DM क्या होता है, डीएम किसे कहते हैं, कार्य, Salary, Full Form
क्या आप भी DM बनने से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज मैं आपको इस Article की मदद से बताऊंगा DM Kya Hota Hai और DM Kise Kahate Hain.
इसके साथ ही मैं आपको DM से जुड़े और भी सवालों के जवाब दूंगा जैसे कि DM का काम क्या होता है, DM को हिंदी में क्या होता है, DM कौन होता है इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताऊंगा.

DM Kya Hota Hai
DM एक IAS अधिकारी होता है जो उसके ज़िले का सबसे वरिष्ठ कार्यकारी मजिस्ट्रेट होता है. DM की ज़िम्मेदारी ज़िले की प्रशासनिक व्यवस्था को बनाए रखने की होती है. यह ज़िले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ज़िम्मेदार होता है. यह आपराधिक प्रशासन का प्रमुख होता है.
यह ज़िले के सभी Executive Magistrates की देखरेख करता है. यह पुलिस कर्मचारियों से जुड़े कार्यों को नियंत्रित और निर्देशित करता है.
DM Kise Kahate Hain
जिला कलेक्टर जिले का सबसे बड़ा पद होता है, जो जिले का मुख्य अधिकारी होता है. DM के पद पर आसीन व्यक्ति Indian Civil Service पर अधीन होता है. इस पद की शुरुआत 1977 में की गई थी. DM के पास जिले से संबंधित सभी अधिकार एवं शक्तियां होती है.
DM Ka Kya Kaam Hota Hai
1. जिला प्रमुख भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी होता है यह किसी भी जिले का सर्वोच्च कार्यकारी व्यक्ति होता है
2. इसका काम जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखना है.
3. DM पुलिस को नियंत्रित और निर्देशित भी दे सकता है.
4. District में प्रबंधन का कार्य करता है
5. District Magistrate के अन्दर अधीनस्थ कार्यकारी मजिस्ट्रेट का निरीक्षण भी यही करता है.
6. यह मृत्यु दंड के कार्यान्वयन को प्रमाणित करता है.
7. डीएम का काम कृषि ऋण का वितरण करना भी होता है
8. DM बकाया आयकर, उत्पादन शुल्क, सिंचाई बकाया शुल्क को वसूली आदि का काम भी करता है.
9. इसका काम जिला बैंकर समन्वय समिति की एवं जिला योजना केंद्र की अध्यक्षता करना होता है
10. जिलाधिकारी बाढ़, सूखा, महामारी या कोई भी प्राकृतिक आपदा आने पर हुई समस्या पर आपदा प्रबंधन का काम भी करता है
11. डीएम भूमि राजस्व का संग्रहण, भूमि के दस्तावेजों का रखरखाव और भूमि को जोतना या उसमें कुछ सुधार करवाने का काम भी करता है.
- SDM कौन होता है, एसडीएम के कार्य, योग्यता, Full Form, Training
- OSD क्या है, ओएसडी ऑफिसर के कार्य, Full Form की पूरी जानकारी
- RAS की तैयारी कैसे करें, आरएएस के लिए योग्यता, Syllabus, Books
DM को हिंदी में जिला अधिकारी कहते हैं.
DM की सैलरी 1 लाख से 1.5 लाख रुपये प्रति माह होती है.
DM को जिलाधिकारी, जिला मजिस्ट्रेट, जिला प्रमुख कहा जाता है.
My Advice: इस Article में मैंने आपको डीएम का कार्यकाल, DM का कार्य, DM का हिंदी इत्यादि जैसे Important सवाल के जवाब दिए हैं, जो अक्सर Competitive Exams में 5 से 10 Marks के आते हैं. इसलिए इस Article को ध्यान से पढ़ें और आपके Notes में इन सवालों को जोड़ना न भूलें.
आशा करते हैं आपको DM Kya Hota Hai और DM Kise Kahate Hain पोस्ट अच्छी लगी होगी.
अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)