Deputy Collector की तैयारी कैसे करें, Qualification, Age, Salary

आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे Deputy Collector Ki Taiyari Kaise Karen और Deputy Collector Ke Liye Qualification की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको Deputy Collector की परीक्षा से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Deputy Collector का Syllabus, Deputy Collector के लिए Seclection Process, Deputy Collector के कितने पेपर होते हैं इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते है Article Deputy Collector की तैयारी कैसे करे पढ़ने से….

Deputy Collector Ki Taiyari Kaise Kare
Deputy Collector Ki Taiyari Kaise Karen और Deputy Collector Ke Liye Qualification

Deputy Collector Kya Hota Hai

डिप्टी कलेक्टर एक प्रशासनिक सेवा का अधिकारी होता है, जो कलेक्टर के निर्देशन में कार्य करता है. कलेक्टर के जिला स्तर पर भूमि विवादों, सामाजिक सुरक्षा, आपराधिक न्याय प्रणाली के मुद्दों से संबंधित मामलों को संभालने जैसे दैनिक आधार पर उनकी सहायता करता है.

डिप्टी कलेक्टर को सरकार के तहत बहुत सारे विभाग में पदस्थ किया जाता है. किसी भी जिले में डिप्टी कलेक्टर की संख्या का निर्धारण जिले के हिसाब से किया जाता है. किसी राज्य के छोटे जिले में 1 या फिर 3 डिप्टी कलेक्टर नियुक्त किए जाते हैं, लेकिन राज्य के बड़े जिले में कम से कम 5-6 डिप्टी कलेक्टर नियुक्त किए जा सकते है.

Deputy Collector Ki Taiyari Kaise Kare

1. परीक्षा पैटर्न और सिलेबस की जानकारी लें: तैयारी के लिए एग्जाम Syllabus और Pattern की सही जानकारी हासिल करें. सही जानकारी के साथ ही आप सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को ठीक से समझ सकते हैं. जानकारी कर लिए आप एग्जाम की ऑफिसियल वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.

2. स्टडी के लिए प्रॉपर टाइम टेबल बनाएं: Syllabus कम्पलीट करने के लिए एक Study टाइम टेबल बनाएँ और उसी के अनुसार अपनी पढ़ाई करें. सभी विषय को कवर करने और पढ़ने का समय Set करना जरुरी है. बनाए गए टाइम टेबल के अनुसार पढ़ें.

3. Study Material Collect करें: Exam की तैयारी के लिए सही Study Material का होना बहुत जरूरी है, इसके लिए आप Books, Notes, Online Resources, Previous Years के पेपर, और Mock Test का उपयोग कर सकते हैं.

4. Regular Practice करें: एग्जाम के लिए Regular Practice करना बहुत जरूरी है. अपने कमजोर Subject पर फोकस करना चाहिए और Regular Practice करके अपनी गलतियों को सुधारने की कोशिश करें.

5. Daily Revision करें: तैयारी के साथ साथ आपको Regular Revision करना चाहिए, इसे आपको Exam के सभी Topics को याद रखने में मदद मिलती है.

6. Mock Test/ Previous Year Papers Solve करें: आप Online Mock Test और Test Series भी Join कर सकते हैं. Syllabus के टॉपिक को कवर करने के बाद Mock Test की Practice जरुर करें. इसके साथ ही Previous Year के Papers को Solve करें, इससे आपको Exam Pattern और Level के बारे में Idea मिलेगा.

7, Stress Management करें

Exam की तैयारी में Stress होना आम बात होती है पर इसे Manage करने के लिए आपको Meditation, Yoga और Exercise अपनाना चाहिए. पढ़ाई के दौरान अपने स्वास्थ्य एवं अपने मनोरंजन का ध्यान रखना जरुरी है.

Deputy Collector Ke Liye Qualification

  • डिप्टी कलेक्टर बनने के लिए विद्यार्थी किसी भी ब्रांच से ग्रेजुएशन Complete होना चाहिए.
  • ग्रेजुएशन में कम से कम 55% से ज्यादा अंकों से पास होना चाहिए.
  • आपकी आयु सीमा 21वर्ष से 35वर्ष के बीच होना चाहिए.

Deputy Collector Ke Karya

डिप्टी कलेक्टर मुख्य तौर पर कलेक्टर के आदेश पर काम करता है. इसके साथ ही यह नायब तहसीलदार, तहसीलदार तथा एसडीएम को दिशा-निर्देश देने का काम करता है. कलेक्टर की अनुपस्थिति में उनका का कार्यभार संभालने का काम डिप्टी कलेक्टर का होता है. जिले के कामों की रिपोर्टिंग, राजस्व से सम्बन्धी मामलों को निपटाने एवं भूमि अधिग्रहण से संबंधित मामलों की देखरेख का कार्य करता हैं.

प्राकृतिक आपदा में पीड़ित लोगों को धन प्रदान करने का काम Deputy कलेक्टर का होता है.  इसके अलावा Deputy Collector कास्ट सर्टिफिकेट, इनकम सर्टिफिकेट, डोमिसाइल सर्टिफिकेट, बर्थ सर्टिफिकेट जैसे सर्टिफिकेट को मान्यता प्रदान करने का काम भी करते हैं.

Deputy Collector Ke Liye Selection Process

1. Preliminary Exam (प्रारंभिक परीक्षा)

सबसे पहले अभ्यर्थियों को इसकी प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होना पड़ता है. इस एग्जाम में विद्यार्थियों को 2 Question पेपर हल करने होते है जिसमे हर Question पेपर 200-200 अंकों का होता है. इसमें नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी होता है, यानी कि हर गलत उत्तर देने पर आपके 1/3 अंक कट जाते हैं.

2. Mains Exam (मुख्य परीक्षा)

प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद ही अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल किया जाता है. मुख्य परीक्षा में टोटल 8 Question पेपर को करना होता है. इसमें 2 Question पेपर ऑप्शनल सब्जेक्ट के होते हैं. सभी प्रश्न पेपर के टोटल अंक 1500 होते हैं और इन्हीं अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों का Cut Off तय होता है.

3. Interview (इंटरव्यू)

प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इसमें अभ्यर्थियों से विभिन्न प्रकार के Typical Question और मानसिक क्षमता का आकलन करने वाले प्रश्न पूछे जाते हैं.

जो अभ्यर्थी इस इंटरव्यू को अच्छे से पास कर लेते हैं उन्हें फिर डिप्टी कलेक्टर की पोस्ट के लिए Select कर लिया जाता है और उनकी जो रैंक होती है, उन्हें उसके हिसाब से पद दिए जाते हैं. इसके बाद उन्हें ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है और ट्रेनिंग पूरी होते ही उन्हें पद पर पोस्टिंग प्रदान कर दी जाती है.

Deputy Collector Ki Salary

डिप्टी कलेक्टर की सैलरी 56, 200 से 63,000 रूपये प्रतिमाह तक होती है. सैलरी के साथ प्रतिमाह Grade Pay पर 5400 से 7600 रूपये और कई तरह के भत्ते (Allowance) की सुविधा दी जाती है.

Deputy Collector Ki Age Limit

डिप्टी कलेक्टर बनने के लिए उम्मीदवारों की Age Limit कम से कम 21वर्ष से अधिकतम 40वर्ष के बीच होना चाहिए. आरक्षित वर्ग के आवेदक उम्मीदवारों को आयु में छुट दी जाती है.

Deputy Collector Ka Full Form

डिप्टी कलेक्टर का शॉर्टकट D.C. है जिसका Full Form Deputy Collector होता है.

Deputy Collector Ki Training Kahan Hoti Hai

डिप्टी कलेक्टर की ट्रेनिंग का Headquarter Chennai है, जहाँ पर डिप्टी कलेक्टर बनने के लिए उम्मीदवार को ट्रेनिंग दी जाती है.

आशा करते हैं की आपको Deputy Collector Ki Taiyari Kaise Kare और Deputy Collector Ke Liye Qualification हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी.

अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को Share करें और अगर कोई Question पूछना हो तो नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.