Eo कौन होता है- Executive Officer कैसे बने,कार्य,Full Form

आज आप इस पोस्ट में जानेंगे की Eo Kon Hota Hai और Eo Kaise Bane, EO के कार्य, EO के लिए Requirements, EO की सैलरी एवं यदि आप EO बनना चाहते है उससे सबंधित सम्पूर्ण जानकारी आप इस पोस्ट में पढ़ सकते है. 

Eo कौन होता है – Executive Officer कैसे बने उनके कार्य

Eo Full Form In Panchayat

Eo का full form Executive Officer होता है इसे अधिशासी अधिकारी भी कहते है.

Eo Kon Hota Hai

Eo को हिंदी में अधिशासी अधिकारी भी बोलते है शहर को तीन भागो में विभाजित किया गया है जिसमे सबसे पहला भाग नगर पंचायत है इसके आलावा दो और भाग है जिन्हें नगर पालिका परिषद् या नगर निगम कहते है. छोटे – छोटे गांवो को शहर में बदलने की प्रक्रिया को नगर पंचायत के रूप में जाना जाता है. और इन नगर पंचायत को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक नगर पंचायत अध्यक्ष रखा जाता है जिसे Executive officer कहते है.  

Eo Kaise Bane 

EO बनने के लिए उमीदवार को निम्नलिखित चरणों से गुजरना होता है जो इस प्रकार है.

सबसे पहले उमीदवार को इन्टरनेट या अख़बार के द्वारा देखना होता है की EO officer के लिए भर्ती कब निकल रही है उस जानकारी के आधार पर आपको यह पता चल जाता है की online form कब से कब तक भरा रहे है.

EO की ऑफिसियल साईट पर जाकर online आवेदन फॉर्म भरे व उस साईट में दी गई अवश्यक सुचना या निर्देश  आवश्य पड़े. 

EO बनने के लिए उमीदवार को तीन परिक्षाए देनी होती है प्रथम परीक्षा, मुख्य परीक्षा, interview.

प्रथम परीक्षा: प्रथम परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है. जिसमे करेंट अफेयर, सामान्य ज्ञान, रीजनिंग से सबंधित प्रश्न पूछे जाते है. प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद ही आप मुख्य परीक्षा देने के योग्य होंगे.

मुख्य परीक्षा: प्रारंभिक परीक्षा पास करने के कुछ दिनों बाद मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है. मुख्य परीक्षा में भी लिखित परीक्षा होती है जिसमे सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, अंग्रेजी, अंकगणित, विज्ञानं, संचार कैशल, भाषा कौशल से सबंधित प्रश्न पूछे जाते है. यह परीक्षा भी बहुविकल्पीय होती है. 

Interview: interview को हिंदी में साक्षात्कार परीक्षा कहते है पहली दोनों परीक्षा पास करने के बाद आपको interview के लिए बुलाया जाता है. जिसमे आपके व्यक्तित्व और मानसिक क्षमता का परीक्षण किया जाता है. व इसमें आपके आत्मविश्वास की परीक्षा भी ली जाती है. 

यह सभी परीक्षा पास करके उमीदवार एक अच्छा EO officer बन सकता है.

Eo Requirements

EO officer बनने के लिए निम्नलिखित बातो का ध्यान रखन होता है जो इस प्रकार है.

  • वह व्यक्ति जो EO Officer बनना चाहता है उसे भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्विधालय से डिग्री करना अनिवार्य है.
  • उस व्यक्ति की आयु मिनिमम 21 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होना चाहिए.
  • वह व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • उस व्यक्ति की उचाई 168 सेमी होना चाहिए 
  • किसी भी तरह की गलत गतिविधि में सामिल न हो.
नगर पंचायत के विकास कार्य

नगर पंचायत के कार्य निम्नलिखित है जो इस प्रकार है 

  • यह नगरी योजना बनाने का काम करता है.
  • यह नगर में भवन निर्माण और भूमि उपयोग के विनियमन का कार्य करता है 
  • ये नगर में सड़के और पुल निर्मार्ण का काम करता है. 
  • ये लोक स्वास्थ, स्वच्छता, सफाई पर कूड़ा करकट का सही प्रबंधन करता है.
  • यह जन्म और मत्यु पंजीकरण का काम भी करता है.
  • नगर पंचायत अध्यक्ष अधिकारी सभी वह काम करता है जो एक गांव को शहर में परिवर्तित कर सके.
  • यह झुग्गी बस्ती और कच्चे मकान को ठीक करने का काम करता है.
  • समाज में संस्कृति और शैक्षणिक आयामों की अभीवृधि करता है.
  • यह पार्क, उधान, खेल के मैदान आदि की व्यवस्था भी करता है.

EO Full Form Nagar Palika

EO का Full Form Nagar Palika मैं Executive Officer होता हैं

EO से सबंधित – FAQ 

Eo Kya Hai

EO officer नगर पंचायत के कामो को संभालता है.

EO Qualification

Excise officer के लिए उमीदवार का ग्रेजुएशन होना आवश्यक है.

EO Salary

Excise officer को 15600 से 39100 रुपय पर महीने दिए जाते है व इन्हें ग्रेड पे रूप में 5400 रुपय दिए जाते है. 

E O Ka Full Form

E O का Full Form Executive Officer होता हैं

अगर आपको हमारी यह Eo Kon Hota Hai और Eo Kaise Bane पोस्ट अच्छी लगी तो इसे शेयर करे एवं इससे जुड़े अन्य पोस्ट भी पढ़े. अगर आपके मन में कोई सवाल है, तो आप Comment करके पूछ सकते है.