E Rickshaw Loan पर कैसे ले, ई रिक्शा के लिए Document,2024

| | 3 Minutes Read

क्या आप भी E Rickshaw Loan से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको बताऊंगा E Rickshaw Loan Par Kaise Le और E Rickshaw Loan Ke Liye Documents.

इसके साथ ही में आपको E Rickshaw से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगी जैसे कि: E Rickshaw की Price, E Rickshaw के Battery की Price इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगी.

E Rickshaw Loan Par Kaise Le

E Rickshaw पर Loan लेने के लिए सबसे पहले आपको किसी Bank या Finance में मदद करने वाली संस्था से संपर्क करना होगा. इसके लिए आपके पास Aadhar Card एवं PAN Card होना अनिवार्य है. इसके बाद आपको किस काम के लिए Loan लेना है, आप किस तरह से आप Loan चुका पाएंगे एवं कब तक चुका पाएंगे की जानकारी इकट्ठा रखें.

फिर उस संस्था में जाकर आपके Plan के बारे में उन्हें बताए और जो भी जरूरी दस्तावेज चाहिए उनके बारे में जानकारी लें. इसके बाद आपको उनके द्वारा दिए गए Form को Fill करना होगा एवं आपके साथ 2 ऐसे लोगों को ले जाना होगा जो आपके Loan न भर पाने पर आपकी मदद कर पाएं.

इसके बाद आपके दस्तावेजों की जांच होती है. इस प्रक्रिया में 2 से 3 दिन का वक़्त लगता है. फिर आपके बताए हुए Account में वह पैसे Transfer कर दिए जाते हैं. इस Loan की क़िस्त Loan लेने के अगले महीने से ही शुरू हो जाती है.

E Rickshaw Loan Ke Liye Documents

1. 5 Passport Size Photographs (Recent)
2. Aadhaar Card
3. PAN Card
4. E-Rickshaw की Ownership के Paper
5. E-Rickshaw के Insurance Papers
6. 3 Months का Bank Statement

E Rickshaw Ka Price Kya Hai

इ रिक्शा की कीमत की कीमत ₹1,30,000 से ₹2,00,000 तक होती है.

E Rickshaw Ki Battery Kitne Ki Hai

इ रिक्शा की Battery ₹10,000 से ₹25,000 तक होती है.

आशा करते हैं आपको E Rickshaw Loan Par Kaise Le और E Rickshaw Loan Ke Liye Documents पोस्ट अच्छी लगी होगी. 

अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Anika है. मैं SarkariPot.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में Loans के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक Loan लेने से जुड़ी जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *