आज हम इस पोस्ट में जानेंगे DM Kaun Hota Hai और DM Ki Taiyari Kaise Karen इसके साथ ही जानेंगे की इसकी Salary कितनी हैं.
अगर आपको DM बनना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

Contents
DM Kaun Hota Hai
डीएम कौन होता है
DM का फूल फर्म District Magistrate होता है,डिस्टिक मजिस्ट्रेट जिले का सबसे बड़ा प्रशासनिक अधिकारी होता है,जिले में सभी प्रकार के सरकारी और प्राइवेट डिपार्टमेंट डीएम के अंतर्गत ही कार्य करते हैं|
जिला अधिकारी का काम पूरे जिले मे सरकार द्वारा जनता के हित के लिए बनाई जाने वाली योजनाओं का निरीक्षण करना होता है,जिले की सुरक्षा का अधिकार भी जिला अधिकारी के अंतर्गत होता है, जिले का मुखिया जिला अधिकारी होता है|
जिला मजिस्ट्रेट बनने के लिए आपको UPSC के एग्जाम को पास करना होता है,यदि आप UPSC की परीक्षा को पास कर लेते हैं,तो फिर आप एक IAS ऑफिसर बन जाते हैं,IAS अधिकारी बनने के कुछ समय बाद आपका प्रमोशन जिला अधिकारी के पद पर के पद कर दिया जाता है|
DM Ki Taiyari Kaise Karen
डीएम की तैय्यारी कैसे करें
- अगर आप District Magistrate बनना चाहते है तो सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th मे किसी भी सब्जेक्ट से पास करनी होगी|
- आपको किसी भी किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री किसी भी सब्जेक्ट से पास करनी होंगे,उसके बाद आप District Magistrate की जॉब के लिए आप आवेदन कर सकते हैं|
- District Magistrate की तैयारी करने से पहले आपको सिलेब्स की पूरी जानकारी होनी चाहिए|
- जिलाधिकारी की तैयारी के लिए आपको कम से कम 7 से 8 घंटे रोज पढ़ाई करनी होगी|
- पुराने पेपर को सॉल्व करें|
- सपने में कौन से दिन कौन सा विषय पढ़ना है इसका टाइम टेबल बना कर पढ़ाई करें|
- रोज करंट अफेयर को पढ़ें|
- मॉक टेस्ट लगाये|
DM Ke Liye Qualification
डीएम के लिए योग्यता
अगर आप डिस्टिक मजिस्ट्रेट की तैयारी करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th,मे आप किसी भी विषय से पास करनी होगी
उसके बाद आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री पास करनी होगी, ग्रेजुएशन आपने किसी भी विषय की हो उसके बाद भी आप इस जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं|
- IAF क्या होता है- Indian Air Force की तैयारी कैसे करे,Salary
- SSC GD में क्या होता है- SSC GD Constable की तैयारी कैसे करे,Salary
District Magistrate Eligibility
जिला मजिस्ट्रेट पात्रता
डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट की तैयारी के लिए सबसे पहले आपको ग्रेजुएशन पास करनी होगी, ग्रेजुएशन पास करने के बाद आपकी एज 21 वर्ष से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए,अगर आप रिजर्व कैटेगरी के अंतर्गत आते हैं,तो
आपको एज लिमिट में कुछ विशेष छूट मिलती है,OBC के लिए 3 साल की छूट,SC/ST के लिए 5 साल की छूट दी जाती है,अगर आप जनरल कैटेगरी मे आते है,तो आप इस एग्जाम को 6 बार दे सकते हैं,OBC कैटेगरी से आते है,तो आप इस एग्जाम को 9 बार दे सकते हैं
अगर आप SC/ST कैटेगरी मे आते हैं तो आप इस एग्जाम को कई बार दे सकते हैं,मतलब जब तक आपकी एज 37 वर्ष की नहीं होती जब तक आप इस एग्जाम को दे सकते हैं
DM Kaise Bante Hain
डीएम कैसे बनते हैं
डीएम बनने के लिए आपको सबसे पहले यूपीएससी की परीक्षा देनी होती है,यूपीएससी की परीक्षा तीन स्टेप में होती है|
- प्रीलिम्स परीक्षा(Prelims Exam)
- मेंस परीक्षा(Mains Exam)
- इंटरव्यू(Interview)
- प्रीलिम्स परीक्षा(Prelims Exam)
UPSC के एग्जाम में सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा होती है, इसमें 2 पेपर होते हैं, जिसमे Paper-I मैं आपसे 100 क्वेश्चन पूछे जाते है,और Paper-II मैं 80 क्वेश्चन पूछे जाते है ये दोनों ही paper 200-200 मार्क्स के होते है,जब आप प्रीलिम्स परीक्षा की परीक्षा में पास हो जाते हैं,तो फिर आपको मेंस की परीक्षा देनी होती है|
- मेंस परीक्षा(Mains Exam)
जब आप प्रीलिम्स परीक्षा में पास हो जाते हैं,तो फिर आपको मेंस की परीक्षा देते है,इस परीक्षा में आपके 9 पेपर होते हैं,जो लगभग 1750 मार्क्स के होते हैं,इस पेपर में मेरिट लिस्ट 7 पेपर के मार्क्स पर ही बनाई जाती है,दो पेपर मैं आपको सिर्फ पास होना होता है,उसके बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है|
- इंटरव्यू(Interview)
जब आप प्रीलिम्स और मेंस दोनों परीक्षा को पास कर लेते हैं,तो फिर इसके बाद आपको इंटरव्यू देना के लिए बुलाया जाता है,इंटरव्यू में आपसे कई प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं,जिनके माध्यम से आपकी मानसिकता की जांच की जाती है कि आप इस पोस्ट के लिए योग्य है कि नहीं, जब आप इंटरव्यू पास कर लेते हैं|
उसके बात आप एक IAS Officer बन जाते हैं,IAS Officer बनने के कुछ समय बाद आपका प्रमोशन करके आपको DM बना दिया जाता है, इसके साथ ही आप DM किस जिले का बना चाहते हैं, इसका निर्णय आप खुद कर सकते हैं|
- Deputy Collector क्या होता है – डिप्टी कलेक्टर कैसे बने,Salary,कार्य
- MP Si क्या होता है – MP Si की तैयारी कैसे करें,Syllabus,Salary
District Magistrate Ki Salary
जिलाधिकारी की सैलरी
डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट की सैलरी ₹75000 से 100000 तक होती है इसी के साथ रहने के लिए घर, चलाने के लिए गाड़ी, घर का काम करने के लिए नौकर, खाना बनाने वाले, और सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड जैसे असुविधा सुविधाएं भी दी जाती हैं|
DM Ki Salary Per Month
डीएम की वेतन प्रति माह
डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट की सैलरी ₹75000 से ₹100000 तक प्रति माह होती है|कई सारे लाभ भी दिए जाते हैं|
DM Officer Full Form
डीएम ऑफिसर फुल फॉर्म
डीएम ऑफिसर फुल फॉर्म District Magistrate(जिला अधिकारी) होता है
DM Kaun Hota Hai
डीएम कौन होता है
डीएम जिले का प्रमुख अधिकारी होता है जिसके अंतर्गत जिले की सुरक्षा और जिले से जुड़े सभी सरकारी कामों का अधिकार डीएम के पास होता है|
DM Salary Per Month
डीएम वेतन प्रति माह
DM की हर महीने की सैलरी 78801 होती है|
DM Ke Liye Height
डीएम के लिए हाइट
डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट बनने के लिए आपकी हाइट लगभग 5 फुट 6 इंच होनी चाहिए|
DM Me Full Form
डीएम मी फुल फॉर्म
DM का फुल फॉर्म District Magistrate होता है,इसे हिंदी में जिला अधिकारी भी कहते है|
आशा करते हैं की आपको Dm Kaun Hota Hai और DM Ki Taiyari Kaise Karen हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.
Leave a Reply