Ex Servicemen क्या होता है, एक्स सर्विसमेन के लिए Job, फायदे,2024

| | 3 Minutes Read

क्या आप भी Ex Servicemen बनने से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको इस Article की मदद से बताऊंगा Ex Servicemen Kya Hota Hai और Ex Servicemen Ke Liye Job.

इसके साथ ही मैं आपको Bank Po से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि: Ex Servicemen के लिए Pension, Ex Servicemen किसे कहते हैं इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

Ex Servicemen Kya Hota Hai

एक्स सर्विसमैन एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर होता है. रिटायर होने के बाद इनकी उम्र 35 से 45 वर्ष की होती है. इस आयु में वह Army में तैनात नहीं रह सकते, तो वह देश में रहकर अन्य काम करते है. भारत में लगभग 2.6 मिलियन Retired सैनिक और 60,000 विधवाएँ हैं. इनमें से लगभग 86% विधवाएँ, जूनियर कमीशंड अधिकारी, गैर-कमीशन अधिकारी और अन्य रैंक के अधिकारियों की पत्नी हैं.

भारत के रक्षा मंत्रालय के तहत Ex Servicemen कल्याण विभाग है. यह विभाग पेंशन भोगियों सहित सशस्त्र बलों के दिग्गजों से संबंधित मामलों के लिए नोडल एजेंसी है.

Ex Servicemen Ke Liye Job

भूतपूर्व सैनिकों के लिए सरकार द्वारा सरकारी नौकरियां निकाली जाती है. इसके लिए सरकार नौकरी से संबंधित सारी जानकारी और सारी योग्यताएं लिखीत रूप से Online जारी करती है. आप उसके योग्य है तो आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

आर्मी में 40 साल के बाद रिटायर कर दिया जाता है. ऐसे में आर्मी से रिटायर हुए लोगों को नौकरी की जरूरत होती है. तो सरकार यह वैकेंसी केवल उन्हीं के लिए निकालती है. इसके लिए इन कर्मचारियों का कम से कम Graduation पूरा होना चाहिए. इनमें ए ग्रेड की सरकारी नौकरी होती है.

जैसे कि: लोक सेवा आयोग अफसर, बैंक में क्लर्क बनना, मैनेजर बनना, रेलवे में स्टेशन मास्टर , रेलवे में गुड्स गार्ड , पुलिस सब इंस्पेक्टर, रेलवे में जूनियर इंजीनियर आदि .

12वीं पास, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, सभी के लिए सरकारी जॉब में आर्मी वालों को रिटायरमेंट के बाद आरक्षण मिलता है जिससे वह जल्दी से जल्दी सरकारी नौकरी पा सकें.

Ex Servicemen Ke Liye Pension

एक्स सर्विसमैन को आर्मी के द्वारा पेंशन के रूप में आधी सैलरी दी जाती हैं माना कि रिटायरमेंट के टाइम पर उनकी सैलरी ₹50,000 होती है, तो रिटायरमेंट के बाद पेंशन में ₹25,000 से ₹30,000 तक मिलते हैं.

ये पेंशन व्यक्ति को जिन्दगी भर मिलती है. इसके बाद उसकी वाइफ को भी दी जाती है. पेंशन बहुत ही फायदेमंद चीज होती है जब तक इंसान रहता है, तब तब उसको मिलती है.

Ex Servicemen Kise Kahate Hain

वे सरकारी कर्मचारी जो Army में काम करते थे पर एक उम्र के बाद जब उनकी Body यह कार्य करने के योग्य नहीं रहती है तो उन्हें Retirement लेने की सुविधा दी जाती है. ऐसे कर्मचारियों को Ex Servicemen कहा जाता है.

My Advice: इस Article में मैंने आपको Ex Servicemen का कार्यकाल, Criteria, Job Positions इत्यादि जैसे Important सवाल के जवाब दिए हैं, जो अक्सर Competitive Exams में 5 से 10 Marks के आते हैं. इसलिए इस Article को ध्यान से पढ़ें और आपके Notes में इन सवालों को Add करना न भूलें.

आशा करते हैं आपको Ex Servicemen Kya Hota Hai और Ex Servicemen Ke Liye Job पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Sanjay है. मैं SarkariPot.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Job Positions के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी विभाग में उपलब्ध पदों की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *