DM की तैयारी कैसे करें, डीएम के लिए योग्यता, Salary,2024

| | 4 Minutes Read

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे DM Ki Taiyari Kaise Kare और DM Ke Liye Qualification इसके साथ ही जानेंगे की इसकी Salary कितनी हैं.

अगर आपको DM बनना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहिये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

DM Ki Taiyari Kaise Kare

  • अगर आप District Magistrate बनना चाहते है तो सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th में किसी भी सब्जेक्ट से पास करनी होगी.
  • आपको किसी भी किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री किसी भी सब्जेक्ट से पास करनी होंगे, उसके बाद आप District Magistrate की जॉब के लिए आप आवेदन कर सकते हैं.
  • District Magistrate की तैयारी करने से पहले आपको सिलेब्स की पूरी जानकारी होनी चाहिए.
  • जिलाधिकारी की तैयारी के लिए आपको कम से कम 7 से 8 घंटे रोज पढ़ाई करनी होगी.
  • पुराने पेपर को सॉल्व करें.
  • सपने में कौन से दिन कौन सा विषय पढ़ना है इसका टाइम टेबल बना कर पढ़ाई करें.
  • रोज करंट अफेयर को पढ़ें.
  • मॉक टेस्ट लगाये.

DM Ke Liye Qualification

अगर आप डिस्टिक मजिस्ट्रेट की तैयारी करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th,मे आप किसी भी विषय से पास करनी होगी

उसके बाद आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री पास करनी होगी, ग्रेजुएशन आपने किसी भी विषय की हो उसके बाद भी आप इस जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं.

District Magistrate Ki Eligibility

डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट की तैयारी के लिए सबसे पहले आपको ग्रेजुएशन पास करनी होगी, ग्रेजुएशन पास करने के बाद आपकी एज 21 वर्ष से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए, अगर आप रिजर्व कैटेगरी के अंतर्गत आते हैं, तो

आपको एज लिमिट में कुछ विशेष छूट मिलती है,OBC के लिए 3 साल की छूट,SC/ST के लिए 5 साल की छूट दी जाती है,अगर आप जनरल कैटेगरी मे आते है,तो आप इस एग्जाम को 6 बार दे सकते हैं,OBC कैटेगरी से आते है, तो आप इस एग्जाम को 9 बार दे सकते हैं

अगर आप SC/ST कैटेगरी मे आते हैं तो आप इस एग्जाम को कई बार दे सकते हैं, मतलब जब तक आपकी एज 37 वर्ष की नहीं होती जब तक आप इस एग्जाम को दे सकते हैं

DM Kaise Bante Hain

  1. प्रीलिम्स परीक्षा (Prelims Exam)
  2. मेंस परीक्षा (Mains Exam)
  3. इंटरव्यू (Interview)

प्रीलिम्स परीक्षा (Prelims Exam)

UPSC के एग्जाम में सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा होती है, इसमें 2 पेपर होते हैं, जिसमे Paper-I  मैं आपसे 100 क्वेश्चन पूछे जाते है,और Paper-II मैं 80 क्वेश्चन पूछे जाते है ये दोनों ही paper 200-200 मार्क्स के होते है,जब आप प्रीलिम्स परीक्षा की परीक्षा में पास हो जाते हैं,तो फिर आपको मेंस की परीक्षा देनी होती है.

मेंस परीक्षा (Mains Exam)

जब आप प्रीलिम्स परीक्षा में पास हो जाते हैं,तो फिर आपको मेंस की परीक्षा देते है,इस परीक्षा में आपके 9 पेपर होते हैं,जो लगभग 1750 मार्क्स के होते हैं,इस पेपर में मेरिट लिस्ट 7 पेपर के मार्क्स पर ही बनाई जाती है,दो पेपर मैं आपको सिर्फ पास होना होता है,उसके बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.

इंटरव्यू (Interview)

जब आप प्रीलिम्स और मेंस दोनों परीक्षा को पास कर लेते हैं,तो फिर इसके बाद आपको इंटरव्यू देना के लिए बुलाया जाता है,इंटरव्यू में आपसे कई प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं,जिनके माध्यम से आपकी मानसिकता की जांच की जाती है कि आप इस पोस्ट के लिए योग्य है कि नहीं, जब आप इंटरव्यू पास कर लेते हैं.

उसके बात आप एक IAS Officer बन जाते हैं,IAS Officer बनने के कुछ समय बाद आपका प्रमोशन करके आपको DM बना दिया जाता है, इसके साथ ही आप DM किस जिले का बना चाहते हैं, इसका निर्णय आप खुद कर सकते हैं.

District Magistrate Ki Salary

डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट की सैलरी ₹75000 से 100000 तक होती है इसी के साथ रहने के लिए घर, चलाने के लिए गाड़ी, घर का काम करने के लिए नौकर, खाना बनाने वाले, और सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड जैसे असुविधा सुविधाएं भी दी जाती हैं.

DM Kaun Hota Hai

DM का फूल फार्म District Magistrate होता है, District Magistrate जिले का सबसे बड़ा प्रशासनिक अधिकारी होता है, जिले में सभी प्रकार के सरकारी और प्राइवेट डिपार्टमेंट DM के अंतर्गत ही कार्य करते हैं. जिला अधिकारी का काम पूरे जिले में सरकार द्वारा जनता के हित के लिए बनाई जाने वाली योजनाओं का निरीक्षण करना होता है.

जिले की सुरक्षा का अधिकार भी जिला अधिकारी के अंतर्गत होता है, जिले का मुखिया जिला अधिकारी होता है. जिला मजिस्ट्रेट बनने के लिए आपको UPSC के एग्जाम को पास करना होता है, यदि आप UPSC की परीक्षा को पास कर लेते हैं, तो फिर आप एक IAS ऑफिसर बन जाते हैं.

IAS अधिकारी बनने के कुछ समय बाद आपका प्रमोशन जिला अधिकारी के पद पर के पद कर दिया जाता है.

DM Ki Salary Per Month

डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट की सैलरी ₹75,000 से ₹1,00,000 तक प्रति माह होती है. कई सारे लाभ भी दिए जाते हैं.

DM Officer Full Form

डीएम ऑफिसर फुल फॉर्म District Magistrate (जिला अधिकारी) होता है.

DM Kaun Hota Hai

डीएम जिले का प्रमुख अधिकारी होता है जिसके अंतर्गत जिले की सुरक्षा और जिले से जुड़े सभी सरकारी कामों का अधिकार डीएम के पास होता है.

DM Salary Per Month

DM की हर महीने की सैलरी ₹78,801 होती है.

DM Ke Liye Height

डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट बनने के लिए आपकी हाइट लगभग 5 फुट 6 इंच होनी चाहिए.

DM Me Full Form

DM का फुल फॉर्म District Magistrate होता है, इसे हिंदी में जिला अधिकारी भी कहते है.

आशा करते हैं आपको DM Ki Taiyari Kaise Kare और DM Ke Liye Qualification पोस्ट अच्छी लगी होगी.

अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Maya है. मैं SarkariPot.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में सरकारी Exams के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सरकारी Exams की तैयारी से जुड़ी जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *