDF Notes, Government Schemes (योजना), Result, Jobs Details in Hindi.

Reader Interactions

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *