EO क्या होता है, एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के कार्य, Full Form, Salary,2024

| | 4 Minutes Read

Highlights:

  • EO का छोटे शहरों में सरकारी योजना बनाना एवं लागू कराने का होता है.
  • यह उन योजनाओं की समय-समय पर जांच भी करता है.
  • इसका काम गाँव के हित में कार्य करना और उसे उज्जवल भविष्य के लिए ले जाने का होता है.

क्या आप भी EO बनने से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगा EO Kya Hota Hai और Executive Officer Ka Kam Kya Hai.

इसके साथ ही में आपको Executive Officer से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि: EO Ke Liye Qualification, EO Ka Matlab Kya Hota Hai, EO Ka Matlab Kya Hota Hai इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

EO Kya Hota Hai

Eo को हिंदी में अधिशासी अधिकारी बोलते है. यह शहर को तीन भागों में विभाजित किया गया है. जिसमें सबसे पहला भाग नगर पंचायत और बाकी दो भागों को नगर पालिका परिषद या नगर निगम को कहते है. छोटे – छोटे गांवों को शहर में बदलने की प्रक्रिया को नगर पंचायत नाम से जाना जाता है.

इन नगर पंचायतों को चलाने के लिए एक नगर पंचायत अध्यक्ष रखा जाता है जिसे Executive Officer कहते है.  

Executive Officer Ka Kam Kya Hai

1. यह नगरी योजना बनाने का काम करता है.

2. यह नगर में भवन निर्माण और भूमि उपयोग के विनियमन का कार्य करता है 

3. ये नगर में सड़के और पुल निर्मार्ण का काम करता है. 

4. ये लोक स्वास्थ, स्वच्छता, सफाई पर कूड़ा करकट का सही प्रबंधन करता है.

5. यह जन्म और मृत्यु पंजीकरण का काम भी करता है.

6. नगर पंचायत अध्यक्ष अधिकारी सभी वह काम करता है जो एक गांव को शहर में परिवर्तित कर सके.

7. यह झुग्गी बस्ती और कच्चे मकान को ठीक करने का काम करता है.

8. समाज में संस्कृति और शैक्षणिक आयामों की अभीवृधि करता है.

9. यह पार्क, उधान, खेल के मैदान आदि की व्यवस्था भी करता है.

EO Ke Liye Qualification

वह व्यक्ति जो EO Officer बनना चाहता है उसे भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्विधालय से डिग्री करना अनिवार्य है.

उस व्यक्ति की आयु मिनिमम 21 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होना चाहिए.

वह व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए.

उस व्यक्ति की उचाई 168 सेमी होना चाहिए 

किसी भी तरह की गलत गतिविधि में सामिल न हो.

EO Ki Salary Kitni Hoti Hai

Excise Officer को ₹15,600 से ₹39,100 रुपये पर महीने दिए जाते है. इन्हें ग्रेड Pay में ₹5,400 रुपये दिए जाते है. 

EO Ka Matlab Kya Hota Hai

Eo का मतलब अधिशासी अधिकारी होता है.

My Advice: इस Article में मैंने आपको EO का कार्यकाल, कार्य जैसे Important सवालों के जवाब दिए हैं, जो अक्सर Competitive Exams में 5 से 10 Marks के आते हैं. इसलिए इस Article को ध्यान से पढ़ें और आपके Notes में इन सवालों को जोड़ना न भूलें.

आशा करते हैं आपको EO Kya Hota Hai और Executive Officer Ka Kam Kya Hai पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Sanjay है. मैं SarkariPot.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Job Positions के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी विभाग में उपलब्ध पदों की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *