आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की E Rickshaw Loan Par Kaise Len और E Rickshaw Finance Price इसके साथ ही जानेंगे की इसके लिए जरुरी दस्तावेज क्या हैं और E Rickshaw पे कितना लोन मिल सकता है पूरी जानकारी
आज हमरे देश की जनसँख्या दिन प्रदीन दिन बढती जारही है यह अप सभी जानते ही होंगे उसी प्रकार कमाई का स्त्रोत कम होते जा रहे है और बे रोज गारी बड रही कई लोग अपना जीवन व्यापन भी नही कर सकते क्यूंकि उनके पास कोई कमाने का साधन नही है.
एसे में लोग रोजगार का का स्त्रोत ढूंडते है ,जैसे कही पे जॉब या खुद का कुछ करने का सोचते जैसे अपना स्वयं का इरिक्शा या ऑटो रिक्शा खरीदने का सोचते है , परन्तु वह नही खरीद पाते पह्ला कारण यह है की उनके पास पर्याप्त मात्रा में पैसा नही होता है, और वे खरीदने की सोचना छोड देते है,
पर आपको बतादे की अगर आप इ रिक्शा ख़रीदा चाहते है तो आपको उसकी पूरी किमत नही देनी होती क्यूंकि अब इ रिक्शा पर भी लोन हो जाता है तो अप घबराए नही हम आपको बताएँगे की इ रिक्शा पर लोन कैसे लें
आईये हमे आगे जानेंगे की इ रिक्शा पर लोन कैसे लें

Contents
E Rickshaw Loan Par Kaise Len
इ रिक्शा पर लोन लेना पहले से अब थोडा सरल हो गया है पहले लोन तो मिलता था पर सभी को मिल पाना सम्भव नही था और अब अगर इ रिक्शा पर लोन की बात करें तो अज आपको लोन भुत ही असानी से मिल जायेगा, आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नही है, आपने अपने नजदीकी की बेंक में जा कर यह पता कर लें की इ रिक्शा पर लोन की जन करी ले सबसे पहले.
अगर आप इ रिक्शा पर लोन लेना चाहते है तो आपका एक बेंक अकाउंट भी होना जरुरी है जिसमे प्रति माह पैसा आता हो अगर नही है तो आपको एक सेविंग अकाउंट खुलना होता है किसी भी बेंक में या आप जहा से लोन ले रहे है उसी बेंक में भी खुलवा सकते है.
बेंक से पूरी जानकारी लेने के बाद आप को एक कोटेसन टायर काना होता है यह कोटेसन आपको इ रिक्शा के शोरुम से बनावन होगा जिसमे आपके इ रिक्शा की कीमत और डाउन पेमेंट की जानकारी होगी.
इस कोटेसन से बेंक को आपके इ रिक्शा की कीमत का पता लग जाता है तो बेंक को आगे प्रोसेस करने में यह मद्दत करता है और फर इस कोटेसन के आधार पर ही आपका इ रिक्शा लोन होता है.
अब आपको क्या करना होता है की उस कोटेसन के साथ एक फाइल तयार करनी होती जिसमे आपकी स्वयं की जानकारी होती है जैसे आपका आधार कार्ड , पेनकार्ड,बेंक पास बुक, पासपोर्ट साइज़ फोटो, एड्रेस प्रिफ की कॉपी कोटेसन के साथ आपको समिलित करनी होती है जब आप लों अप्लाई करते तब .
E Rickshaw Ka Price Kya Hai
इ रिक्शा की कीमत फिक्स नही होती है यह अलग अलग हो सकती है क्यंकि उसमे भोत साडी कंपनियों की इ रिक्शा मिलती है शोरुम पर और एक बात बतादें आपको की इसमें कंपनी अलग होने साथ साथ उसके मॉडल भी बहुत सारे है, जिसमे सभी की अपनी विशेताए है उस कारण भी इसकी कीमत समान देखने को नही मिलती.
पर इ रिक्शा की स्टार्टिंग कीमत कुछ 1,30,000 से ले कर 2,00,000 तक भी कीमत हो सकती है आपको सही कीमत पता करने के लिए अपने नजदीकी इ रिक्शा शोरुम पर जा कर कर सकते है .
एक बात और बतादें आपको यह कीमतें बदलती रहती है मांग हिसाब से और कम्पनी के हिसाब से बदलती रहती है तो उसमे कोई चिंता करने की बात नही है .
E Rickshaw Finance Price
ई-अश्व ई रिक्शा ईएमआई ₹ 1.25 लाख की ऋण राशि के लिए 60 महीने के कार्यकाल के लिए प्रति माह 2419 @ 10.5% से शुरू होता है।
E Rickshaw Kaise Kharide
इ रिक्शा के खरीदना बहुत ही आसान है इसके बदले में आपको कुछ गिरवी रखने की आवश्यकता नही होती है, इ रिक्शा खरीदने के लिए सरकार भी आपकी मदत करती है, निजी फाइनेंस कंपनियों की लुट को कम करने के लिए सरकार खुद इसपर लोन का प्रावधान दे रही वो भी न्यूनतम ब्याज दर पर जिसके चलते महिला स्वरोजगार योजना के तहत अब सरकार महिलाओ को भी आगे ले के आ रही, इस योजना का लाभ सभी को मिल सकता है,इ रिक्शा खरीदने के लिए बहुत ही मदतगार साबित हो रहा है,
इ र९क्श खरीदने के लिए बहुत ही कम डाउन पेमेंट करना होता है जय की इ रिक्शा की कीमत का 5 से 7 प्रतिशत ही पैजा देना होता है
Loan Ke Liye Apply Kaise Kare
इ रिक्शा लोन अप्लाई करना बहुत ही आसान है आपको पहले बेंक जाना होता है किसी भी प्रकार का लोन लेते है तो यह अप जानते ही होंगे और आपको यह पता करना होता है की लोन की प्रोसेस की होती है लोन कैसे मिलेगा इ रिक्शा पर,
तो अब यह जान ही गये होंगे की लोन लेना कोई मुस्किल काम भी नही है पर अगर हमे लोन के बारे में कुछ अंदाजा नही होता है तब थोडा कठिन हो सकता है, खेर फिर भी चिंता करने की बात नही है आप ज्यादा कुछ नही करना है आप किसबी सरकारी बेंक जा क्र लों की जन करी ले कर इ रिक्शा का लोन अप्लाई कर सकते है,
इ रिक्शा पर लों अप्लाई कर ने के लिए बेंक की प्रोसेस को समझना होता है और दस्तावेज की जरुरत होती है जो की आप के पहले से ही मोजूद होती है उन्ही दस्तावेज की एक फाइल तयार करनी होती है जो की लोन की प्रोसेस करने के लिए करनी पडती है .
E Rickshaw Ki Battery Kitne Ki Hai
इ रिक्शा एक इलेक्ट्रोनिक वाहन है जो जिससे आप 50 किमी से ले कर 100 तक दुरी तय कर सकते है एक बार चार्ज करने पर और अधिक भी दुरी तयकर सकते है वो आपके इ रिक्शा की बेटरी उर्जा पर निर्भर करता है, इसकी बेटरी बदली जा सकती है अगर आपको जरुरत लगती है उसमे कुछ खराबी होने कारण, इसकी बेटरी की कीमत बाज़ार में 10,000 से ले कर अधिकतम कीमत 25,000 हो सकती है, बेटरी की कीमत कभी भी सामान नही रहती है क्यूंकि बाजार में बहुत सारी कंपनी की बेटरी मिलती है और सभी के कीमत अलग अलग हो सकती है ये आपकी इ रिक्शा के मॉडल पर और आप निर्भर होता है आपको कितने की बेटरी लेनी है.
Leave a Reply