ITI Fitter के बाद क्या करें, फिटर से आईटीआई करने के फायदे,2024

| | 5 Minutes Read

क्या आप भी ITI Fitter से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगी ITI Fitter Ke Baad Kya Kare और Fitter Se ITI Karne Ke Fayde.

इसके साथ ही मैं आपको ITI Fitter से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगी जैसे कि: ITI Fitter के बाद Jobs, ITI Fitter के बाद Courses, Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगी.

ITI Fitter Ke Baad Kya Kare

1. ITI Fitter के बाद Job

🎯 Mechanical Fitter: आप Mechanical Fitter के पद पर नौकरी पा सकते हैं. इसमें आपको मशीनों और यांत्रिकी सामग्री की मरम्मत, परिरक्षण, और संरक्षण का काम करना पड़ेगा

🎯 Electrician: आप Electrician के पद पर रोजगार पा सकते हैं. इसमें आपको Electrical Related कार्यों, Circuit बनाने, Engineering और Electronics की मरम्मत करनी होगी.

🎯 Industry Machinery Operator: आप उद्योग मशीनरी Operator के पद पर नौकरी पा सकते हैं. इसमें आपको औद्योगिक मशीनों को चलाना, सेटिंग करना और संरक्षण का काम करना पड़ेगा.

🎯 Automotive Technician: आप Automotive Technician के पद पर रोजगार पा सकते हैं. इसमें आपको वाहनों की मरम्मत, परीक्षण, सेवा और New technology का अध्ययन करना होगा.

🎯 High Voltage Technician: आप उच्च Voltage Technician के पद पर नौकरी पा सकते हैं. इसमें आपको बिजली संबंधित समस्याओं की मरम्मत और सेवा करनी होगी.

2. ITI Fitter के बाद Courses

🎯 Diploma Course: आप डिप्लोमा कोर्स करके अपने ज्ञान और कौशल को विस्तारित कर सकते हैं. आप विशेषज्ञता क्षेत्रों में डिप्लोमा कर सकते हैं. जैसे कि Mechanical Engineering, Electrical Engineering या उच्च तकनीकी कोर्स.

🎯 Electronics Course: आप Electrician के कोर्स करके विशेषज्ञता प्राप्त कर सकते हैं. इसके अंतर्गत आप Circuit Design, Robotics या Digital Electronics के कोर्स कर सकते हैं.

🎯 ITI के Authorized Course: आप अपने ITI Fitter Course को आगे बढ़ाकर उसमें विशेषज्ञता प्राप्त कर सकते हैं. यह आपको Updated Technologies, Machinery और Electrical Appliances के Latest Developments के साथ-साथ उद्योग में अधिक मौके प्रदान करता है.

🎯 Vocational Training: आप Vocational Training Programs में भी भाग ले सकते हैं जिससे आपकी क्षमताएं और नौकरी के अवसर बढ़ सकते हैं. इसमें आप Welding, Plumbing, Electrician इत्यादि के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग ले सकते हैं.

3. ITI Fitter के बाद Government Exam

ITI Fitter के बाद आप सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं. जैसे कि: रेलवे भर्ती परीक्षा: रेलवे नौकरियों के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) द्वारा परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं. आप आरआरबी के तहत ग्रुप डी, ग्रुप सी, और तकनीकी पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

अन्य तकनीकी सरकारी एग्जाम: आप तकनीकी से जुड़े भर्ती आने पर एग्जाम देने के योग्य हो जाएंगे.

Fitter Se ITI Karne Ke Fayde

1. ITI फिटर कोर्स करने के बाद बहुत सारे Job के अवसर मिलते हैं.

2. इस कोर्स को प्राइवेट और गवर्नमेंट दोनों की तरह किया जा सकता है.

3. इसकी Degree प्राप्त करने के बाद आपको अच्छी सैलरी मिलती है.

4. अगर मशीन संबंधी कार्य करने में रुचि है तो इसमें भी हम अच्छे जॉब और भविष्य बना सकते हैं.

5. फिटर को पास करने के बाद कुछ डिप्लोमा बैचलर डिग्री हासिल करने के लिए इसमें आगे की पढ़ाई भी जारी रख सकते हैं.

6. फिटर कोर्स को करने के बाद खुद के ताले कहीं भी शुरू कर सकते हैं.

7. इसका इस्तेमाल कर प्राइवेट सेक्टर में भी अच्छे जॉब हासिल किया जा सकता है.

8. Fitter  कोर्स को करने के बाद ज्यादा Career संभावनाएं हैं.

Fitter Se ITI Karne Ke Baad Kaise Job Milti Hai

हाँ, Fitter से ITI करने के बाद आप कहीं भी जॉब कर सकते हैं.

Fitter Se ITI Ka Full Form

इसका Full Form
F-Fitness
I-Intelligent
T-Talented
T-Target
E-Efficient
R-Regularity है.

ITI Fitter Ke Baad Konsa Course Kare

Polytechnic, Engineering Diploma एवं B.Tech.

आशा करते हैं आपको ITI Fitter Ke Baad Kya Kare और Fitter Se ITI Karne Ke Fayde पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Sanjay है. मैं SarkariPot.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Job Positions के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी विभाग में उपलब्ध पदों की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *